ईरान ने की भारत और पाकिस्तान में मध्यस्थता की पेशकश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अब पहले से ज़्यादा तल्ख हो गए हैं. इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करके शांति लाने की बात कही है.

सारांश

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली और आनंद मणि त्रिपाठी

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है.

    बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. ईरान ने की भारत और पाकिस्तान में मध्यस्थता की पेशकश

    ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची (फ़ाइल फ़ोटो)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कुछ सख़्त क़दम उठाए हैं. दोनों देशों के रिश्ते अब पहले से ज़्यादा तल्ख हो गए हैं.

    इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करके शांति लाने की बात कही है.

    उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है, "भारत और पाकिस्तान से ईरान का सदियों पुराना सांस्कृतिक और सभ्यता का संबंध और भाईचारा है. हम इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. इस कठिन समय में तेहरान नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच अच्छे संबंध की मध्यस्थता करने के लिए तैयार है. वह फ़ारसी कवि सादी की सिखाई गई भावना के अनुरूप है."

    उन्होंने कविता के माध्यम से उनकी इस भावना का भी ज़िक्र किया है.

  3. यूपी बोर्ड में बारहवीं की टॉपर महक जायसवाल ने क्या कहा?

    महक जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महक जायसवाल

    यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रयागराज की छात्रा महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंक के साथ 12वीं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है.

    यूपी बोर्ड के आए परिणाम में छात्राओं का दबदबा है. 12वीं में 76.60 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की.

    महक जायसवाल ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, "आज रिजल्ट निकला है. हमें बहुत खुशी हो रही है. मेरे टीचर्स ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. मेरे घर वालों ने बहुत सपोर्ट किया है. हमने बहुत मेहनत की है. टीचर्स ने हमारे बहुत मेहनत की है."

    उन्होंने कहा, "परिवार का बहुत सपोर्ट रहा है.मेरी दीदी का ज़्यादा सपोर्ट रहा है. हमें उन्होंने ही प्रेरित किया है कि आप और कुछ करके नाम नहीं कर सकते लेकिन पढ़ाई करके आप नाम कर सकते हैं."

    महक जायसवाल ने कहा, "मुझे 95 प्रतिशत तक अंकों की उम्मीद थी लेकिन यूपी बोर्ड टॉप कर जाएंगे ये मैंने नहीं सोचा था."

    महक ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं.

  4. सूडान में ज़िंदा रहने के लिए चारकोल और पत्ते खा रहे हैं लोग, सहायता एजेंसी ने चेताया

    सूडानी लोग

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, ज़मज़म शिविर पर हमले के बाद विस्थापित लोग सुरक्षित ठिकाने की तलाश में हैं

    सूडान में लोग जीवित रहने के लिए कोयला और पत्ते खाने को मजबूर हैं. एक सहायता एजेंसी ने बीबीसी को बताया कि अल-फशर शहर के निकट विस्थापित लोगों के शिविर पर हमले के बाद स्थिति इस स्तर पर पहुंच गई है.

    नॉर्वेजियन रिफ़्यूजी काउंसिल की हेड ऑफ़ ऑपरेशंस नोआ टेलर ने बीबीसी के न्यूज़डे कार्यक्रम में बताया, "जो कहानियां हम सुन रहे हैं, वे वास्तव में भयावह हैं."

    टेलर ने कहा कि लोग अल-फशर से तावीला की ओर भाग रहे हैं लेकिन यहां "पहुंचते ही" उनकी मौत हो रही है.

    उन्होंने कहा, "ज़मज़म शिविर से चिलचिलाती गर्मी में 40 किलोमीटर की यात्रा करते समय कुछ लोग "प्यास से मर गए. हमने सुना है कि अल-फशर और तावीला के बीच सड़क पर अभी भी शव पड़े हैं."

    "हमने एक परिवार से बात की तो उन्होंने एक लड़की के बारे में बताया जो अल-फशर से अकेले पैदल चली थी, यात्रा के दौरान उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया और जब वह तावीला पहुंची तो उसकी मृत्यु हो गई."

