अफ़ग़ानिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर जय शाह ने किया बड़ा एलान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को विस्थापित हुई अफ़ग़ानिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है.
इमेज कैप्शन, यूक्रेन में अमेरिका के विशेष दूत कीथ कैलॉग
यूक्रेन के शहर सुमी में रूसी हमले में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है. यूक्रेन की सरकारी इमरजेंसी सेवा ने ये जानकारी दी.
हमले में 117 लोग घायल हो गए हैं जिनमें 15 बच्चे शामिल हैं.
हमले को लेकर यूक्रेन में अमेरिका के विशेष दूत कीथ कैलॉग ने कहा कि रूस का ये बैलिस्टिक मिसाइल हमला सारी हदें पार कर गया है. ये बेहद ग़लत है.
उन्होंने कहा कि इसी वजह से अमेरिका हर क़ीमत पर इस लड़ाई को ख़त्म करवाना चाहता है इसलिए वो इसमें मध्यस्थ की भूमिका निभाता रहेगा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट किया कि, “ये बहुत ज़रूरी है कि इस भयावह हमले के बाद दुनिया शांत ना बैठे.”
“रूस पर इस लड़ाई को ख़त्म करने का दबाव बनाना चाहिए. वो इस लड़ाई को खींचने की हर मुमकिन कोशिश करेगा. ये लगातार दूसरा महीना है जब पुतिन, अमेरिका के शांति प्रस्तावों का उल्लंघन कर रहे हैं.”
अफ़ग़ानिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर जय शाह ने किया बड़ा एलान
इमेज स्रोत, Getty Images
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को विस्थापित हुई अफ़ग़ानिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है.
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसका एलान किया है.
उन्होंने लिखा, "मुझे आईसीसी की ओर से यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने बीसीसीआई, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक पहल की है."
शाह ने कहा, "जिसके तहत हम विस्थापित अफ़ग़ान महिला क्रिकेटरों को उनके क्रिकेट और विकास की यात्रा में सहायता प्रदान करेंगे."
आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान के मुताबिक़, इस सहायता के लिए आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से इन खिलाड़ियों को क्रिकेट और व्यक्तिगत विकास दोनों में मदद करने के लिए हाथ मिलाया है.
बयान के मुताबिक़, "आईसीसी एक विशेष फंड बनाएगा जो सीधे आर्थिक मदद देगा, ताकि ये क्रिकेटर उस खेल को जारी रख सकें जिससे वे प्यार करते हैं और जिसके लिए उन्हें जरूरी संसाधन मिल सकें."
आईसीसी ने बताया कि इसके साथ ही एक प्रोग्राम भी चलाया जाएगा, जिसमें कोचिंग, विश्वस्तरीय सुविधाएं और व्यक्तिगत मार्गदर्शन दिया जाएगा, ताकि ये खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकें.
आकाश आनंद की माफ़ी के बाद आया मायावती का जवाब, लिया ये फ़ैसला
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पिछले महीने की शुरुआत में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निष्कासित कर दिया था
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निष्कासित किए गए नेता और पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने रविवार को मायावती से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी है.
आकाश आनंद की माफ़ी के बाद मायावती का भी जवाब आ गया है.
मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि आकाश को एक और मौक़ा देने का फ़ैसला लिया गया है.
साथ ही उन्होंने ये भी साफ़ किया कि उन्हें किसी को उत्तराधिकारी बनाने की कोई ज़रूरत नहीं. उन्होंने लिखा, "वैसे अभी मैं स्वस्थ्य हूं और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूंगी, पार्टी और मूवमेंट के लिए पूरे जी-जान से समर्पित रहकर काम करती रहूंगी."
उन्होंने कहा, “वैसे पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफ़ी मांगने और आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार संपर्क करता रहा है."
पार्टी प्रमुख ने कहा, “आज उसने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है.”
आकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी में वापस आने की इच्छा जताई है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, "आदरणीय बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं. आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को और खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा."
उन्होंने कहा, "यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफ़ी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीय बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है."
