रूस को ईरानी मिसाइल मिलने की रिपोर्ट पर युद्ध और भड़कने की आशंका

रूस को ईरानी मिसाइल मिलने की रिपोर्ट पर ब्रिटेन ने कहा है कि इसने यूक्रेन जंग में लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की बहस को बदल दिया है.

सारांश

  • सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है, वह 72 साल के थे.
  • मलेशिया के कई शेल्टर होम में यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने 402 नाबालिगों को किया रेस्क्यू
  • मध्य प्रदेश: दतिया में दीवार ढहने से सात लोगों की हुई मौत, दो लोग हुए घायल
  • अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश सचिव यूक्रेन पहुंचे, 60 करोड़ पाउंड की मदद का एलान
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने पांचवीं सूची की जारी, नौ लोगों को दिया टिकट
  • अमित शाह ने कांग्रेस पर आरक्षण ख़त्म करने की मंशा का आरोप लगाया

लाइव कवरेज

संदीप राय और अदिति शर्मा

  1. रूस को ईरानी मिसाइल मिलने की रिपोर्ट पर युद्ध और भड़कने की आशंका

    ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस को ईरानी मिसाइल मिलने की रिपोर्ट पर ब्रिटेन ने कहा है कि इसने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल दिए जाने की बहस को नया मोड़ दे दिया है.

    यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने बीबीसी से कहा, 'रूस के अंदर तक मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइलों को दिए जाने की बहस अब बदल गई है.'

    लंदन में वार्ता के बाद लैमी और अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन यूक्रेन की राजधानी कीएव पहुंचे और लैमी ने कीएव को 60 करोड़ पाउंड की मदद देने का एलान किया.

    वहां उन्होंने राष्ट्रपति व्लोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात की. ज़ेलेंस्की अपने सहयोगियों से लंबी दूरी की मिसाइल की आपूर्ति और इस्तेमाल किए जाने की इजाज़त दिए जाने की लगातार मांग कर रहे हैं.

    अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस के अंदर तक मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अभी तक इजाज़त नहीं दी है क्योंकि जंग और भड़कने का ख़तरा है.

    बुधवार को ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में कीएव की जीत मुख्यतया “अमेरिका के समर्थन पर निर्भर करती है.”

    यूक्रेन के विदेश मंत्री एंद्री साइबिहा ने कहा कि लंबी दूरी की मिसाइलों से प्रतिबंध हटाना, ऐसे समय ज़रूरी हो गया है, जब ऐसी ख़बरें हैं कि रूस को ईरान मिसाइलें दे रहा है.

    लैमी ने बीबीसी से कहा कि ईरान रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें दे रहा है और अब उसकी सेना यूक्रेन के अंदर तक मार कर सकती है.

    उन्होंने कहा, “यह बहुत ख़तरनाक है. रूस अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. इसलिए हमें यूक्रेन की अधिक मदद करनी होगी.”

  2. नमस्कार

    बीबीसी हिंदी के लाइव पेज में आपका स्वागत है. बीबीसी संवाददाता संदीप राय और अदिति शर्माआज की बड़ी ख़बरें लेकर हाज़िर हैं.

    आप बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद बड़ी ख़बरों को इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    हिमंत बिस्वा सरमा कैसे बन गए हैं बीजेपी के 'पोस्टर बॉय' पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    पूर्व आईएएस अधिकारी जवाहर सरकार ने 8 सितंबर को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़े की पेशकश की थी. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए.

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. कौन पड़ा भारी? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    वो दाइयां, जिन्होंने नवजात बच्चियों की हत्या बंद कर उन्हें बचाना शुरू किया. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    बुधवार के लाइव पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.