ट्रंप-ज़ेलेंस्की की मुलाक़ात से पहले स्टीव विटकॉफ ने ये बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सोमवार को बैठक करने वाले हैं. इस बैठक से पहले ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मुलाकात के बारे में जानकारी दी.

सारांश

लाइव कवरेज

आनंद मणि त्रिपाठी और सुरभि गुप्ता

  1. ट्रंप-ज़ेलेंस्की की मुलाक़ात से पहले स्टीव विटकॉफ ने ये बताया

    ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सोमवार को बैठक करने वाले हैं.

    इस बैठक में ज़ेलेंस्की के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और यूरोपीय यूनियन के कई नेता भी शामिल होंगे.

    इस बैठक से पहले ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मुलाकात के बारे में जानकारी दी.

    विटकॉफ ने कहा कि पुतिन ने अमेरिका को यूक्रेन के लिए "मजबूत सुरक्षा गारंटी देने पर सहमति जाहिर की है, जिसे मैं बड़ा कदम कहूंगा."

    विटकॉफ़ ने रूस-यूक्रेन के बीच अधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर चर्चा की, खासकर उन पांच क्षेत्रों का ज़िक्र किया, जिन्हें उन्होंने हमेशा से "समझौते का मूल" बताया है.

    बता दें कि रूस ने 2014 में क्राइमिया पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया था, जबकि लुहान्स्क, दोनेत्स्क, ज़ापोरिज़िया और खेरसॉन क्षेत्रों को 2022 में जनमत संग्रह के बाद रूस में मिला लिया गया था. हालांकि, उस जनमत संग्रह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखावा माना जाता है.

    विटकॉफ ने रविवार को कहा, "रूस ने इन सभी पांच क्षेत्रों को लेकर कुछ रियायतों पर बात की है."

    उन्होंने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र वार्ता का एक "अहम" विषय है और कल वार्ता में इस पर भी बात होगी.

  2. धर्मस्थला पहुंचे बीजेपी के नेता, कहा- मंदिर 'बदनाम करने वाले अभियान' का निशाना बन गया, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    धर्मस्थला मामला

    इमेज स्रोत, Anush Kottary

    इमेज कैप्शन, बीजेपी नेताओं ने मंदिर में पूजा की

    कर्नाटक के बीजेपी नेताओं ने रविवार को श्री क्षेत्र धर्मस्थला मंजूनाथस्वामी मंदिर के धर्माधिकारी डी. वीरेंद्र हेगड़े से मुलाक़ात की.

    बीजेपी के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजेंद्र के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं और विधायकों ने मंदिर में प्रार्थना की.

    बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह मंदिर "हिंदू मंदिरों और परंपराओं के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे बदनाम करने के अभियान" का निशाना बन गया है.

    एक पूर्व सफाई कर्मचारी की शिकायत है कि उसे कई लोगों के शव, खासकर लड़कियों और महिलाओं के शव, यहां दफनाने के लिए मजबूर किया गया.

    बीजेपी इस शिकायत को हिंदू मंदिर के ख़िलाफ़ एक 'षड्यंत्र' बता रही है.

    विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक शिकायतकर्ता और गवाह के बताए गए 17 जगहों की खुदाई की है.

    साइट संख्या 6 और 14 में कुछ अवशेषों के अलावा, उन्हें अब तक कुछ भी नहीं मिला है. एसआईटी ने साइट संख्या 13 पर ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) भी तैनात किया था, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.

    बी.वाई. विजेंद्र ने पत्रकारों से कहा कि उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को यह बताना चाहिए कि विधानसभा में चर्चा के दौरान इसे 'षड्यंत्र' कहने का उनका क्या मतलब था.

    वहीं, शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी इस अभियान का 'राजनीतिकरण' कर रही है.

    उन्होंने कहा, "यह कोई धार्मिक रैली नहीं है. यह एक राजनीतिक रैली है. जब एसआईटी का गठन हुआ था, तब उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा?"

    शिवकुमार ने कहा कि गृह मंत्री जी परमेश्वर सोमवार को विधानसभा में बीजेपी को जवाब देंगे.

  3. ट्रंप ने रूस पर 'बड़ी प्रगति' की बात कही, विटकॉफ ने अलास्का में हुई बैठक के बारे में ये बताया

    पुतिन-ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शुक्रवार को अलास्का में मिले थे व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में "रूस पर बड़ी प्रगति" की बात कही है.