आकाश ने मायावती से पार्टी में वापस लेने और गलतियों को माफ़ करने की अपील की है.
उन्होंने कहा, "मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीय बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे."
बांग्लादेश में शेख़ हसीना की भतीजी और ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक़ के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक़
बांग्लादेशी अधिकारियों ने ब्रिटिश सांसद और पूर्व मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक़ के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया है.
सिद्दीक़ बांग्लादेश की सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहीं शेख़ हसीना की भतीजी हैं
देश का भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) सिद्दीक़ पर लगे अवैध रूप से ज़मीन हासिल करने के आरोपों की जांच कर रहा है, जो उनकी चाची शेख़ हसीना के शासन की जांच का हिस्सा है.
सिद्दीक़ ने पहले कहा था कि एसीसी के आरोप "पूरी तरह से झूठे" हैं.
उन्होंने आयोग पर ख़ुद को निशाना बनाने और बेबुनियाद अभियान चलाने का आरोप लगाया है. वहीं बीबीसी ने इस मामले पर टिप्पणी के लिए सिद्दीक़ से संपर्क किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़, साल्ट-कोहली का कमाल, आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को हराया
इमेज स्रोत, Getty Images
आईपीएल के जयपुर में खेले गए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया.
जीत के लिए 174 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी आरसीबी की टीम ने सिर्फ़ 17.3 ओवरों में एक विकेट खोकर ही ये लक्ष्य पूरा कर लिया.
आरसीबी की ओर से फिल साल्ट ने सिर्फ़ 33 गेंदों पर छह छक्कों और पांच चौकों की मदद से 65 रन बनाए.
वहीं विराट कोहली ने 45 गेंदों पर दो छक्के और चार चौकों की मदद से 62 रन बनाए.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल के 75 रन और ध्रुव जुरैल के 35 रनों की मदद से 20 ओवरों में चार विकेट के नुक़सान पर 173 रन बनाए.
वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन क़ानून को लेकर हुई हिंसा पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कुणाल घोष ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा, “मुर्शिदाबाद के कुछ इलाक़ों में कुछ बुरी घटनाएं हुई हैं. हमने आम लोगों से अपील की है. बीजेपी के किसी भी उकसावे पर प्रतिक्रिया न दें क्योंकि पश्चिम बंगाल की संरक्षक, सीएम ममता बनर्जी यहां हैं.”
टीएमसी नेता ने कहा कि आप चिंता न करें. वक़्फ़ बिल के नकारात्मक पहलुओं को इस राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.
कुणाल घोष ने दावा करते हुए कहा, “हमें कुछ इनपुट और आरोप मिल रहे हैं कि उन घटनाओं के पीछे एक बड़ी साजिश थी.”
उन्होंने कहा, “इसकी घटना की अच्छी तरीक़े से जांच कराने की ज़रूरत है.”
ब्रेकिंग न्यूज़, आईपीएल: राजस्थान ने बेंगलुरु को दिया 174 रनों का लक्ष्य, यशस्वी ने बनाए 75 रन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी की
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार को आईपीएल 2025 का 28वां मुक़ाबला खेला जा रहा है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 173 रन बनाए हैं.
राजस्थान की ओर से सबसे ज़्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने बनाए हैं. उन्होंने 47 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली है.
बेंगलुरु की तरफ़ से भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जॉश हेज़लवुड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाए हैं.
इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़, आंध्र प्रदेश के पटाखा फै़क्ट्री में लगी आग, 8 लोगों की मौत और कई घायल
इमेज स्रोत, UGC
इमेज कैप्शन, अनकापल्ली की एक पटाखा फै़क्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली ज़िले में एक पटाखा फै़क्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है.
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी अनिथा ने कहा है कि इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं.
आग बुझाने पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि आग लगने के कारण कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर दुख जताया है.
चंद्रबाबू नायडू ने अनकापल्ली कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात की और स्थिति की जानकारी ली.
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद बोले योगी आदित्यनाथ- 'उनके पास कोई काग़ज़ नहीं'
इमेज स्रोत, Getty Images
वक़्फ़ संशोधन क़ानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है.
