इस लाइव ब्लॉग को रोकने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता संदीप राय को दीजिए इजाज़त. कल एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर मुलाक़ात होगी.
तब तक आप बीबीसी हिन्दी पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को उनके साथ दिए लिंक पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.
ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प की ख़बरें हैं.
इफ़्तेख़ार अली, संदीप राय
इस लाइव ब्लॉग को रोकने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता संदीप राय को दीजिए इजाज़त. कल एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर मुलाक़ात होगी.
तब तक आप बीबीसी हिन्दी पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को उनके साथ दिए लिंक पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.

इमेज स्रोत, bbc Persian
ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प की ख़बरें हैं.
बीबीसी पर्शियन के मुताबिक़, रिपोर्टों के अनुसार गुरुवार को ईरान के कुर्द इलाकों में चार प्रांतों कुर्दिस्तान, पश्चिम अज़रबैजान, केरमानशाह और इलाम के 50 से ज्यादा छोटे-बड़े शहरों में बाज़ार और दुकानें बंद रखी गईं. इसे ईरान में चल रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के साथ एकजुटता के तौर पर देखा जा रहा है.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने नागरिकों से ईरान की यात्रा से बचने की सलाह जारी की है.
ब्रिटिश अरबपति और उद्यमी रिचर्ड ब्रैनसन ने बीते कुछ दिनों में ईरान में हो रहे ''जन आंदोलनों की लहर'' पर वैश्विक ध्यान देने की अपील की है.
केरमानशाह के गोल्हा बुलेवार्ड पर गुरुवार 8 जनवरी को सादे कपड़ों में मौजूद बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
इन तस्वीरों में गोली चलने की आवाज़ भी सुनी जा सकती है.

इमेज स्रोत, UGC
ईरान में आज विरोध प्रदर्शनों का बारहवां दिन है. ये प्रदर्शन तेहरान में व्यापारिक हड़ताल से शुरू हुए थे और तेजी से दूसरे शहरों तक फैल गए.
ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के जवाब में जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडफुल ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा की निंदा की है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “ईरान के लोग कई दिनों से सड़कों पर उतर रहे हैं. उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से अपनी राय रखने का अधिकार है. इसलिए मैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग की निंदा करता हूं.”
ईरान के दक्षिण-पश्चिम में खुज़ेस्तान प्रांत के आबादान से बीबीसी पर्शियन को मिली तस्वीरों में सूर्यास्त के वक्त बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी नजर आ रहे हैं.
देश के कई हिस्सों में इंटरनेट या तो बाधित है या स्पीड धीमी करने की शिकायतें मिली हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शुरुआती तीन टी20 मैचों में नहीं खेलेंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, ''बाकी बचे दो मैचों की उनकी उपलब्धता का आकलन ट्रेनिंग और स्किल फ़ेज में प्रगति के आधार पर किया जाएगा.''
बुधवार 7 जनवरी को राजकोट में पेट से जुड़ी समस्या को लेकर तिलक वर्मा की सर्जरी हुई थी.
गुरुवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह शुक्रवार को हैदराबाद लौटने वाले हैं.
फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और रिकवरी अच्छी चल रही है.
लक्षण पूरी तरह खत्म होने और घाव भरने की स्थिति संतोषजनक होने के बाद तिलक दोबारा शारीरिक ट्रेनिंग शुरू करेंगे और धीरे-धीरे स्किल से जुड़ी गतिविधियों में वापसी करेंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ओलेक्सीय कुलेबा ने कहा है कि यूक्रेन पर रूसी ड्रोन हमलों के बाद हुई बिजली कटौती के कारण नीप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में 10 लाख से ज्यादा लोग हीटिंग और पानी की आपूर्ति से वंचित हो गए हैं.
कुलेबा ने बताया कि बड़े पैमाने पर हुए इस हमले में दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. पड़ोसी जापोरिझिया में भी हज़ारों लोगों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, लेकिन बाद में बिजली बहाल कर दी गई.
रूस ने हाल के दिनों में यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर हमले तेज़ कर दिए हैं. इनका मकसद कड़ाके की सर्दी के दौरान बिजली आपूर्ति को ठप करना बताया जा रहा है.
राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इसे “मज़ाक उड़ाने जैसा” करार दिया और पश्चिमी देशों से मदद की अपील की. ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि द्निप्रोपेत्रोव्स्क में अस्पताल, जल आपूर्ति केंद्र और दूसरी अहम सेवाएं बैकअप सिस्टम पर चल रही हैं.
लोगों से अपील की गई है कि ग्रिड पर दबाव कम रखने के लिए बिजली की खपत सीमित रखें.
यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी डीटीईके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्सिम तिमचेंको ने पिछले महीने बीबीसी से कहा था कि रूसी हमलों की वजह से कंपनी लगातार संकट की स्थिति में काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि 56 लाख यूक्रेनियों को बिजली देने वाली उनकी कंपनी पर हमलों की तीव्रता इतनी ज़्यादा रही है कि “संभलने का समय ही नहीं मिल रहा”.

