अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले पर दी प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले पर प्रतिक्रिया दी है.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत, चंदन कुमार जजवाड़े

  1. अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले पर दी प्रतिक्रिया

    अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "कश्मीर से अत्यंत दुखद खबर आ रही है. आतंक की इस लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है. हम मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूर्ण समर्थन है और गहरी सहानुभूति है."

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर चरमपंथी हमला हुआ है. अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि पर्यटकों पर बंदूकधारियों ने फ़ायरिंग की, जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आतंकवादी हमला बताया है और कहा है कि हमले के ज़िम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा.

  2. आईएमएफ़ ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर जताया ये अनुमान

    आईएमएफ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आईएमएफ़ के अनुमान में टैरिफ़ की वजह से कई देशों की आर्थिक प्रगति पर असर पड़ सकता है

    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अपना नया अनुमान पेश किया है.

    आईएमएफ़ ने मंगलवार को साल 2025 के आर्थिक विकास को लेकर कहा है कि टैरिफ़ में बढ़ोतरी और अनिश्चितता की वजह से इसमें काफ़ी गिरावट देखी जाएगी.

    अपने वैश्विक अनुमान में आईएमएफ़ ने कहा है कि इस साल दुनिया की अर्थव्यवस्था 2.8 फ़ीसदी की दर से विकास कर सकती है. इससे पहले यह अनुमान 3.3 फ़ीसदी रखा गया था.

    अमेरिका की आर्थिक ग्रोथ के बारे में आईएमएफ़ ने कहा है कि यह इस साल 1.8% रह सकती है, जबकि पहले इसके 2.7% रहने का अनुमान लगाया गया था.

    वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने बताया है कि इस साल चीन की विकास दर 4% रह सकती है. इससे पहले इसके 4.6% रहने का अनुमान लगाया गया था.

    इसमें ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के विकास का अनुमान भी लगाया गया है जो पिछले अनुमान 1.6% से घटकर 1.1% हो सकता है.

    अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष एक महत्वपूर्ण संगठन है जो दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने की कोशिश करता है.

    यह आर्थिक गतिविधियों पर नज़र रखता है और सदस्य देशों को अर्थव्यवस्था से जुड़ी सलाह देता है.

    आईएमएफ़ आर्थिक संकट का सामना कर रहे देशों को शॉर्ट टर्म लोन (कम अवधि का कर्ज़) और सहयोग देता है.

  3. पश्चिम बंगाल: नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों का कोलकाता में प्रदर्शन जारी, सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता

    कोलकाता में शिक्षकों का प्रदर्शन जारी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों का कोलकाता में प्रदर्शन जारी है

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों ने हज़ारों की संख्या में पश्चिम बंगाल राज्य स्कूल सिलेक्शन कमीशन के दफ़्तर का घेराव जारी रखा है.

    ये घेराव सोमवार से ही चल रहा है और आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. इनमें वो शिक्षक भी हैं, जिन्हें योग्यता के आधार पर चुना गया था. जबकि कई शिक्षकों की बहाली में रिश्वतखोरी और घोटाले के आरोप लगे, जिसे कलकत्ता उच्च न्यायलय ने सही पाया.

    उच्च न्यायलय के आदेश के ख़िलाफ़ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी, जिसे ख़ारिज करते हुए 3 अप्रैल को शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया कि साल 2016 में हुई चयन प्रक्रिया के तहत चुने गए सभी शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शिक्षकों को अबतक जितनी तनख्वाह दी गई है, वो उनसे सूद के साथ वसूल की जाए.

    हालांकि शीर्ष अदालत ने ‘मेरिट’ यानी योग्यता के अनुसार चुने गए शिक्षकों से वेतन वापसी की बात नहीं की, मगर उनकी नौकरी को भी निरस्त करने का आदेश दिया था.

    सिद्धार्थ मजूमदार भी इन आंदोलनकारियों में से एक हैं. उन्होंने बीबीसी से कहा, “चयन आयोग ने आश्वासन दिया था कि 21 अप्रैल तक योग्यता के आधार पर चुने गए शिक्षकों की अलग से सूची जारी की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, इसलिए आंदोलन चल रहा है."

    कब क्या हुआ

    साल 2016: पश्चिम बंगाल स्कूल चयन आयोग ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग के अभ्यर्थियों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की थी.

