ग़ज़ा पर इसराइली हमले में हमास के पुलिस प्रमुख समेत 11 लोगों की मौत

ग़ज़ा में एक शिविर पर हुए इसराइली हमले में हमास के संचालन वाली पुलिस के प्रमुख और उनके एक सहयोगी समेत 11 लोग मारे गए हैं.

सारांश

  • खेल रत्न 2024: मनु भाकर समेत चार खिलाड़ियों को मिलेगा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार
  • बांग्लादेश: चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका हुई ख़ारिज
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट मैच से बाहर हुए आकाश दीप
  • भारत के ख़िलाफ़ अंतिम टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया
  • न्यू ऑर्लिन्स में ट्रक से लोगों को रौंदने के अभियुक्त को राष्ट्रपति बाइडन ने बताया आईएस से प्रभावित

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान, इफ़्तेख़ार अली

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के सवाल पर जिस अंदाज़ में बात कही, क्या उसके गंभीर संकेत हैं? पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में भीड़ को ट्रक से कुचलने वाले संदिग्ध हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार को जानिए. पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    भोपाल गैस त्रासदी का 12 ट्रक ज़हरीला कचरा पीथमपुर ले जाया गया, कैसे होगा निपटारा और क्या कोई असर भी होगा? इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    पाकिस्तान को यूएन में कैसे मिली अहम ज़िम्मेदारी, क्या होगा इसका असर. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. बांग्लादेश 95 भारतीय मछुआरे भारत को सौंपेगा

    भारतीय मछुआरा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत ने भी बांग्लादेश के मछुआरों को छोड़ने की बात कही है (सांकेतिक तस्वीर)

    हाल के महीनों में कई भारतीय और बांग्लेदेशी मछुआरों को दोनों देशों के आधिकारियों ने गिरफ़्तार किया है. इसमें 95 भारतीय मछुआरे और 90 बांग्लादेशी मछुआरे हैं.

    अब दोनों देशों के मछुआरों को आपसी सहमति से एक दूसरे को वापस किया जाएगा.

    भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ कहा गया, "आज बांग्लादेश के अधिकारियों ने 95 भारतीय मछुआरों को बांग्लादेशी तट रक्षक को सौंप दिया, जो उन्हें 5 जनवरी, 2025 को भारतीय तट रक्षक को सौंप देंगे."

    "उसी दिन 90 बांग्लादेशी मछुआरों को भी आपसी आदान-प्रदान में रिहा कर दिया जाएगा."

    प्रेस रिलीज़ में आगे कहा गया, "मछुआरों और उनके जहाजों का आपसी आदान-प्रदान दोनों तरफ के मछुआरों के मानवीय और आजीविका संबंधी चिंता को देखते हुए किया जा रहा है."

  3. ग़ज़ा पर इसराइली हमले में हमास के पुलिस प्रमुख समेत 11 लोगों की मौत

    घायल फ़लस्तीनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रिपोर्टों के मुताबिक़ गुरुवार को ग़ज़ा में इसराइली हमलों में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

    ग़ज़ा में एक शिविर पर हुए इसराइली हमले में हमास के संचालन वाली पुलिस के प्रमुख और उनके एक सहयोगी समेत 11 लोग मारे गए हैं.

    हमास संचालित गृह मंत्रालय ने पुलिस बल के महमूद सलाह और हुसाम शाहवान की 'हत्या' की निंदा की है. उनका कहना है कि वे लोग "अपने मानवीय और राष्ट्रीय कर्तव्य का पालन कर रहे थे."

    हमास के डॉक्टरों ने कहा कि दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास अल-मवासी में रात भर हुए हमले में तीन बच्चों और दो महिलाओं समेत 9 अन्य लोग भी मारे गए हैं.

    इसराइली सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने शाहवान को निशाना बनाकर हमला किया था.

