अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने अपना पद छोड़ा
बीबीसी के अमेरिकी पार्टनर सीबीएस न्यूज़ और समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज अपना पद छोड़ रहे हैं.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने अपना पद छोड़ा
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज
बीबीसी के अमेरिकी पार्टनर सीबीएस न्यूज़ और समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज अपना पद छोड़ रहे हैं.
इस ख़बर के मुताबिक़ माइक वाल्ट्ज के सहयोगी एलेक्स वॉन्ग भी अपना पद छोड़ रहे हैं.
हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा है कि वो ऐसी ख़बरों पर प्रतिक्रिया नहीं देता है.
यह ख़बर माइक वाल्ट्ज के एक ग्रुप चैट की जिम्मेदारी लेने के क़रीब महीने भर बाद आई है, जिसमें ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों ने यमन में सैन्य हमलों की योजना बनाई थी. इस ग्रुप चैट में अनजाने में एक पत्रकार को जोड़ दिया गया था.
वाल्ट्ज ने फॉक्स न्यूज़ से कहा था, "मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मैंने ही यह ग्रुप बनाया था."
उन्होंने यह भी कहा था कि यह "शर्मनाक" है.
राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अपना पद छोड़ने वाले वाल्ट्ज ऊंचे पद पर तैनात पहले सदस्य हैं. ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद शुरुआत में जिन लोगों को नियुक्त किया था, उनमें वाल्ट्ज भी शामिल थे.
इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस के बाहर इस सिग्नल चैट की प्रशंसा की है, हालांकि उन्होंने वाल्ट्ज के बारे में कुछ नहीं कहा है.
पाकिस्तान में एफ़एम रेडियो पर भारतीय गीतों के प्रसारण पर रोक
इमेज स्रोत, Getty Images
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ब्रॉडकस्टर्स एसोसिएशन (पीबीए) ने पाकिस्तानी एफ़एम रेडियो पर भारतीय गानों के प्रसारण को रोक दिया है.
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि देशभक्ति से भरा यह फ़ैसला पूरे देश की सामूहिक भावना को दिखाता है.
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा है, "मैं पीबीए के इस फ़ैसले की गहराई से प्रशंसा करता हूं. यह दिखाता है कि हम देश की एकता के लिए एक साथ खड़े हैं और ऐसे समय में देश की मूल भावना का समर्थन करते हैं."
उन्होंने कहा, "हम पूरे गर्व के साथ राष्ट्रहित में उठाए गए इस कदम के लिए मीडिया समूहों की सराहना करते हैं"
ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, किसी को बख़्शा नहीं जाएगा: अमित शाह
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पहलगाम हमले को लेकर कहा, "अगर कोई ये कायराना हमला करके ये समझता है कि ये हमारी बड़ी जीत है, तो एक बात मन से समझ लीजिए. ये नरेंद्र मोदी सरकार है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा."
उन्होंने कहा,"इस देश की इंच इंच भूमि पर से आतंकवाद को मूल समेत उखाड़ने का हमारा संकल्प है और वो सिद्ध होकर रहेगा. इस लड़ाई में न केवल 140 करोड़ भारतीय बल्कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है."
शाह ने कहा, "दुनिया आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में भारत की जनता के साथ खड़ी है. मैं फिर से यह संकल्प दोहराना चाहता हूं, जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. जिन्होंने यह कृत्य किया है, उसका उचित दंड उनको निश्चित रूप से दिया जाएगा."
उन्होंने कहा,"मैं सभी आतंक फैलाने वालों को कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई का अंत नहीं है. ये मक़ाम है. हर व्यक्ति को चुन चुनकर जवाब भी मिलेगा और जवाब भी लिया जाएगा."
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को 26 लोगों की हत्या कर दी गई. इस हमले के बाद भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार मानते हुए सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया और अटारी-वाघा सीमा भी बंद कर दी.
भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने के लिए कह दिया गया और दोनों देशों में राजनयिकों की मौजूदगी पर भी असर पड़ा.
कर्नाटक: रास्ते में बस रोककर नमाज़ पढ़ने वाला ड्राइवर निलंबित, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए इमरान क़ुरैशी
इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम के एक बस ड्राइवर को बीच रास्ते में बस रोककर नमाज़ पढ़ने के लिए निलंबित कर दिया गया.