    साल 2021: इस वर्ष आरोप ज़ोर पकड़ने लगे कि कई उम्मीदवारों ने रिश्वत और अन्य तरीक़ों से नौकरी हासिल की और ये बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया.

    साल 2023: कलकत्ता उच्च न्यायलय ने पूरी चयन प्रक्रिया को ‘अवैध’ क़रार दिया.

    अप्रैल 2025: सुप्रीम कोर्ट ने कलकाता उच्च न्यायालय के आदेश को बरक़रार रखा.

  4. अजमेर शरीफ़ दरगाह के सैयद सरवर चिश्ती ने वक़्फ़ क़ानून पर ये कहा

    अजमेर शरीफ़ दरगाह के सैयद सरवर चिश्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अजमेर शरीफ़ दरगाह के सैयद सरवर चिश्ती

    वक़्फ़ क़ानून के मुद्दे पर अजमेर शरीफ़ दरगाह के खादिमों की प्रतिनिधि संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने कहा है कि यह क़ानून संविधान की भावना के ख़िलाफ़ है.

    दिल्ली में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "हम एक संदेश देना चाहते हैं कि सभी मुसलमान जो भारत की एकता में यक़ीन रखते हैं और भेदभाव का विरोध करते हैं वो इस क़ानून के ख़िलाफ़ हैं."

    उन्होंने कहा है, "यह क़ानून भारत के संविधान की भावना के ख़िलाफ़ है."

    इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 'सेव वक़्फ़' कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया.

    इसमें देशभर के मुस्लिम प्रतिनिधियों के अलावा समाजवादी पार्टी और आरजेडी के कुछ सांसद भी शामिल हुए और नए वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ अपनी बात रखी.

  5. शक्ति दुबे: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर, जानिए रिज़ल्ट के बारे में क्या कहा

    शक्ति दुबे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शक्ति दुबे ने बताया कि उन्हें पहले रिज़ल्ट पर यकीन नहीं हुआ

    संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली शक्ति दुबे ने कहा है कि उन्हें थोड़ी देर के लिए इस रिज़ल्ट पर यक़ीन नहीं हो रहा था.

    शक्ति दुबे ने कहा, "ये मेरी काफ़ी सालों की मेहनत है. मुझे थोड़ी देर के लिए विश्वास नहीं हो रहा था. पिछले साल इंटरव्यू के बाद मैं कट ऑफ़ से 12 अंक से चूक गई थी."

    "मेरे भाई ने कहा था कि मैं रैंक वन लाऊंगी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी पहली रैंक आएगी. ये मेरे भाई ने कहा था. रिज़ल्ट आने के बाद सबसे पहले मैंने पापा को फोन किया फिर अपनी मां को फोन किया. ये मेरा पांचवां प्रयास था."

    शक्ति दुबे प्रयागराज की रहने वाली हैं.

    उन्होंने कहा है, "प्रयागराज मेरी जन्मभूमि है. यह मेरे दिल के काफ़ी क़रीब है और मुझे बनाने में इस शहर की बड़ी भूमिका रही है."

    यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के रिज़ल्ट की ख़ास बात यह है कि इस बार की टॉप पांच रैंकिंग में तीन महिलाएं हैं. यूपीएससी सिविल सेवा में इस बार कुल 1009 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जिनमें 725 पुरुष और 284 महिलाएं हैं.

  6. प्रियंका गांधी ने जब बांसुरी स्वराज के बैग के बारे में कहा- मुझे तो मज़ेदार लगा

    प्रियंका

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी ने बांसुरी स्वराज के बैग पर प्रतिक्रिया दी है

    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के बैग पर प्रतिक्रिया दी है.

    प्रियंका गांधी से जब बांसुरी स्वराज के बैग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "वो ही लेकर घूम रही हैं 'नेशनल हेराल्ड की लूट'. मुझे तो मज़ेदार लगा, मैंने उनसे पूछा कि क्या ये आपका आइडिया था, क्योंकि उसमें लिखा हुआ है नेशनल हेराल्ड की लूट और वो ख़ुद बैग रख रही हैं."