सीएम योगी ने कहा, "हमें आश्चर्य होता है कि यह(पश्चिम बंगाल) वही राज्य और देश है, जहां वक़्फ़ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर कब्ज़ा किया गया है. उनके पास कोई काग़ज़ और राजस्व रिकॉर्ड नहीं है."
उन्होंने कहा, "अब जब वक़्फ़ संशोधन विधेयक संसद में पारित हुआ है और इस पर कार्रवाई की जा रही है, तो इसके खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है."
मुख्यमंत्री ने कहा, "पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है. उनके घरों से उन्हें खींचकर, उनकी हत्या हुई है."
"ये कौन लोग हैं? ये वहीं दलित, वंचित और गरीब हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है."
ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन का आरोप- रूसी हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत और 84 घायल
इमेज स्रोत, State Emergency Service of Ukraine
यूक्रेन के सुमी में मिसाइल हमले में कम से कम 32 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
यूक्रेन के गृह मंत्री और वहां की सरकारी आपातकालीन सेवा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि कम से कम 32 लोग मारे गए हैं और 84 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें 7 बच्चे भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या "शुरुआती आंकड़ों" के मुताबिक़ है और लोग "बीच सड़क पर, कारों में, सार्वजनिक परिवहन में, घरों में" घायल हुए हैं.
ज़ेलेंस्की ने कहा, "अमेरिका, यूरोप, दुनिया में हर कोई इस युद्ध और हत्याओं का अंत चाहता है. रूस बिल्कुल इसी तरह का आतंक चाहता है और इस युद्ध को खींच रहा है. दबाव डाले बिना शांति असंभव है."
उन्होंने कहा कि "बातचीत से बैलिस्टिक मिसाइलों और हवाई बमों पर कभी रोक नहीं लगी है."
आपातकालीन सेवा ने कहा कि वे वहां पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है.
वक़्फ़ संशोधन क़ानून: मुर्शिदाबाद में हिंसा, क्या कह रहे हैं बीजेपी और आरजेडी के नेता?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल में वक़्फ़ संशोधन क़ानून को लेकर शनिवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन क़ानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मनोज कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी है.
सांसद मनोज कुमार झा ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर भी निशाना साधा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "जो कुछ हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. में हर व्यक्ति से आग्रह करूंगा कि जो शांतिपूर्ण प्रतिरोध गांधी हमें बता कर गए हैं, उस पर चलिए."
उन्होंने कहा, "मेरा पूरा विश्वास है कि ममता जी का प्रशासन इसको कंट्रोल करेगा."
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं हाथ जोड़कर विनती करूंगा देश का सामाजिक सौहार्द सारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है. उस सौहार्द की क़ीमत पर अपने वोट की फसल मत देखिए. क्योंकि कोई भी जान जा रही हो वह हिंदुस्तानी की है."
हिंसा पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "वक़्फ़ संशोधन क़ानून को लेकर पूरे देश में मुस्लिम समाज को भड़काया जा रहा है. वह क़ानून हाथ में ले इसलिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है और पश्चिम बंगाल इसका केंद्र बना हुआ है."
उन्होंने कहा, "वक़्फ़ संशोधन क़ानून ग़रीब मुस्लिम के हित में है, लेकिन जानबूझकर मुस्लिम समाज को भड़काया जा रहा है. मेरी मुस्लिम समाज से अपील है कि किसी के बहकावे में नहीं आए. एक इंच भी ज़मीन मस्जिद, कब्रिस्तान की सरकार नहीं लेने वाली है."
अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
वक़्फ़ संशोधन क़ानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की इस दिन होगी जनसभा
इमेज स्रोत, ANI SCREENSHOT
इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि जनसभा में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम नेता जुटेंगे.
वक़्फ़ (संशोधन) क़ानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से 19 अप्रैल को एक जनसभा की जाएगी.
इसकी जानकारी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दी है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम 2025 के विरोध में 19 अप्रैल को शाम 7 बजे से 10 बजे तक हैदराबाद में एक जनसभा होगी, जिसे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आयोजित करेगा."
