झारखंड में मतदान के बाद क्या बोले शिवराज, यूपी उपचुनाव पर सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा

झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान ख़त्म हो गया.

सारांश

  • महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद एग्ज़िट पोल्स आने शुरू हो गए हैं.
  • वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मैच में भारत ने चीन को 1-0 से हराकर ये ख़िताब जीत लिया है.
  • दिल्ली में वायु प्रदूषण के 'गंभीर’ स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी विभागों में 50 फ़ीसदी ‘वर्क फ़्रॉम होम’ लागू कर दिया है.
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के दौरान दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
  • हार्दिक पांड्या आईसीसी की टी-20 क्रिकेटरों की रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं.
  • अमेरिका ने यूक्रेन की राजधानी कीएव में अपने दूतावास को अस्थायी तौर पर बंद करने का फ़ैसला किया है.

लाइव कवरेज

चंदन कुमार जजवाड़े और अभिषेक पोद्दार

  1. नमस्कार

    बुधवार के इस लाइव पेज को अब विराम देने का समय आ गया है. इसी के साथ मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार को दीजिए इजाज़त.

    गुरुवार की सुबह छह बजे से दोबारा से बीबीसी के लाइव पेज के जरिए आप सभी तक दिन भर की बड़ी ख़बरों को पहुंचाने का सिलसिला शुरू होगा.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए-

    - एग्ज़िट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर क्या हैं अनुमान, किसकी बन सकती है सरकार? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर भारत का क़ब्ज़ा, ओलंपिक के झटके के बाद कैसे किया कमाल? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद क्या है और कैसा है शहर का माहौल?पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात, लेकिन बयानों में इतना अंतर क्यों? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  2. झारखंड में मतदान के बाद क्या बोले शिवराज, यूपी उपचुनाव पर सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा

    शिवराज सिंह चौहान (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया

    झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान ख़त्म हो गया.

    मतदान ख़त्म होने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “झारखंड में हमसे बड़ा सर्वेयर कौन हो सकता है. हम तीन महीने से लगातार झारखंड में हैं. जनता की आंखों में बदलाव की ललक देखी है.”

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए जनता ने बीजेपी और एनडीए को वोट दिया है. शानदार बहुमत के साथ हम सरकार बनाने जा रहे हैं.”

    झारखंड के साथ-साथ बुधवार को महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान ख़त्म हुआ.

    इस पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव आज ख़त्म हो गए. हमें पूरा विश्वास है कि झारखंड में बीजेपी और एनडीए को और महाराष्ट्र में महायुति शानदार विजय की तरफ आगे बढ़ रही है.”

    उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए हुए मतदान पर उन्होंने कहा, “जो दूसरे उपचुनाव भी थे उनमें भी बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर रही है. यूपी की नौ सीटों पर हम सभी कयासों से कहीं आगे जा रहे हैं और निर्णायक जनादेश बीजेपी के पक्ष में आने जा रहा है.”

  3. अमेरिका के बाद अब इस देश ने भी यूक्रेन में बंद किया अपना दूतावास

    कीएव पर हमले की एक पुरानी तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्पेन और अमेरिका दोनों ने ही कीएव पर संभावित हवाई हमलों के मद्देनज़र अपने दूतावास बंद करने का फ़ैसला किया है.

    स्पेन ने यूक्रेन की राजधानी कीएव में अपने दूतावास में काम-काज बंद करने का एलान किया है.

    इससे पहले अमेरिका ने भी कीएव में अपने दूतावास को अस्थायी तौर पर बंद करने का फ़ैसला किया था.

    स्पेन और अमेरिका दोनों ने ही कीएव पर हवाई हमलों के ख़तरे की वजह से अपने दूतावास को बंद करने का फ़ैसला किया है.

    समाचार एजेंसी ईएफ़ई के मुताबिक़, स्पेन की एंबेसी का कहना है कि पूरे यूक्रेन पर बढ़ते हवाई हमलों के ख़तरों को देखते हुए फ़िलहाल दूतावास में काम-काज बंद रहेगा.

    दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद स्पेन के नागरिकों को एक मेल भेजा है. भेजे गए मेल के मुताबिक़, नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.

    इटली और ग्रीस ने भी कीएव पर हवाई हमलों की आशंका के तहत काम-काज बंद रखने का फ़ैसला किया है.