    अल-फशर सूडान के पश्चिमी क्षेत्र दारफुर में सेना और उसके सहयोगियों के नियंत्रण में आखिरी शहर है.

    इसी महीने सूडान की अर्ध सैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने पास के ज़मज़म शिविर पर हमला कर दिया था. इसके कारण हज़ारों लोगों को अपना अस्थायी आश्रय छोड़कर भागना पड़ा.

    ज़मज़म के कई निवासी पिछले दो दशकों से दारफ़ुर में हुए संघर्षों से बचकर वहां रह रहे थे. सूडान में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज और सूडान की सेना के बीच बीते दो सालों से संघर्ष जारी है. इसमें अब तक हज़ारों लोग मारे गए हैं और लगभग 13 लाख लोग बेघर हो गए हैं.

    सहायता एजेंसियों का कहना है कि यह विश्व का सबसे बुरा मानवीय संकट है.

  5. मध्य प्रदेश : वायु सेना के विमान से गिरी चीज से मकान क्षतिग्रस्त, जांच होगी

    जगुआर फाइटर जेट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एक एयरबेस से मिशन के लिए उड़ान भरता हुआ जगुआर फाइटर जेट (फ़ाइल फ़ोटो)

    मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के विमान से एक चीज गिरी जिससे यहां के एक मकान के एक हिस्से को काफी नुक़सान पहुंचा है. हालांकि ये कोई विस्फोटक नहीं था.

    भारतीय वायु सेना ने इस घटनाक्रम को लेकर खेद व्यक्त करते हुए मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया है.

    शिवपुरी के एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया, "सुबह करीब 11 बजे पिछोर के ठाकुर बाबा कॉलोनी में मनोज सागर के घर पर आसमान से धातु की कोई चीज गिर गई. उस समय भारतीय वायु सेना का एक जेट वहां से गुजर रहा था, ऐसे में संभावना है कि यह उसी विमान से गिरा हो. हम लोगों ने ग्वालियर एयरबेस को इसकी जानकारी दे दी है. वहां से उनकी टीम आ रही है. इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन उनके मकान के दो कमरे जरूर टूट गए हैं."

  6. तुलसी गबार्ड ने पहलगाम के हमलावरों के ख़िलाफ़ भारत के रुख़ पर क्या कहा

    तुलसी गबार्ड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तुलसी गबार्ड ने हमले के जिम्मेंदारों को मार गिराने का किया समर्थन

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत ने कुछ सख़्त क़दम उठाए हैं. हमला करने वाले चरमपंथियों की तलाश जारी है.

    पहलगाम हमले पर अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने भारत के रु़ख़ का समर्थन किया है.

    तुलसी गबार्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी चरमपंथी हमले के ख़िलाफ़ भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं. मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इस जघन्य हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में आपके साथ हैं.''

    तुलसी गबार्ड कुछ दिन पहले ही नई दिल्ली में हुए एक जियो-पॉलिटिकल सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आई थीं.

  7. पहलगाम हमले को लेकर एलजी ने बुलाया जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र

    उप राज्यपाल मनोज सिन्हा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 अप्रैल को विधानसभा का सत्र बुलाया है

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले पर चर्चा करने के लिए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 अप्रैल को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है.

    उप राज्यपाल ने एक आदेश में कहा, "मैं, मनोज सिन्हा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 18 (1) के तहत मुझे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जम्मू और कश्मीर विधानसभा को सोमवार, 28 अप्रैल, 2025 को सुबह 10.30 बजे जम्मू में बैठक के लिए बुलाता हूं."

    जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा का सत्र हमले के बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाया गया है.

    पहलगाम में मंगलवार को हुए चरमपंथी हमले में 26 लोग मारे गए थे.

  8. दिल्ली के मेयर बने बीजेपी नेता राजा इक़बाल सिंह

    राजा इक़बाल सिंह बने दिल्ली के मेयर

    इमेज स्रोत, Getty

    इमेज कैप्शन, राजा इक़बाल सिंह दिल्ली के मेयर चुने गए हैं

    दिल्ली नगर निगम में मेयर पद के चुनाव का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. भाजपा पार्षद राजा इक़बाल सिंह इस चुनाव में दिल्ली के नए मेयर चुने गए हैं.

