You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

मिस्र के मध्यस्थों ने बताया- इसराइल ने हमास को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का वक़्त दिया

इसराइल ने कहा है कि यदि हमास उसके प्रस्ताव को नहीं मानता है तो वह ग़ज़ा के रफ़ाह इलाक़े पर ज़मीनी हमला शुरू कर देगा.

सारांश

  • उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने नामांकन कर दिया है. अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया गया है.
  • कर्नाटक के कथित अश्लील वीडियो मामले में बलात्कार और अपहरण के दो नए मुक़दे दर्ज हुए हैं
  • तुर्की ने इसराइल के साथ सभी तरह के व्यापार किए जाने पर रोक लगा दी है.
  • आईपीएल 17 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से मात दी.
  • ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिए जाने पर कहा है कि 'देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया.'

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. मिस्र के मध्यस्थों ने बताया- इसराइल ने हमास को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का वक़्त दिया

    इसराइल और हमास के बीच शांति वार्ता करा रहे मिस्र के मध्यस्थों ने अमेरिकी अख़बार द वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया है कि इसराइल ने हमास को अपने संघर्ष-विराम और बंधकों की रिहाई के ताज़ा प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.

    इसराइल ने कहा है कि यदि हमास उसके प्रस्ताव को नहीं मानता है तो वह ग़ज़ा के रफ़ाह इलाक़े पर ज़मीनी हमला शुरू कर देगा.

    एक शीर्ष हमास अधिकारी ने कहा है कि समूह सकारात्मक नज़रिए के साथ इस शांति प्रस्ताव का अध्ययन कर रहा है.

    हमास अधिकारी होसाम बादरान ने इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर आरोप लगाया है कि वह बार-बार ये कहकर कि रफ़ाह का सैन्य अभियान होकर रहेगा, समझौते की संभावना को नुक़सान पहुंचा रहे हैं.

    इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यदि इसराइल रफ़ाह पर हमला करता है तो इससे बड़े पैमाने पर लोगों की जानें जाएंगी और मानवीय संकट और गंभीर हो जाएगा.

  2. अगर इसराइल ने रफ़ाह पर हमला किया तो बहुत ख़ून बहेगाः डब्लूएचओ

    विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अगर रफ़ाह में इसराइल व्यापक सैन्य हमला करता है तो वहां बड़े पैमाने पर लोग मारे जा सकते हैं.

    रफ़ाह में इस समय ग़ज़ा के 12 लाख लोग रहते हैं जो युद्ध से पहले की यहां की कुल आबादी के आधे से भी अधिक हैं.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि विस्थापन की एक और लहर ग़ज़ा के लोगों की भोजन सामग्री, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और सैनिटेशन तक पहुंच सीमित कर देगी जिससे भुखमरी फैल सकती है और बीमारियों की वजह से लोगों की जानें जा सकती हैं.

    इससे पहले संगठन के एक अधिकारी ने कहा था कि यदि इसराइल हमला करता है तो इस स्थिति के लिए एजेंसी ने योजना बना रखी है.

    हालांकि, ग़ज़ा में डब्लूएचओ के प्रतिनिधि रिक पीपरकोर्न का कहना है कि ये योजना मरहम पट्टी करने जैसी है और इससे बड़े पैमाने पर जानें नहीं बच पाएंगी.

    इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा में मिस्र की सीमा के क़रीब स्थित रफ़ाह पर बड़े हमले की तैयारी की है.

  3. शिवसेना में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम, बोले- 'ये मेरी घर वापसी'

    पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम अपनी पत्नी और बेटी के साथ एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए हैं.

    इससे पहले अपने निर्णय के बारे में बोलते हुए संजय निरुपम ने कहा, "मैंने आज शिवसेना से जुड़ने का फ़ैसला किया है. बीस साल बाद शिवसेना से जुड़ना घर वापसी जैसा है."

    संजय निरुपम शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए.

    उत्तरी मुंबई से साल 2009 में कांग्रेस के सांसद रहे संजय निरुपम क़रीब दो दशक पहले अविभाजित शिवसेना से कांग्रेस में आए थे.