  4. इमरान ख़ान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने तोशाख़ान मामले में दी ज़मानत

    इमरान ख़ान (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर इमरान ख़ान किसी और मामले में वांंछित नहीं हैं तो उनको रिहा कर दिया जाए.

    इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने तोशाख़ाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को ज़मानत दे दी है.

    बुधवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश मियां गुल औरंगज़ेब ने इमरान ख़ान को ज़मानत देते हुए उनको मुचलके की रक़म अदा करने का आदेश भी दिया.

    कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगर अभियुक्त किसी और मामले में वांछित नहीं है तो उसे रिहा कर दिया जाए.

    इससे पहले, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इसी मामले में इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी को भी ज़मानत पर रिहा कर दिया था.

    हालांकि इस मामले में ज़मानत मिलने के बाद भी इमरान ख़ान अभी जेल से रिहा नहीं होंगे.

    इमरान की पार्टी पीटीआई के मुताबिक़, दो दर्जन से भी ज़्यादा मामलों में इमरान ख़ान को ज़मानत दी जा चुकी है. इसके अलावा उनका नाम कुछ और मामलों में भी जुड़ा हुआ है.

    30 नवंबर को लाहौर की एक अदालत अगर सुनवाई में इमरान ख़ान को ज़मानत दे देती है तो फिर वे जेल से रिहा हो भी सकते हैं.

  5. महाराष्ट्र एग्ज़िट पोल: मतदान के बाद देवेंद्र फडणवीस और मिलिंद देवड़ा ने क्या कहा

    देवेंद्र फणवीस (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मतदान के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जब-जब मतदान का प्रतिशत बढ़ता है बीजेपी को उसका फ़ायदा मिलता है

    महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मतदान ख़त्म हो चुका है और एग्जिट पोल के अनुमान भी आने शुरू हो गए हैं.

    मतदान के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जब-जब मतदान का प्रतिशत बढ़ता है बीजेपी को उसका फ़ायदा मिलता है. मैं ऐसा मानता हूं कि ये जो बढ़ा हुआ मतदान है वो हमारे लिए और महायुति के लिए फ़ायदेमंद होगा.”

    एग्ज़िट पोल पर शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, “मुझे यकीन है कि इस चुनाव में महायुति सरकार एक बार फिर से सत्ता में आएगी. जिस तरह से हरियाणा में एक ‘फेक नैरेटिव’ को महायुति और भाजपा ने नकारा. इसी तरह से महाराष्ट्र में महायुति के सभी दलों ने साथ में महाविकास अघाड़ी के ‘फेक नैरेटिव’ को ख़त्म कर दिया."

  6. अखिलेश यादव ने लगाया उपचुनाव में धांधली का आरोप, वायरल वीडियो पर पुलिस ने क्या कहा, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता, लखनऊ

    अखिलेश यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट करते हुए यूपी उपचुनाव की वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया है.

    उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सरकार पर उपचुनाव के दौरान धांधली का आरोप लगाया है.

    सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

    वीडियो में मुज़फ़्फ़रनगर के ककरौली इलाक़े में एक पुलिसकर्मी को एक मतदाता पर पिस्तौल ताने हुए देखा जा सकता है.

    यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि कुछ पुलिस अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे थे.

    अखिलेश यादव के मुताबिक़, "पुलिस अधिकारी मतदाताओं को धमका रहे थे और उनपर हाथ भी उठा रहे थे. पुलिस अधिकारी मतदाताओं को लाठी से मारने की धमकी भी दे रहे थे."

    अखिलेश यादव ने मांग की है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों को चिह्नित किया जाए और उनको तत्काल निलंबित किया जाए.

    राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा का कहना है कि इस मामले में पांच अधिकारियों पर कर्रवाई करते हुए उनको निलंबित कर दिया गया है.

    निलंबित किए गए अधिकारियों में दो अधिकारी मुज़फ़्फ़रनगर, दो अधिकारी कानपुर और एक अधिकारी मुरादाबाद के हैं.

    चुनाव अधिकारी का कहना है कि आयोग के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. वायरल वीडियो पर मुज़फ़्फ़रनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बयान दिया है.

    मुज़फ़्फ़रनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है, “जनपद मीरापुर विधानसभा के आज 20 नवंबर को उपचुनाव में थाना ककरौली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक इंस्पेक्टर जो कि थानाध्यक्ष ककरौली हैं, वह दंगा नियंत्रण कर रहे हैं. ये वीडियो आधी है और इसको एक साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है.”

