फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र में कहा, हम फ़लस्तीन नहीं छोड़ेंगे

फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत में महमूद अब्बास ने तीन बार घोषणा की “हम नहीं छोड़ेंगे.’’

सारांश

  • इसराइल-हिज़्बुल्लाह संघर्ष: युद्ध विराम से इसराइल का इनकार, संघर्ष जारी
  • कनाडा में ट्रूडो सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव गिरा,लेकिन संकट बरकरार
  • शिव सेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत को मानहानि के मामले में 15 दिन की जेल की सज़ा
  • लेबनान पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है इसराइल
  • पाकिस्तान को आईएमएफ से सात अरब डॉलर का क़र्ज़ मंज़ूर

लाइव कवरेज

अदिति शर्मा

  1. रात के दस बज रहे हैं, अब इस लाइव पेज को यहीं रोकते हैं. कल सुबह फिर लौटेंगे देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ. फ़िलहाल मुझे अदिति शर्मा को अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपके लिए छोड़ जाते हैं आज की कुछ बड़ी ख़बरें –

    इसराइली सेना के प्रमुख ने लेबनान पर ताज़ा हमलों के बाद कहा है कि ये इसराइली सैनिकों के लेबनान में प्रवेश करने की तैयारी है. इसराइल और लेबनान के बीच हाल ही में उपजा तनाव कई लोगों को 2006 में इन दोनों के बीच हुई जंग की याद दिला रहा है. इसराइली सेना लेबनान पर कब और कहाँ कर सकती है ज़मीनी हमला?इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    बांग्लादेश में छात्रों की ओर से बड़े पैमाने पर हुए आंदोलन की वजह से शेख़ हसीना सरकार के पतन के बाद ज़्यादातर इलाक़ों में हमले के डर से अवामी लीग के नेता और कार्यकर्ता भूमिगत हो गए थे. अब डेढ़ महीने से भी ज़्यादा समय बीतने के बाद उनमें से कुछ लोग अपने इलाकों में लौटने लगे हैं. लेकिन उनको घर वापसी के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ रही है. पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    उत्तर प्रदेश सरकार ने खाने-पीने की दुकानों पर संचालक, प्रबंधक और मालिक का नाम प्रदर्शित करने का आदेश दिया है. उत्तर प्रदेश में खाने पीने की दुकानों पर नाम लिखने और सीसीटीवी लगाने का निर्देश और नए नियम क्या हैं?इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  2. फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र में कहा, हम फ़लस्तीन नहीं छोड़ेंगे

    फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास

    फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत में महमूद अब्बास ने तीन बार घोषणा की “हम नहीं छोड़ेंगे.’’

    “फ़लस्तीन हमारा, हमारे पूर्वजों का देश है. फलस्तीन हमारा ही रहेगा. इस ज़मीन पर जिन्होंने कब्ज़ा किया है, यहां से वो ही जाएंगे.”

    “बीते एक साल से हमारे लोग इस सदी के सबसे जघन्य अपराधों को झेल रहे हैं. इसराइल जो नरसंहार कर रहा है, उसमें अकेले गज़ा में 40 हज़ार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं."

    "सैकड़ों फ़लस्तीनी परिवार इन हमलों में खत्म हो चुके हैं. हज़ारों लोग बीमारियों और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण मारे जा चुके हैं. 20 लाख़ से ज़्यादा लोग गज़ा में अपने घरों से पलायन कर चुके हैं. इसराइल को अब इस युद्ध को खत्म करना चाहिए.”

  3. इसराइल-हिज़्बुल्लाह संघर्ष: लेबनान ने कहा, सत्तर हज़ार से ज़्यादा लोग शरणार्थी शिविरों में पहुंचे

    लेबनान के गृह मंत्री बासम मॉलावी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लेबनान के गृह मंत्री बासम मॉलावी

    लेबनान के गृह मंत्री बसम मवलावी ने बेरूत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच संघर्ष की वजह से 70 हज़ार से ज़्यादा विस्थापित लोग पांच सौ से अधिक शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं.

    संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि सोमवार से अभी तक लेबनान में 90 हज़ार से ज़्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं.

    लेबनान के गृह मंत्री बसम मवलावी ने बताया कि बीते तीन दिनों में क़रीब 27 हज़ार लोग लेबनान से पलायन कर चुके हैं. इसमें से कम से कम आधी संख्या सीरिया के नागरिकों की है जो आधिकारिक सीमा पार कर अपने देश को लौट रहे हैं.

    लेबनान की आबादी में सीरिया के क़रीब 15 लाख विस्थापित नागरिक हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ दुनियाभर में प्रति वर्ग किलोमीटर के औसत के लिहाज से सबसे ज़्यादा शरणार्थी लेबनान में रहते हैं.

    इस बीच इसराइली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने बताया है कि बेरूत के दक्षिणी इलाक़े में किए गए उसके हमले में हिज़्बुल्लाह की एक वायु सेना इकाई के प्रमुख की मौत हुई है.

    आईडीएफ ने सोशल मीडिया 'एक्स' लिखा है, “लड़ाकू विमानों ने बेरूत पर हमला किया और मोहम्मद हुसैन सुरूर को मार गिराया.”

    आईडीएफ के मुताबिक़ सुरूर 1980 के दशक में 'हिज़्बुल्लाह' में शामिल हुए थे और इसराइल पर हुए कई ड्रोन हमलों में सुरूर की अहम भूमिका रही है.

  4. बांग्लादेश में दुर्गा पूजा में सुरक्षा का कोई ख़तरा नहीं : बांग्लादेश आईजीपी

    बांग्लादेश के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मोइनुल इस्लाम
    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मोइनुल इस्लाम

    बांग्लादेश पुलिस ने कहा है कि अगले महीने होने वाली दुर्गा पूजा में सुरक्षा का कोई ख़तरा नहीं है.

    गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में बांग्लादेश के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) मोइनुल इस्लाम ने बताया कि आने वाली दुर्गा पूजा के मौक़े पर सुरक्षा का कोई ख़तरा नहीं है.

    आईजीपी ने बताया कि हिंदू धर्म को मानने वाले लोग पूरी सुरक्षा में अपने धार्मिक कार्यक्रम करेंगे और पुलिस पूरी सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम करेगी.

    आईजीपी ने कहा कि इस देश में हमेशा से शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जाता रहा है और इस बार भी वैसा ही होगा.

    उन्होंने कहा है कि वैसे किसी प्रकार के हमले का कोई ख़तरा नहीं है लेकिन पुलिस तब भी पूरी तरह सतर्क रहेगी.

    आईजीपी का कहना है, “हम सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं.”

  5. बिलकिस बानो केस: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गुजरात सरकार की समीक्षा याचिका, उमंग पोद्दार

    सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गुजरात सरकार की समीक्षा याचिका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट

    बिलकिस बानो मामले में अपने ख़िलाफ़ टिप्पणियों को चुनौती देने वाली गुजरात सरकार की समीक्षा याचिका गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है.

    भारत की सर्वोच्च अदालत ने बिलकिस बानो के साथ बलात्कार और उनके परिवार वालों की हत्या के मामले में सज़ा पाए 11 दोषियों की सज़ा में छूट देकर रिहा करने के गुजरात सरकार के फ़ैसले को रद्द कर दिया था.

    उस फ़ैसले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार पर कड़ी टिप्पणी की थी. गुजरात सरकार ने इसी को लेकर समीक्षा याचिका दायर की थी.

    जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने समीक्षा याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि फैसले में कोई ऐसी ग़लती नहीं है जिसके कारण उसे रद्द किया जाए.

    गुजरात सरकार ने बिलकिस बानो केस में 10 अगस्त 2022 को सारे 11 अपराधियों की सज़ा माफ़ करके उन्हें रिहा कर दिया था.

    सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के इस फ़ैसले को ग़लत बताया था. कोर्ट ने कहा था कि गुजरात सरकार ने 11 में से एक अपराधी के साथ "मिलकर काम किया है और मिलीभगत की है".