    वहीं ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई वार्ता के बारे में और जानकारी दी है.

    ट्रंप ने क्या कहा?

    ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट किया, "रूस पर बड़ी प्रगति. जुड़े रहिए!"

    इसके आगे उन्होंने ऐसा कुछ नहीं लिखा कि जिससे ये पता चल सके कि वो किस "बड़ी प्रगति" की बात कर रहे हैं.

    इससे पहले, अपने एक पोस्ट में ट्रंप ने उन लोगों पर निशाना साधा, जो पुतिन के साथ हुई उनकी बैठक पर निशाना साध रहे हैं.

    ट्रंप ने ये भी लिखा कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर अलास्का में उनकी बैठक बेहतरीन रही.

    विटकॉफ ने क्या कहा?

    वहीं ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने सीएनएन से कहा कि पुतिन ने अमेरिका को यूक्रेन के लिए "मजबूत सुरक्षा गारंटी देने पर सहमति जाहिर की है, जिसे मैं बड़ा कदम कहूंगा."

    बता दें कि शुक्रवार को पुतिन के साथ हुई बैठक के बाद अब सोमवार को ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मिलने वाले हैं.

  4. ट्रंप के साथ बैठक से पहले ब्रसेल्स पहुंचे ज़ेलेंस्की, कहा- असल समझौता ज़रूरी

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, EPA

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की बेल्ज़ियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे हैं. यहां ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

    ब्रसेल्स पहुंचे ज़ेलेंस्की ने बताया कि वे ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के नेताओं के साथ एक वर्चुअल मीटिंग के लिए आए हैं.

    उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में वे डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोमवार को होने वाली मुलाक़ात के बारे में चर्चा करेंगे.

    बता दें कि ज़ेलेंस्की सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं. दोनों नेताओं की इस बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कई यूरोपीय नेता भी शामिल होंगे.

    ज़ेलेंस्की ने कहा, "इस एकजुटता से (रूस के साथ) शांति समझौता करने में मदद मिलेगी."

    हालांकि, उन्होंने कहा, "(रूसी राष्ट्रपति) पुतिन की कई मांगें हैं, लेकिन हम उनकी सभी मांगों के बारे में नहीं जानते."

    ज़ेलेंस्की ने कहा कि अंतिम समझौते पर जल्द से जल्द काम करने के लिए युद्ध विराम ज़रूरी है. इसलिए, "असल समझौता वार्ता" ज़रूरी है.

  5. पाकिस्तान: बारिश और बाढ़ में 300 से अधिक लोगों की मौत, 200 से ज़्यादा लोग अब भी लापता

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह बाढ़

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

    एक अधिकारी ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के एक ज़िले में बाढ़ और भूस्खलन के बाद अब भी 200 से अधिक लोग लापता हैं.

    पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में अचानक आई बाढ़ के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह बाढ़

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

    इनमें से सबसे अधिक मौतें ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत में दर्ज की गई हैं.

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह बाढ़

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के सबसे अधिक प्रभावित बुनेर ज़िले के एक स्थानीय अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि वहां कम से कम 209 लोग अभी भी लापता हैं और यह संख्या बढ़ भी सकती है.

  6. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी बोली- "करारा जवाब दिया है"

    बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि चुनाव आयोग ने विपक्ष की ओर से पैदा की जा रही ग़लतफ़हमी का जवाब दिया है

    भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीजेपी ने विपक्ष के लिए 'करारा जवाब' बताया है.

    बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "चुनाव आयोग ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर हमला कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने साफ तौर कहा है कि उनके लिए पक्ष और विपक्ष नहीं है, वे सबको एक नज़र से देखते हैं."

    उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जिस तरह की गलतफहमी पैदा की, चुनाव आयोग ने उसका जवाब दिया है.

    शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "बिहार के जिन मतदाताओं का नाम नहीं जुड़ा है उनके लिए समय है, वो इसमें अपना नाम जुड़वा सकते हैं."

    दरअसल, मुख्य चुनाव आयुक्त ने रविवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि बिहार में कराई गई स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न यानी एसआईआर के तहत जो प्रारूप सूची तैयार की गई है, अगर उसमें कोई त्रुटि हो तो उसे हटाने के लिए 1 सितंबर तक का समय है.

  7. ट्रंप-ज़ेलेंस्की बैठक में स्टार्मर और यूरोपीय नेता भी शामिल होंगे

    ट्रंप-ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सोमवार को होगी डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की बैठक

    रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में बैठक की थी.

