पहलगाम हमला: हिमांशी नरवाल के बयान पर पूर्व नौसेना प्रमुख की पत्नी ने कहा- आप पर गर्व है

भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को पूर्व भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल लक्ष्मी नारायण रामदास की पत्नी ललिता रामदास ने एक पत्र लिखा है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता और आनंद मणि त्रिपाठी

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है.

    बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. पहलगाम हमला: हिमांशी नरवाल के बयान पर पूर्व नौसेना प्रमुख की पत्नी ने कहा- आप पर गर्व है

    पहलगाम हमला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल

    भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल लक्ष्मी नारायण रामदास की पत्नी ललिता रामदास ने एक पत्र लिखा है.

    पहलगाम हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई थी. एक मई को विनय नरवाल का 27वां जन्मदिन था. इस मौके पर उनके परिवारवालों ने उनकी याद में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया था.

    इस मौके पर ब्लड डोनेशन करने पहुंची लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने एएनआई से बात करते हुए कहा " हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के ख़िलाफ़ जाएं. हम शांति चाहते हैं और केवल शांति. बेशक, हम न्याय चाहते हैं, जिन्होंने ग़लत किया है उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए."

    हिमांशी नरवाल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रति​क्रिया आई है. इस बयान को लेकर कई लोग उनकी सराहना कर रहे हैं तो कई लोगों ने आलोचना भी की है.​

    इसके बाद ललिता रामदास ने हिमांशी को जो पत्र लिखा उसेवरिष्ठ पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. उल्लेखनीय है कि ललिता रामदास के पिता भी भारतीय नौसेना के प्रमुख रह चुके हैं.

    इस पत्र में ललिता रामदास ने लिखा है, "मेरे पिता देश के पहले नौसेना प्रमुख और मेरे पति देश के 13वें नौसेना प्रमुख थे. मुझे आप पर बहुत गर्व होता है जब मैं आपके उस वीडियो क्लिप को देखती हूं, जिसमें आपने प्रेस से बातचीत की है. आपकी असाधारण ताकत, धैर्य और दृढ़ विश्वास वाकई में बहुत उल्लेखनीय है, जब आप मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना बनाने के और उनसे नफरत के ख़िलाफ़ बोलती हैं. हमारे समय में इसकी बहुत जरूरत है."

    ललिता रामदास आगे कहती हैं, "हिमांशी आप एक फौजी की आदर्श पत्नी है. सेवा, संविधान और हमारे धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की भावना के प्रति आपका समर्पण सच्चा है. "

    "आप वह महिला हैं जो अपनी सोच को समझती हैं और नेवी मैन विनय को इससे साहसी साथी कोई और नहीं मिल सकता था."

    "आपने जो कहा है वह इस देश के हर विचारशील नागरिक के विचारों और भावनाओं की गूंज है. हम सभी को आपके प्रेम और करुणा के संदेश को बढ़ाना चाहिए."

    आपका धन्यवाद हिमांशी

    भारतीय नौसेना के 26 वर्षीय लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल की शादी 16 अप्रैल को हुई थी और हमले से तीन दिन पहले 19 अप्रैल को उनका रिसेप्शन हुआ था. वह पत्नी हिमांशी नरवाल के साथ छुट्टी मनाने कश्मीर गए थे.

    पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को 26 लोगों की हत्या कर दी गई. इसमें भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई थी.

  3. क्या ट्रंप ने कार्नी के सामने कनाडा को अमेरिका को 51वां राज्य बनाने की बात दोहराई?

    मार्क कार्नी कनाडा के प्रधानमंत्री हैं

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, मार्क कार्नी कनाडा के प्रधानमंत्री हैं

    चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

    इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या ट्रंप ने हाल ही में फोन पर हुई बातचीत में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात दोहराई?

    ये वो बात है जिसे ट्रंप ने हाल के महीनों में कई बार दोहराया है.

    कार्नी ने कहा, "नहीं उन्होंने ऐसा नहीं किया.

    उन्होंने कहा, "जो हम चाहते हैं उसमें और हकीकत में अंतर होता है."