    संजय निरुपम अविभाजित शिवसेना के हिंदी मुखपत्र अख़बार 'दोपहर का सामना' के संपादक भी रहे हैं.

  4. मोदी के आसपास रहने वाले लोग उनसे डरते हैं, सच नहीं बतातेः प्रियंका गांधी

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फ़तेहपुर सीकरी में पार्टी उम्मीदवार के रोड शो में शामिल होते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग उनसे डरते हैं, उन्हें देश की सच्चाई नहीं बताते हैं.

    प्रियंका गांधी ने ये भी कहा कि सरकार ग़रीबी ख़त्म करने के बजाए लोगों को पांच किलो राशन पर निर्भर रखना चाहती है.

    प्रियंका गांधी ने कहा, "आपका रोज़गार क्यों नहीं मिल रहा है, ये पांच किलो राशन के बोरे पर आपको निर्भर बनाना चाहते हैं, ये आपको आत्मनिर्भर बनाना नहीं चाहते, अगर चाहते तो क्या अग्निवीर जैसी योजना लाते, क्या तीस लाख पद जो केंद्र सरकार के खाली पड़े हैं, उनको नहीं भरते."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए प्रियंका ने कहा, "बहुत व्यस्त रहे हैं दुनिया में भ्रमण करते हैं, कभी अमेरिका में दिखते हैं, कभी रूस में तो कभी चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूलते हैं, लेकिन आपके पास नहीं आते, आपकी समस्या को नहीं समझते."

    प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी के आसपास रहने वाले लोग उनसे डरते हैं और इसलिए देश की ज़मीनी सच्चाई उन्हें नहीं बताते हैं.

    प्रियंका गांधी ने कहा, "बहुत सत्ता किसी के पास हो जाती है वो अकसर अहंकारी हो जाती है. आसपास के लोग सच नहीं बोलते, चमचागिरी करते हैं, सच्चाई नहीं बोलते, डरते हैं. आज मोदी जी के पास इतनी सत्ता है कि जितने भी अधिकारी हैं, उनके साथी हैं सब उनसे डरते हैं. जब डरते हैं तो देश की सच्चाई कैसे बताएंगे?"

  5. रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- अमेठी और...

    राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी नामांकन कर दिया है.

    राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद सोनिया गांधी ने रायबरेली से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया था.

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था! मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है."

    वहीं, अमेठी से उम्मीदवार बनाये गए किशोरी लाल शर्मा के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि वो लंबे समय से क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं.

    राहुल गांधी ने कहा, "अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे ख़ुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे."

    उन्होंने कहा, "अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं. मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं."

    राहुल गांधी के अमेठी से उम्मीदवार न बनने पर बीजेपी ने कहा है कि वो डर गए हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई नेताओं ने अपने भाषणों में कहा है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने से डर गए हैं.

  6. केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम ज़मानत के सवाल पर विचार कर सकते हैं

    कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते हैं.

    केजरीवाल ने दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में अपनी गिरफ़्तारी को चुनौती दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी जांच के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया था.

    क़ानूनी समाचार देने वाली वेबसाइट बॉर एंड बैंच और लाइव लॉ के मुताबिक़ जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने शुक्रवार को दो घंटे तक केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की और 7 मई को अगली तारीख़ के लिए सुनवाई को टाल दिया.

    अदालत में सुनवाई के दौरान जस्टिस खन्ना ने अतिरिक्त महाधिवक्ता एसवी राजू से कहा कि ऐसा लग रहा है कि अभी इस सुनवाई में और वक्त लगेगा, अगर ऐसा होता है तो हम चुनावों की वजह से केजरीवाल को अग्रिम ज़मानत देने के सवाल पर विचार कर सकते हैं.

    अदालत की इस टिप्पणी के बाद महाधिवक्ता की तरफ़ से अदालत से कहा गया कि संजय सिंह के बयानों को देखा जाए, वो सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के के बाद किस तरह के बयान दे रहे हैं.

