ट्रंप-ज़ेलेंस्की की मुलाक़ात से पहले स्टीव विटकॉफ ने ये बताया

इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सोमवार को बैठक करने वाले हैं.
इस बैठक में ज़ेलेंस्की के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और यूरोपीय यूनियन के कई नेता भी शामिल होंगे.
इस बैठक से पहले ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मुलाकात के बारे में जानकारी दी.
विटकॉफ ने कहा कि पुतिन ने अमेरिका को यूक्रेन के लिए "मजबूत सुरक्षा गारंटी देने पर सहमति जाहिर की है, जिसे मैं बड़ा कदम कहूंगा."
विटकॉफ़ ने रूस-यूक्रेन के बीच अधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर चर्चा की, खासकर उन पांच क्षेत्रों का ज़िक्र किया, जिन्हें उन्होंने हमेशा से "समझौते का मूल" बताया है.
बता दें कि रूस ने 2014 में क्राइमिया पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया था, जबकि लुहान्स्क, दोनेत्स्क, ज़ापोरिज़िया और खेरसॉन क्षेत्रों को 2022 में जनमत संग्रह के बाद रूस में मिला लिया गया था. हालांकि, उस जनमत संग्रह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखावा माना जाता है.
विटकॉफ ने रविवार को कहा, "रूस ने इन सभी पांच क्षेत्रों को लेकर कुछ रियायतों पर बात की है."
उन्होंने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र वार्ता का एक "अहम" विषय है और कल वार्ता में इस पर भी बात होगी.

