    हालांकि उन्होंने साफ किया कि कनाडा किसी भी हाल में अमेरिका का 51वां राज्य नहीं बनेगा.

    कार्नी ने साफ किया कि जब वो ट्रंप से मुलाकात करेंगे तो वो किसी तरह का दिखावा नहीं करेंगे और उनकी प्राथमिकता कनाडा के हित के लिए लड़ना होगी.

  4. कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने किए ये बड़े एलान

    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी

    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने हाल में हुए चुनाव के बाद शुक्रवार को पहली प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने मध्य वर्ग को कर में छूट देने की घोषणा कर दी. यह छूट 1 जुलाई से लागू हो जाएगी.

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कनाडाई दंत चिकित्सा देखभाल योजना का विस्तार करेंगे और 1 मिलियन कनाडाई डॉलर से कम मूल्य के नए घरों पर वस्तु एवं सेवा कर में कटौती करेंगे.

    उन्होंने कहा, "देश के दक्षिणी पड़ोसी अमेरिका के साथ पुराने रिश्ते खत्म हो गए हैं. ऐसे में हमारे सामने सवाल है कि अब हम कैसे आगे बढ़ेंगे? सवाल ये भी है कि फ्रांस, यूरोप, संयुक्त राष्ट्र, जापान, यूक्रेन और अन्य देशों के साथ संबंधों को कैसे बनाए रखेंगे?"

    कार्नी ने कहा कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए मंगलवार को वाशिंगटन डीसी जा रहे हैं.

    इस मुलाकात में वो ट्रंप से टैरिफ से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे.

    कार्नी ने कहा कि जब वह ट्रंप से मिलेंगे तो वो कही बात का दिखावा नहीं करेंगे और कनाडा के हित के लिए लड़ेंगे.

    इससे पहले उन्होंने कनाडा के लोकतंत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि कनाडाई लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ भी अपनी आवाज बुलंद की और यहां का लोकतंत्र 'जीवंत' है

  5. पहलगाम हमला : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम भारत में ब्लॉक

    शहबाज़ शरीफ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

    पहलगाम हमले के बाद शुक्रवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.

    इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटरों बाबर आज़म, हारिस रऊफ़, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन आफ़रीदी के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक किए जा चुके हैं.

    पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार मानते हुए सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया और अटारी-वाघा सीमा बंद कर दी.

    भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने के लिए कह दिया गया और दोनों देशों में राजनयिकों की मौजूदगी पर भी असर पड़ा.

    पाकिस्तान ने भी भारत से आने वाली सभी उड़ानों के लिए वायु मार्ग बंद कर दिया. इसके बाद भारत ने भी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों के लिए अपना वायु मार्ग बंद कर दिया.

    BBC
  6. अर्जेंटीना में आया 7.5 तीव्रता का भूकंप, चिली तक सुनामी की चेतावनी जारी

    सुनामी की चेतावनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अर्जेंटीना में शुक्रवार को 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. उशूआइया से 222 किलोमीटर दूर दक्षिण में ड्रेक पैसेज में यह भूकंप भारतीय समयनुसार शाम करीब 6.30 बजे आया.

    भूकंप के कुछ ही मिनटों बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इसमें लोगों को तट से दूर जाने और ऊंची स्थान पर जाने की सलाह दी गई है.

    अमेरिकी सुनामी चेतावनी सिस्टम की ओर से जारी मैसेज में कहा गया है कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के भीतर आने वाले तटों पर खतरनाक लहरें आने का अंदेशा है.

    दक्षिणी अर्जेंटीना और चिली में ये चेतावनी जारी की गई है.

  7. ग़ज़ा जाने वाले जहाज पर ड्रोन हमला, इसराइल पर आरोप

    जहाज पर ड्रोन हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    माल्टा के तट के निकट अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में एक जहाज पर हमला हुआ है. ग़ज़ा जा रहे इस जहाज पर हमले का आरोप इसराइल पर लगा है.

    एनजीओ फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन ने बताया है कि उसके जहाज द कॉन्शियंस को शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 00:23 बजे निशाना बनाया गया और हमले के तुरंत बाद एसओएस सिग्नल जारी किया गया.