    इसराइली सेना ने आरोप लगाया था कि वो एक "चरमपंथी" थे जिन्होंने ग़ज़ा में इसराइली बलों पर हमले की योजना बनाने में हमास की सैन्य शाखा की मदद की थी.

    7 अक्तूबर 2023 को इसराइल पर हमास लड़ाकों के हमले के बाद इसराइल ने हमास को हराने के लिए एक अभियान शुरू किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधकों को पकड़ लिया गया.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ गुरुवार को ग़ज़ा में इसराइली हमलों में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

    ग़ज़ा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ 7 अक्तूबर 2023 से लेकर अब तक 45 हज़ार 580 से भी ज़्यादा लोग ग़ज़ा में मारे गए हैं.

  4. गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर क्या कहा

    अमत शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    कश्मीर में अनुच्छेद 370 के बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इसी ने घाटी के युवाओं के मन में अलगाववाद का बीज बोने का प्रयास किया.

    अमित शाह ने कहा, "मुस्लिम आबादी देश के कई हिस्सों में है. किसी भी स्थान पर क्यों आतंकवाद नहीं आया? फिर एक दलील देते हैं यह पाकिस्तान से सटा हुआ है... गुजरात भी पाकिस्तान से सटा हुआ है, राजस्थान भी पाकिस्तान से सटा हुआ है. वहां क्यों आतंकवाद नहीं आया?"

    "अनुच्छेद 370 ने भ्रांति फैलाने का काम किया था. इसने अलगाववाद के बीज बोए थे."

    अमित शाह ने दावा किया, "अनुच्छेद 370 ख़त्म होने के बाद आतंकवादी घटनाओं में 70 प्रतिशत से ज़्यादा कमी हुई है, वो यह सिद्ध करता है कि 370 आतंकवाद का पोषक था."

    गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में 'जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख: थ्रू द एजेज़' पुस्तक की लॉन्चिंग के मौक़े पर ये बात कही है.

  5. बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

    प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर 18 दिसंबर से ही परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

    गुरुवार को बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे गए हैं.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "मेरा अनशन कोई रणनीति नहीं है. ये बिहार में युवाओं के साथ पिछले 10 वर्षों से हो रहे अन्याय के खिलाफ़ अनशन है."

    उन्होंने कहा, "ये उस अहंकारी सरकार के खिलाफ अनशन है, जिसके मुखिया नीतीश कुमार ने पिछले 15 दिन से धरने और अनशन पर बैठे बच्चों से मिलना भी गवारा नहीं समझा."

    वह कहते हैं, "दो बार बच्चों को उनकी सरकार के अधिकारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा है. इसके बावजूद सरकार बिल्कुल चुप है."

    उन्होंने कहा, "इसको जगाने का एक ही रास्ता है. हम जैसे लोगों को यहां पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ़ आवाज़ उठानी पड़ेगी, इसलिए मैं आमरण अनशन पर बैठा हुआ हूं."

  6. यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने गर्लफ्रेंड थिया से सगाई की घोषणा की

    मिस्टर बीस्ट और गर्लफ्रेंड थिया बोयसेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मिस्टर बीस्ट और गर्लफ्रेंड थिया बोयसेन

    दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने अपनी गर्लफ्रेंड थिया बोयसेन से सगाई का एलान किया है.

    उन्होंने क्रिसमस की एक तस्वीर साझा की जिसमें वो घुटनों पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

    26 साल के मिस्टर बीस्ट का असली नाम जिमी डोनाल्डसन है. 34 करोड़ सब्सक्राइबर के साथ वह दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर हैं.

    उनकी मंगेतर थिया मूल रूप से दक्षिण अफ़्रीका की रहने वाली हैं. थिया का TheaBeasty नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसके लगभग 40 हज़ार सब्सक्राइबर हैं.

    मिस्टर बीस्ट भारत समेत दुनिया के कई देशों में बच्चों और युवाओं में ख़ासे लोकप्रिय हैं.