  7. दिनभर: पुतिन ने बदली परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नीति, क्या होगा आगे?

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर... मोहनलाल शर्मा और मानसी दाश से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल में किस पार्टी को बताया जा रहा आगे?

    दूसरे चरण में वोटिंग के बाद झारखंड के मतदाता

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दूसरे चरण में वोटिंग के बाद झारखंड के मतदाता

    झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में वोटिंग हुई. आज दूसरे चरण का मतदान था. अब एग्ज़िट पोल भी आने शुरू हो गए हैं.

    झारखंड को लेकर सामने आए लगभग सभी एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की जीत के अनुमान लगाए गए हैं.

    -मैटराइज़ एग्ज़िट पोल्स में एनडीए को 42-47 सीटें, जेएमएम के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 25-30 सीटें और अन्य को 1-4 सीटें मिलने के अनुमान लगाए गए हैं.

    -पीपल्स पल्स के एग्ज़िट पोल्स में एनडीए को 42-48 सीटें और इंडिया गठबंधन को 16-23 सीटें मिलने के अनुमान हैं.

    -एक्सिस माई इंडिया ने बाकी एग्ज़िट पोल्स से उलट झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान लगाया है. सर्वे में इंडिया गठबंधन को 53 और एनडीए को 25 पर जीतते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) को 2 और अन्य को एक सीट दी गई है.

    -चाणक्य स्ट्रैटजीज़ ने झारखंड में 45 से 50 सीटों पर एनडीए, इंडिया गठबंधन को 35-38 और अन्य को 3-5 सीटों पर बढ़त दिखाई है.

    -टाइम्स नाउ-जेवीसी ने झारखंड की 40-44 सीटों पर एनडीए, 30 से 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन को आगे दिखाया है. वहीं अन्य को एक सीट पर बढ़त दिखाई है.

  9. महाराष्ट्र के एग्ज़िट पोल में किस पार्टी की बन रही सरकार?

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में हुआ है मतदान

    महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद एग्ज़िट पोल्स आने शुरू हो गए हैं.

    अधिकांश सर्वे महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति गठबंधन की सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 है.

    सर्वे के आंकड़ों से पहले बता दें कि ये केवल एग्ज़िट पोल्स हैं. नतीजे इससे अलग हो सकते हैं.

    - मैटराइज़ सर्वे एजेंसी ने महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से 150-170 पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों को बढ़त बताई है. वहीं 110 से 130 सीटों पर कांग्रेस और उसके गठबंधन की पार्टियां आगे हैं. अन्य को 8 से 10 सीटें दी गई हैं.

    -पीपल्स पल्स के पोल में महायुति को 182 और महा विकास अघाड़ी को 97 सीटें दी गई हैं.

    -चाणक्य स्ट्रैटजीज़ ने बीजेपी वाले महायुति गठबंधन को 152 से 160, कांग्रेस वाले महा विकास अघाड़ी गठबंधन को 130-138 और अन्य को छह से आठ पर बढ़त दिखाई है.

    -पी-मार्क ने महायुति को 137-157 सीटें और महा विकास अघाड़ी के 126-146 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है.

    -लोकशाही मराठी-रुद्र सर्वे ने एनडीए को 128-142, एमवीए को 125-140 और अन्य के 18-23 सीटों पर जीतने का अनुमान जताया है.

    -महाराष्ट्र में टाइम्स नाउ-जेवीसी ने एनडीए को 150 से 167, एमवीए को 107-125 और अन्य को 13 से 14 सीटों पर आगे दिखाया है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, भारतीय लड़कियां बनीं हॉकी की एशिया चैंपियन, चीन को 1-0 से हराया

    यह तस्वीर सेमीफ़ाइनल मैच की है.

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फ़ाइनल मैच में भारत के लिए दीपिका ने तीसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में ही गोल करके चीन पर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी थी

    वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मैच में भारत ने चीन को 1-0 से हराकर ये ख़िताब जीत लिया है.

    यह फ़ाइनल मैच बिहार के राजगीर में खेला जा रहा था.

    फ़ाइनल मैच में भारत के लिए दीपिका ने तीसरे क्वार्टर के शुरू होते ही मैच के 31वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके चीन पर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी थी.