    प्रियंका गांधी ने कहा, "वो (बांसुरी) मुस्कुराने लगीं. जो ऊपर से बताया जाता है वही करती हैं. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री जी के जो सलाहकार हैं वो ग़लत सलाह दे रहे हैं क्योंकि जनता सबकुछ समझ रही है."

    इससे पहले, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने सोशल मीडिया एक्स पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके पास मौजूद बैग पर 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा था.

    बांसुरी स्वराज

    इमेज स्रोत, @BansuriSwaraj

    इमेज कैप्शन, बांसुरी स्वराज ने अपने बैग के ज़रिए गांधी परिवार और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा

    इससे पहले, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बैग भी काफ़ी सुर्खियों में रहा था, जिनमें फ़लस्तीन और बांग्लादेश जैसे मुद्दे पर संदेश लिखा हुआ था.

  7. कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला, जानिए अब तक क्या पता है, माजिद जहांगीर, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर से

    पहलगाम

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पहलगाम में हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है

    जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला हुआ है.यह हमला बैसरन इलाके में हुआ है, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की ख़बर है. हालांकि हताहतों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने की इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "मैं इस घटना से हैरान हूं, इसपर यकीन नहीं कर सकता. हमारे पर्यटकों पर हमला निंदनीय है."

    एक अन्य पोस्ट में उमर अब्दुल्लाह ने लिखा है कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या की जानकारी जुटाई जा रही है, यह हाल के वर्षों में आम नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से बड़ा है.

    जम्मू -कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल विदी कुमार बिरदी ने बीबीसी हिंदी को फ़ोन पर बताया, "पहलगाम के ऊपरी मैदानी इलाके से फायरिंग की ख़बर आई है. अभी तक मामले की पूरी जानकारी नहीं है. जिस जगह से फायरिंग की ख़बर आई है, वहां तक गाड़ी नहीं जा पाती है."

    उनका कहना है, "हमारी टीम वहां जा चुकी है. वहां क्या हुआ है, इसका पता पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही लग सकता है."

    देश और दुनिया से आने वाले पर्यटक पहलगाम की वादियों का रुख़ करते हैं. पहलगाम के रास्ते से श्री अमरनाथ गुफा का रास्ता भी जाता है. श्रीनगर से पहलगाम तक की दूरी क़रीब सौ किलोमीटर है.

    बीबीसी संवाददाता माजिद जहांगीर इस हमले के बारे में गुजरात के एक पर्यटक से बात की है, जो उसी ग्रुप में थे, जिसपर फ़ायरिंग हुई है.

    पर्यटक ने बताया है कि अचानक हुई फ़ायरिग की वजह से अफ़रा- तफ़री मच गई और हर कोई रोते चिल्लाते हुए यहां-वहां भागने लगा.

  8. पीएम मोदी पहुंचे सऊदी अरब के जेद्दा, एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने ये कहा

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी अपनी दो दिन की यात्रा में सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गए हैं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ यहां पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत और सऊदी अरब के बीच स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की मीटिंग में भी शामिल होंगे.

    इस बीच दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'सेव वक़्फ़' कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "बीजेपी के किसी व्यक्ति ने संसद में कहा कि इस विशेष मुस्लिम देश में वक़्फ़ नहीं है."

    "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहता हूं कि सऊदी अरब की अपनी यात्रा के दौरान उन्हें क्राउन प्रिंस से पूछना चाहिए कि क्या मदीना वक़्फ़ की ज़मीन पर बना है. वक़्फ़ हर मुस्लिम देश में मौजूद है, चाहे वहां लोकतंत्र हो या बादशाह का शासन हो."

  9. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित- शक्ति दुबे रहीं टॉपर

    यूपीएससी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के रिज़ल्ट में टॉप पांच में तीन महिलाएँ हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के फ़ाइनल रिज़ल्ट की घोषणा कर दी है.

    इस रिज़ल्ट के मुताबिक़ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शक्ति दुबे ने टॉप किया है.

    ख़ास बात यह है कि इस बार के रिज़ल्ट में टॉप पांच में तीन महिलाएं हैं. यूपीएससी सिविल सेवा में इस बार कुल 1009 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जिनमें 725 पुरुष और 284 महिलाएं हैं.

    ये हैं यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के पांच टॉपर

    1. शक्ति दुबे- इन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की है.

    2. हर्षिता गोयल- गुजरात के वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई की है.