    इंस्टाग्राम पर मिस्टर बीस्ट के 6 करोड़ 40 लाख और एक्स पर तीन करोड़ 1 लाख फ़ॉलोवर हैं.

  7. अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में हुए हमले पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका में एक शख्स ने ट्रक से भीड़ को रौंद दिया है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग घायल हैं

    नए साल के दिन अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में हुए हमले की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है.

    प्रधानमंत्री ने लिखा, "न्यू ऑर्लिन्स में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है. पीड़ितों के परिजनों को इस त्रासदी से उबरने के लिए शक्ति मिले.”

    दरअसल, बुधवार को अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में एक व्यक्ति ने भीड़ को ट्रक से रौंद दिया. इसमें 15 लोगों की मौत हुई थी और कम से कम 35 लोग घायल हुए थे.

    अमेरिकी जांच एजेंसी एफ़बीआई ने बताया कि अभियुक्त के वाहन में आईएस का झंडा मिला है. इसके अलावा हथियार भी बरामद किए गए हैं.

  8. बिहार: छात्रों की मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

    आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, Jan Suraaj

    इमेज कैप्शन, प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि छात्रों की मांग का मुद्दा सुलझाएं नहीं तो विरोध-प्रदर्शन और तेज़ होगा.

    बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी)की प्रीलिम्स परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे गए हैं.

    पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने गुरुवार को कहा, "जब तक युवाओं के साथ सरकार के अन्याय का हिसाब नहीं होगा, तब तक हम लोग उठने वाले नहीं हैं."

    जन सुराज के एक्स अकाउंट पर जारी एक बयान के मुताबिक़ उनकी मांग है, "70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और दोबारा परीक्षा कराई जाए."

    सोमवार को प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि छात्रों की मांग का मुद्दा सुलझाएं नहीं तो विरोध-प्रदर्शन और तेज़ होगा.

    बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर 18 दिसंबर से ही परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    छात्रों ने परीक्षा में अनियमितताओं, प्रश्न पत्र के स्तरहीन होने और कोचिंग संस्थानों के मॉडल पेपर से सवालों के मेल खाने का आरोप लगाया है.

    परीक्षार्थी पूरी परीक्षा रद्द कर इसे दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं.

  9. जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जे पर क्या बोले उमर अब्दुल्लाह

    उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उमर अब्दुल्लाह का कहना है कि एक राज्य के तौर पर सरकार चलाने और एक केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर सरकार चलाने में काफी फ़र्क़ है

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को जल्द ही दोबारा राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद जताई है.

    उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "हमें सरकार में आए हुए दो महीने से थोड़ा ज्यादा समय हुआ है. हमें केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर जम्मू-कश्मीर में सरकार के काम को समझने में थोड़ा वक़्त लगा. हम चुनाव से पहले किए गए अपने वादों पर कायम है."

    "जिन वादों की बुनियाद पर लोगों ने हमें वोट दिया है, हम उन वादों से पीछे नहीं हटेंगे. हमने कुछ वादों को अमल में लाने की शुरुआत की है."

    उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के स्टेटस को बदलना ज्यादा जरूरी होगा. केंद्र सरकार ने वादा किया है कि जल्द ही जम्मू- कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा और हम उम्मीद करते हैं कि इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा."

    उन्होंने ने यह भी माना कि एक राज्य के तौर पर सरकार चलाने और एक केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर सरकार चलाने में काफी फ़र्क़ है.

    उन्होंने कश्मीर विवाद पर बात करते हुए कहा, "जब बीजेपी यह कहती है कि कश्मीर विवाद हमेशा के लिए हल हो गया है. क्या हम ये मान के चलें कि सरहद के दूसरी तरफ के कश्मीर का विवाद भी सुलझ गया है."

    "जाहिर सी बात है ऐसा नहीं है. अभी भी कश्मीर का विवाद बना हुआ है. हम चाहते हैं कि कश्मीर विवाद सुलझ जाए."