बस चालक एआर मुल्ला मंगलवार को कर्नाटक के हावेरी ज़िले के हनागल से महाराष्ट्र के कोल्हापुर ज़िले के विशालगढ़ जा रहे थे. उन्होंने शाम को करीब 5.30 बजे अचानक बस रोक दी.
कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बीबीसी हिंदी से कहा, "उसने ड्राइवर की सीट के ठीक पीछे बैठे एक यात्री को दूसरी सीट पर जाने को कहा और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया. यह कर्तव्य की उपेक्षा है. वह यात्रियों को इंतजार नहीं करवा सकता है."
रेड्डी ने कहा, "उसे अपने धर्म का पालन करने या प्रार्थना करने की स्वतंत्रता है, लेकिन सार्वजनिक सेवा में यात्रियों को असुविधा पहुंचाकर वह यह नहीं कर सकता है."
उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम दुर्घटना मुक्त बस चलाने के लिए ड्राइवरों को स्वर्ण पदक देता है. चालक एआर मुल्ला को भी लगातार 15 वर्षों तक दुर्घटना मुक्त बस चलाने के लिए स्वर्ण पदक दिया जा चुका है.
बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर बस में चालक एआर मुल्ला का नमाज़ पढ़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद निगम ने तुरंत जांच के बाद उसे गुरुवार को निलंबित कर दिया.
पहलगाम हमला: अमेरिका ने कहा, "भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते हैं"
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ
पहलगाम हमले को लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की और बेगुनाह नागरिकों की मौत पर सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की.
इस बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से कहा कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और धन मुहैया कराने का इतिहास रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा, "पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है. दुनिया अब आतंकवाद को नज़रअंदाज नहीं कर सकती."
उन्होंने कहा कि वैश्विक समुदाय के लिए आतंकवाद जैसे जघन्य कृत्यों की स्पष्ट और एकमत होकर निंदा करना और इसके ख़िलाफ़ आवाज उठाना महत्वपूर्ण है.
वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के पूर्ण समर्थन की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है.
नैनीताल: नाबालिग से कथित दुष्कर्म के बाद सांप्रदायिक तनाव, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात, आसिफ़ अली, नैतीताल से बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Asif Ali
इमेज कैप्शन, नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद मीणा के मुताबिक़ अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है
उत्तराखंड के नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची से कथित दुष्कर्म के बाद सांप्रदायिक तनाव भड़क गया. इस घटना को लेकर बुधवार रात क़रीब 9 बजे गुस्साए लोगों ने मल्लीताल थाने के बाहर प्रदर्शन किया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है और इलाक़े में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया, "30 अप्रैल को मल्लीताल थाने में पुलिस के पास एक नाबालिग़ बच्ची से दुष्कर्म की घटना का मामला आया था."
एसएसपी के मुताबिक़ इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
इस घटना के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के दौरान माल रोड, मस्जिद और थाने के सामने भीड़ एकत्र हुई थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर हालात पर काबू पा लिया.
एक स्थानीय निवासी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि "अभियुक्त के थाने में लाए जाने की ख़बर के बाद भीड़ जमा हुई और रेस्तरां के पास झड़पें हुईं और तोड़फोड़ की स्थिति बनी."
"पुलिस ने देर रात लगभग दो बजे तक हालात संभाले और लोगों को घर भेजा."
"गुरुवार सुबह भी तनाव रहा और कुछ लोग अभियुक्त के घर तक पहुंचे, जहां पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया."
पहलगाम हमला: चीन ने कहा, "पाकिस्तान का हमेशा समर्थन करेंगे"
इमेज स्रोत, PM OFFICE
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में चीनी राजदूत जियांग ज़ेडोंग के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से चीनी राजदूत जियांग ज़ेडोंग ने मुलाक़ात की.
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को लगातार समर्थन देने के लिए शहबाज़ शरीफ़ ने चीन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद के ख़िलाफ़ है और इस युद्ध में काफी कुछ खोया है.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कुछ दिन पहले पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार के साथ टेलीफोन पर बातचीत में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में हमले के बाद चीन 'पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते हुए तनाव पर नज़र बनाए हुए है.'
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा था कि पानी को हथियार बनाने का भारत का निर्णय अत्यंत अफ़सोसजनक है. वो भारत के सिंधु जल समझौते को निलंबित करने का ज़िक्र करते हुए ये कह रहे थे.