उन्होंने बताया, "इसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी करेंगे. इस जनसभा में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और बड़े मुस्लिम संगठन हिस्सा लेंगे."
ओवैसी ने कहा, "वे अपने भाषणों के ज़रिए जनता को बताएंगे कि यह वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम वक़्फ़ के पक्ष में नहीं है. हम वक़्फ़ कमिटी के सदस्यों से भी बात करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर उनका शेड्यूल इजाज़त देता है, तो वे भी आकर जनसभा में हिस्सा ले सकते हैं."
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर क्या बोले टीएमसी सांसद और बीजेपी ने क्या लगाया आरोप
इमेज स्रोत, ANI SCREENSHOT
इमेज कैप्शन, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला और जंगीपुर से टीएमसी सांसद ख़लीलुर रहमान
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन क़ानून को लेकर हुई हिंसा पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा, "मुस्लिम तुष्टिकरण के चक्कर में बंगाल जल रहा है."
वहीं मुर्शिदाबाद में ही जंगीपुर सीट से टीएमसी सांसद ख़लीलुर रहमान ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में हर एक संप्रदाय के लोग भाईचारे के साथ रहते आए हैं और आगे भी भाईचारे के साथ रहेंगे.
ख़लीलुर रहमान ने क्या कहा?
जंगीपुर से टीएमसी सांसद ख़लीलुर रहमान ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर 12 अप्रैल को कहा, "हमारे मुर्शिदाबाद ज़िले में एक इतिहास था. हम लोग गर्व के साथ बोलते थे कि यहां हर एक संप्रदाय के लोग भाईचारे के साथ रहते थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे. लेकिन जो घटना हुई वह अवांछित थी. इससे हम बहुत दुःखी हैं, ये नहीं होना चाहिए था."
उन्होंने आगे कहा, "यहां जो आंदोलन हुआ, उसका न कोई नेता था, न उसका कोई बैनर या प्लेटफॉर्म था. बस कुछ किशोरों ने प्रदर्शन किया. वो प्रदर्शन कुछ देर के लिए ख़राब भी हुआ, पत्थरबाज़ी की घटना भी हुई. कुछ पुलिस अधिकारी घायल भी हुए. ये नहीं होना चाहिए था."
ख़लीलुर रहमान ने बताया कि उन्होंने सभी से यहां शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही, उन्होंने शांति और सद्भाव की अपील करने के लिए कुछ विधायकों और इलाके के सम्मानित लोगों के साथ रूट मार्च निकाला.
उन्होंने कहा, "यहां पुलिस सक्रिय है. बहुत सारी फ़ोर्स भी आई है. हम उम्मीद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि हम सब भाईचारे के साथ चलें."
शहज़ाद पूनावाला क्या बोले?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, "बंगाल जल रहा है और इसके पीछे ममता बनर्जी की सरकार पूरी तरह से ज़िम्मेदार है. यह हिंदुओं के ख़िलाफ़ राज्य प्रायोजित, राज्य संरक्षित और राज्य प्रोत्साहित लक्षित हिंसा है."
ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है. मंदिरों में मूर्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है. हमने यह भी देखा कि भगवे झंडे को कैसे उतारा गया. यह स्वामी विवेकानंद की धरती पर हो रहा है. हमने देखा कि चुन-चुन कर हिंदुओं के घरों में आग लगाई जा रही है और उनकी दुकानों में आग लगाई जा रही है."
शहज़ाद पूनावाला ने आगे कहा, "ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए कि वो तुष्टिकरण में लीन हैं. यहां तक कि हाई कोर्ट ने कहा है कि हम आंख मूंदकर नहीं बैठ सकते हैं और मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बल तैनात होगी. इसका मतलब है कि पुलिस को बोला गया है कि अभी कुछ नहीं करना है और हिंदू प्रताड़ित होते जा रहे हैं."
हमास का दावा- इसराइली सेना ने ग़ज़ा के अस्पताल पर हमला किया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वीडियो में अस्पताल से बड़ी लपटें और धुआं उठता हुआ दिखा.
