सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के साज़िश के मामले में उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी है, इस पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है
वेनेज़ुएला पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक, अमेरिका की कार्रवाई को लेकर ये कहा गया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वेनेज़ुएला में अमेरिका की कार्रवाई पर चिंता जताई है.
वेनेज़ुएला की मौजूदा स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी बैठक में संयुक्त राष्ट्र के अंडर-सेक्रेटरी जनरल रोज़मेरी डिकार्लो ने महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का बयान पढ़ा.
गुटेरेस का कहना है कि वेनेज़ुएला में अमेरिका की कार्रवाई के मामले में "अंतरराष्ट्रीय कानून के नियमों का पालन नहीं किया गया है", इस बात से वे "बहुत चिंतित" हैं.
रोज़मेरी डिकार्लो ने गुटेरेस का बयान पढ़ते हुए इस बात पर चिंता जताई कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए क्या मिसाल कायम कर सकती है.
उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला में हालात नाज़ुक हैं, लेकिन अभी भी एक बड़े टकराव को रोका जा सकता है.
वहीं रूस के प्रतिनिधि ने निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस को तुरंत रिहा करने की मांग की.
अमेरिका के विशेष सैन्य दस्ते ने शनिवार तड़के वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस को राजधानी काराकास से पकड़ लिया था.
उन्हें न्यूयॉर्क ले जाया गया है और वहां ड्रग्स तस्करी के आरोपों में उन पर मुक़दमा चलाया जा रहा है. हालांकि, मादुरो इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं और इसे देश में तेल के विशाल भंडार पर क़ब्ज़े का बहाना बताते रहे हैं.
टोक्यो के मछली बाजार में ब्लूफ़िन टूना ने तोड़ा नीलामी का रिकॉर्ड, करीब 29 करोड़ रुपये में बिकी
इमेज स्रोत, EPA/Shutterstock
इमेज कैप्शन, जापानी सुशी चेन 'सुशी-ज़ानमाई' के अध्यक्ष कियोशी किमुरा 243 किलोग्राम की ब्लूफ़िन टूना मछली के साथ.
सोमवार की सुबह टोक्यो के टोयोसु मछली बाज़ार में एक विशालकाय ब्लूफ़िन टूना मछली चर्चा का विषय बन गई. बाजार में इस साल की पहली नीलामी के दौरान यह मछली 3.2 मिलियन डॉलर (लगभग 28.8 करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड कीमत पर बिकी.
243 किलोग्राम की इस मछली के लिए सबसे ऊंची बोली कियोमुरा कॉर्प ने लगाई. यह कंपनी लोकप्रिय सुशी चेन सुशी ज़ानमाई चलाती है, जिसके जापान और विदेशों में कई आउटलेट हैं.
एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के अध्यक्ष कियोशी किमुरा ने कहा, "साल की पहली टूना मछली सौभाग्य लाती है."
कियोशी किमुरा को जापान में टूना किंग के नाम से भी जाना जाता है.
नीलामी के बाद किमुरा ने पत्रकारों से कहा, "मुझे लगा था कि हम इसे थोड़ा सस्ता खरीद पाएंगे, लेकिन देखते ही देखते कीमत बहुत बढ़ गई."
किमुरा इससे पहले 2012 और 2013 में भी रिकॉर्ड बोली लगाकर ब्लूफ़िन टूना मछली खरीद चुके हैं. साल 2019 में उन्होंने 2.1 मिलियन डॉलर में एक ब्लूफ़िन टूना खरीदी थी.
टोयोसु मछली बाज़ार में होने वाली साल की पहली नीलामी में आमतौर पर मछलियां ऊंची कीमतों पर बिकती हैं.
टोक्यो में तड़के होने वाली यह नीलामी अपने उमंग भरे माहौल की वजह से पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है.
करोड़ों रुपये की इस टूना मछली को नीलामी के तुरंत बाद किमुरा के सुशी रेस्तरां में ग्राहकों के लिए परोसा गया.
रेस्तरां में मौजूद एक ग्राहक ने एएफ़पी से कहा, "साल की शुरुआत में इतना शुभ भोजन करने के बाद मुझे लगता है कि मैंने साल की अच्छी शुरुआत की है."
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइज़री
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विरोध के तौर पर ईरान में कई दुकानदारों ने 31 दिसंबर को दुकानें बंद की थीं
भारत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक ईरान की ग़ैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है.
