गढ़चिरौलीः सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 माओवादियों की मौत

पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जंगल के इलाक़े में माओवादियों का एक समूह इकट्ठा हुआ था.

सारांश

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और अश्वनी पासवान

  1. गढ़चिरौलीः सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच संदिग्ध माओवादियों की मौत, आलोक पुतुल, रायपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए

    सुरक्षाबल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अकेले छत्तीसगढ़ में जनवरी से अब तक 175 से अधिक माओवादी मारे गए हैं.

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर ज़िले से लगे हुए गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 5 संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

    पुलिस ने कहा है कि मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ सकती है.

    गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुठभेड़ की यह घटना भामरागढ़ के जंगल में हुई.

    बयान के अनुसार, "20 नवंबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सलियों का एक दल महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर जंगल में एकत्र हुआ था जहां पुलिस पर हमले की योजना बनाई जा रही थी."

    "इसके बाद गढ़चिरौली से सी-60 कमांडो की 22 टीमें और सीमा सुरक्षा बल की दो टुकड़ियों को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया."

    पुलिस के अनुसार, "जब सी-60 के कमांडो पहुंचे तो संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. बाद में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से पांच संदिग्ध माओवादियों के शव बरामद किए गए. देर शाम को इलाक़े में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं, जहां सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है."

    दो दिन पहले ही नारायणपुर में संदिग्ध माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में आईटीबीपी के दो जवान मारे गए थे.

    पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और ओडिशा माओवादियों के ख़िलाफ़ साझा आपरेशन चला रहे हैं. अकेले छत्तीसगढ़ में जनवरी से अब तक 175 से अधिक माओवादी मारे गए हैं.

    पिछले पखवाड़े ही पुलिस ने मध्य भारत में माओवादियों के ख़िलाफ़ अपने सबसे बड़े ऑपरेशन में 38 संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया था.

  2. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का समय आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को अब दीजिए इज़ाज़त. कल फिर मिलेंगे कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ.

    लेकिन जाते-जाते आप आज की कुछ महत्वपूर्ण और रोचक ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    सऊदी अरब के चैनल ने याह्या सिनवार के बारे में ऐसा क्या कहा कि इराक़ में मचा हंगामा, देनी पड़ी सफ़ाई. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    पीएम मोदी के रूस जाने से पहले भारत ने चीन को लेकर की अहम घोषणा. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    एकता कपूर और उनकी माँ की इन वजहों से बढ़ सकती हैं मुश्किलें. पूरा मामले जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  3. सोनम वांगचुक ने किया अनशन खत्म, बताया ये कारण

    सोनम वांगचुक ने किया अनशन खत्म

    इमेज स्रोत, @Wangchuk66

    इमेज कैप्शन, सोनम वांगचुक (फाइल फोटो)

    लद्दाख को पूर्ण राज्य और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग पर आंदोलन कर रहे पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने अनशन खत्म कर दिया है.

    उन्होंने सोमवार को घोषणा की कि अनशन खत्म कर रहे हैं.वांगचुक 16 दिन पर से अनशन पर थे.

    सोनम वांगचुक ने कहा, "हमारे अनशन के 16वें दिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारी मुख्य अपील का समाधान हो गया है. गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लद्दाख भवन में आए और उन्होंने मुझे पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया है कि ‘लेह एपेक्स बॉडी’, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के साथ केंद्र सरकार की बातचीत दिसंबर तक फिर से शुरू हो जाएगी.’’

    उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये बातचीत बहुत ही अच्छी तरह से आगे बढ़े और एक समाधान निकले. हमें दोबारा से अनशन पर नहीं बैठना पड़े.

    दरअसल, भारतीय संसद ने 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करते हुए जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त कर दिया था.

    जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करते हुए तब दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था.

  4. इमर्जिंग एशिया कप: संयुक्त अरब अमीरात ने इंडिया ए को दिया 108 रन का लक्ष्य

    अभिषेक शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अभिषेक शर्मा (फाइल फोटो)

    इंडिया ए और संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में इंडिया ए को 108 रन का लक्ष्य मिला है. इमर्जिंग एशिया कप के एकमुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात की पारी 107 पर सिमट गई और भारत ए को 20 ओवर में मैच जीतने के लिए 108 रन बनाने हैं.

    संयुक्त अरब अमीरात की ओर से कप्तान बासिल हमीद ने 22 रन और राहुल चोपड़ा ने 50 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका.

