You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

यूपी के झांसी में मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है.

सारांश

  • दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भी हवा में प्रदूषण का स्तर रहा ‘गंभीर’.
  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की परीक्षा 7-8 नवंबर की जगह एक ही दिन 22 दिसंबर को दो शिफ़्ट में होगी.
  • श्रीलंका के वामपंथी गठबंधन ने देश में चल रहे संसदीय चुनावों में जीत हासिल कर ली है.
  • डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर को अमेरिका का स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है.
  • तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट 'दिल-लुमिनाटी' के आयोजकों को एक नोटिस जारी किया है.

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार, कीर्ति रावत

  1. यूपी के झांसी में मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

    उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है.

    ये आग अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में लगी. अभी राहत और बचाव का काम जारी है.

    झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की है.

    उन्होंने बताया, "मौके पर मौजूद स्टाफ से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 10:30 से 10:45 के बीच संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से एनआईसीयू के अंदर की यूनिट में आग लगी . 10 बच्चों की मौत की सूचना मिली है. बचाव कार्य जारी है. समय पर टीम पहुंच गई थी और कई बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है.कमिश्नर और डीआईजी की निगरानी में जांच समिति बनाई गई है जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी."

    प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर एक्स पोस्ट में लिखा है, ''जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.''

  2. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रही थी.

    शनिवार को कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ आपसे फिर जुड़ेंगे, लेकिन जाने से पहले बता दें कि आप दिन की महत्वपूर्ण ख़बरें नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिन लोगों को मंत्री बनाने जा रहे हैं उनमें से कई भारत के समर्थक हैं और पाकिस्तान के विरोधी. लेकिन क्या अमेरिका की विदेश नीति में उनके इस रुख़ की झलक दिखेगी. इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    क़तर मध्य पूर्व के संघर्षों में मध्यस्थता करने वाला प्रमुख देश है, लेकिन ग़ज़ा युद्ध ख़त्म कराने को लेकर इसराइल और हमास को तैयार करने में कामयाब नहीं हो पाया. इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    मणिपुर में सालभर से हिंसा जारी है. हाल ही में गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने दोनों समुदायों के नेताओं के साथ मिलकर बातचीत की. हिंसा न करने का संकल्प दिलवाया, लेकिन स्थिति नहीं बदली. क्यों? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    अगले साल फ़रवरी में चैंपियंस ट्रॉफ़ी शुरू होगी लेकिन अब तक भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर फ़ैसला नहीं हुआ है. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर श्रेणी में चले जाने के बाद प्रशासन ने प्रदूषण पैदा करने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाते हुए, कई उपायों की घोषणा की है. इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को दिया 284 रनों का लक्ष्य, संजू और तिलक वर्मा की सेंचुरी

    जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे चौथे टी-20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक विकेट के नुक़सानपर 283 रन बनाए हैं.

    टीम की ओर से संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक बनाया. सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए और तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 120 रन की पारी खेली.

    तिलक वर्मा ने पिछले मैच में भी सेंचुरी लगाई थी.

    वहीं अभिषेक शर्मा ने 18 गेंद पर 36 रन की पारी खेली.

    दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए और सिरीज़ ड्रॉ करने के लिए 284 रन बनाने होंगे.

    भारत चार मैचों की सिरीज़ में 2-1 से आगे है. अगर आज भारत यह मुकाबला जीत जाता है तो सिरीज़ भी उसके नाम होगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका यदि यह मैच जीतता है तो सिरीज़ ड्रॉ हो जाएगी.

  4. बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की ऑक्शन लिस्ट में शामिल

    इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन (नीलामी) के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिनमें से एक नाम बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का भी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वह नीलामी के लिए चुने गए 574 खिलाड़ियों में सबसे युवा हैं.

    आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.

    इस मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा.

    इन 574 खिलाड़ियों में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं.

    नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगे.

    इस नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन हैं.

    दो दिनों तक चलने वाली मेगा ऑक्शन रविवार 24 नवंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर साढ़े बारह बजे शुरू होगी.

  5. लेबनान पर इसराइली हमले में 15 बचावकर्मियों की मौत

    गुरुवार को उत्तर-पूर्वी लेबनान में एक इमरजेंसी रेस्पॉन्स सेंटर पर इसराइली हवाई हमले में कम से कम 15 बचावकर्मियों की मौत हो गई है.

