हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 'ग़ज़ा में पिछले 24 घंटों में 104 लोगों की मौत'
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए मंगलवार को 115 ट्रक भेजे गए थे, जिन्हें ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचने से पहले ही लूट लिया गया
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में कम से कम 104 लोगों की ग़ज़ा में मौत हो गई है और 399 लोग घायल हैं.
मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इसराइली हमलों में अब तक मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 60,138 हो गई है और इन हमलों में करीब 1 लाख 46 हज़ार लोग घायल हुए हैं.
मंत्रालय का कहना है, "इसराइली हमलों में मारे गए कई लोगों के शव मलबों में दबे हैं और कई घायल सड़कों पर हैं. इन घायलों तक एंबुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल पहुंच नहीं पा रही हैं."
मंत्रालय ने ये भी बताया है कि कुपोषण से सात और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ खाने की कमी के कारण मरने वालों की संख्या 154 हो गई है. इसमें 89 बच्चे भी शामिल हैं.
पाकिस्तान में पर्वतारोहण के दौरान ओलंपियन लॉरा डालमायर की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, लॉरा डालमायर ने 2018 शीतकालीन ओलंपिक में तीन पदक जीते थे
दो बार की ओलंपिक चैंपियन लॉरा डालमायर की पाकिस्तान में पर्वतारोहण अभियान के दौरान हुई दुर्घटना में मौत हो गई.
जर्मनी की निवासी लॉरा डालमायर सोमवार को काराकोरम पर्वतों में चढ़ाई अभियान के दौरान गिर रही चट्टानों के बीच फंस गई थीं.
पर्वतारोहण में उनकी साथी मरीना इवा ने करीब 18,700 फीट की ऊंचाई पर हुई इस दुर्घटना के बाद आपातकालीन सेवाओं को जानकारी दी.
इसके बाद जर्मनी और अमेरिका के विशेषज्ञ पर्वतारोहियों वाले बचाव दल ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया, लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण उनकी तलाश में बाधा आई.
राज्यसभा में पी चिदंबरम को जवाब देते हुए अमित शाह बोले- 'कोई हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता'
इमेज स्रोत, ANI
'ऑपरेशन सिंदूर' पर चल रही विशेष बहस के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधा.
अमित शाह ने कहा, "चिदंबरम ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि ऑपरेशन सिंदूर निर्णायक था."
उन्होंने कहा, "चिदंबरम साहब यहां हैं नहीं, मगर मैं उनको जवाब देना चाहूंगा. चिदंबरम साहब, 1965 की लड़ाई निर्णायक थी क्या? तो फिर आतंकवाद क्यों फैला? 1971 की लड़ाई निर्णायक थी क्या? तो फिर आतंकवाद क्यों फैला?
अमित शाह ने कहा, "जब तक दुश्मन या तो डर नहीं जाता या सुधर नहीं जाता, कभी निर्णायक अंत नहीं आएगा."
अमित शाह ने कहा, "इतने सालों में उन्हें डराने की कोई प्रकिया ही नहीं हुई,क्यों डरेंगे वो? नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया. सर्जिकल स्ट्राइक की, एयर स्ट्राइक की और फिर 'ऑपरेशन सिंदूर'. ख़ौफ़ पैदा हो गया है."
अमित शाह ने कहा, "मुंबई हमले को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा ये तो आरएसएस ने कराया है."
अमित शाह ने कहा, "हिंदू आतंक का शिगूफ़ा किसने छोड़ा? मैं दुनिया के सामने देश की जनता के सामने गर्व से कहता हूं कि हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता."
इससे पहले पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा था, "अगर आप मुझसे पूछें कि क्या ऑपरेशन सिंदूर मजबूत था? तो मेरा जवाब हां है. क्या यह सफल रहा? हां. लेकिन क्या यह निर्णायक था? तो मैं कहूंगा कि इसका जवाब समय बताएगा."
चिदंबरम ने अपने भाषण में सेना की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने जिस तरह से स्थिति को संभाला, वह प्रशंसनीय है. पूर्व गृहमंत्री ने सरकार से पूछा कि अगर ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा, तो फिर पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम पर सहमति क्यों जताई गई?
चिदंबरम ने विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, "दुनिया ने आतंकवाद की निंदा की, लेकिन किसी ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया."
देश में एक साथ चुनाव कराने पर सात लाख करोड़ रुपए तक की होगी बचत: पीपी चौधरी
इमेज स्रोत, Getty Images
देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बुधवार को इसके आर्थिक विश्लेषण को लेकर हुईबैठक की अध्यक्षता की.
उन्होंने बताया, "हम बैठक में एक साथ चुनाव कराने और एक साथ चुनाव न कराने के आर्थिक प्रभाव का विश्लेषण कर रहे थे."
उन्होंने बताया कि अध्ययन में यह बात सामने आई कि मोटे तौर पर जीडीपी पर इसका 1.6 प्रतिशत प्रभाव पड़ता है.
पीपी चौधरी ने कहा कि देश और राज्य स्तर पर होने वाले चुनाव एक साथ होते हैं तो अर्थव्यवस्था में सात लाख करोड़ रुपए तक की बचत हो सकती है.
पीपी चौधरी ने बताया कि संयुक्त संसदीय समिति की अगली बैठक 11 अगस्त को प्रस्तावित है. इसमें राजनीतिक और सामाजिक वैज्ञानिक आएंगे.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मोहनलाल शर्मा और सुमिरन प्रीत कौर से ...