  7. कर्नाटकः बलात्कार और अपहरण के आरोप के बाद कथित अश्लील वीडियो मामले में नया मोड़, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी के लिए

    कर्नाटक में महिलाओं के कथित अश्लील वीडियो और उत्पीड़न के मामले में बलात्कार और अपहरण के दो नए आरोपों ने जेडीएस के विधायक एचडी रेवन्ना और उनके सांसद बेटे प्रज्वल रेवन्ना के लिए परिस्थितियों को और जटिल कर दिया है.

    पिछले चौबीस घंटों में दर्ज की गई दो नई एफ़आईआर के बाद एचडी रेवन्ना ने जनप्रतिनिधि अदालत में दायर की गई अग्रिम ज़मानत की याचिका को भी वापस ले लिया है.

    परिवार की पूर्व रसोइया की तरफ़ से यौन उत्पीड़न (354ए), पीछा करने (354 दिसंबर), आपराधिक धमकी (506) और एक महिला की गरिमा भंग करने (509) के आरोप लगाने के बाद एचडी रेवन्ना ने अदालत की शरण ली थी.

    इस मामले में विशेष अभियोजक बीएन जगदीशा ने बीबीसी को बताया, “हमने ये तर्क दिया कि ये सभी आरोप ज़मानती हैं और ऐसी याचिका की ज़रूरत नहीं है. इसके बाद एचडी कुमारास्वामी के वकीलों ने अग्रिम ज़मानत याचिका वापस ले ली.”

    एचडी रेवन्ना शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए. उन्होंने 24 घंटे के भीतर हाज़िर होने के एसआईटी की तरफ़ से जारी समन भी नज़रअंदाज़ कर दिए थे.

    प्रज्वल रेवन्ना के कई महिलाओं के साथ कथित अश्लील वीडियो पेनड्राइव के ज़रिए वायरल होने के बाद कर्नाटक सरकार ने इन आरोपों की जांच करने के लिए विशेष जांच दल गठित किया है.

    लेकिन अब एक पार्टी कार्यकर्ता और एक अन्य पीड़िता के बेटे की तरफ़ से दर्ज करवाई गई नई एफ़आईआर ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो सामने आने के बाद शुरू हुए इस मामले में नया मोड़ ला दिया है.

    एक पीड़िता के बीस वर्षीय बेटे ने गुरुवार रात मैसुरू ज़िले के केआर नगर थाने में एफ़आईआर दर्ज करवाते हुए कहा है कि उनकी मां एक कथित वीडियो में दिखाई दे रही हैं.

    कहा जा रहा है कि ये वहीं महिला हैं जिनके बार-बार छोड़ देने की गुहार लगाने के बावजूद प्रज्वल रेवन्ना ने कथित तौर पर बलात्कार किया और वीडियो बनाया.

    ये महिला छह साल तक रेवन्ना के घर में घरेलू सहायिका का काम करती थीं. तीन साल पहले इन्होंने काम छोड़ दिया था.

    पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया गया है कि सतीश बाबन्ना 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने से कुछ दिन पहले शिकायतकर्ता की मां के पास आए और उनसे कहा कि एचडी रेवन्ना की मां ने उन्हें बुलाया है.

    आरोप है कि शिकायतकर्ता की मां को 26 अप्रैल को वापस घर छोड़ दिया गया था लेकिन बाबन्ना कुछ दिन बाद फिर घर पहुंचे और महिला को साथ ले गए.

    शिकायकर्ता ने कहा है, “अगर मेरी मां को पुलिस ने पकड़ लिया तो मुक़दमा दर्ज हो जाएगा और हम सभी लोगों को जेल भेज दिया जाएगा. उसने कहा था कि एचडी रेवन्ना ने उससे मेरी मां को अपने पास लाने के लिए कहा था.”

    शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है, “सतीश बावन्ना ने एचडी रेवन्ना के आदेश पर मेरी मां का अपहरण किया. वो उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर रखे हुए हैं और उनकी जान को ख़तरा है.”

    एक दूसरी एफ़आईआर में पार्टी की एक कार्यकर्ता ने प्रज्वल रेवन्ना पर 1 जनवरी 2021 से 25 अप्रैल 2024 के बीच कई बार बलात्कार करने के आरोप लगाये हैं.

