गगन नारंग पेरिस ओलंपिक में होंगे भारत के शेफ डी मिशन
गगन नारंग ने वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था.
सारांश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मॉस्को, 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में आईएएस रानू साहू को सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत
फ्रांस के पीएम ने की इस्तीफ़े की पेशकश लेकिन मैक्रों ने किया नामंजूर
भारतीय सेना का दावा, कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान दो चरमपंथी मारे गए
राहुल गांधी ने हाथरस हादसे पर सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
मायावती ने चेन्नई में बीएसपी नेता की हत्या की सीबीआई जाँच की मांग की
गुजरात के सूरत में छह मंज़िला इमारत के ढहने से 7 की मौत
लाइव कवरेज
संदीप राय और दीपक मंडल
झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार,आठ नए चेहरे शामिल, रवि प्रकाश, रांची से बीबीसी हिंदी के लिए
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी मंत्रिमंडल का विस्तार किया है.हेमंत सोरेन ने कुल 11 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को भी शामिल किया है.
राज्यपाल ने सोमवार को सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई.मंत्रिमंडल में आठ चेहरे पुराने हैं. तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.इनमें कांग्रेस कोटे से दीपिका पांडेय सिंह को भी शामिल किया गया है.
दीपिका पांडेय सिंह को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में गोड्डा सीट से निशिकांत दुबे के खिलाफ टिकट दिया था लेकिन टिकट की घोषणा के कुछ दिनों बाद कांग्रेस ने प्रत्याशी बदल दिया और वो वह सीट बीजेपी से हार गई थी.
तभी से दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री बनाने की चर्चा चल रही थी.वो गोड्डा जिले की महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं.
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल इस तरह है-
चंपाई सोरेन
डॉ रामेश्वर उराँव
मिथिलेश कुमार ठाकुर
बेबी देवी
दीपिका पांडेय सिंह
हफीजुल हसन
बैजनाथ राम
बन्ना गुप्ता
दीपक बिरुआ
सत्यानंद भोक्ता
इरफ़ान अंसारी
गगन नारंग पेरिस ओलंपिक में होंगे भारत के शेफ डी मिशन
इमेज कैप्शन, गगन नारंग (फाइल फोटो)
ओलंपिक खेलों में चार बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुके शूटर गगन नारंग पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के शेफ डी मिशन होंगे. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरू होंगे.
गगन नारंग ने वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. इसके साथ ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भारत की महिला ध्वजवाहक होंगी. वहीं टेबल टेनिस खिलाड़ी शरद कमल पुरुष ध्वजवाहक होंगे.
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने बताया कि गगन नारंग पहले भारत के डिप्टी शेफ-डी-मिशन थे. लेकिन मैरी कॉम के इस्तीफ़े की वजह से उन्हें शेफ-डी-मिशन की जिम्मेदारी दी गई.
इमेज स्रोत, INDIAN OLYMPIC ASSOCIATION
क्या होता है शेफ डी मिशन
शेफ डी मिशन या हेड ऑफ मिशन ओलंपिक,कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में राष्ट्रीय दल का प्रतिनिधित्व करता है और उसका प्रमुख होता है.
शेफ डी मिशन एक साथ कई भूमिकाएं निभाता है. राष्ट्रीय दल की अगुआई करने के साथ ही वो मेंटर,सपोर्टर और चीयर लीडर के तौर पर काम करता है ताकि खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित हों. वो दल के प्रवक्ता की भूमिका भी निभाता है.
बाइडन ने कांग्रेस के डेमोक्रेट नेताओं को लिखी चिट्ठी, कहा- दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कांग्रेस के डेमोक्रेट नेताओं को लिखी एक चिट्ठी में कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
बाइडन ने लिखा है कि उनकी उम्मीदवारी पर अब अटकलें ख़त्म हो जानी चाहिए. डेमोक्रेट पार्टी के कुछ डोनर्स और समर्थकों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटने की अपील पर उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ वोटर ही तय करेंगे कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कौन राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतरेगा.
पिछले हफ़्ते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टीवी डिबेट के दौरान कमजोर प्रदर्शन के बाद उन पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से अलग हटने का दबाव बढ़ गया है.