पहलगाम हमला: लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी बोलीं, "मुसलमानों के ख़िलाफ़ ना जाएं"
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को 26 लोगों की हत्या कर दी गई. इसमें भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई थी.
करनाल में ब्लड डोनेशन करने पहुंची लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने एएनआई से बात करते हुए कहा " हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के ख़िलाफ़ जाएं. हम शांति चाहते हैं और केवल शांति. बेशक, हम न्याय चाहते हैं, जिन्होंने ग़लत किया है उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए."
इस मौके पर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह भी देश की सेवा का रास्ता चुनेंगी.
हरियाणा के करनाल ज़िले के रहने वाले नरवाल ने दो साल पहले ही नौसेना में नौकरी शुरू की थी. वो बीटेक करने के बाद भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे.
खेरसॉन में ड्रोन हमले में सात लोगों की मौत, जानिए रूस और यूक्रेन क्या कह रहे हैं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ओडेसा में ड्रोन हमले के बाद क्षतिग्रस्त आवासीय इमारत की टूटी खिड़कियों से झांकते लोग
यूक्रेन के खेरसॉन में हुए ड्रोन हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हैं. यह क्षेत्र इस समय रूस के नियंत्रण में है.
रूसी गर्वनर व्लादिमीर साल्दो ने बताया कि दक्षिणी यूक्रेन के खेरसॉन के रूसी-नियंत्रित हिस्से में यूक्रेनी ड्रोन हमलों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
व्लादिमीर साल्दो ने बताया कि यूक्रेन ने सुबह स्थानीय समयानुसार लगभग 09:30 बजे ओलेश्की के एक बाजार पर हमला किया. इसकी चपेट में आने से जनहानि हुई है.
बीबीसी यूक्रेन और रूस के इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.
उन्होंने कहा कि ओडेसा शहर पर 21 ड्रोन हमले किए गए. इसके कारण कई जगहों पर आग लग गई और कई लोगों की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि कीएव और सुमी सहित अन्य क्षेत्रों पर भी हमला किया गया है.
ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस बिना शर्त युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्तावों को "अनदेखा" कर रहा है.
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को बेहतर करने के लिए ये कदम उठाए
इमेज स्रोत, @ECISVEEP/X
इमेज कैप्शन, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी
भारत में चुनाव प्रक्रिया को और बेहतर करने के लिए चुनाव आयोग ने तीन नए कदम उठाए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉक्टर सुखबीर सिंह संधू और डॉक्टर विवेक जोशी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.
इसके तहत चुनाव आयोग मतदाता सूची सही करने के लिए भारत के रजिस्ट्रार जनरल से इलेक्ट्रॉनिक रूप से मृत्यु पंजीकरण का डेटा इकट्ठा करेगा. इससे वोटरों का पंजीकरण करने वाले अधिकारियों को उन वोटरों के बारे में सही समय पर जानकारी मिल पाएगी, जिनका निधन हो चुका है.
मतदाता सूचना पर्ची को मतदाताओं के लिए सरल बनाया जाएगा. इसमें उनका सीरियल नंबर अधिक प्रमुखता से छपा होगा. इसमें शब्दों का आकार बड़ा रहेगा जिससे मतदान केंद्र और अन्य ज़रूरी जानकारी आसानी से मिल जाए.
मतदाताओं का सत्यापन और पंजीकरण अभियान के दौरान बीएलओ को फोटो पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, ताकि वो घर-घर जाकर पूरे अधिकार के साथ काम कर सकें और मतदाता भी सहज रहें.
रूस के ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत : यूक्रेन
इमेज स्रोत, State Emergency Service Of Ukraine/Reuters
इमेज कैप्शन, यूक्रेन के ओडेसा पर रात में हुए रूसी हमलों के बाद की तस्वीर
यूक्रेन ने दावा किया है कि ओडेसा शहर में रूस के ड्रोन हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.
ओडेसा के गर्वनर ओलेह केपीर ने कहा कि रूस के इस हमले में जनहानि के साथ आवासीय इमारतें, एक सुपरमार्केट और एक स्कूल भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
ओडेसा काला सागर के पास स्थित यूक्रेन का महत्वपूर्ण रणनीतिक बंदरगाह है. फरवरी 2022 से रूस लगातार इस बंदरगाह पर हमले कर रहा है.