  10. चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका ख़ारिज होने पर क्या बोले अभिषेक बनर्जी?

    अभिषेक बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमले के ख़िलाफ़ चिन्मय कृष्ण दास कई विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुए थे

    तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी ) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका ख़ारिज होने पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, “भारत सरकार को इस मामले को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सामने उठाना होगा, यह मेरे विशेषाधिकार या जनादेश के अंदर नहीं आता है.”

    अभिषेक बनर्जी ने इसे मानवाधिकार का उल्लंघन बताते हुए कहा, “अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी इसे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सामने सख्ती से उठाना चाहिए. यह मानवाधिकार का साफ़ उल्लंघन है.”

    गुरुवार को चटगांव की एक अदालत ने बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका को रद्द कर दिया है.

    चिन्मय दास के ख़िलाफ़ बांग्लादेश दंड संहिता की धारा 120(बी), 124(ए), 153(ए), 109 और 34 के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज है.

    चिन्मय कृष्ण दास पर आरोप है कि उन्होंने 25 अक्तूबर को चटगांव के न्यू मार्केट इलाक़े में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था.

  11. खेल रत्न 2024: मनु भाकर समेत चार खिलाड़ियों को मिलेगा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार

    मनु भाकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर

    युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी है.

    इस लिस्ट में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, शतरंज के विश्व चैंपियन गुकेश डी, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार शामिल हैं.

    ये सभी 17 जनवरी, 2025 को 11:00 बजे राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति से मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 हासिल करेंगे.

    भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार बीते चार साल के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है.

  12. किसानों के आंदोलन पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और बीजेपी को घेरा, क्या कहा?

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Hindustan Times via Getty Images

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनशन पर बैठे किसानों को कुछ भी होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी

    शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा है.

    अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पंजाब में किसान कई दिनों से धरने और अनिश्चित अनशन पर बैठे हैं. इनकी वो ही मांगें हैं जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थी, लेकिन अभी तक लागू नहीं की."

    "बीजेपी सरकार किसानों से बात तक नहीं कर रही. उनसे बात तो करो ये हमारे ही देश के किसान हैं. बीजेपी को इतना ज्यादा अहंकार क्यों है कि किसी से बात भी नहीं करते?"

    उन्होंने कहा कि पंजाब में जो किसान अनशन पर बैठे हैं, भगवान उन्हें सलामत रखें लेकिन यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी.

    केजरीवाल ने कहा, "किसानों को जानकारी के लिए बता दूं कि जो तीन काले क़ानून केंद्र ने तीन साल पहले किसानों के आंदोलन की वजह से वापस लिए थे, उन्हें “पॉलिसी” कहकर केंद्र सरकार पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी कर रही है. इस पॉलिसी की कॉपी उनके विचार जानने के लिए केंद्र ने सभी राज्यों को भेजी है."

    अरविंद केजरीवाल का पोस्ट

    इमेज स्रोत, @ArvindKejriwal

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल का पोस्ट

    दरअसल, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.

    अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की क़ानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर किसान फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं.

  13. उपासना स्थल क़ानून पर असदुद्दीन ओवैसी की याचिका को सुुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, Vishal Bhatnagar/NurPhoto via Getty Images

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी ने उपासना स्थल क़ानून को लागू करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है

    ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के 'प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट 1991' यानी उपासना स्थल क़ानून को लागू करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया.

    लाइव लॉ और न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसकी पुष्टि की. ओवैसी ने फिर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया.

    असदुद्दीन ओवैसी ने इसके बाद कहा, "मैंने प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट 1991 के क्रियान्वयन के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी."

    हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि मेरी ओर से कोर्ट में वकील निज़ाम पाशा पेश हुए.

    वर्ष 1991 के पूजा स्थल क़ानून के मुताबिक किसी स्थान के धार्मिक चरित्र को 15 अगस्त 1947 के अनुसार बनाए रखने की बात है.