    दिल्ली एमसीडी का मेयर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं."

    उन्होंने कहा, "मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं सत्ता पक्ष, विपक्ष और कांग्रेस के साथ मिलकर काम करूंगा. बिना किसी भेदभाव के दिल्ली के विकास के लिए फैसले लिए जाएंगे."

    आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था. इसके कारण आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी ने नामांकन ही नहीं दाखिल किया था.

  9. कार बम हमले में रूसी जनरल की मौत

    मास्को में कार बम हमला

    इमेज स्रोत, TELEGRAM

    इमेज कैप्शन, हमले में मारे गए रूसी जनरल यूक्रेन के साथ बातचीत में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके थे

    रूसी सेना के जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की मॉस्को में एक कार बम हमले में मौत हो गई है. वह 'रशियन जनरल स्टाफ़' के मुख्य परिचालन विभाग के डिप्टी हेड थे.

    रूस की जांच समिति ने इसकी पुष्टि कर दी है. इस हत्या को लेकर जांच समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने कहा, "छर्रों से भरी एक फॉक्सवैगन गोल्फ़ कार में आईईडी के फटने से विस्फोट हुआ है."

    साल 2015 में जब पेरिस में यूक्रेन के साथ रूस की बातचीत हुई थी तो जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक ने रूस की तरफ से नेतृत्व किया था.

    रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के में यह पहली बार नहीं है जब रूसी सैन्यकर्मियों पर इस तरह का हमला हुआ हो.

    इससे पहले पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक अर्धसैनिक समूह के नेता आर्मेन सार्गस्यान उत्तर-पश्चिमी मॉस्को में एक आवासीय भवन में हुए विस्फोट में घायल हो गए थे और उसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.

    दिसंबर 2024 में यूक्रेन की एसबीयू सुरक्षा सेवा ने स्वीकार किया था कि राजधानी में एक आवासीय ब्लॉक के बाहर एक उच्च पदस्थ जनरल की हत्या के पीछे उसका हाथ था.

  10. पहलगाम हमले में घायलों से मुलाक़ात के बाद क्या बोले राहुल गांधी?

    नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, @INCInd

    इमेज कैप्शन, पहलगाम हमले के घायलों से मुलाकात करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम के चरमपंथी हमले में घायल हुए लोगों से शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचकर मुलाकात की.

    इसके बाद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह से मुलाकात कर पहलगाम में पर्यटकों पर हुए चरमपंथी हमले पर चर्चा की.

    पहलगाम में मंगलवार को चरमपंथियों ने हमला किया था. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे.

    मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "यह एक भयानक त्रासदी है. मैं यहां के हालात जानने और मदद करने आया हूं. जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक हमले की निंदा की है और इस समय वे राष्ट्र के साथ हैं. मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला हूं.मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है."

    पहलगाम हमले के घायलों से मुलाकात करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, @INCInd

    इमेज कैप्शन, पहलगाम हमले को लेकर घायलों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी

    उन्होंने कहा, "कल हमने सरकार के साथ बैठक की और पूरे विपक्ष ने इस हमले की निंदा की. इसके साथ ही हमने सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई को पूरा समर्थन दिया है. जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को विभाजित करने का विचार है, भाई को भाई से लड़ाने की साजिश है. ऐसे में यह जरूरी है कि हर भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों की नापाक कोशिश को विफल करे."

    उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में हमारे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं. हमें इस वक्त एकजुट होकर आतंकवाद को हराना है. इस घृणित काम से लड़ने और आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए हमें एकजुट और साथ खड़ा होना होगा.

    BBC

    इमेज स्रोत, BBC/Getty

    राहुल गांधी ने कहा,"मैंने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की. उन्होंने मुझे घटना के बारे में जानकारी दी. मैंने उन दोनों को आश्वस्त किया है कि मैं और हमारी पार्टी उनका पूरा समर्थन करेंगे."