    3. अर्चित पराग- वेल्लोर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

    4. एम. चिराग शाह- इन्होंने अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की है.

    5. आकाश गर्ग- दिल्ली से इंजीनियरिंग की है.

  10. शनिवार को होगा पोप फ़्रांसिस का अंतिम संस्कार

    पोप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पोप फ़्रांसिस का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल को होगा

    पोप फ़्रांसिस का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल यानी शनिवार को किया जाएगा. वेटिकन ने बताया है कि उनका अंतिम संस्कार स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह 10 बजे होगा.

    पोप का अंतिम संस्कार सेंट पीटर्स बेसिलिका के सामने किया जाएगा.

    वेटिकन ने बताया है कि पोप का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह नौ बजे सेंट पीटर्स बेसिलिका लाया जाएगा.

    उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार होने तक यहीं पर रखा जाएगा, ताकि लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे सकें.

    अभी उन्हें सेंटा मार्टा के आवास के प्रार्थना घर में रखा हुआ है, जहां पोप रहते हुए वो 12 साल से रह रहे थे.

  11. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  12. बेंगलुरु में विंग कमांडर की मारपीट वाले मामले में आया मोड़, नए वीडियो से पलटी कहानी, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    झगड़े का वीडियो

    इमेज स्रोत, बेंगलुरु पुलिस

    इमेज कैप्शन, कर्नाटक पुलिस ने वायु सेना के अफ़सर पर हत्या की कोशिश का मुक़दमा दर्ज किया है.

    बेंगलुरु पुलिस ने रोड रेज की घटना के मामले में विंग कमांडर शिलादित्य बोस के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत हत्या की कोशिश और शांति भंग करने के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.

    पुलिस ने इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फ़ुटेज जारी किया है.

    इस वीडियो में डीआरडीओ में काम करने वाले वायुसेना के अधिकारी बोस को कॉल सेंटर में काम करने वाले एक बाइक सवार युवक विकास कुमार का पीछा करते हुए देखा जा सकता है.

    इस वीडियो में आईएएफ़ अफ़सर बोस को विकास के साथ मारपीट करते हुए और उनकी गर्दन को जकड़े हुए देखा जा सकता है.

    यह घटना पूर्वी बेंगलुरु में दोनों के बीच झगड़े के दौरान हुई.

    कब हुआ झगड़ा

    घटना तब हुई जब आईएएफ़ अफ़सर बोस की पत्नी, स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता, उन्हें बस स्टॉप तक छोड़ने आई थीं ताकि वह एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना हो सकें.

    वह अपने बीमार पिता की सर्जरी के लिए जा रहे थे. इससे पहले बोस ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

    जिसमें उन्होंने दावा किया था कि विकास कुमार ने उन्हें धमकी दी, "तुम डीआरडीओ से हो, मुझे स्टीकर दिख रहा है. ये कन्नड़ भूमि है. मैं तुम्हें देख लूंगा."

    बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी (पूर्व) डी देवराज ने बीबीसी हिंदी को बताया, "हमने दोनों के ख़िलाफ़ बीएनएस के प्रावधानों के तहत गैर-ज़मानती धाराओं में केस दर्ज किया है."

    विकास कुमार पर बीएनएस की धारा 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 116 (एच) और 117 (1) (गंभीर चोट पहुंचाना), 118 (1) (ख़तरनाक हथियार या साधन से चोट पहुंचाना) 112 (2) (ग़लत तरीके से रोकना), 324 (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया है.

    आरोप है कि विकास ने पहले बाइक की चाबी से बोस की नाक पर हमला किया और फिर सिर पर पत्थर मारा.

    वहीं आईएएफ़ ऑफ़िसर बोस पर धारा 109 (हत्या का कोशिश), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 304 (बलपूर्वक संपत्ति छीनना), 324 और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया

    शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर विकास कुमार को स्क्वाड्रन लीडर दत्ता की शिकायत पर गिरफ़्तार कर लिया गया था. पुलिस को अभी भारतीय वायुसेना के अधिकारी से डैशकैम की फुटेज का इंतजार है.

    बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने पत्रकारों से कहा, "जो लोग सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हैं, उनके पास ऐसा करने का पूरा हक है, लेकिन उन्हें सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी कहा जाए, वह सच्चाई पर आधारित होना चाहिए, क्योंकि भाषा जैसे मुद्दों पर विवाद जल्दी बढ़ सकता है."

    पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शुरुआती जांच में सीसीटीवी और सोशल मीडिया से पता चलता है कि यह मामला बाइक सवार और कार में बैठे व्यक्ति के बीच झगड़े का है.

    उन्होंने कहा, "कार चालक ने पुलिस में शिकायत की है और बाइक सवार ने भी आरोप लगाया है कि कार में बैठे व्यक्ति ने उसका गला दबाने की कोशिश की और उसकी बाइक की चाबी और मोबाइल छीनकर फेंक दिया."

    इस बीच, केंद्रीय मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने मांग की है कि विंग कमांडर शिलादित्य बोस को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

    उन्होंने कहा कि बोस ने एक कन्नड़ व्यक्ति पर सार्वजनिक रूप से हमला किया, जो बहुत गंभीर बात है.

    कुमारस्वामी ने कहा कि जो लोग कर्नाटक में रहकर यहां की सुविधाएं लेते हैं, उन्हें अगर यहां के लोगों पर इस तरह के अत्याचार करते हैं, तो सरकार को उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए.

  13. रूह अफ़ज़ा पर टिप्पणीः हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    रामदेव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रामदेव ने पतंजलि के शरबत का प्रचार करते हुए विवादास्पद टिप्पणी की थी.

    दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को योग गुरु रामदेव की उस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने हमदर्द के रूह अफ़ज़ा को लेकर "शरबत जिहाद" जैसा शब्द इस्तेमाल किया था.

    जस्टिस अमित बंसल हमदर्द फ़ाउंडेशन की उस याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, जो रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड के ख़िलाफ़ दायर की गई है.

    जस्टिस बंसल ने रामदेव के वकील से कहा, “यह टिप्पणी कोर्ट की अंतरात्मा को झकझोरती है. आप अपने मुवक्किल से निर्देश लें, वरना हम सख़्त आदेश देंगे.”

    कोर्ट के इस निर्देश पर पंतजलि की ओर से कहा गया कि टिप्पणी और उससे जुड़े वीडियो और विज्ञापनों को हटा दिया जाएगा या उनमें बदलाव किया जाएगा.

    पतंजलि की ओर से पेश हुए वकील राजीव नायर ने कहा कि वे किसी भी धर्म के ख़िलाफ़ नहीं हैं और वे विवादित वीडियो और विज्ञापन हटाने के लिए तैयार हैं.

    जस्टिस बंसल ने कहा कि प्रतिद्वंद्वियों के उत्पादों को लेकर इस तरह का कोई बयान या विज्ञापन या सोशल मीडिया पोस्ट न करने के बारे में हलफ़नामा दायर किया जाए.

    जज ने कहा कि वीडियो/विज्ञापनों को तुरंत हटा लिया जाए और पांच दिनों के अंदर हलफ़नामा दायर किया जाए.

    इस मामले की अगली सुनवाई 1 मई को होगी.

  14. अनुराग कश्यप ने विवादित टिप्पणी पर मांगी माफ़ी, क्या कहा

    अनुराग कश्यप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अनुराग कश्यप ने ज्योतिबा फुले पर बनी फ़िल्म को रोके जाने पर सेंसर बोर्ड की आलोचना करते हुए विवादित टिप्पणी की थी (फ़ाइल फ़ोटो)

    फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी एक विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी इस टिप्पणी पर माफ़ी मांगी है.

    उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला. वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी ज़िंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रिब्यूट करते हैं. आज वो सब मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार मुझसे आहत है. बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज़्ज़त करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं.”

    उन्होंने कहा, "मैं तह-ए-दिल से माफ़ी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया."

    उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपने सारे सहयोगी, दोस्तों, परिवार से माफ़ी मांगी है.

    उन्होंने कहा है कि वो अपने गुस्से पर काम करेंगे और अपनी बात रखने के लिए सही शब्दों का इस्तेमाल करेंगे.

    अनुराग कश्यप ने 'फुले' फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर टिप्पणी की थी.