    हाल ही में शाही जामा मस्जिद के हिंदू मंदिर होने का दावा कर अदालत में वाद दायर किया गया था, जिसके बाद इस धर्मस्थल को लेकर क़ानूनी विवाद पैदा हो गया है. इसके बाद मस्जिद का सर्वे हुआ.

    इसके बाद उपासना स्थल क़ानून पर फिर से चर्चा होने लगी है.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, बांग्लादेश: चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका हुई ख़ारिज

    चिन्मय कृष्ण दास

    इमेज स्रोत, Kamol das

    इमेज कैप्शन, चिन्मय कृष्ण दास पर आरोप है कि उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था

    बांग्लादेश में इस्कॉन के सदस्य रह चुके चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका को चटगांव की एक अदालत ने ख़ारिज कर दिया है.

    सरकारी वकील ने बीबीसी बांग्ला से इसकी पुष्टि की.

    चिन्मय दास के ख़िलाफ़ बांग्लादेश दंड संहिता की धारा 120(बी), 124(ए), 153(ए), 109 और 34 के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज है.

    चिन्मय कृष्ण दास पर आरोप है कि उन्होंने 25 अक्तूबर को चटगांव के न्यू मार्केट इलाक़े में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था.

    दरअसल, बांग्लादेश में शेख़ हसीना सरकार के पतन के बाद से आरोप लग रहे हैं कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं.

    अल्पसंख्यकों पर हुए कथित हमले के ख़िलाफ़ चिन्मय कृष्ण दास कई विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे.

  15. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रोहित शर्मा अगले मैच में खेलेंगे या नहीं, गौतम गंभीर ने क्या बताया?

    गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है

    सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आख़िरी टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू होना है.

    इस बीच, आईसीसी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन में खेलने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

    मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्सर कप्तान और कोच या फिर सिर्फ कप्तान आते हैं. लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा नहीं पहुंचे.

    गौतम गंभीर ने कहा, "रोहित शर्मा के साथ सब कुछ ठीक है. हेड कोच इधर है और इतना बहुत है. हम कल फ़ाइनल ( प्लेइंग इलेवन का एलान ) करेंगे."

    रोहित शर्मा ने इस सिरीज़ में अभी तक सिर्फ 31 रन बनाए हैं.

    पांच मैच की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रहा है. वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है.

  16. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट मैच से बाहर हुए आकाश दीप

    गौतम गंभीर

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पांचवें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश दीप के बाहर होने की जानकारी दी है

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आख़िरी टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू होना है. इस बीच भारतीय क्रिकट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

    न्यूज एजेंसी पीटीआई ने गौतम गंभीर के हवाले से बताया कि कमर में जकड़न के कारण गेंदबाज आकाश दीप अगले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे.

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सिरीज़ के हुए चार मैच में ऑस्ट्रेलिया दो मैच में जीत हासिल कर चुका है और भारत ने एक मैच जीता है.

    वहीं एक मैच ड्रा रहा है.

    सिरीज़ का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम होगा. भारत को सिरीज़ बराबर करने के लिए ये टेस्ट जीतना होगा.

  17. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारत के ख़िलाफ़ अंतिम टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान

    पैट कमिंस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है.

    ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को जगह दी है. ब्यू वेबस्टर का ये डेब्यू मैच होगा.

    ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

    उस्मान ख़्वाजा, सैम कोंस्टास, मानर्स लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर.

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सिरीज़ के हुए चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच में जीत हासिल की है, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम एक ही मैच जीत सकी है और एक मैच ड्रॉ रहा है.

    ऐसे में सिरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम होगा. भारत को सिरीज़ बराबर करने के लिए ये टेस्ट जीतना होगा.