    राहुल गांधी की घायलों से मुलाकात की तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा है, "नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में घायल लोगों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. पहलगाम में हुई आतंकी घटना मानवता पर प्रहार है, मोहब्बत और भाईचारे को मिटाने की एक शर्मनाक कोशिश है. आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं. हमें साथ मिलकर इन नफरती ताकतों को करारा जवाब देना होगा."

  11. इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ. के. कस्तूरीरंगन का निधन

    डॉ. के. कस्तूरीरंगन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ. के. कस्तूरीरंगन (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ. के. कस्तूरीरंगन का शुक्रवार को बेंगलुरु में निधन हो गया.वो 84 साल के थे.

    उन्होंने बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. अंतिम संस्कार से पहले उनका पार्थिव शरीर 27 अप्रैल को अंतिम दर्शन के लिए रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरआरआई) में रखा जाएगा.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "भारत की वैज्ञानिक और शैक्षणिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति डॉ. के. कस्तूरीरंगन के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. राष्ट्र के लिए उनके दूरदर्शी नेतृत्व और निस्वार्थ योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने इसरो में बहुत परिश्रम के साथ काम किया, भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. इसके लिए हमें वैश्विक मान्यता भी मिली. उनके नेतृत्व में महत्वाकांक्षी उपग्रह प्रक्षेपण भी हुए और नवाचार पर ध्यान केंद्रित किया गया."

    डॉ. कस्तूरीरंगन 1994 से 2003 तक इसरो के चेयरमैन रहे. वो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) तैयार कर रही समिति के भी चेयरमैन थे. भारत सरकार ने विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया था.

  12. यूक्रेन में युद्ध ख़त्म करने पर अमेरिका के साथ समझौते के लिए तैयार हुआ रूस

    रूस और यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने के लिए रूस, अमेरिका के साथ समझौते को तैयार है.

    हालांकि विदेश मंत्री ने ये भी साफ़ किया कि कुछ तत्वों को "ठीक से समायोजित" करने की ज़रूरत है.

    उन्होंने बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस से कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति का मानना ​​है और मैं सही मानता हूं कि हम ठीक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."

    इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ मिलकर उनसे बातचीत कर सकते हैं.

    यूक्रेन में कीएव के मेयर विताली क्लित्स्को ने सुझाव दिया है कि रूस के साथ किसी भी शांति समझौते के तहत देश को अपना क्षेत्र छोड़ना पड़ सकता है.

  13. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रही थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  14. सावरकर पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दी ये नसीहत

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी राहत दी है

    सावरकर पर विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी करने के निचली अदालत के आदेश को रद्द करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

    इस मामले की सुनवाई जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की पीठ ने की.

    लाइव लॉ के मुताबिक, जस्टिस दत्ता ने राहुल गांधी का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा, "क्या आपके क्लाइंट को पता है कि महात्मा गांधी ने भी वायसराय को संबोधित करते समय 'आपका वफ़ादार सेवक' शब्द का इस्तेमाल किया था?"

    जस्टिस दत्ता ने कहा, “उन्हें (राहुल गांधी) स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में गैर-ज़िम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए. आपने एक अच्छा क़ानूनी मुद्दा उठाया है और आपको स्टे का हक़ भी है.”

    “हमें यह मालूम है, लेकिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जा सकता. जब आपको भारत के इतिहास या भूगोल की जानकारी ही नहीं है.”

    उन्होंने कहा, “वो एक सम्मानित व्यक्ति हैं, एक राजनीतिक दल के नेता हैं. तो फिर ऐसे मामलों को क्यों भड़काते हैं? आप अकोला जाकर ऐसा बयान देते हैं, जहां सावरकर की पूजा की जाती है? ऐसा मत कीजिए. आप ऐसा बयान क्यों देते हैं?”

    राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान साल 2022 में सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने महाराष्ट्र में आयोजित एक रैली में वीर सावरकर को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था.