    हॉकी

    इमेज स्रोत, X/TheHockeyIndia

    मैच के आख़िरी वक़्त में चीनी टीम ने स्कोर को बराबर करने की भरसक कोशिश की. हालांकि विरोधी टीम भारतीय डिफ़ेंस को भेदने में नक़ाम ही रही.

    भारतीय महिला हॉकी टीम इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी. भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ये ख़िताब जीता है.

  11. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की वोटिंग ख़त्म हुई, कहां कितने वोट पड़े?

    विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहा मतदान अब ख़त्म हो चुका है.

    चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में शाम पांच बजे 58.22 फ़ीसदी और झारखंड में 67.59 फ़ीसदी मतदान हुआ.

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव हुआ, तो वहीं झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए आज दूसरे चरण के लिए मतदान था.

    झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान हुआ था. पहले चरण में करीब 65 फ़ीसदी मतदान हुआ था.

    दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

  12. दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से सरकारी विभागों में ‘वर्क फ़्रॉम होम’ का आदेश

    दिल्ली में वायु प्रदूषण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर की वजह से दिल्ली सरकार ने सरकारी कार्यालयों में 50 फ़ीसदी 'वर्क फ़्रॉम होम' का आदेश दिया है

    दिल्ली में वायु प्रदूषण के 'गंभीर’ स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी विभागों में 50 फ़ीसदी ‘वर्क फ़्रॉम होम’ लागू कर दिया है.

    दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बारे में कहा, “दिल्ली सरकार राज्य में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठा रही है. इसी क्रम में दिल्ली सचिवालय में ‘वर्क फ़्रॉम होम’ को लेकर बैठक हुई.”

    गोपाल राय के बयान के मुताबिक़, "बैठक में तय हुआ कि दिल्ली सरकार के तहत आने वाले आपातकाल विभागों को छोड़कर सभी विभागों में 50 फ़ीसदी वर्क फ़्रॉम होम लागू किया जाएगा."

    गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों और ऑफ़िसों से भी अपने यहां 50 फ़ीसदी ‘वर्क फ़्रॉम होम’ लागू करने का सुझाव दिया है.

    साथ ही दिल्ली सरकार ने ऑफिस के समय में बदलाव और कर्मचारियों के ऑफ़िस आने-जाने की सुविधा के लिए शटल बस सेवा का इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया है.

    सर्दियों के मौसम के दौरान अब दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर हर दिन बढ़ता जा रहा है. बुधवार को दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार बुधवार को शाम चार बजे सबसे प्रदूषित हवा बवाना क्षेत्र में रही.

    बवाना में शाम को चार बजे एक्यूआई 459 दर्ज किया गया. यह हवा में प्रदूषण की ‘गंभीर’ श्रेणी मानी जाती है.

    बवाना के अलावा दिल्ली के कई और इलाकों में भी एक्यूआई 400 से 500 के बीच में ही दर्ज किया गया.

  13. बिहार सरकार ने शिक्षकों के तबादले वाली पॉलिसी पर लगाई रोक

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए बिहार सरकार ने तबादले की नीति में कुछ बदलाव करने का फ़ैसला किया है

    बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री का कहना है कि शिक्षकों के तबादले की नीति को लागू करने पर फ़िलहाल रोक लगा दी गई है.

    शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए सरकार ने इस नीति में कुछ बदलाव करने का फ़ैसला किया है.

    शिक्षकों की तबादले की नीति को दिसंबर से लागू किया जाना था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पत्रकारों से बात करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, “सभी शिक्षकों की पोस्टिंग और ट्रांसफ़र को एक साथ किया जाएगा. पुराने शिक्षकों के लिए ज़रूरी पांचों पात्रता परीक्षा के पूरा होने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा.”

    शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा, "सरकार इस नीति में मौजूद कुछ असमानताओं को दूर करने के लिए बदलाव भी करेगी. मौजूदा नीति में जो भी समस्याएं हैं उनको दूर किया जाएगा."

  14. ईरान की यूनिवर्सिटी में कपड़े उतारने वाली लड़की पर नहीं चलेगा मुक़दमा, रिहा किया गया

    तेहरान के विश्ववविद्यालय में प्रदर्शनकारी लड़की

    इमेज स्रोत, UGC

    इमेज कैप्शन, नवंबर की शुरुआत में ही तेहरान के आज़ाद विश्वविद्यालय के रिसर्च विंग में एक लड़की ने हिज़ाब के विरोध में अपने कपड़े उतार कर प्रदर्शन किया था

    ईरान प्रशासन का कहना है कि तेहरान विश्वविद्यालय में अपने कपड़े उतारने वाली लड़की को किसी भी मुक़दमे का सामना नहीं करना पड़ेगा.