  18. मोंटेनेग्रो में गोलीबारी से दो बच्चों समेत 10 की मौत, तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान

    मोंटेनेग्रो में गोलीबारी के बाद नागरिक और पुलिसकर्मी

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, मोंटेनेग्रो में गोलीबारी हुई है

    यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो के दक्षिण में बुधवार को हुई गोलीबारी में दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ये जानकारी दी.

    पब्लिक ब्रॉडकास्टर आरटीसीजी ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि इसमें से कुछ मौत सेटिंजे में स्थित रेस्तरां में हुई.

    हमलावर ने इसके बाद खुद की भी जान ले ली.

    मोंटेनेग्रो सरकार ने गुरुवार से तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. गोलीबारी को देश के प्रधानमंत्री ने 'भयानक हादसा' करार दिया है.

    गृह मंत्री ने बताया कि हमलावर ने अपने परिवार के सदस्यों, रेस्तरां मालिक और उनके दो बच्चों की हत्या कर दी है.

    वहीं न्यूज एजेंसी एएफपी ने प्रधानमंत्री के हवाले से बताया कि चार लोग गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  19. अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में भीड़ पर ट्रक चलाने वाले शख़्स की पहचान हुई, अब तक क्या-क्या पता चला?

    न्यू ऑर्लिन्स में एक शख्स ने ट्रक से भीड़ को रौंदा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका में एक शख्स ने ट्रक से भीड़ को रौंद दिया, जिसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है

    अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट पर ट्रक से लोगों को रौंदने के मामले में 15 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमलावर को चरमपंथी संगठन आईएस से प्रभावित बताया है.

    अब तक जो बातें पता हैं

    • अमेरिकी जांच एंजेसी एफ़बीआई ने बताया कि अभियुक्त ड्राइवर की पहचान 42 वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है और वो सैनिक रह चुके हैं. अभियुक्त टेक्सास का रहने वाला है.
    • अमेरिकी नागरिक और ट्रक ड्राइवर शम्सुद्दीन जब्बार पुलिस की गोली से मारे गए हैं.
    • अधिकारियों ने बताया कि 15 लोगों की मौत हुई और कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं.
    • जांच एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि अभियुक्त के साथ साजिश में कोई और मिला हुआ था कि नहीं.
    • एफ़बीआई ने बताया कि अभियुक्त के वाहन में चरमपंथी संगठन आईएस का झंडा मिला है. इसके अलावा हथियार भी बरामद किए हैं.
    • अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि अभियुक्त ने हमला क्यों किया? इस पर जांच जारी है.
    अभियुक्त शम्सुद्दीन जब्बार

    इमेज स्रोत, FBI

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी जांच एजेंसी एफ़बीआई ने अभियुक्त की तस्वीर जारी की है
  20. न्यू ऑर्लिन्स में ट्रक से लोगों को रौंदने के अभियुक्त को राष्ट्रपति बाइडन ने बताया आईएस से प्रभावित

    राष्ट्रपति जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में हुई घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

    अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स के बॉर्बन स्ट्रीट पर एक ट्रक से लोगों को रौंदने के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमलावर के बारे में दावा किया है कि वह चरमपंथी संगठन आईएस से प्रभावित था.

    बाइडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अमेरिकी जांच एजेंसी एफ़बीआई ने उन्हें कहा कि अभियुक्त ने हमले से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किए थे. इससे संकेत मिलता है कि वह आईएस से प्रभावित था और उसकी इच्छा 'लोगों की हत्या' करना था.

    बाइडन ने कहा, "लास वेगास में साइबरट्रक में विस्फोट और न्यू ऑर्लिन्स में हुई घटना का आपस में कोई संबंध नहीं है."

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि जांच एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि अभियुक्त के साथ कोई और भी मिला हुआ था कि नहीं.

    मामले पर पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने जानबूझकर ट्रक को भीड़ में घुसा दिया और उसके बाद गाड़ी के अंदर से फ़ायरिंग भी शुरू कर दी. इसके बाद संदिग्ध ट्रक ड्राइवर पुलिस की गोली से मारा गया है.