डिबेट में बाइडन के प्रदर्शन ने अपने पीछे कई गंभीर प्रश्न छोड़ दिए हैं. ये सवाल राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए उनकी सेहत और मानसिक स्थिति से जुड़े हुए हैं.
बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी में इस बात पर बहस छिड़ी है कि 81 वर्षीय राष्ट्रपति को उम्मीदवार बनाए रखने या हटाने में कितना नफ़ा या नुकसान है.राष्ट्रपति के कुछ पक्के समर्थक डेमोक्रेट्स भी बाइडन की उम्र और मानसिक स्थिति पर चिंता जता रहे हैं.
मणिपुर दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी राज्य के हालात के बारे में क्या बोले
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी ने मणिपुर दौरे के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राज्य के हालात की चर्चा की.
राहुल ने कहा,"मणिपुर में स्थिति खराब होने के बाद यह तीसरी बार है जब मैं यहां आया हूं. सच कहूं तो मुझे ऐसी उम्मीद थी कि ज़मीनी स्थितियों में कुछ सुधार आया होगा. लेकिन मुझे ये देख कर निराशा हुई है कि स्थिति में अभी भी कोई सुधार नहीं आया है और वो सही होने के आस-पास भी नहीं पहुंच सकी है."
राहुल बोले,'' मैंने कैंपों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनके दुख-दर्द को सुना. मैं यहां उन लोगों को सुनने के लिए आया हूं और उन लोगों को यह भरोसा दिलाने के लिए आया हूं कि विपक्ष में कोई है जो सरकार पर इस बात का दबाव बनाएगा कि उनके लिए कुछ किया जाए.''
राहुल ने कहा, "मैं मणिपुर के सभी लोगों से यह कहना चाहता हूं कि मैं यहां आपका भाई बनकर आया हूं. मैं यहां एक ऐसे व्यक्ति के रूप में आया हूं जो आपकी मदद करना चाहता है."
क्या बोले भाजपा के नेता
राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बयान देते हुए भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वैसे भी राहुल गांधी को घूमना ही चाहिए.
उन्होंने कहा, ''जो थोड़ा बहुत सपोर्ट मिला है तो हमें लगता है कि घूमने का काम करें. इसमें किसी को आपत्ति होनी नहीं चाहिए.''
नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर रूडी ने कहा, "प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होता है. वो विपक्ष से पूछ कर तय नहीं होगा कि कहां जाना चाहिए और कहां नहीं जाना चाहिए. वैसे भी राहुल जी को घूमना चाहिए. वैसे भी भारत जोड़ो यात्रा में थे लेकिन कुछ काम बचा होगा. अभी पांच साल का समय है तो मेहनत करनी चाहिए."
यूक्रेन पर रूसी हमले में 31 लोगों की मौत, बच्चों का अस्पताल भी चपेट में
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, रूसी हमले का शिकार बना अस्पताल
यूक्रेन पर रूस के ताजा हमलो में 31 लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा घायल हुए हैं. अकेले राजधानी कीएव में 17 लोग मारे गए है. इन 17 मौतों में से दो की मौत बच्चों के एक अस्पताल में हुई है. 11 मौतें नीप्रोपेत्रोवस्क में किए गए कई हमलों में हुई हैं. बाकी लोग कहां मारे गए इस बारे में कुछ भी पता नहीं है.
रूसी हमले की जद में ओहमेतिदयत अस्पताल भी आया है. हमले के वक़्त अस्पताल के बच्चों के वार्ड में 20 बच्चों का इलाज चल रहा था.
बच्चों के अस्पताल की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें भारी नुकसान को देखा जा सकता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर ज़ेलेंस्की पोलैंड के दौरे पर हैं. जहां उनके सुरक्षा समझौतों पर दस्तख़त करने की संभावनाएं हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा कि कीएव और स्लोवियास्क समेत कई शहरों में अलग-अलग 40 मिसाइलों से हमले किए गए हैं.
इन हमलों में रिहाइशी इमारतें, भवन और बच्चों के अस्पतालों को नुक़सान हुआ है. पूरे कीएव शहर में धुएं का गुबार देखा जा सकता है.
वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में ओहमेतिदयत अस्पताल को हमले से हुए नुकसान को देखा जा सकता है.
ज़ेलेंस्की ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि लोग अस्पताल के मलबे की नीचे फंसे हुए थे. इस समय डॉक्टरों, नर्सों और आम लोग भी मलबे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं.
नीट-यूजी परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, AFP
सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले पर दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कहा है कि पेपर लीक हुआ होगा, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए कुछ तथ्यों की जरूरत होगी, जैसे कि गड़बड़ी बड़े पैमाने पर हुई या कुछ जगहों तक ही सीमित रही.
चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने मंगलवार ( 8 जुलाई 2024) को याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कहा, ''एक ऐसी स्थिति में जहां परीक्षा की शुचिता भंग हुई है और उसने पूरी प्रक्रिया पर असर डाला है, वहां ये संभव नहीं है कि इसका लाभ लेने वालों को बाकी छात्रों से अलग करके निकाला जा सके. ऐसे हालात में दोबारा परीक्षा का आदेश दिया जा सकता है. लेकिन अगर परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी कुछ ख़ास इलाकों और परीक्षा केंद्रों तक सीमित है तो इसका लाभ लेने वालों की पहचान की जा सकती है. ऐसे में 23 लाख छात्र-छात्राओं के लिए दोबारा परीक्षा देने का आदेश देना उचित नहीं हो सकता.''
सुप्रीम कोर्ट नीट-यूजी परीक्षा दोबारा कराने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था.
शिक्षा मंत्रालय ने 22 जून को नीट-यूजी परीक्षा में कथित गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मॉस्को, 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
इमेज स्रोत, MEA INDIA
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा के दौरान मॉस्को पहुंच गए हैं.
विमान से उतरने से पहले नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़ कर अभिवादन किया. इसके बाद उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया.
रूस के पहले उपप्रधानमंत्री डेनिस मांतुरो, मोदी को रिसीव करने पहुंचे.
अपनी इस यात्रा को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "अगले तीन दिनों तक रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा. यह दौरा भारत के साथ लंबी दोस्ती वाले इन देशों के साथ रिश्तों को और गहरा करने के लिए अच्छा मौका साबित होगा. मैं इन देशों में रह रहे भारतीय समुदाय से भी मिलूंगा."
पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां उनकी मुलाक़ात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, पीएम मोदी 9-10 जुलाई को ऑस्ट्रिया जाएंगे. मोदी का ऑस्ट्रिया दौरा इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि 41 साल बाद कोई भारतीय पीएम यहां जा रहे हैं.
तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी का ये पहला रूस दौरा है और पहला द्विपक्षीय विदेशी दौरा भी. पीएम मोदी का रूस दौरा कई मायनों में अहम है.
एक तरफ़ चीन से रूस की बढ़ती नज़दीकियां तो दूसरी तरफ़ रूस विरोधी माने जाने वाले सैन्य गुट नेटो की बैठक के वक़्त पीएम मोदी का रूस दौरे काफी अहम माना जा रहा है.
भारतीय सेना का दावा, कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान दो चरमपंथी मारे गए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान (फाइल फोटो)
भारतीय सेना ने कश्मीर के कुलगाम इलाके में छह-सात जुलाई की दरम्यानी रात हुई एक मुठभेड़ में दो चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.
भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए लिखा है, ''छह-सात जुलाई की दरम्यानी रात को कुलगाम के मोदरगाम में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. उनके पास से एक एके- राइफल एक हैंड ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किए गए.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
चिनार कोर ने कहा है कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई अब खत्म हो गई है. भारतीय सेना ने कहा है कि ख़ुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस को इस इलाके में चरमपंथियों की मौजूदगी के बारे में पता चला था.
इसके बाद सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया. जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में भारतीय सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाएं हुई हैं.
फ्रांस के पीएम ने की इस्तीफ़े की पेशकश, मैक्रों ने किया नामंजूर
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, फ्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रिएल एटल (फाइल फोटो)
फ्रांस में चुनावों के बाद नतीजों से पैदा हुए गतिरोध के बीच, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री गैब्रिएल एटल को प्रधानमंत्री बने रहने के लिए कहा है.
राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा है कि देश की स्थिरता के लिए एटल का प्रधानमंत्री बने रहना जरूरी है.
फ्रांस के आम चुनाव में मैक्रों की एनसेंबल पार्टी के दूसरे नंबर पर आने के बाद एटल ने अपने इस्तीफ़े की पेशकश की थी.
उन्होंने रविवार को ही नतीजों के बाद इस्तीफ़ा देने की बात कही थी. फ्रांस में आम चुनाव के दूसरे दौर में वामपंथी गठबंधन- न्यू पॉपुलर फ़्रंट को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं, जबकि पहले दौर में बुरी तरह पिछड़ी मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.
पहले दौर में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाली धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी तीसरे नंबर पर रही है. लेकिन इनमें से किसी के पास भी बहुमत के आंकड़े नहीं हैं और फ्रांस में त्रिशंकु संसद के हालात बन गए हैं.
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में आईएएस रानू साहू को सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत, आलोक पुतुल,रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए,
इमेज स्रोत, ALOK PUTUL/BBC
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ की आईएएस अधिकारी रानू साहू
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले में आईएएस अधिकारी रानू साहू को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी है.
रानू को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गिरफ़्तार किया था. रानू पिछले साल से ही रायपुर जेल में बंद हैं.
22 जुलाई 2023 को रानू की गिरफ़्तारी समय वे राज्य में कृषि विभाग की संचालक थीं.
हालाँकि जेल से उनकी रिहाई हो पाएगी या नहीं, इसे लेकर संशय है क्योंकि राज्य के आर्थिक अपराध ब्यूरो ने उनके ख़िलाफ़ नया मामला दर्ज किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें जेल में निकलने के साथ ही फिर से गिरफ़्तार किया जा सकता है.
तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया, आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई के बाद वे तीसरी बड़ी अधिकारी थीं, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार किया था.
हालांकि इन दोनों अफ़सरों को अभी तक ज़मानत नहीं मिली है. 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में कई जगहों पर छापेमारी के बाद आरोप लगाया था कि राज्य में अफ़सरों, नेताओं और व्यापारियों का एक संगठित गिरोह कोयला परिवहन में 25 रुपए प्रति टन की वसूली कर रहा है.
इसके लिए शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने, कोयला परिवहन के लिए अनिवार्य 'ऑनलाइन परिवहन आदेश' जारी करने की प्रक्रिया को 15 जुलाई 2020 को सर्वर में गड़बड़ी का हवाला दे कर बंद कर दिया गया.
इसके बाद नकद पैसे लेकर परिवहन आदेश जारी किया जाने लगा. ईडी का आरोप है कि इस घोटाले में कई कारोबारी, कांग्रेस पार्टी के नेता और अफ़सर शामिल थे और उन्होंने इस तरीक़े से 540 करोड़ रुपए से अधिक की रक़म अवैध तरीक़े से वसूल की.
अदालत में प्रस्तुत दस्तावेज़ों में ईडी ने दावा किया है कि उसने इस संबंध में बड़ी संख्या में डायरी, फ़ोन चैट, लेन-देन के सबूत, करोड़ों रुपए नक़द, सोना, अरबों रुपए की संपत्ति के ब्यौरे और दूसरे दस्तावेज़ जब्त किए थे.
इस मामले में ईडी ने अभियुक्त कारोबारियों, अफ़सरों और नेताओं की 200 करोड़ रुपए से अधिक की कथित अवैध संपत्ति भी अटैच की है.
कौन हैं रानू साहू?
रानू साहू छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की सर्वाधिक महत्वाकांक्षी योजनाएं कृषि विभाग से जुड़ी रही हैं. गिरफ़्तारी के समय रानू साहू इसी कृषि विभाग की संचालक और छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड की प्रबंध संचालक थीं.
वे तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विश्वासपात्र अफ़सरों में शुमार थीं. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद की रहने वाली रानू साहू का चयन 2005 में पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर हुआ था.
2010 में उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला. रानू साहू के पति जयप्रकाश मौर्य भी आईएएस अधिकारी हैं.
रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा में कलेक्टर थीं. इसके बाद फ़रवरी 2023 तक वे रायगढ़ ज़िले की भी कलेक्टर थीं.
दोनों ही ज़िले राज्य में सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाले ज़िलों में गिने जाते हैं. रानू साहू के पति आईएएस जयप्रकाश मौर्य जून 2021 से भूगर्भ और खनिज विभाग के विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे.
मुंबई में भारी बारिश, कई इलाके डूबे, लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
इमेज स्रोत, @MTPHereToHelp
मुंबई में रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से कई इलाक़े पानी में डूब गए. इससे शहर की लाइफ़-लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के संचालन में भी बाधा आ रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हालात का जायज़ा लेने के लिए उच्च-स्तरीय बैठक की है.
भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
मुंबई में कई रेलवे स्टेशनों और ट्रैक पर पानी भर गया है. ट्रैफ़िक पुलिस, पानी से घिरे यात्रियों को बचाने में मदद कर रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने जानकारी दी है कि मुंबई में रविवार रात एक बजे से अगली सुबह सात बजे तक छह घंटे में अलग-अलग जगहों पर 300 मिमी. से अधिक बारिश दर्ज की गई.
कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भर गया और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. सोमवार को भी भारी बारिश के आसार हैं.
छात्रों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए, मुंबई के सभी बीएमसी, सरकारी, निजी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
इमेज स्रोत, ANI
मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक़ मुंबई डिवीज़न के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर जलभराव के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राम करण यादव ने समाचार एजेसी एनएनआई सेकहा, "रात से ही भारी बारिश हो रही है. 6 घंटे में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई है."
उन्होंने कहा "हम रात से ही स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और कोशिश कर रहे हैं कि ट्रेनें चलती रहें. लेकिन ज़्यादा बारिश की वजह से, खासकर मुख्य लाइन पर, कुर्ला और भांडुप के आसपास जलभराव है."
उन्होंने बताया "यहां हार्बर लाइन पर वडाला से मानखुर्द तक, चूनाभट्टी के आसपास बहुत अधिक जलभराव होने के कारण इसे बंद कर दिया गया है. ये सेवाएँ बाधित हैं. सीएसटी पर आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें जो जलभराव के कारण नहीं आ पा रही हैं हमने उनमें से कुछ को कैंसल किया है और कुछ को डायवर्ट किया है."
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साबित किया बहुमत
इमेज स्रोत, @HemantSorenJMM
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्हें 45 विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, फ्लोट टेस्ट के दौरान दौरान विपक्ष सदन से वाकऑउट कर गया.
कथित ज़मीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन बीते 31 जनवरी, 2024 को गिरफ़्तार हुए थे और फिर 28 जून को ज़मानत पर रिहा रिहा हो गए.
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद 5 जुलाई 2024 को हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को ज़मानत देते हुए कहा था, "प्रथम दृष्टया सबूतों को देखते हुए ये मानने के कारण हैं कि हेमंत सोरेन कथित अपराधों के लिए दोषी नहीं हैं."
हेमंत सोरेन ने जेल से निकल कर कहा था कि 'एक मनगढंत कहानी बना कर जेल में पांच महीने तक रखा गया. देश के अलग-अलग हिस्सों में जो लोग भी इस सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं, उन्हें जेल में बंद किया जा रहा है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना
इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री सोमवार को रूस और आस्ट्रिया के अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली से रवाना हो गए.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "अगले तीन दिनो तक रूस और आस्ट्रिया में रहूंगा. यह दौरा भारत के साथ लंबी दोस्ती वाले इन देशों के साथ रिश्तों को और गहरा करने के लिए अच्छा मौका साबित होगा. मैं इन देशों में रह रहे भारतीय समुदाय से भी मिलूंगा."
पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां उनकी मुलाक़ात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी.
इमेज स्रोत, @narendramodi
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, पीएम मोदी 9-10 जुलाई को ऑस्ट्रिया जाएंगे.
मोदी का ऑस्ट्रिया दौरा इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि 41 साल बाद कोई भारतीय पीएम यहां जा रहे हैं.
तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी का ये पहला रूस दौरा है और पहला द्विपक्षीय विदेशी दौरा भी.