    नवंबर की शुरुआत में ही तेहरान के आज़ाद विश्वविद्यालय के रिसर्च विंग में एक लड़की ने अपने कपड़े उतार कर प्रदर्शन किया था. बाद में उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया था.

    प्रदर्शन करने वाली लड़की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बीबीसी फ़ारसी सेवा के अनुसार प्रदर्शनकारी लड़की का नाम आहू दरयाई था.

    छात्रों के एक संगठन ने इस लड़की को गिरफ़्तार किए जाने का वीडियो सबसे पहले जारी किया था. इस छात्र संगठन ने ये भी कहा था कि आहू दरयाई का हिजाब न पहनने की वजह से सिक्योरिटी एजेंटों से कहासुनी हुई थी और इसके विरोध में उन्होंने कपड़े उतारे थे.

    ईरानी न्याय विभाग के प्रवक्ता के अनुसार अस्पताल में लड़की के इलाज के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया.

    आहू दरयाई को हिरासत में लिए जाने का कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने विरोध भी किया था और उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की थी.

    ईरान के न्याय विभाग के प्रवक्ता असग़र जहांगीर ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “वह बीमार थीं और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया था. बाद में उन्हें, उनके परिजनों को सौंप दिया गया. उनके ख़िलाफ़ कोई भी न्यायिक मुक़दमा दायर नहीं किया गया है."

  15. तस्वीरों में देखें- महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की वोटिंग

    महाराष्ट्र मतदान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुंबई में अपने बेटे के साथ व्हीलचेयर से वोट देने जातीं बुज़ुर्ग महिला

    महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. 20 नवंबर को झारखंड में दूसरे चरण का मतदान है. वहीं महाराष्ट्र में एक ही चरण में आज वोटिंग हो रही है.

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नागपुर में मतदान के बाद स्याही दिखाते हुए ट्रांसजेंडर्स
    महाराष्ट्र इलेक्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. मुंबई के पोलिंग बूथ पर अपनी बारी आने के इंतज़ार में मतदाता
    झारखंड विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, झारखंड में भी 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान जारी है. रांची के एक बाहरी हिस्से में मतदान के लिए कतार खड़ी महिलाएं.
    झारखंड विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग हुई थी. झारखंड के दुमका में मतदान के लिए कतार में खड़े लोग.
    झारखंड विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. रांची के पोलिंग पूथ पर वोट डालने के बाद फ़ोटो क्लिक करते मतदाता.
  16. यूपी उपचुनाव: अखिलेश यादव की शिकायत के बाद कुछ पुलिसकर्मी निलंबित

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के दौरान दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है.

    समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया. इस वीडियो में कुछ लोग पुलिस अधिकारियों से कहते सुने जा सकते हैं कि वे बूथ से पहले रास्ते में चेकिंग नहीं कर सकते.

    इस वीडियो के साथ अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रशासन के द्वारा वोटिंग करने जा रहे लोगों की आईडी पुलिस चेक कर रही है.

    साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग से ये सुनिश्चित करने को कहा कि वोट करने जा रहे लोगों के लिए रास्ते बंद न किए जाएं, उनके वोटर आईडी ज़ब्त न किए जाएं, असली आईडी को नकली बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए, मतदान की गति न घटाई जाए, चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकॉर्डिंग का रियल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं.

    अब अखिलेश यादव के इसी पोस्ट में कानपुर नगर पुलिस ने ये बताया है कि ट्वीट का संज्ञान लिया गया है और संबंधित उपनिरीक्षकगण को निलंबित कर दिया गया है.

    यूपी की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाज़ियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदर्की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

  17. हार्दिक पांड्या टी-20 के नंबर वन ऑलराउंडर बने

    हार्दिक पांड्या (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, टी-20 ऑलराउंडरों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या ने दो अंकों की बढ़त के साथ पहला पायदान हासिल किया है

    हार्दिक पांड्या आईसीसी की टी-20 क्रिकेटरों की रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं.

    आईसीसी के टी-20 ऑलराउंडर क्रिकेटरों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या के 244 अंक हो गए हैं. उन्होंने दो अंकों की बढ़त के साथ पहला पायदान हासिल किया है.