    अब, सोमवार को ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मिलने वाले हैं. ज़ेलेंस्की इस बैठक के लिए वॉशिंगटन जाएंगे.

    व्हाइट हाउस में होने वाली इस बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और कई यूरोपीय नेता भी शामिल होंगे.

    ट्रंप-ज़ेलेंस्की की बैठक में शामिल होने वाले नेता

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

    इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी

    जर्मनी के चांसलर फ़्रेडरिक मर्ज़

    फ़िनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर स्टब

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

    नेटो के महासचिव मार्क रुट

    यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन

  8. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर क्या बोली कांग्रेस?

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया दी है

    भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के उठाए सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया गया.

    पवन खेड़ा ने कहा, "क्या ज्ञानेश गुप्ता (मुख्य चुनाव आयुक्त) ने उन एक लाख वोटर्स के बारे में कोई जवाब दिया जिन्हें हमने महादेवपुरा में बेनकाब किया था? नहीं दिया."

    उन्होंने कहा, "हमने उम्मीद की थी आज ज्ञानेश कुमार हमारे प्रश्नों के उत्तर देंगे...ऐसा लग रहा था कि (प्रेस कॉन्फ्रेंस में) बीजेपी का एक नेता बोल रहा है."

    भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मशीन रीडेबल मतदाता सूची के सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट 2019 में ही कह चुका है कि ये मतदाता की निजता का हनन हो सकता है.

    इस पर पवन खेड़ा ने कहा, "छह लोकसभा क्षेत्रों की डिजिटल वोटर लिस्ट अनुराग ठाकुर को मिल गई, लेकिन ये लिस्ट (चुनाव आयोग) हमें नहीं देता. आज आयोग कहता है कि डिजिटल वोटर लिस्ट देने से भी लोगों की निजता भंग होती है."

  9. एसआईआर को लेकर विपक्ष के उठाए सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त का जवाब

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न यानी एसआईआर को लेकर विपक्ष के आरोपों को 'भ्रम फैलाने की कोशिश' कहा है.

    उन्होंने कहा, "ज़मीनी स्तर पर सभी मतदाता, सभी राजनीतिक दल और सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स मिलकर पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं."

    ज्ञानेश कुमार का कहना है कि एसआईआर से जुड़े दस्तावेज राजनीतिक दलों की ओर से नामित बूथ लेवल एजेंट्स भी सत्यापित कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "ये गंभीर चिंता का विषय है कि राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों और उनके द्वारा नामित बीएलए के सत्यापित दस्तावेज, प्रमाण उनके स्वयं के राज्य या राष्ट्रीय स्तर के नेताओं तक या तो पहुंच नहीं पा रहे हैं और या फिर ज़मीनी सच को नज़रअंदाज़ करते हुए भ्रम फैलाने की कोशिश' की जा रही है."

    बता दें कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बिहार में अपनाई गई एसआईआर की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर 'वोट चोरी' कर रहे हैं और 'बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) वोट चोरी करने की कोशिश' है.

    वहीं हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में एसआईआर को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान एक अंतरिम आदेश दिया है.

    अदालत ने चुनाव आयोग से कहा है कि वो उन 65 लाख मतदाताओं की लिस्ट जारी करे, जो ड्राफ़्ट लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं.

  10. 'वोट चोरी' के आरोपों पर चुनाव आयोग ने ये कहा

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

    इमेज स्रोत, Election Commission of India

    इमेज कैप्शन, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

    विपक्ष की ओर से 'वोट चोरी' के आरोप लगाए जाने के बीच रविवार को भारत के चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

    इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संबोधित किया.

    ज्ञानेश कुमार ने कहा, "कानून के तहत हर राजनीतिक दल का जन्म चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन से ही होता है, तो फिर चुनाव आयोग उन्हीं राजनीतिक दलों में भेदभाव कैसे कर सकता है."

    उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति की जा रही है.

    उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग के लिए न तो कोई विपक्ष है, न तो कोई पक्ष है, सब समकक्ष हैं."

    एसआईआर पर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

    चुनाव आयोग के मुताबिक़ राजनीतिक दलों की मांग को देखते हुए ही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू की गई है.

    ज्ञानेश कुमार ने कहा, "लगभग सभी राजनीतिक दल मतदाता सूची में त्रुटियों की सुधार की मांग करते रहे हैं. इसी मांग को पूरा करने के लिए ही चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न यानी एसआईआर की शुरुआत बिहार से की है."

    बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "एसआईआर की प्रक्रिया में सभी मतदाता, बूथ लेवल ऑफिसर्स और सभी राजनीतिक दलों द्वारा नामित 1.6 लाख बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) ने मिलकर एक प्रारूप सूची तैयार की है."

    "हर बूथ पर जब ये प्रारूप सूची तैयार की जा रही थी, तो सभी दलों के बूथ लेवल एजेंट्स ने उसे हस्ताक्षर के साथ सत्यापित किया."

    बता दें कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बिहार में अपनाई गई एसआईआर की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर 'वोट चोरी' कर रहे हैं और 'बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) वोट चोरी करने की कोशिश' है.

  11. बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर 'वोट चोरी' कर रहे हैं: राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू की है

    कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने रविवार कोबिहार के सासाराम से 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की है.

    इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में 'वोट चोरी' का आरोप लगाया.

    राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर 'वोट चोरी' कर रहे हैं और 'बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) वोट चोरी करने की कोशिश' है.

    राहुल गांधी ने कहा, "पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में एसआईआर करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें. हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे."

    वहीं बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "ये एक अनर्गल दुष्प्रचार है और राहुल गांधी की कोई भी यात्रा सफल नहीं होने वाली."

  12. अभी तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  13. तेजस्वी यादव का दावा- चुनाव आयोग ने जिन्हें मृत बताया, उनके साथ हमने चाय पी, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, yadavtejashwi/X

    राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू होने से पहले हुई सभा को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संबोधित किया.

    तेजस्वी यादव ने कहा, "लोहिया और लालू कहते रहे हैं कि वोट का राज मतलब, छोट का राज. हमारे संविधान में बाबा साहब आंबेडकर ने सबको एक वोट देने का समान अधिकार और ताकत दी है. चाहे वह कोई ताकतवर व्यक्ति हो या फिर ग़रीब आदमी हो."

    उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "कई जीवित लोगों का नाम काट दिया गया और बताया गया कि वो मृत हैं. राघोपुर विधानसभा से हम चुनकर आते हैं और यहां कई लोगों को मृत बता दिया गया है, हालांकि वह लोग जीवित हैं."

    तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोगों ने उन लोगों को सुप्रीम कोर्ट भेजा और पेश किया कि इलेक्शन कमीशन स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रहा है."

    उन्होंने दावा किया, "चुनाव आयोग ने जिन्हें मृत घोषित किया था, उनके साथ हमने चाय पी. बिहार लोकतंत्र की जननी है और लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र महागठबंधन के लोग ख़त्म होने नहीं देंगे."

    तेजस्वी ने आरोप लगाया कि "वोटर लिस्ट से नाम कटा तो फिर पेंशन से नाम काटेंगे. राशन से नाम काटेंगे. ये एक बड़ी साज़िश है. अपने वोटों की हिफ़ाज़त हम सबको करनी है."

  14. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने सहायता राशि की घोषणा की

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में देर रात बादल फटने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं.

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने जान-माल के नुक़सान पर दुख जताया है और प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

    मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली घायलों को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

    इसके अलावा, गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 50 हज़ार रुपये और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 25 हज़ार रुपये की सहायता भी मंज़ूर की गई है.

  15. बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू, देखिए तस्वीरें

    बिहार में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में महागठबंधन के नेता भी शामिल हो रहे हैं.

    यात्रा शुरू होने से पहले राहुल गांधी समेत कई और नेता और पार्टी कार्यकर्ता सभा स्थल पहुंच चुके हैं.

    वोटर अधिकार यात्रा

    इमेज स्रोत, Saptrishi

    इमेज कैप्शन, 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू होने से पहले कार्यकर्ता जमकर नारेबाज़ी कर रहे हैं
    वोटर अधिकार यात्रा

    इमेज स्रोत, Saptrishi

    इमेज कैप्शन, 'वोटर अधिकार यात्रा' में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं.
    वोटर अधिकार यात्रा

    इमेज स्रोत, Saptrishi

    इमेज कैप्शन, बिहार के सासाराम से 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू हो रही इस यात्रा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हो रहे हैं
    वोटर अधिकार यात्रा

    इमेज स्रोत, Saptrishi

    इमेज कैप्शन, 'वोटर अधिकार यात्रा' में महागठबंधन में शामिल सीपीएम के कार्यकर्ता भी सभास्थल पहुंचे हैं
  16. बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के लिए सासाराम पहुंचे राहुल गांधी, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, INCIndia/X

    इमेज कैप्शन, 'वोटर अधिकार यात्रा' बिहार के सासाराम से शुरू हो रही है

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी कुछ ही देर बाद रोहतास के नज़दीक डेहरी ऑन सोन के नज़दीक से 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे.