हमास ने दावा किया है कि इसराइली हमले ने ग़ज़ा में मुख्य मेडिकल फ़ैसिलिटी के इंटेंसिव केयर और सर्ज़री डिपार्टमेंट को नष्ट कर दिया है.
ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में मिसाइल हमले के बाद ग़ज़ा पट्टी के अल-अहली बापटिस्ट अस्पताल से बड़ी लपटें और धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है.
वीडियो में कुछ मरीज़ सहित कई लोग घटनास्थल से भागते नज़र आ रहे हैं. हमास ने इस हमले को एक 'भयानक अपराध' कहा है.
एक स्थानीय पत्रकार ने कहा कि इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक डॉक्टर को फोन किया था और अस्पताल खाली करने की चेतावनी दी थी.
नागरिक आपातकालीन सेवा के अनुसार, इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अस्पताल में काम कर रहे स्थानीय पत्रकार ने बताया कि इसराइली सेना के एक अधिकारी ने इमरजेंसी डिपार्टमेंट के एक डॉक्टर को फोन किया था. पत्रकार के मुताबिक़ अधिकारी ने अस्पताल को तुरंत खाली करने के लिए कहा था.
मध्य प्रदेश: हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान कथित पथराव मामले पर क्या बोली पुलिस?
इमेज स्रोत, ANI SCREENSHOT
इमेज कैप्शन, पुलिस का कहना है कि हालात पर 15-20 मिनट में ही काबू पा लिया गया था.
मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कथित तौर पर पथराव की घटना हुई.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में गुना के एएसपी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) मान सिंह ठाकुर ने बताया, "कल शाम को 7:30 बजे के क़रीब हनुमान जयंती के अवसर पर कर्नलगंज क्षेत्र से एक शोभायात्रा निकल रही थी. इस दौरान दो समुदाय के बीच कुछ देर के लिए पथराव की स्थिति बनी."
एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया. उनके मुताबिक़ अब स्थिति सामान्य है.
गुना के एएसपी ने ये भी जानकारी दी कि घटना की फ़ुटेज के आधार पर कुछ लोगों की पहचान की गई है और कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है.
इससे पहले गुना के एसपी (पुलिस अधीक्षक) संजीव कुमार सिन्हा ने 12 अप्रैल की रात ही घटना की जानकारी देते हुए कहा था कि जुलूस कर्नलगंज मस्जिद के पास से गुज़र रहा था, जिस दौरान दो समुदायों के बीच में कुछ नारेबाज़ी हुई थी.
एसपी ने कहा था कि ऐसा पता चला है कि पथराव हुआ है जिस दौरान एक-दो लोगों को चोटें भी आई थीं. उनके मुताबिक़ पुलिस ने हालात पर 15-20 मिनट में ही काबू पा लिया था.
वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ त्रिपुरा के इस शहर में हुए प्रदर्शन, हिंसा में सात पुलिसकर्मी घायल, पिनाकी दास, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, PINAKI DAS
इमेज कैप्शन, कैलाशहर ज्वॉइंट एक्शन कमिटी ने एक रैली का आयोजन किया था, जिसका नेतृत्व विपक्षी कांग्रेस नेता मोहम्मद बदरुज़्ज़मां कर रहे थे.
त्रिपुरा के उनाकोटी ज़िले के कैलाशहर में वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ शनिवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. इस दौरान कम से कम सात पुलिसकर्मी घायल हो गए.
यहां कैलाशहर ज्वॉइंट एक्शन कमिटी ने एक रैली का आयोजन किया था, जिसका नेतृत्व विपक्षी कांग्रेस नेता मोहम्मद बदरुज़्ज़मां कर रहे थे. ये रैली पुलिस की मंज़ूरी के बिना निकाली गई थी.
इस दौरान जुलूस पर कथित तौर पर जूता फेंके जाने के बाद बवाल हो गया. युवाओं का एक समूह पुलिस से भिड़ गया. हाथापाई में, प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर ईंट, पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी.
घायलों में पुलिस इंस्पेक्टर जतिंद्र दास और कई अन्य शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी मौके से भाग गए.