  15. यूपी के बहराइच में राइस मिल में दम घुटने से 5 मज़दूरों की मौत, 3 घायल, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता

    बहराइच के राइस मिल में आग

    इमेज स्रोत, Azeem Mirza

    इमेज कैप्शन, मज़दूर राइस मिल में धान सुखाने का काम करते थे

    उत्तर प्रदेश के बहराइच में शुक्रवार को राइस मिल में आग लगने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए है.

    घायलों का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है.

    बहराइच के दरगाह चौकी इलाके़ में स्थित राइस मिल में सुबह आग लग गई. आग को बुझाने पहुंचे 8 मज़दूर ज़हरीले धुएं की चपेट में आ गए जिससे 5 की दम घुटने से मौत हो गई.

    जानकारी के मुताबिक मिल के ऊपरी हिस्से में आग लगी थी.

    घायलों का हाल जानने पहुंचीं जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि राइस मिल में मज़दूर धान को सुखाने का काम कर रहे थे.

    उनके मुताबिक़, प्राथमिक जांच में पता चला है कि धान की नमी को सुखाने वाली मशीन में आग लग गई थी, जिसके कारण धुएं से दम घुटने से 5 मज़दूरों की मृत्यु हो गई.

    मरने वालों में 3 कन्नौज, एक बिहार और एक श्रावस्ती के रहने वाले श्रमिक हैं.

    ज़िलाधिकारी के मुताबिक़, घटना स्थल पर एक टीम भेजी गई है. इसकी पूरी जांच की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ. इसमें अगर किसी की लापरवाही पाई गई तो उसके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होगी.

  16. पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में बीएसएफ़ जवान, पिता ने सरकार से की ये अपील, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए

    पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में बीएसएफ़ जवान

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    इमेज कैप्शन, परिजनों ने सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार से अपील की है

    पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा बंदी बनाए गए बीएसएफ़ के जवान पूर्णम कुमार साव के पिता भोलानाथ साव ने केंद्र सरकार से अपने बेटे की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की है.

    हालांकि, सरकार की ओर से इस बारे में आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं आई है.

    पूर्णम की पत्नी रजनी ने भी केंद्र और राज्य सरकार से अपने पति की शीघ्र सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है.

    पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले में रिसड़ा के रहने वाले पूर्णम के परिवार को उनके एक मित्र ने फ़ोन पर इस घटना की सूचना दी थी.

    पिता भोलानाथ साव के मुताबिक़, पूर्णम बीते महीने ही छुट्टी पर घर आए थे और 31 मार्च को पठानकोट लौट गए."

    पत्नी रजनी बताती हैं, "पहलगाम की घटना के बाद उनकी पति से फ़ोन पर बात हुई थी. बीते बुधवार रात को पति के एक दोस्त ने फ़ोन पर उनके पाक रेंजर्स की हिरासत में होने की सूचना दी थी."

    उनके अनुसार पिछले महीने प्रयागराज में लगे कुंभ में भी पूर्ण की ड्यूटी लगी थी.

    पूर्णम के पिता ने कहा, "बुधवार को फ़ोन करने किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर रात में उसके पाकिस्तान के कब्जे में होने की सूचना मिली. बीएसएफ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी से फ़ोन पर बातचीत हुई."

    परिवार के लोगों को फ़िलहाल यह पता नहीं है कि पूर्णम को कहां रखा गया है.

    केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स अकाउंट पर लिखा, "इस बुधवार को हुगली के रिसड़ा के एक बहादुर बीएसएफ़ जवान पीके साव को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लिया है. आज मैंने उनके परिवार से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे अकेले नहीं हैं. भारत सरकार उनके साथ मज़बूती से खड़ी है."

    "केंद्र सरकार इस सैनिक को उसकी मातृभूमि पर वापस लाने के लिए कूटनीतिक और प्रशासनिक दोनों तरह से हर संभव प्रयास कर रही है."

  17. भारत और पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र ने क्या अपील की?