इमेज स्रोत, ANI
यूपीए सरकार के दौर की मनरेगा योजना की जगह लेने वाले विकसित भारत- जी राम जी' क़ानून को कर्नाटक सरकार स्वीकार नहीं करेगी.
कर्नाटक सरकार ने ये भी कहा है कि वो इसके ख़िलाफ़ अदालत जाएगी.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "हम इस मामले में कोर्ट जाएंगे. हम इसके ख़िलाफ़ हर ब्लॉक और जिला स्तर पर मीटिंग करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर पंचायत इस एक्ट के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पास करे."
राज्य सरकार में मंत्री एचके पाटिल ने जानकारी देते हुए कहा, “हमने इसे अदालत में चुनौती देने का फ़ैसला किया है और कुछ पंचायतों ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती देने का फैसला किया है. आने वाले दिनों में हम इस पर कोई ठोस निर्णय लेंगे.”
उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी क़ानून को रद्द कर दिया. मनरेगा को रद्द करने का भारत सरकार का यह फ़ैसला सबसे कठोर है. यह लोगों को काम का अधिकार दे रहा था लेकिन सरकार ने ये अधिकार छीन लिया."
पिछले महीने ही संसद के शीतकालीन सत्र में ये बिल लाया गया था और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मंजूरी मिलने के बाद अब ये क़ानून बन चुका है.
इस योजना के तहत ग्रामीण इलाक़ों में मज़दूरों को 125 दिनों के गारंटीड मज़दूरी वाले रोज़गार का प्रावधान किया गया है.

इमेज स्रोत, ChinaAid
चीन के एक प्रभावशाली चर्च ने कहा है कि देश में ईसाइयों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़ होने के बीच उसके कई प्रमुख नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है.
प्रभावशाली प्रोटेस्टेंट चर्च का कहना है कि अंडरग्राउंड चर्च आंदोलन के ख़िलाफ़ चल रही कार्रवाई के तहत उसके वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
चर्च के अनुसार, मंगलवार को चेंगदू में पुलिस ने चर्च से जुड़े लोगों के घरों और चर्च कार्यालय में छापेमारी की. इसके बाद नौ लोगों को हिरासत में लिया गया.
इनमें से पांच लोगों को बुधवार तक रिहा कर दिया गया.
चेंगदू से सैकड़ों किलोमीटर दूर वेनझोउ में अधिकारियों ने यायांग चर्च की इमारत गिराना शुरू कर दिया है. यह जानकारी धार्मिक उत्पीड़न पर नज़र रखने वाली एनजीओ चाइनाएड को मिले वीडियो से सामने आई है.
ईसाई संगठनों का कहना है कि यह कार्रवाई दिखाती है कि कम्युनिस्ट पार्टी उन चर्चों को खत्म करना चाहती है, जो उसकी विचारधारा से मेल नहीं खाते.
बीबीसी ने इस मामले पर टिप्पणी के लिए ब्रिटेन स्थित चीन के दूतावास से संपर्क किया है. अधिकारियों ने अब तक न तो गिरफ़्तारियों और न ही वेनझोउ में की जा रही तोड़फोड़ पर कोई बयान जारी किया है.
चीन नास्तिकता को बढ़ावा देता है और धर्म पर सख्त नियंत्रण रखता है.
सरकार ने 2018 में कहा था कि देश में 4.4 करोड़ ईसाई हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि इस आंकड़े में भूमिगत चर्चों से जुड़े लोग शामिल हैं या नहीं.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त