    राहुल गांधी की यह यात्रा 17 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगी. इसमें वह 20 से अधिक ज़िलों में क़रीब 1300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.

    इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ महागठबंधन की सभी पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे.

    महागठबंधन का आरोप है कि चुनाव आयोग उसके समर्थक मतदाताओं का वोट चोरी कर रहा है.

    राहुल गांधी आज सासाराम से 'वोटर अधिकार यात्रा' करते हुए औरंगाबाद पहुंचेंगे.

  17. बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर क्या बोले लालू यादव

    लालू यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को बिहार के सासाराम से 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू कर रहे हैं.

    इसे लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि ये एसआईआर के ख़िलाफ़ लड़ाई है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "हम एसआईआर के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. ये संभव होने नहीं देंगे."

    उन्होंने कहा, "तेजस्वी और राहुल गांधी यात्रा पर जा रहे हैं. इस समय देश में बहुत बुरा हाल है."

    राहुल गांधी अगले 16 दिनों में 20 से अधिक ज़िलों में क़रीब 1300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.

  18. तस्वीरें: कठुआ में बादल फटने से कम से कम सात लोगों की मौत

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ में देर रात बादल फटने के कारण हुए हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने जानमाल के नुक़सान पर दुख व्यक्त करते हुए तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं.

    उन्होंने बताया है कि कठुआ के जोध खड्ड और जुथाना सहित कई हिस्सों में भूस्खलन की चपेट में आए और इससे काफ़ी नुकसान हुआ है.

    कठुआ

    इमेज स्रोत, Ishant Sudan

    इमेज कैप्शन, कठुआ में बादल फटने के कारण एक स्कूल को नुक़सान पहुंचने की ख़बर है
    कठुआ में फटा बादल

    इमेज स्रोत, Ishant Sudan

    इमेज कैप्शन, बादल फटने के बाद हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं.
    कठुआ में फटा बादल

    इमेज स्रोत, Ishant Sudan

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुक़सान पहुंचा है.
  19. मुंबई और ठाणे में दही हांडी उत्सव में 2 लोगों की मौत, 117 घायल

    दही हांडी उत्सव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दही हांडी उत्सव में मटकी फोड़ने का प्रयास करते गोविंदाओं का समूह (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई के अनुसार, मुंबई और ठाणे शहर में दही हांडी उत्सव के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई है और 117 अन्य घायल हुए हैं.

    बीबीसी मराठी के अनुसार शनिवार को दही हांडी उत्सव के दौरान बाल गोबिंद पाठक और जगमोहन शिवकरन चौधरी की मौत हो गई.

    शताब्दी हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार दही हांडी की रस्सी बांधते समय बाल गोबिंद पाठक गिरकर घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

    इसके अलावा दही हांडी उत्सव में घायल हुए जगमोहन शिवकरन चौधरी को भी शताब्दी अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी.

    अधिकारियों ने बताया कि इस उत्सव में मशहूर हस्तियों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

  20. यूट्यूबर एल्विश यादव के पिता बोले- घर पर चली गोलियां, जांच के लिए पहुंची पुलिस

    एल्विश यादव

    इमेज स्रोत, FB/ELVISH

    इमेज कैप्शन, यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव

    यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेताएल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार को कुछ लोगों ने फ़ायरिंग की है.

    एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने दावा किया है कि उनके घर पर तीन बदमाशों ने लगभग 25 से 30 राउंड फ़ायरिंग की है.

    उन्होंने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, "जब गोलीबारी की घटना हुई, तब हमारा परिवार घर पर मौजूद था, हालांकि एल्विश काम के सिलसिले में बाहर हैं."

    उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई, तब वो सो रहे थे. उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि पुलिस ठीक से काम कर रही है."

    पीटीआई के अनुसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और साक्ष्य इकट्ठा कर रही है.

    राम अवतार ने कहा, "क़रीब 25 से 30 राउंड फायरिंग हुई है. सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से दो साफ़ दिखाई दे रहे हैं."