    इंडिया ए की ओर से रसिख सलाम ने तीन विकेट लिए. वहीं रमनदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा अंशुल काम्बोज, वैभव अरोड़ा, अभिषेक शर्मा और नेहाल वढेरा के खाते में एक-एक विकेट गया.

  5. योगेंद्र यादव ने अपने पर हुए हमले की कोशिश को लेकर क्या कहा?

    योगेंद्र यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, योगेंद्र यादव (फाइल फोटो)

    स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के अकोला में उन पर हमला करने की कोशिश गंभीर चिंता का विषय है.

    योगेंद्र यादव ने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच आज जो अकोला में हुआ उसकी हर लोकतांत्रिक व्यक्ति को चिंता करनी चाहिए है. भारत जोड़ो अभियान की तरफ से तीन दिवसीय विदर्भ का दौरा चल रहा है."

    "हम साथी अलग-अलग शहरों में जाकर संविधान पर ख़तरे के बारे में सम्मेलन कर रहे हैं. आज अकोला में महाराष्ट्र डेमोक्रेटिक फोरम के साथ मिलकर ऐसा ही सम्मेलन आयोजित किया. इसका विषय 'संविधान की रक्षा और हमारा वोट' था."

    योगेंद्र यादव ने बताया, "सम्मेलन में बोलने के लिए मेरा नाम लेते ही एक व्यक्ति दौड़ता हुआ आया और उसने सबसे पहले माइक पकड़ा. इसके पीछे दस लोग आए और उसके पीछे 50 से 60 लोग आए. चिल्लाना और बार-बार उंगली दिखाकर आक्रामक तरीके से हमारे ऊपर चढ़ रहे थे. हम बस बैठे रहे और बार-बार मैंने कहा कि बोलने दीजिए. इसके बाद मैं आपके सवालों का जवाब दूंगा."

    योगेंद्र यादव ने कहा, "केवल हमला करना या हुड़दंग मचाना इनकी नीयत ये नहीं थी. आठ से दस मिनट तक हमारे साथियों ने घेरा बनाकर रखा. एक बार ये स्थिति आई कि जब लगा रहा था कि 50-60 लोग हमारे पर गिरेंगे. पीछे कोई जगह नहीं थी. पुलिस ने आग्रह किया कि आप यहां से निकलें. पुलिस हमको बाहर लेकर आई और हुड़दंगियों ने पुलिस की गाड़ी तक हमारा पीछा किया. कुर्सी और मेज तोड़ी."

    योगेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आज अकोला (महाराष्ट्र) में मुझ पर और भारत जोड़ो अभियान के साथियों पर जो हमला हुआ वह हर लोकतंत्र प्रेमी के लिए गंभीर चिंता का विषय है."

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

  6. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए

    दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर

    बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट ‘दिनभर पूरा दिन, पूरी ख़बर': मोहन लाल शर्मा और मोहम्मद शाहिद से लाइव यहां क्लिक करके सुनिए.

  7. अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक से गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने की मुलाक़ात, दिया ये प्रस्ताव

    सोनम वांगचुक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सोनम वांगचुक (फाइल फोटो)

    लद्दाख को पूर्ण राज्य और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक दिल्ली स्थित लद्दाख भवन में अनशन पर बैठे हुए हैं.

    गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को वांगचुक से मिलकर उनकी मांगों को लेकर बात करने का प्रस्ताव दिया है.

    इसके बाद सोनम वांगचुक ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "अभी-अभी गृह मंत्रालय के अधिकारी और ज्वाइंट सेक्रेटरी ने आकर मुझे गृह मंत्रालय का पत्र दिया."

    "हमारी मांग थी कि अपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायन्स (केडीए) के साथ केंद्र सरकार की बातचीत जो रुक गई थी उसे दोबारा से शुरू किया जाए. पत्र में बताया गया कि ये मांग मान ली गई है और इसे तीन दिसंबर से शुरू करने का पत्र दिया."

    वांगचुक ने बताया, ".हमें बस उम्मीद है कि दोनो तरफ से ईमानदारी से बातचीत हो. हमारा काम इस बातचीत को शुरू करवाना था. इसके आगे बातचीत में एपेक्स बॉडी और केडीए केंद्र सरकार के साथ बातचीत करेगी."

    उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये बातचीत बहुत ही अच्छी तरह से आगे बढ़े और एक समाधान निकले. हमें दोबारा से अनशन नहीं करना पड़े.

    भारतीय संसद ने 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करते हुए जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त कर दिया था.

    जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करते हुए तब दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था.

  8. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा और जस्टिन ट्रूडो को लेकर क्या कहा?

    विदेश मंत्री एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री एस जयशंकर

    खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद ने इस हफ़्ते और गंभीर रूप ले लिया. इस बीच इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को बयान दिया.

    एस जयशंकर से कनाडा को लेकर सवाल करते हुए पूछा गया कि जस्टिन ट्रूडो ऐसा क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, " इसके लिए तो ट्रूडो यहां होने चाहिए, मैं नहीं."

    "1945 के बाद दुनिया पर पश्चिमी दबदबा था. साल 1990 के बाद भी ये बहुत पश्चिमी था, लेकिन पिछले 20-25 पिछले साल में बहुध्रुवीय हुआ. कई गैर-पश्चिमी देशों की बड़ी भूमिका रही. ऐसे में मुझे लगता है कि पश्चिम और गैर पश्चिम देशों के बीच संतुलन बदल रहा है. इसे पचाना आसान नहीं है."

    उन्होंने कहा कि इस बात से भी समस्या है कि भारतीय राजनयिक अगर ये जानने की कोशिश करें कि सुरक्षा और वेलफेयर के मामले में कनाडा में क्या चल रहा है. भारत में देखें कि कनाडा के डिप्लोमेट को सेना और पुलिस को लेकर जानकारी जुटाने मे कोई परेशानी नहीं है.

    एस जयशंकर ने बताया कि हम उन्हें (कनाडा) बताते हैं कि हमारे डिप्लोमेट औऱ नेताओं को धमकी दी जा रही है. वो कहते हैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है.

  9. जम्मू कश्मीर: चरमपंथी हमले में बिहार के मजूदरों की मौत पर नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का एलान

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए हमले को लेकर दिया बयान (फाइल फोटो)

    जम्मू कश्मीर के गांदरबल ज़िले में एक निर्माणघीन सुरंग में पास हुए चरमपंथी हमले में बिहार के मजूदरों की जान जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की.

    नीतीश कुमार ने सोशल मीड़िया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आंतकी हमले में बिहार के 3 श्रमिकों की मृत्यु दुखद है. इस आतंकी हमले में तीनों मृतकों के निकटतम आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने का निर्देश दिया गया है."

    "साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा सचांलित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ देने को भी कहा है."

    नीतीश कुमार ने बताया, "स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है."

    अज्ञात चरमपंथियों ने हमला तब किया, जब गांदरबल में सोनमर्ग इलाक़े के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट आए थे.

    इस हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई. वहीं घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है.

  10. पीएम मोदी के रूस दौरे से पहले विदेश मंत्रालय ने बताया कितने भारतीय रूसी सेना में भर्ती?

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री

    इमेज स्रोत, Ministry of External Affairs

    इमेज कैप्शन, विदेश सचिव विक्रम मिस्री

    सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रूस के दौरे की जानकारी दी. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि रूसी सेना में अभी कितने भारतीय हैं?

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंंस में कहा, "रूसी सेना में जो भर्तियां अवैध या वैध तरीके से की गई. इसको लेकर हमारी सूचना के अनुसार 85 भारतीय लौटकर आ गए हैं."

    " कुछ नागरिक ऐसे हैं जिन्हें कि वहां (रूस) अपनी जान गंवानी पड़ी. उनके शव वापस लौटाए गए. हमारी सूचना के अनुसार अभी भी 20 भारतीय है जिन्हें कि रूसी सेना से डिस्चार्ज होना है."

    "हमारे अधिकारी रूसी विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में है. हमें आशा है कि जल्द से जल्द भारतीय नागरिक भारत लौट आएंगे."

    दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्तूबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर राष्ट्रपति पुतिन के न्योते पर 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 16वां ब्रिक्स सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में कज़ान में आयोजित किया जा रहा है.

    हाल के दिनों में रूस से भारत लौटे लोगों ने बताया कि एजेंटों ने उन्हें नौकरी के नाम पर बुलाया और फिर उनकी भर्ती रूसी सेना में करा दी. ख़बरें आई कि कई को रूस यूक्रेन युद्ध में रूसी सैनिकों के साथ युद्ध के मैदान में उतार दिया गया.

  11. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने गांदरबल चरमपंथी हमले में घायल मजदूरों से मुलाकात की, क्या बोले?

