भारत और इंग्लैंड की टीम सिरीज़ के पांचवें टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं.
इंग्लैड इस सिरीज़ में दो मैच जीतकर आगे चल रही है, वहीं भारत सिर्फ़ एक मैच जीतने में कामयाब रहा है.
लंदन के द ओवल मैदान में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
भारत लगातार पांचवीं बार टॉस हार गया है.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, कंधे की चोट की वजह से इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं.
टॉस जीतने के बाद पोप ने कहा कि उन्होंने ओवरकास्ट परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में जोफ़्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और लियम डॉसन भी नहीं खेल रहे हैं.
उनकी जगह गस एटकिंसन, जोस टंग और जेमी ओवर्टन ने ली है.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उनके गेंदबाज़ इस मुक़ाबले के लिए तैयार हैं. भारत ने इस मैच के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं.
ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर, जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है.