    एफ़आईआर में दावा किया गया है कि जब पीड़िता एक छात्र के लिए हॉस्टल में सीट की मांग के साथ रेवन्ना से मिलने पहुंची थी तब उनके साथ बलात्कार किया गया. पीड़िता एक स्थानीय निकाय की चुनी हुईं सदस्य थीं.

    पीड़िता ने दावा किया है कि रेवन्ना ने उन्हें धमकी दी और ब्लैकमेल करके कई बार उनके साथ ‘बलात्कार’ किया.

  8. रायबरेलीः नामांकन से पहले राहुल गांधी ने की पूजा, खरगे बोले, 'मोदी ख़ुद भागकर आए…', अनुभव यादव, रायबरेली से

    राहुल गांधी ने रायबरेली में नामांकन पत्र भरने से पहले पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में परिजनों और समर्थकों के साथ पूजा की.

    इस दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज रायबरेली से नामांकन दाख़िल किया है. ये गांधी परिवार की पारंपरिक सीट है. सोनिया गांधी ये सीट छोड़कर अब राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं.

    साल 2019 में बीजेपी की स्मृति इरानी ने अमेठी सीट से राहुल गांधी को हरा दिया था.

    राहुल के इस बार अमेठी से चुनाव ना लड़ने को लेकर बीजेपी नेता कह रहे हैं कि राहुल गांधी हार से डरकर अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में टिप्पणी करते हुए कहा, "मैं आज इन्हें कहता हूं कि अरे डरो मत और भागो मत."

    सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने पर मोदी ने अपने भाषण में कहा, "मैंने पहले ही कहा था. दो-तीन महीने पहले ही कहा था, इनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगी और भाग जाएंगी और वो भाग गईं. राजस्थान से राज्यसभा गईं."

    पत्रकारों ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, "वो ख़ुद भागकर वाराणासी आए हैं, उनसे पूछिए."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय वाराणासी से सांसद हैं और इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

  9. चांद की तरफ़ उड़ा चीन का रॉकेट, अब तक ना हुआ कारनामा करने की कोशिश

    चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने चांद पर रॉकेट भेजा है. ये पहली बार होगा जब कोई देश चांद के दूरस्थ हिस्से की तरफ़ जाएगा और वहां से सैंपल लेकर धरती पर लौटने की कोशिश करेगा.

    चीन के दक्षिणी हैनान प्रांत के वेनचांग स्पेस स्टेशन से द चैंग ई-6 मिशन ने उड़ान भरी है.

    ये अंतरिक्ष अभियान 53 दिनों में पूरा होगा.

    चीन का अंतरिक्ष यान चांद के दक्षिणी ध्रुप के आइटकेन बेसिन में उतरने की कोशिश करेगा.

    चांद का ये क्षेत्र सौर मंडल में सबसे बड़े क्रेटर में से एक है.

    पिछले एक दशक में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल के दौरान चीन का अंतरिक्ष कार्यक्रम तेज़ी से आगे बढ़ा है.

    ये मिशन चीन के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियान का हिस्सा है.

    पिछले महीने ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेताया था कि जिस रफ़्तार और आक्रामकता से चीन का अंतरिक्ष कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है, उसका मतलब है कि अब अमेरिका चीन के साथ अंतरिक्ष में आगे बढ़ने की नई दौड़ में है.

  10. यूपी से पलायन कर चुकी कांग्रेस, पांच साल नहीं दिखीं सोनिया गांधीः यूपी बीजेपी अध्यक्ष

    रायबरेली से राहुल गांधी के कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस यूपी से पलायन कर चुकी है.

    पत्रकारों से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी देश का एक बड़ा राजनीतिक संगठन है, कांग्रेस ने लंबे समय तक देश की सरकार का नेतृत्व किया है लेकिन यूपी से कांग्रेस पलायन कर चुकी है."

    भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "पांच साल में राहुल गांधी कभी अमेठी नहीं आए, श्रीमति सोनिया गांधी कभी रायबरेली नहीं आईं. निश्चित रूप से इनके मन में ये भाव रहा होगा कि अगर अमेठी गया तो जनता सवाल पूछेगी कि कहां थे लेकिन रायबरेली में ये लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करेंगे. लेकिन देश की जनता सच जानती हैं."

    भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी मज़बूती से चुनाव लड़ रही है और पार्टी कार्यकर्ता दस साल के कार्यकाल का लेखा जोखा लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं.

    केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से नामांकन पत्र दाख़िल कर दिया है.

    अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव न लड़ने पर बीजेपी हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि "डरो मत, भागो मत."

    पश्चिम बंगाल के बर्धमान में पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, "मैं आज इन्हें कहता हूं कि अरे डरो मत और भागो मत."

    सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने पर मोदी ने अपने भाषण में कहा, "मैंने पहले ही कहा था. दो-तीन महीने पहले ही कहा था, इनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगी और भाग जाएंगी और वो भाग गईं. राजस्थान से राज्यसभा गईं."

  11. राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया

    केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली से भी पर्चा भर दिया है.

    राहुल गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गाँधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गाँधी, अशोक गहलोत, रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में राहुल गांधी ने पर्चा भरा.

    इस दौरान राहुल गांधी ने रायबरेली में रोड शो भी किया और इस दौरान उनके हज़ारों समर्थक मौजूद रहे.

    राहुल गांधी वायनाड से भी उम्मीदवार हैं जहां मतदान हो चुका है. राहुल गांधी साल 2019 में अमेठी में भाजपा की स्मृति इरानी से चुनाव हार गए थे.

    राहुल गांधी के फिर से अमेठी से उम्मीदवार बनने की अटकलें थीं लेकिन उन्होंने रायबरेली से पर्चा भरा है.

    इस समय राहुल की मां सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं.

  12. जयराम रमेश ने राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने की बताई ये वजह

    राहुल गांधी के अमेठी की बजाय रायबरेली से लड़ने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''रायबरेली सिर्फ़ सोनिया जी की नहीं, ख़ुद इंदिरा गांधी जी की सीट रही है. यह विरासत नहीं ज़िम्मेदारी है, कर्तव्य है.''

    जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, ''राहुल गांधी राजनीति और शतरंज के मंजे हुए खिलाड़ी हैं और सोच समझ कर दांव चलते हैं.''

    ''इस निर्णय से बीजेपी, उनके समर्थक और चापलूस धराशायी हो गए हैं. बेचारे स्वयंभू चाणक्य जो परंपरागत सीट की बात करते थे, उनको समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करें?''

    जयराम रमेश ने कहा, ''रही बात गांधी परिवार के गढ़ की, तो अमेठी-रायबरेली ही नहीं, उत्तर से दक्षिण तक पूरा देश गांधी परिवार का गढ़ है. राहुल गांधी तो तीन बार उत्तर प्रदेश से और एक बार केरल से सांसद बन गये, लेकिन मोदी जी विंध्याचल से नीचे जाकर चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाए?''

    प्रियंका गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर जयराम रमेश ने कहा, ''प्रियंका जी धुआंधार प्रचार कर रही हैं और अकेली नरेंद्र मोदी के हर झूठ का जवाब सच से देकर उनकी बोलती बंद कर रही हैं. इसीलिए यह ज़रूरी था कि उन्हें सिर्फ़ अपने चुनाव क्षेत्र तक सीमित ना रखा जाए. प्रियंका जी तो कोई भी उपचुनाव लड़कर सदन पहुँच जाएंगी.''

    ''आज स्मृति इरानी की सिर्फ़ यही पहचान है कि वो राहुल गांधी के ख़िलाफ़ अमेठी से चुनाव लड़ती हैं. अब स्मृति ईरानी से वो शोहरत भी छिन गई.''

    बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि राहुल गांधी हार के डर की वजह से अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

    1999 के बाद पहली बार गांधी परिवार का कोई सदस्य अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ रहा है.

    अमेठी से कांग्रेस पार्टी ने किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. 2019 में स्मृति इरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को हराया था.

  13. राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव ना लड़ने पर स्मृति इरानी क्या बोलीं

    केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी की जगह किशोरी लाल शर्मा के अमेठी से चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया दी है.