इमेज स्रोत, Syed Moziz Imam
उत्तर प्रदेश में कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है.
सर्वाइवर के भाई का कहना है कि अभियुक्तों में से एक पुलिसकर्मी भी था.
कानपुर नगर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने पत्रकारों को बताया कि लड़की की तहरीर को दर्ज़ किए जाने के बाद उसका मेडिकल कराया गया है और मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा, “सचेंडी थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने लड़की के बयान को तोड़मरोड़ कर लिखा और लापरवाही बरती, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.”
कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया, “इस मामले में दो लोगों के नाम सामने आए हैं. एक स्थानीय यूट्यूबर है और दूसरा स्थानीय पुलिसकर्मी है. एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुलिसकर्मी फ़रार है. उसे पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं.”
सर्वाइवर के परिवार का कहना है कि जब उन्होंने अभियुक्तों में पुलिसकर्मी के शामिल होने की बात बताई, तो उन्हें चौकी से वापस भेज दिया गया.
परिवार वालों का कहना है कि वो लोग जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे तब जाकर रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
इस मामले में राज्य महिला आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

इमेज स्रोत, Renee Nicole Good
अमेरिका के मिनियापोलिस में 37 साल की रेनी निकोल गुड को अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंट द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
घटना की वीडियो फुटेज में दिखता है कि आईसीई एजेंट सड़क के बीच एक कार के पास पहुंचते हैं. जैसे ही कार आगे बढ़ने की कोशिश करती है, एजेंटों में से एक ड्राइवर की तरफ बंदूक तान देता है और गोलियों की आवाज सुनाई देती है.
अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि 'रेनी निकोल गुड एजेंटों का पीछा कर रही थीं और उनके काम में बाधा डाल रही थीं.'
उन्होंने यह भी दावा किया कि गुड ने अपनी गाड़ी को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश की.

इमेज स्रोत, Reuters
वहीं मिनियापोलिस सिटी काउंसिल का कहना है कि गोली लगने के वक्त गुड अपने पड़ोसियों की मदद कर रही थीं.
काउंसिल के मुताबिक़, बुधवार स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10.25 बजे पर उन्हें गोली मारी गई, जिससे उनकी मौत हो गई.
व्हाइट हाउस की अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ कार्रवाई के तहत मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस में सैकड़ों आईसीई एजेंट तैनात किए गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
घटना के बाद शहर के डेमोक्रेटिक मेयर जैकब फ्रे ने आईसीई एजेंटों से शहर छोड़ने की अपील की.
क्रिस्टी नोएम ने कहा है कि मिनियापोलिस में आईसीई का ऑपरेशन जारी रहेगा. इस मामले की जांच एफबीआई कर रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई स्थित बांग्लादेश कांसुलेट से भारतीय नागरिकों को पर्यटक वीज़ा जारी करने पर 'रोक' लगा दी गई है.
इससे पहले, दिल्ली स्थित दूतावास और अगरतला स्थित सहायक उच्चायुक्त कार्यालय से वीज़ा जारी करना बंद कर दिया गया था.
बीबीसी बांग्ला के मुताबिक अब केवल गुवाहाटी स्थित सहायक उच्चायुक्त का कार्यालय ही भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश वीज़ा जारी कर रहा है.
बीबीसी बांग्ला के मुताबिक़, कोलकाता स्थित बांग्लादेश दूतावास के सूत्रों ने पुष्टि की है कि बुधवार से पर्यटक वीज़ा जारी करना 'सीमित' कर दिया गया है लेकिन वाणिज्यिक वीज़ा सहित अन्य वीज़ा जारी किए जाते रहेंगे.
शेख़ हसीना सरकार के सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद, बांग्लादेश में चार भारतीय वीज़ा केंद्रों में तोड़फोड़ की गई. उस समय, ढाका में वीजा केंद्र के सामने विरोध प्रदर्शन भी आयोजित किए गए थे.
इसके बाद, भारत ने कुछ दिनों के लिए सभी वीजा संबंधी प्रक्रियाओं को निलंबित कर दिया.
हालांकि बाद में वीज़ा केंद्र खोल दिए गए, लेकिन भारत ने उस समय से घोषणा की कि वह चिकित्सा वीज़ा और कुछ आपात ज़रूरतों को छोड़कर कोई अन्य वीज़ा जारी नहीं करेगा.
फिलहाल, बांग्लादेशियों के लिए भारतीय पर्यटक वीज़ा पूरी तरह से बंद है.