    यह अब तक के घातक हमलों में से एक था जिसके शिकार लेबनानी इमरजेंसी कार्यकर्ता हुए हैं.

    बालबेक शहर के पास डोरिस में हुए इस हमले में सिविल डिफेंस एजेंसी की एक बिल्डिंग ध्वस्त हो गई है. इस बिल्डिंग का लेबनान की सरकार से संबंध है. ईरान समर्थक समूह हिज़बुल्लाह से इसका कोई संबंध नहीं है.

    स्थानीय गवर्नर बशीर खोदर ने कहा कि पीड़ितों में शहर के सिविल डिफेंस चीफ बिलाल राड भी शामिल हैं.

    इसराइली सेना ने इस हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जबकि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले को "बर्बर" बताया है.

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सितंबर में हिज़बुल्लाह के साथ संघर्ष बढ़ने के बाद से देश भर में इसराइली हवाई हमलों में कम से कम 192 आपातकालीन और स्वास्थ्यकर्मी मारे गए हैं.

  6. रॉबर्ट एफ़ कैनेडी के अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री नामित होते ही वैक्सीन कंपनियों के शेयरों के दाम क्यों गिर गए?

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर के नामित होते ही कई बड़ी वैक्सीन कंपनियों के शेयर में गिरावट आई है.

    फाइज़र, मॉडर्ना और नोवावैक्स जैसी बड़ी फार्मा कंपनियों के शेयर के दाम दो फीसदी की गिर गए हैं.

    इन तीनों कंपनियों ने कोविड-19 की वैक्सीन बनाई थी.

    रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर लगातार ये दावे करते रहे थे कि कोरोना वैक्सीन से नुकसान होते हैं.

    हालांकि उन्होंने खुद को वैक्सीन विरोधी मनाने से इनकार किया है और पिछले हफ्ते उन्होंने कहा कि "मैं किसी व्यक्ति के वैक्सीन लेने के खिलाफ नहीं हूं."

    अमेरिकन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन (एपीएचए) के प्रमुख का कहना है कि संगठन अमेरिका के अगले स्वास्थ्य मंत्री के रूप में रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर के नामांकन का "पूरी तरह से विरोध" करेगा.

    बीबीसी के न्यूज़डे कार्यक्रम में एपीएचए के कार्यकारी निदेशक जॉर्जेस सी बिन्यामिन ने कहा कैनेडी का कोई स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा बैकग्राउंड नहीं है और उन्होंने वैक्सीन के बारे में कैनेडी के शक का जिक्र करते हुए कहा "उन्होंने पहले ही देश में स्वास्थ्य क्षेत्र को बहुत नुकसान पहुंचाया है."

    बिन्यामिन ने यह भी कहा, ''प्रशिक्षण, प्रबंधन कौशल, मिजाज और भरोसे के मामले में वह इस पद के लिए सक्षम नहीं हैं."

    उन्होंने कहा, ''वह इसके लिए बिल्कुल गलत व्यक्ति हैं.''

  7. भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच शुक्रवार शाम खेला जा रहा है.

    भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

    आज एक बार फिर सभी की निगाहें भारतीय बल्लेबाज़ संजू सैमसन पर होंगी. पिछले दो मैचों में संजू सैमसन कुछ ख़स प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जबकि पिछले मैच में तिलक वर्मा ने पहला शतक लगाया था.

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 क्रिकेट मैचों की सिरीज़ का चौथा टी20 मैच वांडरर्स, जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. तीसरा टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता था.

    भारत इस सिरीज़ में 2-1 से आगे है. आज यदि भारत यह मुकाबला जीत जाता है, तो सिरीज़ पर कब्ज़ा जमाने में सफल होगा. जबकि दक्षिण अफ्रीका यदि यह मैच जीतता है, तो सिरीज़ ड्रॉ हो जाएगी.

  8. राजस्थान: फ़रार चल रहे अभियुक्त पर पुलिस ने घोषित किया 25 पैसे का इनाम, मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए

    राजस्थान में भरतपुर ज़िला पुलिस ने फ़रार चल रहे एक अभियुक्त पर शुक्रवार को 25 पैसे का इनाम घोषित किया है.

    भरतपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) मृदुल कच्छावा बीबीसी से कहते हैं, "अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिए यह 25 पैसे का इनाम घोषित किया गया है. अपराधी जलालत महसूस करें और भविष्य में कोई भी अपराध करने से पहले सौ बार सोचें."

    उन्होंने बताया, "भरतपुर ज़िले के लखनपुर थाने में खूबीराम जाट के ख़िलाफ़ प्रकरण संख्या 99/2024 दर्ज है. खूबीराम जाट के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास और एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है."

    "खूबीराम जाट बीते क़रीब 9 महीने से फरार चल रहे हैं और उनके ऊपर पच्चीस पैसे के इनाम की घोषणा की गई है."

    कानून के जानकार मानते हैं कि संभवतः यह पहली बार है, जब किसी अभियुक्त पर पच्चीस पैसे का इनाम घोषित किया गया है.

    इससे पहले ऐसे मामले ज़रूर देखने को मिले हैं, जब किसी अभियुक्त पर एक रुपया इनाम घोषित किया गया हो.

    आईपीएस मृदुल कच्छावा पुलिसिंग और अपराधियों के ख़िलाफ़ अपनी कार्यशैली को लेकर खूब चर्चाओं में रहे हैं.

    धौलपुर ज़िले में उनके पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान कई नामी बदमाशों ने ख़ुद सरेंडर किया था.

    क्या यह पहली बार है जब किसी अभियुक्त पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया गया है?

    बीबीसी के इस सवाल पर एसपी मृदुल कच्छावा कहते हैं, "संभवतः यह प्रदेश और हो सकता है कि देश में भी पहली बार है किसी पर पच्चीस पैसे का इनाम घोषित किया गया हो."

    प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रणजीत सिंह चारण बीबीसी से कहते हैं, "प्रदेश में ऐसे मामले भी देखने को मिले हैं जिसमें हार्डकोर अपराधियों पर पांच लाख रुपए तक इनाम राशि घोषित की गई है. लेकिन यह पहली बार है जब किसी अपराधी पर पच्चीस पैसे का इनाम घोषित किया गया है."

    वो आगे कहते हैं, "भरतपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने की धाराओं में फरार अपराधी खूबीराम जाट पर पच्चीस पैसे का इनाम घोषित कर अपराधियों के बढ़ते हौसलों को गिराने का काम किया है."

  9. दिनभर: श्रीलंका में वामपंथी गठबंधन की जीत का भारत पर असर

  10. भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या बताया?

    पाकिस्तान में तीन महीने बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन होना है. मगर, अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं.

    इस बीच सवाल उठे थे कि क्या टूर्नामेंट की जगह बदली जाएगी? क्या भारत और पाकिस्तान का मैच कहीं दूसरी जगह खेला जाएगा.

    अब इस मामले में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का बयान सामने आया है. समाचार न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक्स पर शुक्रवार को उनका एक वीडियो शेयर किया.

    इसमें उन्होंने कहा, "हम इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट हैं कि जो भी सरकार हमसे कहेगी, जैसा निर्देश हमें सरकार की ओर से मिलेगा, हम उस हिसाब से काम करेंगे. हमने यह बात आईसीसी को भी बता दी है."

    दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2021 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए बतौर मेज़बान पाकिस्तान के नाम की घोषणा की थी. तब से इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के जाने को लेकर सवाल उठने लगे थे.

  11. कांग्रेस का दावा- गोड्डा में रोका गया राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा के बाद दो घंटे तक प्रदूषण के कारण रोका गया.

    इस मामले को लेकर कांग्रेस के महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी भेजी है.

    जयराम रमेश ने इस मामले में चुनाव आयोग से तत्काल दखल देने की मांग की है.

    उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर रोके जाने के कारण कांग्रेस नेता के पहले से निर्धारित कार्यक्रमों में देरी हो गई. कुछ कार्यक्रम रद्द भी हो गए.

    अगर ऐसी स्थिति रही तो सत्ता और उसके नेता ऐसे प्रोटोकॉल का फायदा उठाते रहेंगे और विपक्षी नेताओं के चुनाव प्रचार को सीमित किया जा सकता हैं.

    झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो चुका है. 20 नवंबर को 38 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होगा.