वहीं ईरान में रह रहे भारतीय और भारतीय मूल के लोगों को सावधानी बरतने को कहा है और ऐसी जगहों पर जाने से मना किया है, जहां प्रदर्शन हो रहे हों.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइज़री में कहा गया है, "हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि अगली सूचना तक ईरान की ग़ैर-ज़रूरी यात्रा से बचें."
ईरान में रह रहे भारतीयों को सलाह दी गई है कि वे ख़बरों के साथ-साथ तेहरान में भारतीय दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर भी नज़र रखें.
ईरान में बीते एक हफ़्ते से ज़्यादा समय से बढ़ती महंगाई और देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. प्रदर्शन शुरू होने के बाद से कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत ने चीन के नागरिकों के लिए शुरू किया ख़ास बिज़नेस वीज़ा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, चीन में भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर ई-बी-4 वीज़ा को लेकर एक एडवाइज़री जारी की गई है (फ़ाइल फ़ोटो)
भारत ने चीन के लोगों के लिए ई-प्रोडक्शन इन्वेस्टमेंट बिज़नेस वीज़ा (ई-बी-4 वीज़ा) पेश किया है.
इसके लिए चीन के बिज़नेसमैन कुछ ख़ास बिज़नेस गतिविधियों के लिए भारत आने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें इक्विपमेंट का इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग शामिल है.
चीन में भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर ई-बी-4 वीज़ा को लेकर एक एडवाइज़री जारी की गई है.
इसमें बताया गया है कि ये वीज़ा इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग, क्वालिटी चेक और ज़रूरी मेंटेनेंस, प्रोडक्शन, आईटी और ईआरपी रैंप-अप, ट्रेनिंग, वेंडर्स को पैनल में शामिल करने के लिए सप्लाई चेन डेवलपमेंट, प्लांट डिज़ाइन जैसी गतिविधियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
जो भारतीय कंपनियां ई-बी-4 वीज़ा पर चीनी नागरिकों को बुलाना चाहती हैं, वे डिपार्टमेंट फ़ॉर प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी) के एनएसडब्ल्यूएस (नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम) पोर्टल पर 'लॉगिन-बिज़नेस यूज़र लॉगिन' टैब से रजिस्टर करके अप्लाई कर सकती हैं.
वेनेज़ुएला पर अमेरिका की कार्रवाई में क्यूबा के कई लोग मारे गए, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, टैबी विल्सन, बीबीसी न्यूज़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, क्यूबा तेल के बदले वेनेज़ुएला को सुरक्षा सहायता देता रहा है (क्यूबा के राष्ट्रपति मिगैल डियाज़-कैनेल की फ़ाइल फ़ोटो)
क्यूबा ने कहा है कि वेनेज़ुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ने के अमेरिकी ऑपरेशन के दौरान उनके 32 नागरिक मारे गए.
सरकार ने कहा कि मृतक उसके सशस्त्र बलों और ख़ुफ़िया एजेंसियों के सदस्य थे.
क्यूबा के राष्ट्रपति मिगैल डियाज़-कैनेल ने कहा कि वे वेनेज़ुएला के "अनुरोध पर" मादुरो और उनकी पत्नी को सुरक्षा दे रहे थे.
क्यूबा ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
वेनेज़ुएला और क्यूबा की सरकारें लंबे समय से सहयोगी हैं. क्यूबा तेल के बदले वेनेज़ुएला को सुरक्षा सहायता देता रहा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पत्रकारों से एक बातचीत में मादुरो के लिए काम करने वाले क्यूबा के कई सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की बात कही थी.
दिनभर न्यूज़कास्ट: मादुरो अमेरिकी कोर्ट में पेश, क्या चाहते हैं ट्रंप
- वेनेज़ुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क के कोर्ट में लाया गया. उन पर ड्रग्स और हथियारों की तस्करी का मुक़दमा चलेगा.
- वेनेज़ुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ ने अमेरिका के साथ सहयोग करने की पेशकश की.
- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के साज़िश के मामले में उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिका ख़ारिज की.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर सुनिए मोहन लाल शर्मा और मानसी दाश से.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
कार्टून: खेलना है कि नहीं खेलना है?
आईपीएल में बांग्लादेश के खिलाड़ी को लेकर जारी विवाद पर आज का
कार्टून.
