पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन क़ानून को लेकर हुई हिंसा पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा, "मुस्लिम तुष्टिकरण के चक्कर में बंगाल जल रहा है."
वहीं मुर्शिदाबाद में ही जंगीपुर सीट से टीएमसी सांसद ख़लीलुर रहमान ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में हर एक संप्रदाय के लोग भाईचारे के साथ रहते आए हैं और आगे भी भाईचारे के साथ रहेंगे.
ख़लीलुर रहमान ने क्या कहा?
जंगीपुर से टीएमसी सांसद ख़लीलुर रहमान ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर 12 अप्रैल को कहा, "हमारे मुर्शिदाबाद ज़िले में एक इतिहास था. हम लोग गर्व के साथ बोलते थे कि यहां हर एक संप्रदाय के लोग भाईचारे के साथ रहते थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे. लेकिन जो घटना हुई वह अवांछित थी. इससे हम बहुत दुःखी हैं, ये नहीं होना चाहिए था."
उन्होंने आगे कहा, "यहां जो आंदोलन हुआ, उसका न कोई नेता था, न उसका कोई बैनर या प्लेटफॉर्म था. बस कुछ किशोरों ने प्रदर्शन किया. वो प्रदर्शन कुछ देर के लिए ख़राब भी हुआ, पत्थरबाज़ी की घटना भी हुई. कुछ पुलिस अधिकारी घायल भी हुए. ये नहीं होना चाहिए था."
ख़लीलुर रहमान ने बताया कि उन्होंने सभी से यहां शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही, उन्होंने शांति और सद्भाव की अपील करने के लिए कुछ विधायकों और इलाके के सम्मानित लोगों के साथ रूट मार्च निकाला.
उन्होंने कहा, "यहां पुलिस सक्रिय है. बहुत सारी फ़ोर्स भी आई है. हम उम्मीद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि हम सब भाईचारे के साथ चलें."
शहज़ाद पूनावाला क्या बोले?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, "बंगाल जल रहा है और इसके पीछे ममता बनर्जी की सरकार पूरी तरह से ज़िम्मेदार है. यह हिंदुओं के ख़िलाफ़ राज्य प्रायोजित, राज्य संरक्षित और राज्य प्रोत्साहित लक्षित हिंसा है."
ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है. मंदिरों में मूर्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है. हमने यह भी देखा कि भगवे झंडे को कैसे उतारा गया. यह स्वामी विवेकानंद की धरती पर हो रहा है. हमने देखा कि चुन-चुन कर हिंदुओं के घरों में आग लगाई जा रही है और उनकी दुकानों में आग लगाई जा रही है."
शहज़ाद पूनावाला ने आगे कहा, "ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए कि वो तुष्टिकरण में लीन हैं. यहां तक कि हाई कोर्ट ने कहा है कि हम आंख मूंदकर नहीं बैठ सकते हैं और मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बल तैनात होगी. इसका मतलब है कि पुलिस को बोला गया है कि अभी कुछ नहीं करना है और हिंदू प्रताड़ित होते जा रहे हैं."