इमेज स्रोत, Alpesh Karkare
महाराष्ट्र की अंबरनाथ नगरपालिका परिषद के मेयर के चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाले 12 पार्षदों ने कांग्रेस से निकाले जाने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया.
गुरुवार को कांग्रेस ने कहा है कि वो इन पार्षदों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रही है.
कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने एक्स पर लिखा, "अंबरनाथ में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुने गए नगरसेवक भाजपा में शामिल हो गए हैं. यह घटना पूरी तरह अवैध है. स्वतंत्र गुट बनाना या बाद में किसी दूसरी पार्टी में शामिल होना न सिर्फ़ अनैतिक है, बल्कि असंवैधानिक भी है. इसलिए कांग्रेस पार्टी इन पार्षदों की सदस्यता रद्द कराने के लिए क़ानूनी कार्रवाई करेगी. इस संबंध में जल्द ही सभी को क़ानूनी नोटिस भेजे जाएंगे."
बीबीसी मराठी के मुताबिक इस चुनाव में राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिव सेना को बड़ा झटका लगा है क्योंकि अपने गढ़ में अधिकांश सीटें जीतने के बाद भी उसका मेयर नहीं बन पाया.
दरअसल, अबंरनाथ नगरपालिका में मेयर के पद के लिए बीजेपी, अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया और नाम रखा अंबरनाथ विकास अघाड़ी.
हालांकि ये स्थानीय समीकरणों की वजह से हुआ लेकिन इससे राजनीतिक हंगामा खड़ा हो गया.
इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने संबंधित पार्षदों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की.