न्यूयॉर्क के कोर्ट में पेशी से पहले सामने आई निकोलस मादुरो की तस्वीरें
इमेज स्रोत, Reuters/Adam Gray
इमेज कैप्शन, अमेरिका के विशेष सैन्य दस्ते ने शनिवार तड़के वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी राजधानी काराकास से पकड़ लिया था
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नीसिलिया फ़्लोरेस को न्यूयॉर्क में मैनहटन की एक कोर्ट में लाया गया है.
इमेज स्रोत, WABC via REUTERS
कोर्ट में दोनों के ख़िलाफ़ आरोपों की लिस्ट पढ़ी जाएगी.
इमेज स्रोत, Reuters
ड्रग एनफ़ोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) के कई एजेंट मादुरो को पकड़े हुए नज़र आए.
इमेज स्रोत, Reuters
मादुरो जेल की वर्दी जैसे कपड़ों में दिखे और वह थोड़ा लंगड़ाकर चल रहे थे.
अमेरिका ने शनिवार तड़के वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी राजधानी काराकास से पकड़ लिया था.
मादुरो और उनकी पत्नी पर अब अमेरिका की एक अदालत में हथियार और ड्रग्स तस्करी से जुड़े आरोपों पर मुक़दमा चलाया जाएगा. हालांकि, मादुरो बार-बार इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं.
वेनेज़ुएला मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- ट्रंप दुनिया को डराने की कोशिश कर रहे हैं
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वेनेज़ुएला के हालात पर चिंता जताई है (फ़ाइल फ़ोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वेनेज़ुएला पर अमेरिका की कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आज वेनेज़ुएला में जो हालात हो रहे हैं, ये दुनिया के लिए अच्छा नहीं है और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप सारी दुनिया के लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "ख़ासकर मैं ये कहूंगा कि अपने क्षेत्र को बढ़ाना और क्षेत्र को बढ़ाकर अपनी छाप रखने की कोशिश जो व्यक्ति करता है, वो बहुत दिन टिकता नहीं है."
अमेरिका के विशेष सैन्य दस्ते ने शनिवार तड़के वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस को राजधानी काराकास से पकड़ लिया.
उन्हें न्यूयॉर्क ले जाया गया है और वहां ड्रग्स तस्करी के आरोपों में उन पर मुक़दमा चलाया जाएगा. हालांकि मादुरो इन आरोपों का खंडन कर चुके हैं और इसे देश में तेल के विशाल भंडार पर क़ब्ज़े का बहाना बताते रहे हैं.
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर क्या बोले मनोज झा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आरजेडी सांसद मनोज झा ने उमर ख़ालिद और शरजील इमाम को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद जताई (फ़ाइल फ़ोटो)
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के साज़िश के मामले में उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी है. इस पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मनोज झा ने कहा, "मैं मानता हूं कि एक बात तो स्पष्ट है, जिन लोगों को जमानत मिली (उनके लिए) ये लंबे समय से पेंडिंग चीज़ थी और ट्रायल तो लगभग था ही नहीं."
"ये एक ऐसा क्षण है कि न्यायपालिका को धन्यवाद भी करना चाहिए क्योंकि यह फ़ैसला देश की सबसे बड़ी अदालत से आया है."
उन्होंने उमर ख़ालिद और शरजील इमाम को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद जताते हुए कहा, "मेरा मानना है कि उमर ख़ालिद और शरजील के मामले में भी जो ट्रायल कोर्ट को मामले में तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया है...मैं समझता हूं उसके दृष्टिकोण से शायद उन्हें भी न्याय बहुत जल्द मिलेगा."
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी, हालांकि पांच अन्य अभियुक्तों को ज़मानत दी है.
इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो से की बात, डेविड घिग्लियोन, रोम से रिपोर्टिंग
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो (फ़ाइल फ़ोटो)
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि उन्होंने रविवार को वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो से फ़ोन पर बात की.
दोनों इस बात पर सहमत हुए कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के हटने से 'शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक बदलाव' की संभावनाएं बनेंगी.
मेलोनी के ऑफ़िस ने एक बयान में कहा, "फ़ोन कॉल के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि मादुरो के हटने से वेनेज़ुएला के लोगों के लिए उम्मीद का एक नया अध्याय शुरू होगा, जो एक बार फ़िर लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों और क़ानून के शासन का फ़ायदा ले पाएंगे."