रूस ने अभी तक इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
जाति जनगणना: डेडलाइन से लेकर बजट तक कांग्रेस ने मोदी सरकार से किए ये सवाल
इमेज स्रोत, @INCIndia/X
इमेज कैप्शन, कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग में जयराम रमेश
केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि अगली जनगणना में जाति जनगणना भी शामिल होगी. कांग्रेस ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही मोदी सरकार से इसकी डेडलाइन सहित कई सवाल किए हैं.
गुरुवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि केंद्र के जाति जनगणना को लेकर की गई घोषणा में कोई डिटेल नहीं है.
कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग में जयराम रमेश ने कहा, "2025-26 में गृह मंत्रालय में जनगणना आयुक्त कार्यालय, जिसे जनगणना कराने की जिम्मेदारी दी गई है, उसे 2025-26 के बजट में 575 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं."
उन्होंने आगे कहा, "24 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कहा था कि राष्ट्रीय जनगणना के लिए 8254 करोड़ रुपये की जरूरत है, तो 575 करोड़ में आप कौन सी जनगणना कराएंगे?"
जयराम रमेश ने जाति जनगणना की घोषणा के पीछे मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, "(केंद्र की) मंशा क्या है? मानसिकता क्या है? केवल एक हेडलाइन?"
उन्होंने कहा, "जैसा कि राहुल गांधी ने कल कहा, 'हेडलाइन तो दे दिया, लेकिन डेडलाइन कहां है? हमारे प्रधानमंत्री बिना डेडलाइन के हेडलाइन देने में माहिर हैं."
अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
वैश्विक उथल पुथल के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा
इमेज स्रोत, @narendramodi/X
इमेज कैप्शन, विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी
अमेरिकी टैरिफ़ की वजह से वैश्विक सप्लाई चेन में आई अस्थिरता और 2025 के पहले तिमाही में अमेरिकी जीडीपी में आई कमी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा दावा किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ़ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को मुंबई में विश्व ऑडियो विज़ुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स 2025) को संबोधित करते हुए कहा, "आज भारत ग्लोबल फ़िनटेक अडॉप्शन रेट में नंबर वन है. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफ़ैक्चरर है. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत में है."
उन्होंने कहा कि विकसित भारत का हमारा सफ़र अभी शुरू हुआ है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ की घोषणाएं की हैं उससे कहा जा रहा है कि भारत को फ़ायदा मिलेगा क्योंकि वैश्विक सप्लाई चेन में मौजूद कंपनियां चीन की बजाय भारत को तरजीह देंगी.
जाति जनगणना पर बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाज़ी, धर्मेंद्र प्रधान और केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, @BJP4India/ANI
इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जाति जनगणना कराने के फ़ैसले को केंद्र सरकार का एक बहुत बड़ा क़दम बताया है. उन्होंने कहा कि ये फ़ैसला सामाजिक न्याय के लिए एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता दिखाता है.
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "इस देश की जनता ने सच्ची नीयत और खोखली नारेबाजी के बीच का फ़र्क देख लिया."
वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "आखिरकार वे इस बात पर सहमत हो गए हैं कि जाति जनगणना देश की जरूरत है, समय की जरूरत है. पिछले 3-4 सालों से राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की वकालत कर रहे हैं और आम लोगों के असल मुद्दे को उठा रहे हैं."
केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा, "जब भी राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा उठाया है, भाजपा के लोगों ने उन पर हमला किया है. लेकिन हम खुश हैं कि अब भारत सरकार को ये महसूस हुआ कि जाति जनगणना बहुत महत्वपूर्ण है."
बुधवार को कैबिनेट कमेटी की एक बैठक में जाति जनगणना कराने का फ़ैसला लिया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फ़ैसले की जानकारी देते हुए बताया कि जातियों की गिनती जनगणना के साथ की जाएगी.
कोलकाता आग: होटल के मालिक और मैनेजर गिरफ़्तार, 14 लोगों की हुई थी मौत
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बुधवार को कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बड़ाबाज़ार इलाके में स्थित होटल में आग लग गई थी
कोलकाता के जिस होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हुई, उसके मालिक और मैनेजर को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि ऋतुराज होटल के मालिक आकाश चावला और मैनेजर गौरव कपूर को गुरुवार सुबह गिरफ़्तार किया गया.