इमेज स्रोत, BBC Persian
ईरान में विरोध प्रदर्शन 12वें दिन में प्रवेश कर गया है और फ़िलहाल इसके कम होने के कोई संकेत नहीं हैं.
मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी (एचआरएएनए) ने बीबीसी की फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग यूनिट को बताया है कि उसका अनुमान है कि पूरे देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों में 'दो सुरक्षाकर्मियों सहित 35 लोग मारे गए हैं.', जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं.
एजेंसी के अनुसार, 28 दिसंबर को शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन अब देश के 31 प्रांतों और 111 शहरों में फैल चुका है और पिछले 11 दिनों में 60 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं और 2,200 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
बीबीसी फैक्ट फाइंडिंग यूनिट मृतकों में से 21 लोगों की पहचान की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करने में सक्षम रही है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, @USABehFarsi
इस बीच एक गुमनाम प्रदर्शनकारी ने तेहरान की एक सड़क का नाम ट्रंप स्ट्रीट रख दिया जिस पर अमेरिकी विदेश विभाग ने प्रतिक्रिया दी है.
अमेरिकी विदेश विभाग के फारसी अकाउंट पर लिखा गया, “हम तेहरान के एक गुमनाम व्यक्ति द्वारा राष्ट्रपति ट्रंप के नाम पर एक सड़क का नाम रखने के कदम की सराहना करते हैं. अमेरिका ईरानी जनता की आवाज़ और आकांक्षाओं का सम्मान करता है. हम अधिक स्वतंत्रता, समृद्धि और अवसरों को हासिल करने के उनके प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
उधर, अमेरिका द्वारा इन प्रदर्शनों को समर्थन देने को लेकर ईरान ने आलोचना की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की तारीफ़ की है.
वैभव ने हाल में घरेलू और बाहरी मैचों मे लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "पिछले 30 दिनों में वैभव के कुछ स्कोर ये हैं: 171 (95 गेंदों में), 50 (26 गेंदों में), 190 (84 गेंदों में), 68 (24 गेंदों में), 108* (61 गेंदों में), 46 (25 गेंदों में) और आज 127 (74 गेंदों में)."
अश्विन ने लिखा, "ये सब क्या है भाई? क्या ये नमूना काफी है या आप और भी कुछ नया करने वाले हैं?"
पूर्व गेंदबाज़ ने लिखा, "14 साल की उम्र में ये बच्चा जो कर रहा है, उसे शब्दों में बयान करना नामुमकिन है."
"अंडर-19 विश्व कप नज़दीक है, जहां उससे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है और उसके तुरंत बाद आईपीएल में ओपनर के तौर पर अपना पहला पूरा सीजन खेलेंगे, जहां वो संजू सैमसन जैसे बड़े खिलाड़ी की जगह लेंगे. आने वाले चार महीने वैभव के लिए काफ़ी रोमांचक होने वाले हैं, जिनसे हमें उनके स्वभाव, जोश और चरित्र के बारे में सब कुछ पता चलेगा."
बीते बुधवार को भारत ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरा अंडर-19 वनडे मैच जीत लिया.
वैभव की धुआंधार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट पर 393 रन बनाए.
वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंदों में नौ चौकों और दस छक्कों की मदद से 127 रन बनाए वहीं एरॉन जॉर्ज ने 106 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 118 रन बनाए
अब बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.
अब से रात 10 बजे तक इस लाइव पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता संदीप राय आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, @AITCofficial/X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अधिकारी आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर सर्च ऑपरेशन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के हार्ड डिस्क, आंतरिक दस्तावेज़ और संगठन से जुड़ा संवेदनशील डेटा ज़ब्त करने की कोशिश कर रहे थे.
ममता बनर्जी ने कहा कि जैन के घर की तलाशी 'राजनीतिक रूप से प्रेरित और असंवैधानिक' है.
उन्होंने कहा, "उन्होंने हमारे आईटी प्रमुख के घर पर छापा मारा. वे मेरी पार्टी के दस्तावेज़ और हार्ड डिस्क ज़ब्त कर रहे थे."
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, उम्मीदवारों की सूची और पार्टी की आंतरिक रणनीति से जुड़े दस्तावेज़ ले जाने की कोशिश कर रही थी.
उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या ईडी का काम राजनीतिक दलों का डेटा इकट्ठा करना है?"
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ममता बनर्जी ने ये आरोप लाउडन स्ट्रीट स्थित प्रतीक जैन के आवास से बाहर निकलने के बाद लगाए, जहां गुरुवार सुबह से तलाशी चल रही थी.
जांच से जुड़े मामले का ब्योरा फिलहाल साफ़ नहीं है. रिपोर्ट लिखे जाने तक न तो ईडी और न ही आई-पैक की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेज़ुएला हमारी नई तेल डील से मिलने वाले पैसे से सिर्फ़ वही सामान खरीदेगा, जो अमेरिका में बना है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में लिखा, "मुझे जानकारी मिली है कि वेनेजु़एला हमारे नए तेल समझौते से मिलने वाली राशि से सिर्फ़ अमेरिका में बने सामान ही ख़रीदेगा."
"इन ख़रीदारियों में अमेरिकी कृषि प्रोडक्ट्स, दवाइयां, मेडिकल डिवाइसेज़ और वेनेजु़एला के बिजली ग्रिड और ऊर्जा केंद्रों को सुधारने वाली मशीनें शामिल होंगी."
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "दूसरे शब्दों में, वेनेजु़एला अब अमेरिका को अपना मुख्य बिजनेस पार्टनर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, यह एक समझदारी भरा फैसला है और वेनेजु़एला और अमेरिका, दोनों देशों के लोगों के लिए बहुत अच्छी बात है."
इससे पहले अमेरिका ने गुज़रे शनिवार को वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस को राजधानी काराकास से 'पकड़ा' था.
इसके बाद डेल्सी रोड्रिगेज़ को वेनेज़ुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है. वह इससे पहले देश की उपराष्ट्रपति थीं.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, Reuters/EPA
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 'आने वाले दिनों में' व्हाइट हाउस में कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो से मुलाक़ात करेंगे.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले वेनेज़ुएला में ऑपरेशन के कुछ ही घंटों बाद, ट्रंप ने कोलंबियाई राष्ट्रपति पेत्रो को "अपनी जान बचाने" की चेतावनी दी थी.
इससे पहले अमेरिका ने शनिवार रात वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास पर हमला किया और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को 'पकड़कर' अमेरिका ले आया.
वेनेज़ुएला के गृह मंत्री डियोसडाडो कवेलो ने बुधवार को कहा कि इस कार्रवाई में मारे गए लोगों की संख्या पहले बताए गए आंकड़ों से कहीं ज़्यादा है और अब यह संख्या 100 से ज़्यादा हो चुकी है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में पहले कहा गया था कि जब अमेरिकी सेनाओं ने मादुरो के परिसर पर हमला किया, तब 23 वेनेज़ुएलाई और 32 क्यूबाई सैनिक मारे गए थे.
ट्रंप ने कहा बातचीत में पेत्रो ने 'नशीले पदार्थों की स्थिति और अन्य मतभेदों' को लेकर अपनी बात रखी. ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें पेत्रो का 'लहजा' पसंद आया.