    लेफ़्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा

    इमेज स्रोत, @OfficeOfLGJandK

    इमेज कैप्शन, लेफ़्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा

    जम्मू-कश्मीर लेफ़्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने चरमपंथी हमले में घायल हुए लोगों से सोमवार को मुलाक़ात की.

    जम्मू कश्मीर के लेफ़्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने श्रीनगर में स्थित अस्पताल में घायल मजदूरों से मुलाकात की.

    मनोज सिन्हा ने कहा, "मैं चोटिल लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद प्रदान करने का निर्देश दिया."

    गांदरबल ज़िले में एक निर्माणाधीन सुरंग के पास चरमपंथी हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि चरमपंथी हमले में मारे गए लोगों की पहचान डॉ. शाहनवाज़, फ़हीम नज़ीर, कलीम, मोहम्मद हनीफ़, शशि अबरोल, अनिल शुक्ला और गुरमीत सिंह के रूप में हुई है.

    अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात चरमपंथियों ने हमला किया है. इसमें घायल हुए पाँच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  12. पीएम मोदी की डिग्री को लेकर टिप्पणी मामले में केजरीवाल की इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में कथित टिप्पणी के मामले में जारी समन को रद्द करने से मना करने के गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई और पीटीआई के मुताबिक जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एस. वी. एन. भट्टी की बेंच ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की अलग बेंच ने इसी मामले में आप नेता संजय सिंह की दायर याचिका को खारिज कर दिया था.

    गुजरात हाई कोर्ट ने हाल ही में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के ख़िलाफ़ मामले में जारी समन को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी.

    अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के ख़िलाफ़ गुजरात यूनिवर्सिटी की याचिका पर समन जारी किया गया था.

  13. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिये आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता अश्वनी आप तक आगे की ख़बरें पहुंचाएंगे.-

    आप इस वक़्त हमारी वेबसाइट पर मौज़ूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    क्या भारत शेख़ हसीना को राजनीतिक शरण देने पर विचार कर रहा है?- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    जम्मू-कश्मीर: चरमपंथी हमले में सात की मौत, अमित शाह ने कहा- दोषियों को नहीं बख़्शेंगे- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    झारखंड विधानसभा चुनाव: इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर तकरार का कितना असर- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    महाराष्ट्र में अब तक क्यों नहीं बन सकी कोई महिला मुख्यमंत्री?- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  14. लेबनान पर रात भर किए गए हवाई हमलों पर इसराइल के विदेश मंत्री ने क्या कहा

    इसराइल के विदेश मंत्री (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल के विदेश मंत्री (फ़ाइल फ़ोटो)

    इसराइली विदेश मंत्री इसराइल काट्ज़ ने कहा है कि लेबनान पर रात भर बड़े पैमाने पर हमले किए गए हैं.

    इसराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि इन हमलों में हिज़्बुल्लाह के वित्तीय ठिकानों को निशाना बनाया गया था.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए इसराइल काट्ज़ ने लिखा, " बीती रात बेरूत और पूरे लेबनान में हिज़्बुल्लाह के वित्तीय ढांचे को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर इसराइल ने हमला किया. बेरूत के आसमान में भीषण आग देखी गई है.”

    इसराइल के विदेश मंत्री ने लिखा है कि बेरूत में 15 इमारतों को निशाना बनाया गया है और इससे पहले लोगों को ये जगहें खाली करने की चेतावनी दे दी गई थी.

    इसराइल काट्ज़ ने लिखा है, हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी इसराइल पर अपने रॉकेट से किए गए हमलों के लिए भारी कीमत चुकाई है और आगे भी चुकाता रहेगा. हम ईरान के समर्थन वाले इस गुट पर तब तक हमले करते रहेंगे जब तक कि वह ख़त्म नहीं हो जाता.

  15. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में अदार पूनावाला होंगे आधी कंपनी के हिस्सेदार

    करण जौहर (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, करण जौहर (फ़ाइल फ़ोटो)

    अदार पूनावाला के नेतृत्व वाले सिरीन प्रोडक्शन और बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बीच साझेदारी हुई है.

    अदार पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शन में दो हज़ार करोड़ रुपयों का निवेश किया है. इस निवेश के ज़रिए पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शन में 50 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है.

    एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिए 'धर्मा' प्रोडक्शन ने बताया कि अदार पूनावाला के नेतृत्व वाले सिरीन प्रोडक्शन ने एक समझौते के तहत करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और धर्मैटिक एंटरटेनमेंट (संयुक्त रूप से धर्मा) में एक-एक हज़ार करोड़ रुपयों का निवेश किया है.

    करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन भारत के प्रमुख फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है. दो हज़ार करोड़ रुपये के निवेश से सिरीन प्रोडक्शन के पास अब धर्मा प्रोडक्शन की 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी आ गई है. जब कि बाकी की 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी करण जौहर के पास बरकरार है.

    कंपनी के एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर करण जौहर कंपनी के सभी क्रिएटिव काम का नेतृत्व करेंगे.वहीं अपूर्वा मेहता चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर के तौर पर काम करेंगी.

  16. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले संजय राउत ने कांग्रेस और बीजेपी के लिए क्या कहा

    संजय राउत (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय राउत (फ़ाइल फ़ोटो)

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले संजय राउत ने कांग्रेस पार्टी और बीजेपी दोनों पर बयान दिया है.

    महाविकास अघाड़ी के घटक दल शिव सेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा, “कांग्रेस एक राष्ट्रीय और बीजेपी से भी बड़ी पार्टी है. अलग-अलग देशों में भी कांग्रेस के नाम से कई पार्टियां हैं, तो बड़ी पार्टियों से हम क्या बात करेंगे. दिल्ली में उनके हाई कमांड से बात हो रही है. महाराष्ट्र के सभी नेता हमारे मित्र हैं.”

    महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) महाविकास अघाड़ी (गठबंधन) का हिस्सा हैं.

    संजय राउत ने बीजेपी को लेकर कहा कि बीजेपी अंतरराष्ट्रीय पार्टी है. उनसे हमारी जमी नहीं, अंतरराष्ट्रीय पार्टी से हम क्या बात करेंगे.

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख़ का एलान हो गया है. राज्य में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान होगा.

  17. दिल्ली में ख़राब होती हवा और यमुना की हालत पर बीजेपी का दिल्ली सरकार पर निशाना

    दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (फ़ाइल फ़ोटो)

    दिल्ली में वायु प्रदूषण और यमुना नदी की ख़राब हालत पर बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा है.

    दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कर्तव्य पथ के पास समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “इतना स्मॉग है कि इंडिया गेट भी नहीं दिख रहा है. दिल्ली अरविंद केजरीवाल के शासन में बद से बदतर हो गई है. पिछले 10 साल में इन्होंने प्रदूषण से लड़ने की कोशिश नहीं की.”

    बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "दिल्ली के हर 10 में से तीसरे आदमी को आज, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह पीएम 2.5 है, यह धूल का महीन कण है जो कि दिखता भी नहीं है.”

    यमुना की ख़राब हालत पर उन्होंने कहा, “आतिशी यमुना के पानी की बात करती हैं. वह वजीराबाद से कालिंदी कुंज तक आते-आते डेड रिवर बन जाती है. इसका कारण है 37 में से 22 सीवेज़ ट्रीटमेंट प्लांट काम नहीं कर रहे हैं.”

    इससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा था कि हम दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी और एमसीडी दोनों ही एजेंसियां प्रदूषण से निपटने की कोशिशें कर रही हैं.

    सोमवार की सुबह भी दिल्ली की अधिकतर जगहों पर हवा की गुणवत्ता ‘ख़राब’ स्थिति में ही दर्ज की गई. दिल्ली की ज़्यादातर जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से ज़्यादा पर था. जो कि हवा की गुणवत्ता की ‘ख़राब’ स्थिति है.

    दिल्ली के आनंद विहार इलाक़े में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के ऊपर दर्ज़ किया गया. यह हवा की गुणवत्ता की 'बहुत ख़राब' श्रेणी है.

  18. ट्रंप ने कहा, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की इच्छा रखने वाले सभी लोगों की मानसिक क्षमता की हो जाँच

    डोनाल्ड ट्रंप (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप (फ़ाइल फ़ोटो)

    रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सोचते हैं कि राष्ट्रपति पद के सभी उम्मीदवारों को ज्ञान के परीक्षण (दिमाग के काम करने की क्षमता) से गुज़रना चाहिए.

    ट्रंप ने कहा, “मैं ख़ुद भी अपने मानसिक स्वास्थ्य को सही रखने पर ज़ोर दे रहा हूं. कमला हैरिस के बयानों पर जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, मुझे स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या नहीं है.”

    अमेरिका के पेंसिल्वेनियामें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मैं राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के इक्षुक सभी लोगों के लिए ऐसी जांच की मांग करता हूं. हालांकि यह उम्र के आधार पर नहीं है.”