    उन्होंने कहा था, "अब ब्राह्मण को समस्या है 'फुले' से. भइया, जब कास्ट सिस्टम नहीं है तो काहे का ब्राह्मण. जब कास्ट सिस्टम था नहीं, तो ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई क्यों थीं?"

  15. कौन हैं वेटिकन सिटी के कार्यवाहक प्रमुख कार्डिनल केविन फ़ेरेल?

    कार्डिनल केविन फेरेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कार्डिनल केविन फ़ेरेल को कार्यवाहक प्रमुख बनाया गया है

    सोमवार को पोप फ़्रांसिस के निधन की घोषणा के बाद कार्डिनल केविन फ़ेरेल ने वेटिकन के कार्यवाहक प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली.

    फ़ेरेल पोप फ़्रांसिस के शोक कार्यक्रमों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

    कार्डिनल केविन फ़ेरेल का जन्म साल 1947 में आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुआ था.

    उन्होंने स्पेन के सलामांका यूनिवर्सिटी और रोम के पोंटिफ़िकल ग्रेगोरियन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की.

    उन्होंने दुनिया के कई हिस्सों में चर्चों में सेवाएं दी हैं. 77 वर्षीय फ़ेरेल ने अमेरिका में 30 से ज़्यादा सालों तक चर्चों में काम किया.

    साल 2007 में फ़ेरेल को डलास का बिशप नियुक्त किया गया था.

    साल 2016 में पोप फ़्रांसिस ने उन्हें वेटिकन के नए विभाग का प्रमुख बनाया और उन्हें कार्डिनल का दर्जा भी दिया.

  16. सऊदी अरब के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, यात्रा के एजेंडे के बारे में क्या बताया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार सऊदी अरब जा रहे हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवासीय दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. अपने सऊदी अरब के दौरे को लेकर प्रधानमंंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है.

    उन्होंने लिखा, “मैं सऊदी अरब के जेद्दाह के लिए रवाना हो रहा हूं. जहां मैं अलग-अलग बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लूंगा. भारत और सऊदी अरब के बीच लंबे समय से अच्छे संबंध हैं और पिछले दस सालों में ये रिश्ते और भी मजबूत हुए हैं.”

    “मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में शामिल होने को लेकर उत्साहित हूं. इसके साथ ही, मैं वहां रहने वाले भारतीय लोगों से भी मिलूंगा.”

    पीएम मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर रियाद जा रहे हैं.

    इससे पहले सितंबर 2023 में भारत में आयोजित जी-20 समिट में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस नई दिल्ली आए थे.

    साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार सऊदी अरब जा रहे हैं. इससे पहले 2016 और 2019 में वह सऊदी अरब गए थे.

  17. पोप फ़्रांसिस का जीवन तस्वीरों में

    पोप फ़्रांसिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सोमवार को पोप फ़्रांसिस का निधन 88 साल की उम्र में हुआ

    सोमवार को कैथोलिक समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस का निधन हो गया. वे दस साल से अधिक समय तक रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख रहे.

    पोप फ़्रांसिस का असली नामहॉर्गे मारियो बर्गोलियो है. उनका जन्म 17 दिसंबर 1936 को अर्जेंटीना में हुआ था.

    उन्होंने साल 2013 में, पोप बेनेडिक्ट सोलहवें के उत्तराधिकारी के रूप में पोप का पद संभाला.

    पोप फ़्रांसिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हॉर्गे मारियो बर्गोलियो (पोप फ़्रांसिस) (पीछे की तीसरी पंक्ति में, बाईं ओर से चौथे नंबर पर) प्राइमरी स्कूल की एक ग्रुप फ़ोटो में
    पोप फ़्रांसिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पोप फ़्रांसिस (बाएं ओर से दूसरे नंबर पर) अपने माता-पिता और चार भाई-बहनों के साथ.
    पोप फ़्रांसिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूनिवर्सिटी में काम करने के बाद वे जेसुइट पादरी बने.
    पोप फ़्रांसिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मई 1992 में उन्हें औका का टाइटुलर बिशप नियुक्त किया गया.
    पोप फ़्रांसिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, 13 मार्च 2013 को वह पोप चुने गए और छह दिन बाद उन्हें पोप फ्रांसिस के रूप में नियुक्त किया गया.
    पोप फ़्रांसिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पोप फ़्रांसिस की पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा ब्राज़ील की तस्वीर
    पोप फ़्रांसिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईस्टर के मौके पर तस्वीर
  18. अमेरिका में गिरफ़्तार ख़ालिस्तान समर्थक हरप्रीत सिंह पर क्या बोले एफ़बीआई निदेशक काश पटेल