    गुजरात सरकार ने कहा था कि उसे लेकर न्यायालय की टिप्पणियां अनुचित थीं और पूर्वाग्रह से प्रेरित थीं.

    गुजरात सरकार ने अपनी समीक्षा याचिका में ये दावा किया कि उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के मई 2022 के निर्देश के अनुसार ही कदम उठाए थे.

    गुजरात सरकार ने ये तर्क भी दिया कि उस पर महाराष्ट्र राज्य के अधिकार क्षेत्र छीनने का आरोप लगाना गलत है, क्योंकि वह न्यायालय के आदेश के मुताबिक़ ही काम कर रहा था.

  6. सीबीआई नहीं कर पाएगी कर्नाटक के मामलों की जांच, राज्य सरकार ने वापस ली मंजूरी

    कर्नाटक के कानून मंत्री एचके पाटिल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कर्नाटक के कानून मंत्री एचके पाटिल

    कर्नाटक सरकार ने राज्य के मामलों में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) को जांच करने के लिए दी गई सहमति वापस ले ली है.

    कर्नाटक के कानून मंत्री एचके पाटिल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हम सीबीआई को अलग- अलग मामलों में जांच के लिए अलग से अनुमति देने पर विचार करेंगे. अब उनको हर मामले में जाँच की छूट नहीं होगी."

    एचके पाटिल ने कहा, ''अलावा हमने एक और अहम फ़ैसला किया है. अब बिना कैबिनेट की मंज़ूरी के राज्यपाल तक कोई भी सूचना या विस्तृत जानकारी नहीं जाएगी. हमारी सहमति के बाद ही मुख्य सचिव राज्यपाल को लिखित जानकारी भेज सकते हैं.''

    "पिछले कुछ महीनों में हमने देखा है कि केंद्र सरकार के हाथ में जो भी साधन हैं, जैसे सीबीआई, उनका पक्षपातपूर्ण रवैया रहा है. यहां तक की बीजेपी राज भवन का भी दुरुपयोग कर रही है."

    ''इसका मूडा (मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी) केस से कोई लेना देना नहीं है. मूडा मामले में हाई कोर्ट ने लोकायुक्त को जांच करने का निर्देश दिया है. सीबीआई की उसमें कोई भूमिका नहीं है.''

    बुधवार को जन प्रतिनिधि कोर्ट ने मैसूर लोकायुक्त पुलिस को मूडा से जुड़े कथित ज़मीन घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ जांच शुरू करने की अनुमति को मंज़ूरी दी है.

  7. इसराइली सेना ने फिर किया बेरूत पर हवाई हमला, लेबनान में 'हिज़्बुल्लाह' को कितना समर्थन?

    हिज़्बुल्लाह का झंडा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हिज़्बुल्लाह के झंडे के साथ लेबनान में मौजूद एक शख़्स

    इसराइली सेना ने कहा है कि वो लेबनान की राजधानी के कुछ हिस्सों पर हवाई हमले कर रही है. बीबीसी संवाददाता नफ़िसे कोहनावार्द ने बताया है कि बेरूत के दाहिया इलाके से धुआं उठता दिख रहा है.

    इससे पहले इसराइल ने आज भी दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के कई ठिकानों पर बमबारी जारी रखी है.

    इसराइल- हिज़्बुल्लाह संघर्ष के बीच ऐसी ख़बरें भी हैं कि इसराइल हवाई हमलों के बाद लेबनान में ज़मीन के रास्ते भी घुस सकता है.

    ऐसे में हिज़्बुल्लाह के पास लेबनान में जितना बड़ा समर्थन होगा, इस संघर्ष का दायरा उतना बड़ा हो सकता है.

    लेबनान में हिज़्बुल्लाह समर्थक और हिज़्बुल्लाह विरोधी लोगों के बीच अंतर को आसानी से नहीं बांटा किया जा सकता है.

    इस मामले में कई ऐसे पहलू हैं जिनपर विचार करना ज़रूरी है.

    लेबनान कई समुदायों में बंटा हुआ एक देश है, जहाँ लोगों की धार्मिक पहचान उनकी राजनीति पर गहरा असर डालती है.