पीएम मोदी का रूस दौरा कई मायनों में अहम है.
एक तरफ़ चीन से रूस की बढ़ती नज़दीकियां तो दूसरी तरफ़ रूस विरोधी माने जाने वाले सैन्य गुट नेटो की बैठक के वक़्त पीएम मोदी का रूस दौरा.
राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहली बार पहुंचे मणिपुर
इमेज स्रोत, ANI
सोमवार की सुबह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मणिपुर पहुंचे.
राहुल गांधी ने जीरीभाम हायर सेकेंड्री स्कूल के राहत कैंप का दौरा किया और लोगों से मुलाक़ात की.
विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी की मणिपुर की पहली यात्रा है.
मई 2023 में शुरू हुई मणिपुर हिंसा के बाद राहुल गांधी यहां तीसरी बार पहुंचे हैं. हिंसा शुरू होने के बाद राहुल गांधी पीड़ितों से मिलने गए थे.
दूसरी बार इसी साल जनवरी में राहुल गांधी ने मणिपुर से ही अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी.
राहुल गांधी जीरीभाम के बाद चुराचांदपुर के राहत कैंप में भी जाएंगे.
असम के बाढ़ पीड़ितों से मिले
राहुल गांधी जीरीभाम के रास्ते में पड़ने वाले असम के सिलचर भी पहुंचे और वहां बाढ़ पीड़ितों के राहत कैंपों में लोगों से मुलाक़ात की.
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोराह के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक ज्ञापन दिया जिसमें असम बाढ़ के मुद्दे को संसद में उठाने का आग्रह किया गया था.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, असम में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ कथित अपमानजक टिप्पणी मामले में एफ़आईआर दर्ज
इमेज स्रोत, ANI
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर कथित अपमानजक टिप्पणी के लिए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर दिल्ली पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है.
बीबीसी संवाददाता उमंग पोद्दार के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने कहा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत एफ़आईआर दर्ज की है.
बीती पांच जुलाई को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा था कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के ख़िलाफ़ महुआ मोइत्रा की अपमानजनक टिप्पणी का स्वतः संज्ञान लिया गया है.
एनसीडब्ल्यू के अनुसार, "यह टिप्पणी अपमानजक और महिला के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है. यह टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 का उल्लंघन है."
आयोग ने इसकी कड़ी निंदा की और मोइत्रा के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
आयोग ने दिल्ली पुलिस से एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया था और इसकी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर पेश करने को कहा था.
क्या है पूरा मामला
चार जुलाई को एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा हाथरस भगदड़ के घटना स्थल पर पहुंची थीं.
वरिष्ठ पत्रकार निधि राज़दान ने इस दौरे का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "वो अपना छाता क्यों नहीं लेकर चल सकती हैं?"
इस पर महुआ मोइत्रा ने इस पर टिप्पणी की थी. इसी पर एनसीडब्ल्यू ने स्वतः संज्ञान लिया था.
पांच जुलाई को ही महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस को इस स्वतः संज्ञान पर तुरंत कार्रवाई करने की चुनौती दी और कहा कि वो नादिया (पश्चिम बंगाल) में हैं.
इसके बाद दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा, "और दिल्ली पुलिस एक दूसरे सीरियल ऑफ़ेंडर के ख़िलाफ़ अपने नए क़ानून के तहत एफ़आईआर दर्ज करें."
और साथ ही में रेखा शर्मा के पुराने ट्वीट के स्क्रीन शॉट लगाए.
इमेज स्रोत, @MahuaMoitra
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष को भी चिट्ठी लिखने की बात कही थी.
महुआ मोइत्रा को पिछले साल 17वीं लोकसभा से निष्कासित किया गया था. इस बार वो एक बार फिर जीत कर संसद पहुंची हैं.
फ़्रांस संसदीय चुनावों में त्रिशंकु संसद, बाज़ार में हलचल से यूरो में गिरावट
इमेज स्रोत, EPA
रविवार की रात फ़्रांस के लिए उम्मीद से उलट नतीजों वाली रात थी. संसदीय चुनाव के नतीजे चौंकाने वाल रहे.