    23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

  12. दिल्ली में प्रदूषण की वजह से सरकारी ऑफिसों की टाइमिंग बदली

    दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्तर तक पहुंचने की वजह से स्कूलों के ऑनलाइन शिफ़्ट होने के बाद अब सरकारी दफ़्तरों की टाइमिंग भी बदल दी गई है.

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इसकी जानकारी दी है.

    उन्होंने बताया कि दिल्ली में ट्रैफिक और प्रदूषण को कम करने के लिए, दिल्ली के सरकारी ऑफिसों को अलग-अलग समय पर काम करने के निर्देश दिए गए है.

    अब दिल्ली नगर निगम के ऑफिस सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक, केंद्र सरकार के ऑफिस सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक, दिल्ली सरकार के ऑफिस सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक काम करेंगे.

    इससे पहले दिल्ली में प्रदूषण की वजह से गुरुवार को ये एलान किया गया था कि प्राइमरी स्कूलों की कक्षाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है.

    वहीं आज दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) 3 प्रतिबंधों को भी लागू कर दिया गया है.

    यह प्रतिबंध अगले आदेश तक शुक्रवार की सुबह आठ बजे से लागू कर दिया गया है.

  13. श्रीलंका के संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति की पार्टी के अगुवाई वाले गठबंधन की जीत

    श्रीलंका के वामपंथी गठबंधन ने देश में चल रहे संसदीय चुनावों में जीत हासिल कर ली है.

    चुनावों के आधिकारिक नतीजों के मुताबिक,राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) गठबंधन ने 159 सीटों के साथ संसद में दो-तिहाई बहुमत हासिल किया है.

    इससे पहले 22 सितंबर को वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने श्रीलंका का राष्ट्रपति चुनाव जीता था.

    दिसानायके को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और श्रीलंका को सबसे बुरे आर्थिक दौर से बाहर निकालने के अपने वादे को पूरा करने के लिए स्पष्ट बहुमत की जरूरत थी.

    श्रीलंका के कई मतदाताओं के लिए जरूरी मुद्दों में से एक बढ़ती महंगाई थी.

  14. यूपीपीएससी ने जारी की पीसीएस-प्री परीक्षा की नई तारीख़

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की परीक्षा 7-8 नवंबर की जगह एक ही दिन 22 दिसंबर को दो शिफ़्ट में होगी.

    इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पांच नवंबर को नोटिस जारी कर यह सूचना दी थी कि पीसीएस-प्री की परीक्षा 7-8 दिसंबर को दो शिफ़्ट में और आरओ-एआरओ की परीक्षा 22-23 दिसंबर को तीन शिफ़्ट में होगी.

    इसके बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था. अभ्यर्थियों की मांग थी कि पीसीएस-प्री परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाए.

    हालांकि, गुरुवार को यूपीपीएससी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग मान ली और अब परीक्षा की नई तारीख आ गई है.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, प्रधानमंत्री मोदी के विमान में आई तकनीकी ख़राबी, दिल्ली लौटने में देरी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी ख़राबी आई. इस कारण प्रधानमंत्री मोदी का विमान कुछ देर देवघर एयरपोर्ट पर ही रुका रहेगा.

    अब जब तक तकनीकी स्टाफ विमान की दिक्कत को ठीक नहीं कर देता, विमान को देवघर एयरपोर्ट पर रुकना होगा.

    यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक्स पर दी.

    इस कारण अब प्रधानमंत्री के दिल्ली लौटने में देरी होगी. इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में दो रैलियों को संबोधित किया.

    दरअसल, राज्य में आदिवासी समुदाय के आदर्श पुरुष बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर एक आयोजन किया गया था.

    बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाया जाता है. झारखंड में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान भी होना है. यहां पहले चरण में मतदान हो चुका है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

  16. बिहार के सिवान में अवैध शराब से एक की मौत, पुलिस ने क्या बताया?

    बिहार के सिवान में अवैध शराब से हुई मौत पर एडीजी (हेडक्वॉर्टर्स) जेएस गंगवार ने बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, "मुझे मिली जानकारी के मुताबिक, एडीजी मध्य निषेध ने ये सूचना दी है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 2 लोगों का इलाज चल रहा है. एडीजी मध्य निषेध की विशेष टीम पटना से यहां आ रही है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो भी मामला सामने आएगा, उसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी."