शनिवार शाम को, उनाकोटी ज़िले के एसपी सुधांबिका आर और डीआईजी (उत्तरी रेंज) रति रंजन देबनाथ ने स्थिति का जायज़ा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया. डीआईजी देबनाथ ने पुष्टि की कि स्थिति नियंत्रण में है.
इमेज स्रोत, PINAKI DAS
इमेज कैप्शन, पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया.
वहीं कांग्रेस नेता मोहम्मद बदरुज़्ज़मां ने अधिकारियों पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई के कारण कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं.
इस बीच, पुलिस ने घटना के संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है और हिंसा में शामिल होने के संदेह में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य अभियुक्तों की पहचान के लिए जांच चल रही है.
वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ इसी तरह का विरोध प्रदर्शन त्रिपुरा के सिपाहीजाला ज़िले के सोनामूड़ा शहर में भी हुआ था, जिसमें सैकड़ों प्रदर्शनकारी शामिल हुए थे.
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के बयान पर बीजेपी बोली- 'हिंदू समाज को हाशिए पर डाल दिया'
इमेज स्रोत, ANI SCREENSHOT
इमेज कैप्शन, सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि टीएमसी के सामने वोट बैंक की पॉलिटिक्स के अलावा कुछ नहीं है.
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कई लोग धर्म के नाम पर पश्चिम बंगाल में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
अभिषेक बनर्जी के बयान की निंदा करते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा, "हिंदू आज़ादी के बाद से ही ऐसी बातें सुनता आ रहा है. सेक्युलरिज़्म का टैबलेट खिला-खिला कर पूरे हिंदू समाज को एकदम हाशिए पर डाल दिया है."
सुकांत मजूमदार ने आगे कहा, "हर बार कुछ होता है तो शुरू हो जाता है हिंदू के ऊपर लूट, हिंदू महिलाओं के साथ बदसलूकी. दुकानें तोड़ी गईं. दो व्यक्तियों को काटकर मार दिया गया. हर गोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास, पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई. क्या हो रहा है? सरकार है कि नहीं? ये सरकार पूरी तरह से जेहादियों के हाथों बिक गई है."
मजूमदार ने आरोप लगाया कि टीएमसी के सामने वोट बैंक की पॉलिटिक्स के अलावा कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा, "अभिषेक बनर्जी, जिनको न पश्चिम बंगाल के बारे में पता है, न मुर्शिदाबाद के बारे में पता है. वो बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं. हिम्मत है तो वहां जाकर बोलिए लोगों को शांति बनाए रखने के लिए."
वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी का पलटवार
इमेज स्रोत, ANI SCREENSHOT
इमेज कैप्शन, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि वक़्फ़ संशोधन क़ानून सभी संवैधानिक मान्यताओं, प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए बना है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा के सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने वक़्फ़ संशोधन क़ानून को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की निंदा की है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक़्फ़ क़ानून के मुद्दे पर मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि पश्चिम बंगाल में वक़्फ़ संशोधन क़ानून लागू नहीं होगा.
इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने 12 अप्रैल को कहा कि ममता बनर्जी की बात से साफ़ होता है कि उनके मन में भारत के संविधान के प्रति सम्मान नहीं है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "भारत की संवैधानिक व्यवस्था में कोई भी राज्य विधानसभा केंद्र के द्वारा पारित क़ानून को लागू करने से मना नहीं कर सकती. अगर ममता बनर्जी जी ये कहती हैं, तो इसका मतलब साफ़ हो गया कि बाबा साहेब के संविधान के प्रति उनके मन में सम्मान नहीं है."
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वक़्फ़ संशोधन क़ानून सभी संवैधानिक मान्यताओं, प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए बना है.
उन्होंने आगे कहा, "मैं ममता जी की विवशता भी समझ सकता हूं कि उन्होंने जिस प्रकार के उग्र और आपराधिक तत्वों को साथ में लेकर सत्ता संचालन किया है, संभवतः उनकी सरकार अब इसकी बंधक हो गई है और वो चाहकर भी इसके अलावा कुछ नहीं कर सकती हैं."