    आईसीसी टी-20 ऑलराउंडरों की लिस्ट में नेपाल के दीपेंद्र सिंह अरी 231 अंकों के साथ दूसरे और इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन 230 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

    बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में कौन है नंबर-1

    ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड टी-20 में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पहले नंबर हैं. इंग्लैंड के फिलिप सॉल्ट दूसरे और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में लगातार दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में तीसरे नंबर हैं.

    हार्दिक पांड्या
    इमेज कैप्शन, टी-20: भारत के हार्दिक पांड्या ऑलराउंडरों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं.

    गेंदबाज़ों की रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद पहले नबंर पर हैं. भारतीय गेंदबाज़ों की बात करें तो टॉप-10 में आठवें नंबर पर रवि बिश्नोई और नौवें नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं.

  18. अर्दोआन ने माना- इसराइली राष्ट्रपति को तुर्की के वायुक्षेत्र में घुसने की मंज़ूरी नहीं दी

    रेचेप तैय्यप अर्दोआन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल के राष्ट्रपति को अज़रबैजान में बीते सप्ताह हुए सीओपी क्लाइमेट समिट में हिस्सा लेने के लिए जाना था लेकिन उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा.

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नहीं दी थी.

    दरअसल, इसराइल के राष्ट्रपति को अज़रबैजान में बीते सप्ताह हुए सीओपी क्लाइमेट समिट में हिस्सा लेने के लिए जाना था लेकिन उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा.

    अर्दोआन ब्राज़ील के रियो डि जेनेरियो में हुए जी-20 सम्मेलन के बाद न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस में बोल रहे थे.

    इस दौरान उन्होंने कहा, "हमने इसराइल के राष्ट्रपति को सीओपी समिट में अज़रबैजान जाने के लिए अपना वायुक्षेत्र इस्तेमाल नहीं करने दिया. हमने उनसे दूसरे रास्ते देखने के लिए कहा, दूसरे वायु क्षेत्र से जाने को कहा. हमने उन्हें वैकल्पिक रास्ते इस्तेमाल करने को कहा. हालांकि, ईमानदारी से बताऊं तो मुझे नहीं पता कि वह अज़रबैजान जा सके या नहीं."

    तुर्की ग़ज़ा में जारी जंग को लेकर इसराइल का आलोचक रहा है. वह लगातार इसराइली कार्रवाई के विरोध में बोलता रहा है.

  19. अभी तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं.आप उन्हें पढ़ सकते हैं.

    - बांग्लादेश ने पाकिस्तान के हक़ में लिया एक और फ़ैसला, मोहम्मद युनूस ने हिंदुओं पर 'हमले' को लेकर क्या कहा? ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - भारतीय महिला हॉकी की नई सनसनी हैं दीपिका, चीन के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में किसका पलड़ा भारी? जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - जर्मनी ने यूक्रेन के मामले में अमेरिकी रुख़ से अलग फ़ैसला क्यों लिया, आख़िर क्या है 'डर'. जानने के लिए क्लिक करें.

    - यूक्रेन की जंग छोड़कर भागे रूसी सैनिकों पर क्या बीत रही है. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास अस्थायी तौर पर बंद हुआ, क्या है वजह?

    कीएव में अमेरिकी दूतावास

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी दूतावास पहले भी इस तरह की चेतावनी जारी कर चुका है

    अमेरिका ने यूक्रेन की राजधानी कीएव में अपने दूतावास को अस्थायी तौर पर बंद करने का फ़ैसला किया है.

    यूक्रेन में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में बताया है कि उसे 20 नवंबर को बड़े हवाई हमलों की “पुख़्ता सूचना’ मिली है, और सावधानी बरतते हुए यह कदम उठाया गया है.

    इस बयान में कहा गया है, “सुरक्षा के लिहाज से दूतावास बंद रहेगा और इसके कर्मचारियों को सुरक्षित ठिकानों में शरण लेने को कहा गया है.”

    अमेरिकी दूतावास ने सलाह दी है कि हवाई हमलों का अलर्ट मिलते ही अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित ठिकानों में चले जाना चाहिए.

    हालांकि, कीएव में अमेरिकी दूतावास का बंद होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी नए साल के मौक़े पर और यूक्रेन के स्वाधीनता दिवस के आसपास भी ऐसी ही चेतावनी जारी की गई थी.