    फ्लोटिला जहाज से भेजी गई इस संकट की सूचना की रिकार्डिंग बीबीसी के पास है. इसे पास के तेल टैंकर पर सवार चालक दल के एक सदस्य ने रिकॉर्ड किया था.

    इसमें फ्लोटिला जहाज के कप्तान को जहाज पर ड्रोन हमलों और आग लगने की सूचना देते हुए साफ सुना जा सकता है.

    माल्टा सरकार ने बताया है कि जहाज पर सवार सभी लोग "सुरक्षित हैं" और जहाज पर लगी आग पर "रात भर में काबू पा लिया गया".

    एनजीओ ने इसराइली राजदूतों को "अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन, नाकाबंदी और नागरिक जहाज पर बमबारी" के आरोप में जवाब देने के लिए बुलाने की मांग की है.

    इसराइली सेना ने कहा कि वह हमले की रिपोर्टों की जांच कर रही है.

  8. पांच मई को बांग्लादेश पहुंच रही हैं पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया

    बांग्लादेश नेशनल पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश नेशनल पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया

    बांग्लादेश नेशनल पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया करीब चार महीने बाद पांच मई को बांग्लादेश वापस पहुंच रही हैं. वह अपनी दो बहुओं के साथ चार मई को लंदन से रवाना होंगी.

    बीएनपी अध्यक्ष के निजी चिकित्सक और पार्टी के स्थाई समिति के सदस्य ज़ाहिद हुसैन ने बीबीसी बांग्ला को यह बात बताई. उन्होंने बताया कि ज़िया के स्वास्थ्य की जांच शुक्रवार तक पूरी हो जाएगी.

    अपने परिवार के साथपूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया

    इमेज स्रोत, Tarique Rahman

    इमेज कैप्शन, अपने परिवार के साथ पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया

    ख़ालिदा ज़िया सात जनवरी को एयर एंबुलेंस से लंदन गई थीं. क़तर के अमीर के एंबुलेंस से ज़िया लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पहुंची थीं.

    ख़ालिदा ज़िया की उम्र करीब 79 साल है. वह लीवर सिरोसिस, किडनी की समस्या और हृदय रोग सहित विभिन्न जटिल बीमारियों से पीड़ित थीं इसीलिए उन्हें लंदन के एक क्लीनिक में भर्ती कराया गया था.

  9. अभिनेता रसेल ब्रांड को यौन उत्पीड़न मामलों में मिली ज़मानत

    रसेल ब्रांड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यौन अपराध के आरोप में अदालत पहुंचे रसेल ब्रांड को मिली ज़मानत

    ब्रिटिश अभिनेता और प्रज़ेंटर रसेल ब्रांड को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ ज़मानत दे दी है. ब्रांड पर चार महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले की अगली सुनवाई 30 मई को ओल्ड बेली में होगी.

    इंग्लैंड के एसेक्स में जन्मे ब्रांड को स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में प्रसिद्धि मिली. उन्होंने 2000 में हैकनी एम्पायर और बाद में एडिनबरा फ्रिंज में कार्यक्रम किया. इसके बाद वह टेलीविजन और रेडियो कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत करने लगे.

    ब्रांड के कैरियर में उस समय उछाल आया जब उन्होंने 'बिग ब्रदर्स बिग माउथ' की मेजबानी की. इसके बाद वह ब्रिटेन में सबसे मशहूर प्रज़ेंटर में से एक बन गए. वह 2006 से 2008 के बीच बीबीसी पर भी रेडियो शो के प्रज़ेंटर रहे.

    ब्रांड ने अप्रैल में एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्होंने बिना सहमति के कुछ नहीं किया. इन आरोपों से बचाव के लिए दिए गए अवसर के लिए वह अदालत के अभारी हैं.

  10. अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  11. प्रधानमंत्री ने 8,800 करोड़ रुपए की लागत से बने पोर्ट को किया राष्ट्र को समर्पित

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विझिनजाम डीप-वाटर सी पोर्ट राष्ट्र को समर्पित किया. केरल के तिरुवनंतपुरम में बनाए गए इस पोर्ट की लागत 8,800 करोड़ रुपए है.

    दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री व्यापार मार्गों में से एक के पास स्थित विझिनजाम डीप-वाटर सी पोर्ट की गहराई करीब 20 मीटर है. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे.

    प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ अपार संभावनाओं से भरपूर विशाल समुद्र है, तो दूसरी तरफ प्रकृति की मनमोहक सुंदरता इसकी भव्यता में चार चांद लगा रही है.विझिनजाम डीप-वाटर सी पोर्ट अब नए युग के विकास का प्रतीक बन गया है.

    उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में इस ट्रांसशिपमेंट हब की क्षमता तीन गुनी हो जाएगी. यहां दुनिया के कुछ सबसे बड़े मालवाहक जहाजों का आसानी से आगमन हो सकेगा.

    उन्होंने बताया कि भारत के 75% ट्रांसशिपमेंट ऑपरेशन पहले विदेशी बंदरगाहों पर किए जाते थे.अब यह पोर्ट अब केरल और विझिनजाम के लोगों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा करेगा.

  12. ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत पर भारत के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

    कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी
    इमेज कैप्शन, केआईआईटी की ओर से कहा गया है कि पुलिस की मौज़ूदगी में छात्रा का शव बरामद हुआ

    ओडिशा के भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के हॉस्टल में एक नेपाली छात्रा की मौत पर भारत के विदेश मंत्रालय ने दुःख जताया है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया, "जब से हमें इस दुःखद घटना के बारे में पता चला है, विदेश मंत्रालय ओडिशा राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में है. ओडिशा सरकार ने मृतका के परिवार को पूरी मदद दी है और ओडिशा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है."

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार 'सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण' को बहुत गंभीरता से लेती है.

    ओडिशा पुलिस के मुताबिक़ केआईआईटी के हॉस्टल में एक नेपाली छात्रा प्रीशा शाह गुरुवार को अपने कमरे में मृत पाई गई थीं. ओडिशा सरकार की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक़ प्रीशा बीटेक फर्स्ट ईयर में थीं.

    केआईआईटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि घटना का पता लगते ही हॉस्टल अथॉरिटीज़ ने पुलिस से संपर्क किया था. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही छात्रा का शव बरामद हुआ था.

  13. उत्तराखंड: श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ के कपाट, आसिफ़ अली, बीबीसी हिंदी के लिए

    Kedarnath Dham

    इमेज स्रोत, UTTARAKHAND INFORMATION DEPARTMENT

    इमेज कैप्शन, केदारनाथ मंदिर को दो मई से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ के कपाट शुक्रवार को खोल दिए गए.

    मंत्रोच्चार और सेना के ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट के बैंड की धुनों के बीच सुबह 7 बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. इसी समय मंदिर का मुख्य दक्षिण द्वार भी खोला गया.

    कपाट खोले जाने के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे.

    Kedarnath Dham

    इमेज स्रोत, UTTARAKHAND INFORMATION DEPARTMENT

    इमेज कैप्शन, कपाट खोलते सीएम धामी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे ‘राज्य का उत्सव'’ बताया. कपाट खोलने के समय हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए.

    सीएम धामी ने कहा, "राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा के सुव्यवस्थित और सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं."

    केदारनाथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में स्थित है जो समुद्रतल से 3,584 मीटर की ऊंचाई पर हिमालय के गढ़वाल क्षेत्र में पड़ता है.

    Kedarnath Dham

    इमेज स्रोत, UTTARAKHAND INFORMATION DEPARTMENT

    इमेज कैप्शन, कपाट खोलने के दौरान हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए

    केदारनाथ को हिन्दुओं के पवित्र चार धामों में से एक माना जाता है. हिंदू धार्मिक ग्रंथों में जिन बारह ज्योतिर्लिंगों का उल्लेख है, केदारनाथ उनमें सबसे ऊंचाई पर स्थित ज्योतिर्लिंग है.

    यह मंदिर गर्मियों के दौरान क़रीब छह महीने के लिए ही खुला रहता है, सर्दियों में इसे बंद कर दिया जाता है.

  14. दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक-दूसरे पर हमलावर बीजेपी और आप

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)

    दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है. जलभराव के साथ-साथ लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर निशाना साधा है.