    मसलन हिज़्बुल्लाह के कई समर्थक शिया मुसलमान हैं. जबकि बड़ी संख्या में इसके विरोधी और आलोचक गैर-शिया हैं, जिनमें सुन्नी मुसलमान और ईसाई भी शामिल हैं.

    हालांकि ये बातें कुछ हद तक ही सही हैं.

    लेबनान में अलग अलग धार्मिक और वैचारिक मान्यताओं वाले कई समूह हैं जो हिज़्बुल्लाह से बिल्कुल अलग हैं.

    हालिया समय तक हिज़्बुल्लाह के मुख्य राजनीतिक सहयोगियों में से एक, उस समय की सबसे बड़ी ईसाई पार्टी ‘फ्री पैट्रियॉटिक मूवमेंट’ थी.

    कई साल से इन दोनों के बीच एक-दूसरे का समर्थन करने का व्यवहारिक समझौता था.

    हालाँकि यह समझौता टूट चुका है, लेकिन यह दिखाता है कि लेबनान में अलग-अलग समूह धार्मिक मान्यताओं से हटकर गठबंधन बना सकते हैं.

    लेबनान में कुछ लोग हिज़्बुल्लाह के निरस्त्रीकरण की अपील करते हैं तो कुछ लोग इसके बड़े समर्थक हैं क्योंकि इसके पास बड़ी लड़ाकू क्षमता है.

    हिज़्बुल्लाह की सैन्य ताकत और लेबनान की राष्ट्रीय सेना की कमजोरी का मतलब है कि बहुत से लोग मानते हैं कि इसके पास हथियार होना ज़रूरी है.

    इज़राइल ने साल 1982 में लेबनान पर आक्रमण किया था और साल 2000 तक देश के दक्षिणी हिस्से पर अपना कब्ज़ा रखा था. इसके एक हिस्से पर अभी भी इसराइल का कब्ज़ा बना हुआ है.

  8. मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने पर संजय राउत ने क्या कहा ?

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय राउत

    शिव सेना (यूबीटी) के राज्‍यसभा सांसद संजय राउत को मुंबई की एक अदालत ने मानहानि केस में दोषी ठहराते हुए 15 दिन की जेल की सज़ा सुनाई है.

    हालांकि ख़बरों के मुताबिक़ संजय राउत को इस मामले में ज़मानत भी मिल गई है.

    संजय राउतपत्रकारों से बातचीत में कहा, "पंद्रह साल की और सज़ा हो जाने दो. जिनको सज़ा देनी थी उन्हें आप पार्टी में लेकर बैठे हैं. आप कितनी भी सज़ा दीजिए मुझे कोई दिक्कत नहीं है. अदालत ने ये नहीं कहा है कि मैंने कुछ गलत कहा है."

    “पूरी न्याय व्यवस्था का संघीकरण हो गया है. प्रधानमंत्री भारत के मुख्य न्यायधीश के घर प्रसाद का लड्डू खाने जाते हैं, जिसे पूरे देश ने देखा है. हमारे जैसे लोगों को न्याय कहां मिलेगा, हमें तो सज़ा ही मिलेगी.”

    संजय राउत पर आरोप था कि उन्होंने बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी डॉ. मेधा किरीट सोमैया की मानहानि की थी. उन्होंने मेधा किरीट पर भ्रष्टाचार के एक मामले में शामिल होने का आरोप लगाया गया था.

  9. बिहार में जितिया त्योहार में स्नान के दौरान डूबने से 37 बच्चों समेत 46 की मौत

    बिहार तालाब (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, BIHAR DMD/X

    इमेज कैप्शन, बिहार में जितिया त्योहार में नदी-तालाब में नहाने के दौरान हादसा (सांकेतिक तस्वीर)

    बिहार राज्य में जितिया त्योहार में तालाब और अन्य जगहों पर नहाने के दौरान 46 लोगों की मौत हो गई, इनमें 37 बच्चे भी शामिल हैं.

    बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक़ राज्य के अलग अलग ज़िलों में जितिया त्योहार के दौरान यह हादसा हुआ है. विभाग के मुताबिक़ मरने वालों में दो पुरुष भी शामिल हैं.

    तालाब में डूबने की वजह से सबसे ज़्यादा आठ-आठ मौत औरंगाबाद और कैमूर ज़िलों में हुई है.

    दक्षिण बिहार के ज़िलों में आमतौर पर तालाब में पानी कम होता है, लेकिन विभाग के मुताबिक़ इस साल ज़्यादा बारिश की वजह से तालाब में पानी ज़्यादा है.

    राज्य के रोहतास, अरवल, नालंदा, सीवान और बक्सर समेत कुछ अन्य ज़िलों में भी महिलाओं और बच्चों के जितिया त्योहार में नहाने के दौरान पानी में डूबने की वजह से मौत हुई है.

    जितिया का त्योहार मंगलवार और बुधवार को मनाया गया था. इस त्योहार में महिलाएं व्रत रखती हैं और बिहार- झारखंड जैसे कई राज्यों में अलग अलग मान्यताओं के मुताबिक़ नदी या तालाब में स्नान करने भी जाती हैं.

  10. उत्तर प्रदेश के बहराइच में ड्रोन कैमरे में दिखा छठा भेड़िया

    बहराइच में ड्रोन कैमरे में छठा भेड़िया दिखा है (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बहराइच में ड्रोन कैमरे में छठा भेड़िया दिखा है (सांकेतिक तस्वीर)

    उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के एक इलाके में लोग बीते कुछ समय से भेड़ियों के ख़ौफ़ में जी रहे हैं. अभी तक पांच भेड़िये पकड़े जा चुके हैं. गुरूवार को बहराइच में ड्रोन कैमरे में छठा भेड़िया दिखा है.

    बहराइच के डिविजनल फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर (डीएफ़ओ) अजीत प्रताप सिंह ने एएनआई को बताया, “ये वही छठा भेड़िया है जिसकी हमें तलाश थी. ये उन छह भेड़ियों के झुंड का आखिरी भेड़िया है जो अभी हमारी पहुंच से बाहर है. ये भेड़िया चाहलारी घाट की तरफ जाते दिखा है. इसको हम जल्द पकड़ेंगे.”

    “पिछले 24-25 दिनों से इस भेड़िये ने किसी पर हमला नहीं किया है, ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. हो सकता है कि अब ये गांव तक जाने में कतरा रहा हो क्योंकि अब ये अपने झुंड में अकेला बचा है. हम इसे जल्द ही पकड़ेंगे.”

  11. इसराइल-हिज़्बुल्लाह संघर्ष: युद्ध विराम से इसराइल का इनकार, संघर्ष जारी

    इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

    इसराइल ने हिज़्बुल्लाह से साथ संघर्ष के मामले में युद्ध विराम से इनकार किया है. इसराइल के विदेश मंत्री इसराइल काट्ज़ ने कहा है, ''उत्तर की तरफ कोई युद्ध विराम नहीं होगा".

    उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर बताया है कि इसराइल हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई तब तक जारी रखेगा जब तक कि उत्तरी सीमा पर रहने वाले इसराइली सुरक्षित तरीके से अपने घर वापस नहीं लौट जाते हैं.

    इससे पहले इसराइल और लेबनान की बॉर्डर पर जारी संघर्ष के बीच अमेरिका और अन्य देशों ने युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा है. लेकिन इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसराइली सेना को पूरी ताकत से युद्ध लड़ते रहने के लिए कहा है.

    12 अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी देशों ने इस युद्ध को रोकने का आह्वान किया है. जिसके जवाब में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा है, "युद्ध विराम की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. ये अमेरिका और फ्रांस का प्रस्ताव है, जिसका अभी तक प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया है. उत्तरी भाग में संघर्ष को कम करने के निर्देश की ख़बर भी ग़लत है.

    "प्रधानमंत्री ने इसराइल डिफेंस फोर्स को पूरी ताकत से युद्ध लड़ने पर ज़ोर दिया है. और गज़ा में भी तब तक संघर्ष जारी रहेगा जब तक युद्ध का मकसद पूरा नहीं होता है."