दोनों के ख़िलाफ़ जोरासांको पुलिस स्टेशन में बीएनसी की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और पश्चिम बंगाल अग्निशमन सेवा अधिनियम के तहत स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है.
मंगलवार, 29 अप्रैल को कोलकाता के मछुआ इलाके में स्थित ऋतुराज होटल में आग लग गई थी. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी.
ईरान के हूती विद्रोहियों को समर्थन पर सख़्त अमेरिका, कही ये बात
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बुधवार को ईरान को चेतावनी दी कि उसे हूतियों को समर्थन देने का परिणाम भुगतना होगा.
हूती विद्रोहियों का यमन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण है. अमेरिका ने मार्च में हूतियों के ख़िलाफ़ हमले बढ़ाने के बाद से इस ग्रुप के 1,000 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है.
अमेरिका ने अपनी इस कार्रवाई के लिए लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमलों को वजह बताया.
हेगसेथ ने एक्स पर लिखा, "ईरान को संदेश: हम हूतियों को आपके 'घातक' समर्थन के बारे में जानते हैं. हम जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं. आप अच्छी तरह से जानते हैं कि अमेरिकी सेना क्या कर सकती है - और आपको चेतावनी दी गई थी. हमारे चुने गए समय और जगह पर आप इसका 'नतीजा' भुगतेंगे."
भारत का एयरस्पेस पाकिस्तानी विमानों के लिए हुआ बंद, 23 मई तक लगा प्रतिबंध
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का एक विमान (फ़ाइल फ़ोटो)
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बुधवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस यानी हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अधिकारियों ने बताया कि ये पाबंदी 1 मई से 23 मई तक लागू रहेगी. इस संबंध में बुधवार शाम को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) ने एक नोटम जारी किया है.
हवाई क्षेत्र में उड़ानों के संबंध में नोटम यानी 'नोटिस टू एयरमेन' जारी किया जाता है.
इस पाबंदी का मतलब है कि पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों, पाकिस्तानी एयरलाइंस और ऑपरेटरों की ओर से चलने वाले, इनके स्वामित्व वाले या लीज़ पर दिए गए विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र उपलब्ध नहीं होगा.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि यह प्रतिबंध पाकिस्तान के सैन्य विमानों पर भी लागू होगा.
नहीं हैं सीधी उड़ानें
भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है. पाकिस्तानी एयरलाइंस सिंगापुर, मलेशिया और दूसरे पूर्वी एशियाई देशों की ओर अपनी उड़ानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करती हैं.
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई कदम उठाए. इसमें सिंधु जल संधि को 'निलंबित' करना, अटारी में एकमात्र चालू लैंड बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद करना और राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है.
जवाब में, पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और तीसरे देशों के ज़रिए भारत के साथ सभी व्यापार को निलंबित कर दिया.
सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान ने कहा है कि अगर पानी रोकने या मोड़ने की कोशिश की गई तो वह इसे 'युद्ध का एलान' मानेगा.
लंबी बातचीत के बाद अमेरिका-यूक्रेन के बीच हुआ ये ऐतिहासिक समझौता, ट्रंप ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, US Treasury Department
इमेज कैप्शन, अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेन्को
अमेरिका ने घोषणा की है कि उसने यूक्रेन के साथ प्राकृतिक संसाधन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. अमेरिकी वित्त विभाग की ओर जारी एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ दोनों देश एक "रिकंस्ट्रक्शन इनवेस्टमेंट फंड" बनाने पर सहमत हुए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इस डील से अमेरिका को 'अधिक फ़ायदा' होगा.
उन्होंने कहा, "बाइडन ने यूक्रेन को 350 अरब डॉलर दिए. अब हमने एक ऐसी डील की है कि हमें इससे अधिक पैसे मिलेंगे."
इससे पहले अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेन्को ने बुधवार को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए.
अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से जारीबयान के अनुसार, इस सौदे के तहत दोनों देश यह सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करेंगे कि "पारस्परिक संपत्ति, प्रतिभा और क्षमताएं" कीएव की रिकवरी में तेजी ला सकें.
यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कीएव और वाशिंगटन के बीच कई महीनों से एक समझौते पर बातचीत चल रही है.