अमेरिका के विशेष सैन्य दस्ते ने शनिवार तड़के वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस को राजधानी काराकास से पकड़ लिया.
उन्हें न्यूयॉर्क ले जाया गया है और वहां ड्रग्स तस्करी के आरोपों में उन पर मुक़दमा चलाया जाएगा. हालांकि मादुरो बार-बार इन आरोपों का खंडन कर चुके हैं और इसे देश में तेल के विशाल भंडार पर क़ब्ज़े का बहाना बताते रहे हैं.
वेनेज़ुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति ने ट्रंप के लिए दिया ये संदेश
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, वेनेज़ुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ ने कहा है कि उनका देश शांति और विकास का हक़दार है (फ़ाइल फ़ोटो)
वेनेज़ुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ ने अमेरिका के साथ सहयोग करने की पेशकश की है.
कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद रोड्रिगेज़ ने एक बयान जारी किया.
डेल्सी रोड्रिगेज़ ने कहा कि उनका देश शांति के लिए प्रतिबद्ध है और अमेरिका के साथ "संतुलित और सम्मानजनक" संबंधों की ओर बढ़ने को प्राथमिकता देता है.
उन्होंने अमेरिकी सरकार को अंतरराष्ट्रीय क़ानून के दायरे में "सहयोग के एजेंडे पर मदद करने" के लिए आमंत्रित किया.
इमेज स्रोत, Facebook/Delcy Rodríguez
इमेज कैप्शन, वेनेज़ुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ ने कैबिनेट मीटिंग की है
रोड्रिगेज़ ने कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, हमारे लोग और हमारा क्षेत्र शांति और बातचीत के हकदार हैं, युद्ध के नहीं. यह हमेशा से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का संदेश रहा है, और अभी पूरे वेनेज़ुएला का यही संदेश है."
उन्होंने आख़िर में कहा, "वेनेज़ुएला को शांति, विकास, संप्रभुता और भविष्य का अधिकार है."
वहीं ट्रंप ने फिर से ज़ोर देकर कहा है कि अब वेनेज़ुएला की कमान अमेरिका के हाथ में है.
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिका ख़ारिज होने पर ये बोलीं दिल्ली की सीएम
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सीएम रेखा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया है
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के साज़िश के मामले में उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी है. इस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बयान दिया है.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "माननीय कोर्ट द्वारा जो दिल्ली दंगों के अभियुक्त शरजील इमाम और उमर ख़ालिद की जमानत की अर्जी को ख़ारिज किया गया, हम इसका स्वागत करते हैं."
उन्होंने कहा, "ऐसे लोग जिन्होंने दिल्ली को दंगों की आग में धकेला उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही, जिन राजनीतिक दलों ने उन्हें समर्थन या संरक्षण दिया, उन्हें भी कड़ा संदेश जाना चाहिए."
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी, हालांकि पांच अन्य अभियुक्तों को ज़मानत दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़, बांग्लादेश ने आईपीएल मैचों के प्रसारण को लेकर किया ये फ़ैसला
इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण को अगले आदेश तक निलंबित करने का आदेश दिया है.
बीबीसी बांग्ला के मुताबिक़, यह फ़ैसला क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम से बाहर किए जाने के जवाब में लिया गया.
इससे पहले, युवा और खेल मामलों के सलाहकार आसिफ़ नज़रुल ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टीम में शामिल न किए जाने का विरोध किया था और सूचना एवं प्रसारण सलाहकार से आगामी आईपीएल मैचों के सभी प्रसारणों को रोकने के लिए ज़रूरी उपाय करने का अनुरोध किया था.
उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को निर्देश दिया है कि वो आईसीसी को पत्र लिखे कि आगामी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैचों को भारत के बजाय श्रीलंका में शिफ्ट किया जाए.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने फै़सला किया है कि बांग्लादेश 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगा.
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिका ख़ारिज होने पर सीपीआई (एम) ने जारी किया बयान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शरजील इमाम जेएनयू के छात्र रहे हैं जो जनवरी 2020 से जेल में हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के साज़िश के मामले में उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी है. इस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीआई (एम) ने विरोध दर्ज कराया है.
सीपीआई (एम) ने कहा है कि उमर ख़ालिद और शरजील इमाम को ज़मानत देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है.
छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उमर ख़ालिद सितंबर 2020 से ही जेल में बंद हैं. वहीं शरजील इमाम जेएनयू के छात्र रहे हैं जो जनवरी 2020 से जेल में हैं.
पार्टी का कहना है, "मुक़दमे से पहले लंबे समय तक जेल में रखा जाना उस बुनियादी सिद्धांत का उल्लंघन है, जिसके तहत ज़मानत का नियम है, जेल नहीं."
पार्टी ने कहा कि इससे संविधान में दिए गए व्यक्तिगत स्वतंत्रता और तेज़ सुनवाई के अधिकार को भी कमज़ोर किया जाता है.
सीपीआई ने आरोप लगाया कि असहमति जताने वाली आवाज़ों को निशाना बनाने के लिए यूएपीए का लगातार इस्तेमाल दमन और चुनिंदा न्याय के एक चिंताजनक पैटर्न को दर्शाता है.
साथ ही पार्टी ने सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई की अपनी मांग दोहराई है.
हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने पाँच अन्य अभियुक्तों को ज़मानत दे दी है. इस मामले में पाँच अन्य अभियुक्तों- गुलफ़िशा फ़ातिमा, मीरान हैदर, शिफ़ा उर रहमान, मोहम्मद सलीम ख़ान और शादाब अहमद को ज़मानत दे दी.
चीन और पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को लेकर क्या कहा?
इमेज स्रोत, @ForeignOfficePk/X
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार और चीन के विदेश मंत्री वांग यी
पाकिस्तान और चीन ने सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल किसी भी दूसरे देश के ख़िलाफ़ 'आतंकवादी गतिविधियों' के लिए नहीं होना चाहिए.
यह संयुक्त बयान पाकिस्तान-चीन विदेश मंत्रियों की रणनीतिक बातचीत के सातवें दौर के ख़त्म होने के बाद जारी किया गया.
इस बैठक के लिए पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार बीजिंग गए थे.
जारी बयान में कहा गया, "दोनों पक्षों ने अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद उन सभी आतंकी संगठनों को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए ज़्यादा स्पष्ट क़दम उठाने की बात कही, जो क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा बने हुए हैं."
संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों देश अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर क़रीबी संपर्क और तालमेल बनाए रखेंगे.
संयुक्त बयान में कहा गया कि पाकिस्तान ने 'वन चाइना' सिद्धांत के प्रति अपनी मज़बूत प्रतिबद्धता दोहराई है और कहा है कि ताइवान चीन के क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा है.
जानिए अब तक की 5 बड़ी ख़बरें, बस एक क्लिक में
क्या आप अभी-अभी बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज से जुड़े हैं?
अगर हाँ, तो देश-दुनिया की हलचल से अपडेट होने के लिए बस एक क्लिक करें.
नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें और जानें आज सुबह से अब तक की 5 बड़ी ख़बरें.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ डेमियन मार्टिन कोमा से बाहर आए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डेमियन मार्टिन ने 1992 से 2006 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले (फ़ाइल फ़ोटो)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ डेमियन मार्टिन कोमा से बाहर आ गए हैं और उनकी हालत में 'चमत्कारी' सुधार बताया जा रहा है.
54 साल के मार्टिन पिछले महीने के आख़िर में बीमार पड़े थे. उन्हें मेनिनजाइटिस होने के कारण क्वींसलैंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मार्टिन के परिवार की ओर से जारी बयान में उनके क़रीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने रविवार को कहा, "पिछले 48 घंटों में हालात में हैरतअंगेज़ बदलाव आया है. कोमा से बाहर आने के बाद से मार्टिन ने असाधारण रूप से अच्छा जवाब दिया है, यहां तक कि उनके परिवार को यह किसी चमत्कार जैसा लग रहा है."
बयान में यह भी बताया गया कि अब वह बात करने में सक्षम हैं.
पूर्व विकेटकीपर गिलक्रिस्ट ने कहा कि मार्टिन की हालत इतनी सकारात्मक है कि डॉक्टरों को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही आईसीयू से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है.
डेमियन मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार एशेज़ सिरीज़ खेली थीं. उन्होंने 2006 में तीसरे टेस्ट से पहले अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह ऑस्ट्रेलिया की दो वर्ल्ड कप विजेता टीमों का भी हिस्सा रहे हैं.