दक्षिणपंथी नेशनल रैली की बढ़त को रोकने के लिए दूसरे चरण से पहले वामपंथी और मध्यमार्गी पार्टियों के बीच रणनीतिक गठबंधन बनाने की कोशिशों में ज्यां-ल्यूक मेलेंशों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
वामपंथी गठबंधन न्यू पॉपुलर फ़्रंट 182 सीटों के साथ पहले स्थान पर है.
जबकी बुरी तरह पिछड़ी मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.
पहले चरण में सर्वाधिक मत जीतने वाली धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली तीसरे नंबर रही है.
लेकिन इनमें से किसी के पास भी बहुमत के आंकड़े नहीं हैं और फ़्रांस में त्रिशंकु संसद के हालात बन गए हैं.
वामपंथी अख़बर 'लिबरेशन' ने इस रात के लिए लिखा- 'क्रेज़ी'.
लेकिन बहुत से लोग राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि नेशनल रैली पार्टी सत्ता में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई.
ताज़ा नतीजों के अनुसार, 577 सीटों वाली नेशनल एसेंबली में पार्टियों की स्थिति-
न्यू पॉपुलर फ़्रंट 182
मध्यमार्गी गठबंधन- 168
नेशनल रैली + सहयोगी-143
रिपब्लिकन + दक्षिणपंथी-60
अन्य लेफ़्ट पार्टियां-13
अन्य- 11
नतीजे आने के बाद बाज़ार में उथल पुथल देखने को मिल रही है. यूरो के मूल्य में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आ गई है और अब यह 1.08 डॉलर का हो गया.
निवेशक देश में राजनीतिक गतिरोध को लेकर चिंतित हैं.
विश्लेषकों को लगता है कि सबसे अधिक सीटें जीतने वाली वामपंथी न्यूट पॉपुलर फ़्रंट गठबंधन, राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के सुधारवादी एजेंडे को आगे नहीं बढ़ाएगी.
फ्रांस में सरकार बनने के बाद दी जाएगी फ़लस्तीनी राज्य को मान्यता, वामपंथी ब्लॉक के नेता ने कहा
इमेज स्रोत, EPA
फ़्रांस के संसदीय चुनावों में वामपंथी गठबंधन न्यू पॉपुलर फ्रंट के नेता ज्यां-ल्यूक मेलेंशों ने कहा है कि उनका गठबंधन फ़लस्तीन राज्य को मान्यता देगा.
पिछले कुछ समय में यूरोप के चार देशों- स्पेन, नॉर्वे, आयरलैंड और स्लोवेनिया ने फ़लस्तीनी राज्य को मान्यता दी है.
रविवार को हुए दूसरे और आखिरी चरण के चुनावों में न्यू पॉपुलर फ़्रंट 182 सीटों के साथ सबसे आगे है और आगामी सरकार में उसकी भूमिका प्रमुख रहने वाली है.
मेलेंशों ने कहा कि अगला प्रधानमंत्री न्यू पॉपुलर फ़्रंट से होगा.
एक सप्ताह पहले हुए प्रथम चरण के चुनावों में धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली बहुमत की ओर बढ़ रही थी लेकिन बीते रविवार को हुए दूसरे और आखिरी चरण में वो तीसरे स्थान पर सिमट गई.
राष्ट्रपति मैक्रों का मध्यमार्गी गठबंधन दूसरे स्थान पर रहा.
फ्रांस के संसदीय चुनावों के रुझान आने के बाद राजधानी पेरिस में कुछ जगहों पर हिंसा देखने को मिली. जबकि दूसरी ओर वामपंथी समर्थक भारी संख्या में रविवार रात से ही पेरिस की सड़कों पर विजय जुलूस निकाल रहे हैं.
फ़्रांस संसदीय चुनाव में वामपंथी गठबंधन जीत की ओर, पेरिस में छिटपुट हिंसा
इमेज स्रोत, EPA
फ्रांस के संसदीय चुनावों के रुझान आने के बाद राजधानी पेरिस में कुछ जगहों पर हिंसा देखने को मिली.
रविवार को हुए दूसरे और आख़िरी चरण के चुनाव में वामपंथी ब्लॉक सबसे आगे है. इन रुझानों के बाद पेरिस की सड़कों पर हज़ारों लोग इकट्ठा हो गए.