    स्मृति इरानी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''मेहमानों का स्वागत है. हम मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं रहने देंगे.''

    ''अमेठी से गांधी परिवार का नहीं लड़ना ये संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में एक वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपनी हार स्वीकार कर चुकी है.''

    स्मृति इरानी ने कहा, ''उन्हें लगता यहां जीत की गुजांइश है तो वो (राहुल गांधी) यहां से चुनाव लड़ते.''

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे हैं.

    राहुल गांधी को 2019 में स्मृति इरानी ने अमेठी से हराया था. कांग्रेस ने अब किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है.

    राहुल गांधी ने इस बार पहली बार रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

  14. राहुल गांधी के सीट बदलने पर पीएम मोदी बोले- 'अरे डरो मत, भागो मत'

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी ने निशाना साधा है.

    पश्चिम बंगाल के बर्धमान में पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ''मैं आज इन्हें कहता हूं कि अरे डरो मत और भागो मत.''

    पीएम मोदी ने कहा, ''अब न किसी ओपनियन पोल की ज़रूरत है न किसी एग्जिट पोल की. रिजल्ट साफ है.''

    ''मैंने पहले ही कहा था. दो-तीन महीने पहले ही कहा था, इनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगी और भाग जाएंगी और वो भाग गईं. राजस्थान से राज्यसभा गईं.''

    मोदी बोले, ''मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड से हार रहे हैं. हार के डर से जैसी ही वायनाड में मतदान समाप्त होगा, वो तीसरी सीट खोजने लगेंगे.''

    पीएम मोदी ने कहा, ''सब कह रहे थे कि वो अमेठी आएंगे. अमेठी से भी इतना डर गए कि वहां से भागकर रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं.''

    ''ये सभी से कहते हैं डरो मत. मैं भी आज इन्हें कहता हूं- अरे डरो मत, भागो मत.''

    पीएम मोदी ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है.

    राहुल गांधी इस बार अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे हैं.

    2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अमेठी से हराया था.

  15. राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर किसने क्या कहा

    राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के एलान पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

    कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

    वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हार की डर की वजह से राहुल गांधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई से अशोक गहलोत ने कहा, ''सब खुश हैं, राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. कार्यकर्ताओं में उत्साह है. अमेठी से केएल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.''

    ''हम दोनों चुनाव जीतेंगे. स्मृति इरानी घबराई हुई हैं.''

    अनुराग ठाकुर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''राहुल गांधी कहते थे, डरो मत, डरो मत, डरो मत. लेकिन अब हार का डर राहुल गांधी को कहां कहां ले जा रहा है. कभी अमेठी, कभी वायनाड और अब रायबरेली.''

    कांग्रेस पार्टी के महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, ''राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.''

    अविनाश पांडे ने जानकारी दी कि राहुल गांधी के नामांकन में प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत शामिल होंगे. केएल शर्मा के नामांकन में भी प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी.

    उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''अमेठी से भागने का मतलब ये है कि इस बार कांग्रेस को रायबरेली से भी भागना होगा. अमेठी में कमल का फूल खिल चुका है. अब रायबरेली में भी कमल का फूल खिलेगा.''

    ''राहुल गांधी में साहस नहीं हो रहा अमेठी से लड़ने का. अब रायबरेली में राहुल गांधी की बड़ी हार होने जा रही है.''

  16. प्रियंका गांधी अमेठी से केएल शर्मा को कांग्रेस का टिकट मिलने पर क्या बोलीं?

    अमेठी से किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.

    प्रियंका गांधी का कहना है कि केएल शर्मा का हमारे परिवार से वर्षों का नाता है.

    प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, ''केएल शर्मा अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है.''

    ''आज खुशी की बात है कि किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव में सफलता दिलाएगा.''

    अमेठी सीट गांधी परिवार का गढ़ रही है. 1999 के बाद पहली बार गांधी परिवार का कोई सदस्य अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहा है.