    एक ओर आम आदमी पार्टी ने विभिन्न इलाकों में जलभराव और लोगों को हो रही दिक्कतों का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

    वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसके लिए पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    आप नेता संजय सिंह बोले- सीएम के दावों की पोल खुली

    आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "दिल्ली में तीन इंजन की सरकार का हाल देखिए पहली ही बारिश में सड़कों पर पानी भरा हुआ है."

    संजय सिंह ने सीएम रेखा गुप्ता का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "पहली ही बारिश में सीएम के दावों की पोल खुली."

    इस वीडियो क्लिप में सीएम ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि दिल्ली में जहां पहले पानी भरता था, उसकी व्यवस्था की गई है, जिसका असर 2025 में ही दिखने लगेगा.

    सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- समय लगेगा

    बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव और जाम की समस्या पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "ये बीमारी हमें जो पिछली सरकार से मिली है, इसका इलाज होने में समय लगेगा."

    उन्होंने कहा, "आज दिल्ली की मुख्यमंत्री ख़ुद उन रास्तों से होती हुई आ रही है, जहां दिल्ली के हजारों लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं. इन अव्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए सरकार तत्पर है. अधिकारी काम कर रहे हैं और प्रशासन दुरुस्त है. समय के साथ इन सभी व्यवस्थाओं को ठीक करना हमारी जिम्मेदारी है."

  15. परमाणु समझौते पर अमेरिका-ईरान के बीच कल होने वाली बैठक टली, अमेरिकी विदेश विभाग ने क्या कहा

    अमेरिका-ईरान की बैठक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ (बाएं) और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची (दाएं) (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिका-ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर शनिवार को होने वाली चौथे दौर की वार्ता को फिलहाल टाल दिया गया है.

    दोनों देशों के बीच वार्ता की मध्यस्थता कर रहे ओमानी विदेश मंत्री बद्र अल्बुसैदी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि शनिवार 3 मई को होने वाली अमेरिका-ईरान बैठक को टाल दिया गया है.

    उन्होंने लिखा कि बैठक की अगली तारीख़ की घोषणा दोनों देशों की आपसी सहमति से की जाएगी.

    ओमानी विदेश मंत्री के इस पोस्ट के बारे में बीबीसी फ़ारसी के एक सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "चौथे दौर की वार्ता में अमेरिका की भागीदारी का समय और स्थान कभी निर्धारित नहीं किया गया था."

    ब्रूस ने आगे कहा, "लेकिन मैं आपको बता सकती हूं कि वार्ता में हमारे प्रतिनिधि जो कह रहे हैं, उसके आधार पर मुझे संदेह है कि निकट भविष्य में कुछ होगा, और जैसे ही हमें डिटेल मिलेगी, हम उसकी जानकारी देंगे."

    वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सभी देशों को चेतावनी दी है कि वे ईरान से तेल खरीदना बंद कर दें या फिर अतिरिक्त अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करने के लिए तैयार रहें.

    चौथे दौर की वार्ता स्थगित होने की ख़बर ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बुधवार को ईरान को 'हूतियों का समर्थन करने की कीमत चुकाने' की चेतावनी दी थी.

  16. दिल्ली में भारी बारिशः एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानें बाधित, एक घर ढहने से चार लोगों की मौत

    दिल्ली बारिश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शुक्रवार को तड़के शुरू हुई बारिश में दिल्ली में कई सड़कों पर पानी भर गया और जाम लग गया

    दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश हुई. आंधी-तूफान और बारिश के कारण दिल्ली के नजफ़गढ़ में चार लोगों के मौत की ख़बर है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद दिल्ली के नजफ़गढ़ में एक मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई.

    बारिश का असर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी पड़ा. पीटीआई के मुताबिक़ आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई.

    एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली दो उड़ानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया.

    दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जारी ताज़ा एडवाइज़री में बताया गया है कि एयरपोर्ट पूरी तरह से ऑपरेशनल है. हालांकि, कुछ फ्लाइट ऑपरेशन खराब मौसम के कारण प्रभावित हुए हैं.

    एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

    दिल्ली में बारिश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली एनसीआर में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया

    नजफ़गढ़ में मकान ढहा

    दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "हमें सुबह 5.25 बजे नजफ़गढ़ के खरखरी नहर गांव में एक मकान ढहने की सूचना मिली. हमने मौके पर कई टीमें तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाल गया."

    अधिकारी ने बताया कि उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

    बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह पानी भर गया, कई पेड़ गिरे और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.

  17. ट्रंप ने माइक वाल्ट्ज को एनएसए के पद से हटाकर अब दी ये नई ज़िम्मेदारी

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और माइक वाल्ट्ज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और माइक वाल्ट्ज (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाने के बाद एक नई ज़िम्मेदारी दी है.

    ट्रंप ने इसकी घोषणा ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में की है. उन्होंने लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं माइक वाल्ट्ज को संयुक्त राष्ट्र में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित करूंगा."

    ट्रंप ने आगे लिखा, "युद्ध के मैदान में वर्दी में रहने के दौरान, कांग्रेस में और मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में, माइक वाल्ट्ज ने हमारे राष्ट्र के हितों को सबसे ऊपर रखने के लिए कड़ी मेहनत की है. मुझे पता है कि वह अपनी नई भूमिका में भी ऐसा ही करेंगे."

    ट्रंप ने बताया है कि वॉल्ट्ज की जगह पर फ़िलहाल विदेश मंत्री मार्को रूबियो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त काम संभालेंगे.

    वाल्ट्ज ने राष्ट्रपति की इस घोषणा के स्क्रीनशॉट के साथ एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप और हमारे महान राष्ट्र के लिए अपनी सेवा जारी रखने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं."

    हाल ही में वाल्ट्ज को एक पत्रकार को ग़लती से एक चैट ग्रुप में जोड़ने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसमें संवेदनशील सैन्य योजनाओं पर चर्चा की जा रही थी.

  18. ओडिशा: केआईआईटी के हॉस्टल में मृत पाई गई नेपाली छात्रा, पुलिस ने क्या बताया?

    केआईआईटी में पढ़ने वाली नेपाली छात्रा की मौत
    इमेज कैप्शन, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

    ओडिशा पुलिस ने बताया है कि भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के हॉस्टल में एक नेपाली छात्रा को मृत पाया गया है.

    भुवनेश्वर पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम करीब सात बजे प्रीशा शाह का शव हॉस्टल रूम में पाया गया.

    उन्होंने कहा, "फॉरेंसिक और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और इस घटना पर अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है."

    पुलिस आयुक्त ने बताया कि छात्रा के माता-पिता और नेपाल दूतावास को इस घटना की सूचना दे दी गई है. उनके मुताबिक़ मृतका नेपाल के बीरगंज की निवासी थीं.

    उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

    नेपाल की विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा ने कहा है कि नेपाल सरकार दिल्ली स्थित दूतावास के जरिए मामले पर नज़र रख रही है.

    भारत में नेपाल के राजदूत डॉ शंकर पी शर्मा ने प्रीशा शाह की मौत पर दुःख जाहिर किया है. एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वे भारत के विदेश मंत्रालय, ओडिशा सरकार, पुलिस और यूनिवर्सिटी के संपर्क में हैं.

    इससे पहले 16 फरवरी, 2025 को इसी संस्थान की एक नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल को भी हॉस्टल में मृत पाया गया था.

  19. दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश, मौसम विभाग ने कौन सी सावधानियां बरतने की सलाह दी

    दिल्ली में बारिश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली एनसीआर में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की गई है

    दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार सुबह से तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है और कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं.

    मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली एनसीआर में मौसम खराब होने की चेतावनी देते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

    मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि मौसम और खराब होने की स्थिति में सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए तैयार रहें. लोगों से कहा गया है कि अगर संभव हो, तो खिड़की और दरवाज़े बंद कर घर में ही रहें.

    बारिश से बचने के लिए सुरक्षित जगह पर ही जाएं, किसी पेड़ के नीचे ना खड़े हों.

    दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.

    इसमें कहा गया है कि दिल्ली में खराब मौसम और आंधी-तूफान के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

    एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

  20. नमस्कार!

    बीबीसी हिंदी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगी.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. कल की कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.