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के सिवान में लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र इलाके में पांच लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनमें से एक की मौत हो गई है और दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों से जब कुछ मीडिया आउटलेट्स ने बात की, तब उन्होंने बताया कि उन्होंने 50 रुपये में शराब खरीदी थी, जिसे पीने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई है.

  17. स्पेन के केयर होम में आग लगने से 10 लोगों की मौत

    स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है.

    इमरजेंसी सर्विसेज़ ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि विलाफ़्रांका डी एब्रो शहर के एक केयर होम में शुक्रवार को सुबह आग लग गई.

    स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस केयर होम में उस समय 82 लोग रह रहे थे. हालांकि अब आग बुझा दी गई है.

    स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक़ ये सेंटर 16 साल पहले रिटायर्ड लोगों के लिए खोला गया था.

    लेकिन बाद में ये डिमेंशिया और मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों के केयरहोम के तौर पर विकसित हो गया था. मरने वालों की उम्र कितनी थी इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

    विलाफ़्रांका डी एब्रो के मेयर ने बताया कि स्पेनिश रेडियो को बताया कि दो अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    उन्होंने बताया कि यह हादसा केयर होम के कमरों में से एक के गद्दे में आग लगने से हुआ होगा.

  18. नमस्कार

    अभी तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे.

    अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगीं.

    बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं.आप उन्हें पढ़ सकते हैं.

    - योगी आदित्यनाथ के 'बुलडोज़र' को क्या रोक पाएगा सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला? पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - दिल्ली में जीआरएपी 3 लागू, क्या प्रतिबंधित है और किन चीज़ों की है इजाज़त? पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - बिरसा मुंडा जयंती: जिन्होंने 25 साल की उम्र में कर दिए थे अंग्रेज़ों के दांत खट्टे- पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - अर्श डाला कौन हैं जिनका कनाडा से भारत सरकार कराना चाहती है प्रत्यर्पण? पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  19. अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर आरएफ़ कैनेडी जूनियर की नियुक्ति का क्यों हो रहा विरोध

    डोनाल्ड ट्रंप के रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर को अमेरिका का स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किए जाने के कदम का विरोध शुरू हो गया है.कैनेडी जूनियर को उनके कोविड वैक्सीन विरोधी रुख़ के लिए जाना जाता है.

    कैलिफ़ोर्निया के डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधि रॉबर्ट गार्सिया ने उनकी नियुक्ति को बेहद ख़राब बताते हुए चेतावनी दी कि ये लोगों की जान के साथ खिलवाड़ है.रॉबर्ट गार्सिया के मुताबिक़, "कैनेडी जूनियर वैक्सीन विरोधी साज़िशकर्ता हैं. वह हमारी सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था और वैक्सीन वितरण प्रणाली को बर्बाद कर देंगे."अमेरिकी सार्वजिक स्वास्थ्य एसोसिएशन ने भी रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर की नियुक्ति का विरोध किया है. एसोसिएशन ने कहा कि वे डोनाल्ड ट्रंप की इस नियुक्ति का पुरज़ोर विरोध करते हैं.

    एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक जॉर्जेस सी बेंज़ामिन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "वह ट्रेनिंग, प्रबंधन और स्वभाव के मानकों पर इस पद के योग्य नहीं हैं. इस पद के लिए वह पूरी तरह से ग़लत व्यक्ति हैं. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनको इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव नहीं है और वे पहले ही देश की सेहत को बहुत नुकसान पहुंचा चुके हैं."

  20. हरियाणा के इस तेज़ गेंदबाज़ ने रचा कीर्तिमान, एक पारी में झटके 10 विकेट

    हरियाणा के तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफ़ी के एक मैच में कीर्तिमान रच दिया है.

    अंशुल कंबोज ने केरल के ख़िलाफ़ खेले गए एक रणजी मैच की एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है.

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक एक्स पोस्ट करके अंशुल को उनकी उपलब्धि पर बधाई भी दी है.

    अंशुल क्रिकेट की रणजी में एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं.

    अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो अनिल कुंबले एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज़ हैं.

    अनिल कुंबले ने साल 1999 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की एक ही पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था.