  12. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बताया वो कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

    शाकिब अल हसन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शाकिब अल हसन

    बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास लेने की योजना के बारे में जानकारी दी है.

    शाकिब अल हसन ने कहा कि वो बांग्लादेश के लिए अपना आख़िरी टी 20 मैच, पिछले टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान खेल चुके हैं. और वो चाहते हैं कि दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ अक्तूबर-नवंबर में होने वाली सीरीज़ उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज़ हो.

    गुरूवार को कानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाकिब ने कहा कि अगर वो साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए चुने जाते हैं, तो ये उनका आख़िरी टेस्ट मैच होगा.

    साउथ अफ़्रीका की टीम अगले महीने टेस्ट सीरीज़ के लिए बांग्लादेश जाने वाली है.

    अगर साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए शाकिब नहीं चुने जाते हैं, तो कानपुर टेस्ट मैच उनका अंतिम टेस्ट मैच हो सकता है.

  13. अब तक इस लाइव ब्लॉग के ज़रिये बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक ताज़ा ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता अदिति शर्मा आप तक इस लाइव ब्लॉग के ज़रिये ख़बरें पहुंचाएंगीं. बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर मौजूद अब तक की कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए लिंक कर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के बाद बीते महीने आवामी लीग की शेख़ हसीना सरकार सत्ता से बेदखल हो गई थी. यूनुस ने महफूज़ आलम को ही बांग्लादेश में हुए सियासी फेरबदल का मास्टरमाइंड बताया और उनकी तारीफ़ की.महफूज़ आलम को मोहम्मद यूनुस ने जिस तरह से पेश किया, उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.

    चीन का कहना है कि उसने इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी आईसीबीएम का अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में परीक्षण किया है. चीन के इस क़दम का कई देशों ने विरोध किया है. चीन के मुताबिक़, 25 सितंबर को 40 साल में पहली बार इस तरह का परीक्षण किया गया है. ये रूटीन का हिस्सा था. इस मिसाइल के निशाने पर कोई देश नहीं था.

    इसराइली सेना ज़मीन के रास्ते घुसकर लेबनान पर हमला कर सकती है. इसराइली सेना प्रमुख ने सैनिकों से कहा है कि हिज़्बुल्लाह पर किए हवाई हमलों से ''दुश्मन के इलाके़ में घुसने'' का रास्ता खुल सकता है.लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि 25 सितंबर को किए हवाई हमलों में 50 लोग मारे गए हैं.

    एक अग्रणी अकाउंटिंग फ़र्म में 26 साल की महिला कर्मचारी की दुखद मौत से कॉर्पोरेट में काम के माहौल और कर्मचारियों के कल्याण को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. फ़र्म अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर काम करने वाली ऐना सेबैस्टियन पेराइल की बीती जुलाई में नौकरी जॉइन करने के चार महीने बाद ही मौत हो गई थी.

  14. एलन मस्क को ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन का न्योता नहीं, क्या है वजह

    एलन मस्क
    इमेज कैप्शन, एलन मस्क (फ़ाइल फ़ोटो)

    एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर), टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है. लेकिन ब्रिटेन की सरकार ने उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन में नहीं बुलाया है.

    बीबीसी का मानना है कि ब्रिटेन में पिछले महीने हुए दंगों में उनके सोशल मीडिया पोस्ट को देखते हुए इस सम्मेलन में नहीं बुलाया गया है.

    पिछले महीने साउथपोर्ट में चाकूबाजी की घटना में तीन बच्चियों की हत्या के बाद पूरे देश में हिंसक झड़पें हुई थीं. इसके बाद एलन मस्क ने एक्स पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर पर लगातार हमले करते हुए कहा था कि देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है.

    अक्टूबर में होने वाले इस निवेश सम्मेलन में दुनिया भर के बड़े निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है.