    2019 में राहुल गांधी को अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार राहुल गांधी ने अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

  17. कैसरगंज सीट पर बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी का टिकट मिलने पर बृजभूषण शरण क्या बोले

    यूपी की कैसरगंज सीट पर बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी का टिकट मिलने पर बृजभूषण शरण ने कहा है कि इस सीट पर कोई चुनौती नहीं है.

    महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण का टिकट बीजेपी ने काट दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बृजभूषण शरण ने कहा, ''हमें नहीं लगता कैसरगंज में कोई चुनौती है. कैसरगंज में कभी कोई चुनौती रही ही नहीं.''

    ''विपक्ष है, विपक्ष चुनाव लड़ेगा. लेकिन कैसरगंज में कोई चुनौती नहीं है. जनता ने कैसरगंज के लिए रणनीति बनाकर रखी है.''

    ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिए पर कहा, ''देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया''.

    उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी तो दूर की बात है, उनके बेटे को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने आज उनके बेटे को टिकट देकर देश की करोड़ों बेटियों के हौसले को तोड़ दिया है.

  18. सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान का निधन

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान का निधन हो गया है.

    वो अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव भी थे.

    सीपीआई के महासचिव डी राजा ने बीबीसी से बातचीत में अतुल कुमार अंजान के निधन की पुष्टि की है.

    उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के लखनऊ में अंजान का निधन हो गया. अतुल कुमार अंजान कैंसर से जूझ रहे थे.

    सीपीआईएम के नेता दीपांकर ने अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दीपांकर ने लिखा, ''2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देना अतुल कुमार अंजान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

    राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत सिंह चौधरी ने एक्स पर लिखा, ''अतुल कुमार अंजान जी के निधन से मैं स्तब्ध हूं. वो एक बहादुर और समर्पित लोक सेवक थे. उन्हें अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.''

  19. राहुल गांधी के अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि गांधी परिवार जिस सीट से चुनाव हारता है, उस सीट को छोड़ देता है.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''गांधी परिवार जहां से चुनाव हारता है, वहां दोबारा नहीं जाता. जैसे राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो अमेठी छोड़ गए. इस बार राहुल गांधी रायबरेली से भी हार जाएंगे तो रायबरेली भी छोड़ देंगे.''

    समाचार एजेंसी एएनआई से बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ''राहुल गांधी वायनाड से चुनाव हार रहे हैं. इसलिए वो रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.''

    ''पहले उन्होंने (राहुल गांधी) ने अमेठी से हार मानी और वो सीट छोड़कर भागे. अब वायनाड को छोड़कर भाग रहे हैं. अमेठी सीट जो इनके परिवार की सीट मानी जाती थी, वहां से कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है.''

    मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ''पंजाब से केएल शर्मा को लाया गया है. कोई कार्यकर्ता भी वहां से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. वायनाड से भागने के बाद राहुल गांधी को रायबरेली से भी भागना पड़ेगा.''

    राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे हैं. 2019 में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट से हराया था.

    लेकिन इस बार कांग्रेस ने राहुल गांधी की बजाय केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के टिकट पर स्मृति इरानी अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं.

    राहुल गांधी पहली बार रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे. सोनिया गांधी 2004 से 2024 तक रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद रही हैं.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से कांग्रेस ने किसे दिया टिकट?

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अमेठी से कांग्रेस पार्टी ने किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

    यह पहला मौका है, जब राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

    राहुल गांधी तीन बार अमेठी से सांसद रहे हैं. 2019 में राहुल गांधी को अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था.

    राहुल गांधी 2019 में केरल की वायनाड सीट से लोकसभा पहुंचे थे. राहुल गांधी इस बार भी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं.

    1999 के बाद यह पहला मौका है, जब गांधी परिवार का कोई सदस्य अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहा है.

    केएल शर्मा रायबरेली में सोनिया गांधी के संसदीय प्रतिनिधि रहे हैं.

    कांग्रेस के लिस्ट जारी करने से पहले माना जा रहा था कि प्रियंका गांधी अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं. मगर कांग्रेस की लिस्ट में प्रियंका का नाम नहीं है.

    बीजेपी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी चुनाव लड़ रही हैं.

    अमेठी और रायबरेली में आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख है. इन दोनों सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.