    ट्रंप ने कहा कि मैं 80 साल की उम्र के क़रीब हूं. हमारे पास विश्व इतिहास के कुछ महान नेता हैं जिनकी उम्र 80 साल या उससे ऊपर रही है.

    कमला हैरिस (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कमला हैरिस (फ़ाइल फ़ोटो)

    इधर बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार कमला हैरिस का कहना है कि वह विरोधियों की तरफ़ से फ़ैलाई जा रही सभी ग़लत जानकारियों का मुक़ाबला करने का हर संभव प्रयास करेंगी.

    मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस एमएसएनबीसी पर अल शार्पटन के एक सवाल का जवाब दे रही थीं.

    अल शार्पटन ने कमला हैरिस से कहा कि कुछ लोग उनके वकील के तौर पर बिताए गए करियर की वजह से "कमला द कॉप" बुलाते हैं.

    शार्पटन ने कहा कि लेकिन यह छवि कुछ अश्वेत मतदाओं और क़ानून पर विश्वास ना रखने वाले मतदाताओं के लिहाज़ से नुक़सान पहुंचा सकती है.

    इस पर हैरिस ने कहा कि कुछ लोग मतदान से पहले उनके बारे में ग़लत और भ्रामक जानकारियां फैला रहे हैं. इसीलिए मैं सभी समुदायों के बीच समय बिता रही हूं, ताकि वे सीधे तौर पर मुझे सुन और जान सकें.

  19. ईरान पर इसराइली हमले की योजना के दस्तावेज़ लीक होने की अमेरिका कर रहा है जांच

    एक अक्तूबर को ईरानी मिसाइल हमले के बाद का दृश्य

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एक अक्तूबर को ईरानी मिसाइल हमले के बाद का दृश्य

    अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने यह पुष्टि की है कि अमेरिका, ईरान पर इसराइली हमले की योजना से जुड़े लीक दस्तावेज़ों की जांच कर रहा है.

    लीक हुए दस्तावेज में ईरान पर इसराइली हमले की योजनाओं को लेकर अमेरिकी आकलन मौजूद था.

    कथित तौर पर पिछले हफ़्ते लीक हुए दस्तावेज़ों को ऑनलाइन पब्लिश भी कर दिया गया था.

    पिछले हफ़्ते पब्लिश हुए दस्तावेजों में एक अक्तूबर को हुए ईरान के मिसाइल हमले के जवाब की तैयारी करने इसराइली मिलिट्री की तस्वीरें शामिल हैं.

    बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस के मुताबिक़, इन दस्तावेज़ों को केवल अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के फाइव आइज़ खुफ़िया गठबंधन के साथ ही साझा किया जा सकता है.

    अक्तूबर की शुरुआत मे ही ईरान ने इसराइल पर हमला किया था. अपने हमले में ईरान ने इसराइल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थी.

    साल 2024 में ईरान का इसराइल पर किया गया यह दूसरा हमला था. इससे पहले अप्रैल के महीने में भी ईरान ने इसराइल पर हमले किए थे.

  20. क्यों रूस में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे ब्राज़ील के राष्ट्रपति?

    ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा (फ़ाइल फ़ोटो)

    ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने सिर में चोट लगने की वजह से अपनी आगामी रूस की यात्रा को रद्द कर दिया है.

    उन्हें रूस में आयोजित होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेना था.

    शनिवार को ब्राज़ील के राष्ट्रपति अपने घर में ही एक दुर्घटना का शिकार हो गए. जिसमें उनके सिर में चोट आई है.

    लूला डा सिल्वा को रविवार को ही ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस रवाना होना था.

    'ब्रिक्स' पांच विकासशील देशों का एक समूह है, जिसमें ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका शामिल हैं.

    ब्राज़ील की राजधानी ब्राज़ीलिया स्थित एक बड़े अस्पताल का कहना है, "हमने फ़िलहाल राष्ट्रपति को लंबी दूरी वाली हवाई यात्रा से बचने की सलाह दी है. अब वह वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे."

    स्थानीय मीडिया ने डॉक्टरों के हवाले से कहा है कि 5 टांके लगाने के बाद राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को घर भेज दिया गया.

    इससे पहले रूस से राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार को कहा था कि वो अगले महीने ब्राज़ील में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्तूबर को रूस में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

    16वां ब्रिक्स सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में कज़ान में आयोजित किया जा रहा है. रूस में आयोजित हो रहे 16वें ब्रिक्स सम्मेलन की थीम, "न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मज़बूत करना" है.