इमेज स्रोत, @AnilAgarwal_Ved/X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक जताया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन काफ़ी चौंकाने वाला और दुखद है."
पीएम मोदी ने यह प्रतिक्रिया अनिल अग्रवाल की ओर से अपने बेटे के निधन पर साझा किए गए पोस्ट पर दी.
प्रधानमंत्री ने लिखा, "आपको और आपके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति और साहस मिले."
इससे पहले अनिल अग्रवाल ने बुधवार को एक्स पर लिखा था, "मेरा प्यारा बेटा अग्निवेश हमें बहुत जल्दी छोड़कर चला गया. वह सिर्फ़ 49 साल का था. स्वस्थ, जीवन से भरा हुआ और सपनों से भरा हुआ. अमेरिका में स्कीइंग के दौरान हुए हादसे के बाद वह न्यूयॉर्क के माउंट साइनाई अस्पताल में इलाज करा रहा था और ठीक हो रहा था."
उन्होंने लिखा, "हमें लगा था कि अब सब ठीक हो जाएगा. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. अचानक आए कार्डियक अरेस्ट ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया."

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 60 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका को बाहर निकालने का फ़ैसला किया है. इनमें संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से जुड़े कई निकाय और भारत-फ्रांस की अगुवाई वाला इंटरनेशनल सोलर अलायंस भी शामिल है.
ट्रंप ने बुधवार को 'अमेरिका के हितों के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय संगठनों, संधियों और समझौतों से बाहर निकलने' से जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए.
अमेरिका का कहना है कि ये संस्थाएं या तो 'गै़र-ज़रूरी' हैं या फिर अमेरिका के हितों के ख़िलाफ़ काम करती हैं.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी फ़ैक्ट शीट के मुताबिक़, इनमें 31 संयुक्त राष्ट्र से जुड़े संगठन और 35 ऐसे गै़र-यूएन संगठन शामिल हैं, जो अमेरिका की 'राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि या संप्रभुता के ख़िलाफ़' काम करते हैं.
ट्रंप ने सभी सरकारी विभागों और एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे इन संगठनों से अमेरिका को 'जितनी जल्दी हो सके' बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू करें.
इन संगठनों की सूची में 'इंटरनेशनल सोलर अलायंस' भी शामिल है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत और फ्रांस की साझा पहल है.