  15. शिव सेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत को मानहानि के मामले में 15 दिन की जेल की सज़ा

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संजय राउत (फ़ाइल फ़ोटो)

    शिव सेना (यूबीटी) के राज्‍यसभा सांसद संजय राउत को मुंबई की एक अदालत ने मानहानि केस में दोषी ठहराया है.

    शिव सेना (यूबीटी) के राज्‍यसभा सांसद संजय राउत को मुंबई की एक अदालत ने मानहानि केस में दोषी ठहराया है. अदालत ने उन्हें इस मामले में 15 दिन की जेल की सज़ा सुनाई है. साथ ही 25000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

    संजय राउत पर आरोप था कि उन्होंने बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी डॉ. मेधा किरीट सोमैया की मानहानि की थी. उन्होंने मेधा किरीट पर भ्रष्टाचार के एक मामले में शामिल होने का आरोप लगाया गया था.

    डॉ. मेधा किरीट के वकील विवेकानंद गुप्ता के मुताबिक़ मझगांव के मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट ने अपने फैसले में कहा, ’’राउत को 25000 रुपए का जुर्माना भरना होगा और 15 दिन जेल में बिताने होंगे.’’

  16. लेबनान में इसराइली हमलों के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की ये एडवाइजरी

    लेबनान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लेबनान में इसराइली हमले में ध्वस्त मकान (फ़ाइल फ़ोटो)

    लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानोें पर इसराइल के हवाई हमलों के बाद भारतीय दूतावास ने एक और एडवाइजरी जारी की है.

    दूतावास ने इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी है. साथ ही वहाँ रह रहे भारतीयों को अपने घरों से बाहर न निकलने को कहा है.

    बेरूत स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, ''एक अगस्त को जारी एडवाइजरी को जारी रखते हुए और क्षेत्र में हाल की घटनाओं के बाद संघर्ष बढ़ता देख भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है.''

    इसमें कहा गया है कि लेबनान में रह रहे भारतीय जल्द से जल्द वहां से निकलने की कोशिश करें. जिन लोगों का वहां से किसी कारणवश निकलना संभव नहीं है वो अपनी यात्राएं सीमित कर दें और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.

    बेरूत में भारतीय दूतावास ने एक इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है. ये नंबर है - 96176860128

  17. सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को दी ज़मानत, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    वी. सेंथिल बालाजी

    इमेज स्रोत, @V_Senthilbalaji/Twitter

    इमेज कैप्शन, वी. सेंथिल बालाजी (फ़ाइल फ़ोटो)

    सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने गुरुवार को तमिलनाडु सरकार के पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को सशर्त ज़मानत दे दी.

    पैसे लेकर नौकरी देने के मामले में ईडी की ओर से गिरफ़्तार सेंथिल बालाजी को ज़मानत देते हुए जस्टिस अभय ओका ने कहा,’’ ज़मानत के लिए कड़े मानक और मुक़दमा में चलाने में देरी साथ-साथ नहीं चल सकते. हमने बेल मंजूर कर दी है लेकिन हमने इसके लिए मुश्किल शर्तें रखी हैं.’’

    बालाजी को 14 जून 2023 की ईडी ने पैसे लेकर नौकरी देने के मामले में गिरफ़्तार किया था. ये मामला 2011 से 2015 के बीच का है जब वो अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री थे.

  18. पाकिस्तान को आईएमएफ से सात अरब डॉलर का क़र्ज़ मंज़ूर

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने उसके लिए सात अरब डॉलर का क़र्ज़ जारी करने की मंज़ूरी दे दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसकी जानकारी दी है.

    पीएमओ ने कहा कि क़र्ज़ मंज़ूरी के लिए आईएमएफ ने आर्थिक सुधार के जो उपाय बताएं हैं, उन्हें अमल में लाया जा रहा है. आर्थिक स्थिरता हासिल करने के बाद पाकिस्तान आर्थिक विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मज़बूत क़दम उठाएगा.

    पाकिस्तान की ओर से कृषि टैक्स के स्ट्रक्चर में सुधार, राज्यों को वित्तीय अनुशासन के लिए ज़िम्मेदार बनाने और कुछ दूसरे कड़े सुधारों को लागू करने के वादे के बाद सात अरब डॉलर के क़र्ज़ को मंज़ूरी दी गई है.