    हरप्रीत सिंह की गिरफ़्तारी के बाद की तस्वीर

    इमेज स्रोत, FBIDirectorKash/X

    इमेज कैप्शन, ख़ालिस्तान समर्थक हरप्रीत सिंह को 18 अप्रैल को गिरफ़्तार किया गया था

    अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई निदेशक काश पटेल ने ख़ालिस्तान समर्थक हरप्रीत सिंह की गिरफ़्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “गिरफ्तार हरप्रीत सिंह, जो एक कथित विदेशी आतंकी गिरोह का हिस्सा हैं और अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे. हम मानते हैं कि वह भारत और अमेरिका दोनों में कई पुलिस स्टेशनों पर हमले की साज़िश में शामिल थे.”

    “एफ़बीआई सैक्रामेंटो ने इस मामले की जांच की और भारत सहित अपने स्थानीय पार्टनर्स के साथ मिलकर काम किया. सभी की शानदार मेहनत की वजह से अब न्याय होगा.”

    उन्होंने ये भी लिखा कि एफ़बीआई ऐसे सभी लोगों को खोजती रहेगी जो कहीं भी हिंसा फैलाने की कोशिश करते हैं.

    हरप्रीत सिंह को 18 अप्रैल को अमेरिका में गिरफ़्तार किया गया था. उनकी गिरफ़्तारी की जानकारी एफ़बीआई सैक्रामेंटो ने अपने एक्स अकाउंट पर दी थी.

  19. प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस क्या बोले

    जेडी वेंस और उनका परिवार और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सोमवार को अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर मुलाक़ात की

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाक़ात पर प्रतिक्रिया दी.

    उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "आज शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी. वह एक महान नेता हैं और उन्होंने मेरे परिवार के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार किया."

    "मैं राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में भारत के लोगों के साथ हमारी दोस्ती और साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं."

    जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और अपने तीन बच्चों के साथ भारत के दौरे पर आए हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया.

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाक़ात को लेकर एक्स पर लिखा, "अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का नई दिल्ली में स्वागत करके खुशी हुई. मेरी अमेरिकी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाक़ात के बाद, हमने भारत-अमेरिका रिश्तों में आ रही तेज़ प्रगति पर बातचीत की."

    "हम दोनों देश व्यापार, तकनीक, रक्षा, ऊर्जा और लोगों के आपसी रिश्तों जैसे कई क्षेत्रों में एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं."

    प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमेरिका की साझेदारी को 21वीं सदी की एक अहम साझेदारी बताया.

  20. कैसे हुई पोप की मौत, वेटिकन ने दी ये जानकारी

    पोप फ़्रांसिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पोप फ़्रांसिस के निधन की घोषणा कार्डिनल केविन फेरेल ने की थी. पोप फ़्रांसिस 88 साल के थे.

    सोमवार को कैथोलिक समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस का निधन हो गया. वेटिकन ने अपने एक बयान में उनके निधन की वजह स्ट्रोक आने के बाद दिल की धड़कन बंद होना बताई है.

    पोप फ़्रांसिस ने अपनी वसीयत में अपनी कब्र को पॉलीन चैपल और स्‍फोर्‍जा चैपल के बीच की दीवार में बनाने की इच्छा जताई है.

    उन्होंने लिखा है, "अपने जीवन में पादरी और धर्मगुरु के रूप में सेवा करते हुए, मैंने हमेशा अपने आप को प्रभु यीशु की माता, वर्जिन मरियम को समर्पित किया. इसलिए, मैं चाहता हूं कि मेरे पार्थिव शरीर को सेंट मैरी मेजर नामक चर्च (बेसिलिका) में दफन किया जाए."

    "मैं चाहता हूं कि मेरी कब्र पॉलीन चैपल और स्‍फोर्‍जा चैपल के बीच की दीवार के पास बनें."

    उन्होंने ये भी कहा है कि उनकी कब्र बिना किसी विशेष सजावट के और साधारण हो.