    संयुक्त राष्ट्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र ने पहलगाम हमले की निंदा की है

    पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से 'ज़्यादा से ज़्यादा संयम बरतने' की अपील की है.

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि पिछले 24 घंटों में महासचिव का किसी भी सरकार के साथ 'सीधा संपर्क नहीं हुआ है.' लेकिन वे 'चिंता के साथ स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.'

    संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले की निंदा की.

    यूएन ने कहा कि दोनों देशों को 'अधिकतम संयम बरतना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोनों देशों के बीच स्थिति और ज़्यादा न बिगड़े.'

    "हमारा मानना ​​है कि पाकिस्तान और भारत के बीच किसी भी मुद्दे को बातचीत के ज़रिए शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है."

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को चरमपंथी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.

  18. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

    बांदीपोरा में चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उधमपुर में गुरुवार को हुई एक अन्य मुठभेड़ में एक जवान की मौत हो गई थी

    जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शुक्रवार को चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की ख़बर है.

    भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट से इस मुठभेड़ की जानकारी दी है.

    पोस्ट में कहा गया, "विशेष खुफ़िया जानकारी के आधार पर, आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा के कोलनर अजास इलाके़ में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया."

    सेना के मुताबिक़, चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ अभी जारी है.

    इससे पहले गुरुवार को उधमपुर में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान की मौत हो गई थी.

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को चरमपंथी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.

  19. इसराइल ने माना - उसके सैनिकों की गोली से हुई थी यूएन कर्मचारी की मौत

    इसराइली सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हमास के नियंत्रण वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, 7 October 2023 के बाद से ग़ज़ा में 51,300 से अधिक लोग मारे गए हैं. (फ़ाइल फोटो)

    इसराइली सेना ने माना है कि उसने पिछले महीने ग़ज़ा पट्टी में एक संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी की टैंक से चलाई हई गोली से मौत हुई थी.

    पहले उसने इस हमले की ज़िम्मेदारी से इनकार किया था, लेकिन अब स्वीकार किया है कि यह हमला उन्हीं की ओर से हुआ था.

    दीर-अल-बलाह में 19 मार्च को संयुक्त राष्ट्र परिसर पर हमला किए जाने के कारण एक संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी की मौत हो जाने के बाद, इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा था कि उसने उस जगह पर कोई हमला नहीं किया था.

    लेकिन गुरुवार को आईडीएफ ने कहा कि घटना की शुरुआती जांच से पता चला है कि उसके सैनिकों ने उस इमारत को गलती से 'दुश्मन की मौजूदगी' वाला समझ लिया था और इसी वजह से उन्होंने हमला किया, जिसमें यूएन कर्मचारी की मौत हो गई.

    आईडीएफ ने एक बयान में कहा, "इमारत पर हमला दुश्मन की मौजूदगी के अनुमान के कारण किया गया था और हमारी सेनाओं ने इसे संयुक्त राष्ट्र की इमारत के रूप में नहीं पहचाना था."

    वहीं इस हफ़्ते के शुरुआत में आईडीएफ ने कहा था कि पिछले महीने ग़ज़ा में इमरजेंसी सेवा के 15 आपातकालीन कर्मचारियों की मौत "ग़लतफहमी" की वजह से हुई थी.

  20. पहलगाम हमले पर बोले राष्ट्रपति मैक्रों- 'फ़्रांस भारत और उसके लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा है'

    इमैनुएल मैक्रों

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इमैनुएल मैक्रों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले पर दुख जताया है

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है.

    साथ ही उन्होंने पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है.

    मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "मैंने अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से मंगलवार को हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले पर बात की, जिसमें दर्जनों निर्दोष नागरिकों की दुखद मृत्यु हुई है."

    उन्होंने कहा कि इस शोक की घड़ी में फ़्रांस भारत और उसके लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा है.

    साथ ही उन्होंने कहा, "फ़्रांस अपने सहयोगियों के साथ मिलकर, आतंकवाद के विरुद्ध जहां भी आवश्यकता हो, लड़ाई जारी रखेगा."

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को चरमपंथी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.