फ़्रेंच अख़बार ली मोंडे ने ताज़ा नतीजों को सरकार के मतगणना के आंकड़ों के आधार पर एक तस्वीर पेश की है.
इसके अनुसार, अभी तक के आए नतीजों में वामपंथी ब्लाॉक, न्यू पॉपुलर फ़्रंट 182 सीटों के साथ सबसे आगे है.
राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी एनसेम्बल अलायंस को 168 सीटें और पहले चरण में सबसे आगे चल रही नेशनल रैली और उसके सहयोगियों को 143 सीटें मिली हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
एक्ज़िट पोल्स में धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली के तीसरे स्थान पर पिछड़ने के अनुमान के बाद से रात में राजधानी की सड़कों पर हज़ारों लोग जश्न मनाने निकल पड़े जबकि कुछ जगहों पर हिंसा हुई है.
पेरिस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और दंगा नियंत्रित करने वाली पुलिस तैनात की गई है.
राजधानी में वामपंथी समर्थकों की ओर से निकाली जा रहे जुलूस की कुछ झलकियां-
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज स्रोत, EPA
इमेज स्रोत, EPA
फ़्रांस में वामपंथी गठबंधन की बढ़त, अचानक कैसे पलटी बाज़ी
इमेज स्रोत, Getty Images
फ़्रांस के संसदीय चुनावों में चौंकाने वाले नतीजे आने की संभावना जताई जा रही है.
पहले चरण में आगे चल रही धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी ताज़ा अनुमानों में आश्चर्यजनक रूप से तीसरे स्थान पर जाती दिख रही है.
यह संभव हुआ है वामपंथी और मध्यमार्गी पार्टियों के बीच रणनीतिक समझौते से.
एक सप्ताह पहले प्रथम चरण में धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली (आरएन) पार्टी सबसे आगे थी, लेकिन अब लगता है कि न्यू पॉपुलर फ़्रंट (एनएफ़पी) दूसरे चरण में सबसे अधिक मत पाने की ओर अग्रसर है.
राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी एनसेम्बल अलायंस के दूसरे स्थान पर आने का अनुमान जताया जा रहा है.
हालांकि कोई भी गठबंधन अकेले दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाएगा.
ये साफ़ नहीं है कि अगला प्रधानमंत्री कौन है, लेकिन मैक्रों की पार्टी के मौजूदा पीएम गैर्बिएल अटाल ने कहा कि वो इस्तीफ़ा देंगे.
इस संभावित बड़े उलटफेर की बड़ी वजह रही कि धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली के ख़िलाफ़ वोटरों में विभाजन को रोकने के लिए कई वापमंथी और मध्यमार्गी उम्मीदवारों ने खुद चुनावी दौड़ से हट गए.
फ़्रांस अनबाउड पार्टी के धुर वामपंथी नेता ज्यां-ल्यूक मेलेंशों ने एनएफ़पी की संभावित जीत को धुर दक्षिणपंथ के ख़िलाफ़ जीत और मैक्रों के एजेंडे की हार कहा.
मेलेंकोन ने नेशनल रैली के ख़िलाफ़ एक व्यापक लामबंदी की कोशिशों की तारीफ़ की.
वामपंथी समर्थक सेंट्रल पेरिस में पैलेस डे ला रिपब्लिक में विजय रैली निकाल रहे हैं.
नेशनल रैली के नेता जॉर्डन बारदेला ने कहा कि 'ग़ैर-इमानदारों के गठबंधन' ने उनकी पार्टी को सत्ता से दूर करके फ़्रांस को कट्टर वामपंथ के हाथों में डाल दिया है.
स्पेन के वामपंथी प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इन रुझानों का स्वागत किया है और कहा कि फ्रांस ने धुर दक्षिणपंथ को नकारा है.
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने कहा कि देश दक्षिणपंथ की ओर जाने से बाल बाल बचा.
नमस्कार
आपका दिन शुभ हो. बीबीसी हिंदी के लाईव पन्ने पर आपका स्वागत है. सात जुलाई के लाईव को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.