    जियो न्यूज़ के मुताबिक़ इस नए क़र्ज़ की 1.1 अरब डॉलर की पहली किस्त 30 सितंबर को जारी की जा सकती है.

    पाकिस्तान ख़राब आर्थिक हालात की वजह से आईएमएफ के क़र्ज़ पर आश्रित हो गया है.

    1958 से अब तक पाकिस्तान 22 बार आईएमएफ के पास क़र्ज़ के लिए जा चुका है. फ़िलहाल वह आईएमएफ का पांचवां सबसे बड़ा क़र्ज़दार देश है.

  19. जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री से की मुलाक़ात

    एस. जयशंकर (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एस. जयशंकर (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की बैठक के इतर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ से मुलाकात की.

    एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैठक की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79 वें सत्र की बैठक के दौरान विदेश मंत्री से अलग से मुलाकात की. हमने उनसे भारत-रूस के संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात की.’’

    इससे पहले रूस के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर दोनों के बीच इस मुलाकात की जानकारी दी थी.

    लावरोफ़ से इस मुलाकात के दौरान जयशंकर से क्या बात हुई इसकी आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है.

    लेकिन समझा जाता है कि दोनों के बीच यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने में भारत की भूमिका के बारे में बात हुई है.

    पिछले दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि चीन, भारत और ब्राजील यूक्रेन संकट के हल में मदद दे सकते हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रूस यात्रा के दौरान पुतिन से अपनी मुलाकात में कहा था कि भारत इस संकट के हल में मदद का इच्छुक है.

    उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर ज़ेंलेस्की से भी कहा था कि भारत चाहता है कि इस संकट को शांतिपूर्ण हल निकले. वो इसमें अपनी भूमिका निभाने को तैयार है.

    एस जयशंकर न्यूयॉर्क में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ के साथ बैठक करते हुए

    इमेज स्रोत, @DrSJaishankar

    इमेज कैप्शन, एस जयशंकर न्यूयॉर्क में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ के साथ बैठक करते हुए

    पिछले दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि चीन, भारत और ब्राजील यूक्रेन संकट के हल में मदद दे सकते हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रूस के दौरान पुतिन से अपनी मुलाकात में कहा था कि भारत इस संकट के हल में मदद का इच्छुक है.

    उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर ज़ेंलेस्की से भी कहा था कि भारत चाहता है कि इस संकट को शांतिपूर्ण हल निकले. वो इसमें अपनी भूमिका निभाने को तैयार है.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, लेबनान में संघर्ष बढ़ता देख अमेरिका और ईयू ने की 21 दिनों के युद्धविराम की पेशकश

    लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर इसराइल के हवाई हमले
    इमेज कैप्शन, लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर इसराइल के हवाई हमले (फ़ाइल फ़ोटो)

    इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए अमेरिका, यूरोपियन यूनियन (ईयू) और सहयोगी देशों ने अपनी ओर से तुरंत प्रभाव से 21 दिनों के युद्धविराम की पेशकश की है.

    11 सहयोगी देशों ने इस मसले का हल निकालने और ग़ज़ा में युद्धविराम की पेशकश की है.

    अमेरिका, ईयू और सहयोगी देशों ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि इन देशों (इसराइल, लेबनान, फ़लस्तीन) देशों के बीच दुश्मनी अब बर्दाश्त से बाहर है.

    इससे पूरे क्षेत्र में युद्ध बढ़ने का ख़तरा पैदा हो गया है. ये न तो लेबनान के लोगों और न इसराइल के लोगों के हित में.

    युद्धविराम की ये पेशकश इसराइली के सेना प्रमुख की उस घोषणा के बाद की गई है,जिसमें उन्होंने कहा था हवाई हमले बाद इसराइल अब लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है.

    इसराइल पिछले तीन दिनों से लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है. हिज़्बुल्लाह ने भी जवाबी कार्रवाई की है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इसराइली हमले में अब तक लगभग 500 लोग मारे गए हैं.