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
चीन ने अमेरिका के ज़्यादा टैरिफ़ लगाने की चेतावनी का दिया जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका ने कहा है कि चीन अगर रूस से तेल खरीदना जारी रखता है तो वह टैरिफ़ में बड़ी बढ़ोतरी करेगा.
इसे लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है, "चीन हमेशा अपने राष्ट्रीय हितों के अनुसार ऊर्जा की आपूर्ति को सुनिश्चित करेगा.टैरिफ़ युद्ध में कोई विजेता नहीं हो सकता है. ज़बरदस्ती और दबाव से कुछ हासिल नहीं होगा.चीन अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की पूरी दृढ़ता से रक्षा करेगा."
इससे पहले चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ़ को लेकर स्वीडन में हुई वार्ता को दोनों ही पक्षों के अधिकारियों ने सकारात्मक बताया है.
फिलहाल अमेरिका ने चीन से आने वाली वस्तुओं पर 30 फ़ीसदी टैऱिफ लगा रखा है, जबकि चीन ने अमेरिका की वस्तुओं पर 10 फ़ीसदी का टैरिफ़ लगा रखा है.
अमेरिका ने व्यापार समझौते के लिए 12 अगस्त की समय सीमा निर्धारित की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर इस समय सीमा को नहीं बढ़ाते हैं तो टैरिफ़ फिर से बढ़ सकता है.
सुनामी: कैलिफ़ोर्निया के क्रिसेंट सिटी में 3.6 फीट ऊंची लहर दर्ज
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूस के कमचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद मलबा
रूस के तट पर आए 8.8 तीव्रता के भीषण भूकंप से प्रशांत महासागर के पार कैलिफ़ोर्निया, हवाई और जापान में सुनामी लहरें उठीं.
यह भूकंप रूस के सुदूर कमचटका प्रायद्वीप में आया और यह अब तक के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था.
क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सुनामी की लहरें अमेरिकी तटों तक पहुँच गईं, कैलिफ़ोर्निया के क्रिसेंट सिटी में 3.6 फीट ऊंची लहर दर्ज की गई.
रूस के कमचटका प्रायद्वीप, हवाई, फ़िलीपींस और जापान ने सुनामी की चेतावनियों को कम कर दिया है. जापान और हवाई के लिए नई सलाह दी गई है.
फ्रेंच पोलिनेशियाई अधिकारियों ने किसी भी समय नुकु हिवा द्वीप में करीब 13 फीट तक ऊंची लहर उठने की चेतावनी जारी की गई है.
यूरेका में राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, कैलिफ़ोर्निया तट के कुछ हिस्सों में सुनामी लहरें उठना जारी हैं.
सुनामी का असर:
हवाई में एक पर्यटक ने बीबीसी को बताया कि यह अनुभव "बेहद परेशान करने वाला" था.
टोक्यो में बीबीसी संवाददाता ने बताया कि कैसे आज सुबह जापान के प्रशांत तट पर हज़ारों लोग सायरन की आवाज़ से जाग गए.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
राज्यसभा में जेपी नड्डा बोले- 'कश्मीर में स्थानीय आतंकवाद ख़त्म'
इमेज स्रोत, Getty Images
राज्यसभा में बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा के दौरान बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पत्थरबाजी की घटनाएं शून्य हो गई हैं.
उन्होंने कहा, "पिछले तीन सालों में कश्मीर घाटी एक दिन के लिए भी बंद नहीं हुई."
उन्होंने कहा, "आज कश्मीर में स्थानीय आतंकवाद समाप्त हो गया है, केवल विदेशी आतंकवादी ही बचे हैं."
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "एक आतंकवादी का औसत जीवन अब केवल सात दिन का है. यह आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता का परिणाम है."
सुनामी: प्रशांत महासागर में 13 फ़ीट ऊंची लहरों की चेतावनी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फ्रेंच पोलिनेशिया के मार्केसस द्वीप समूह पर सुनामी आने की आशंका है (फ़ाइल)
फ्रेंच पोलिनेशिया के मार्केसस द्वीप समूह के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
स्थानीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में चार मीटर यानी क़रीब 13 फ़ीट तक लहरें उठने की आशंका है.
पहले यह चेतावनी 1.1 से 2.2 मीटर तक थी.
अधिकारियों ने बताया है कि अनुमान है कि यह लहरें उआ हुका, नुकु हिवा और हिवा ओओ द्वीप से टकराएंगी.
ऐसे में इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वह ऊंचे स्थानों की तरफ चले जाएं.
नुकु हिवा प्रशांत महासागर में स्थित मार्केसस द्वीपसमूह का सबसे बड़ा द्वीप है.
फ्रेंच पोलिनेशिया के बाकी हिस्सों को खाली करने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन समुद्रतटों, तटों और नदी के मुहाने से दूर रहने की सलाह दी है.
भारत बनाम इंग्लैंड सिरीज़: बेन स्टोक्स आख़िरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड की टीम में कुल चार बदलाव
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, कंधे की चोट की वजह से भारत के ख़िलाफ़ मौजूदा सिरीज़ के आख़िरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
अब उनकी जगह ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे.
सिरीज़ का आख़िरी टेस्ट गुरुवार, 31 जुलाई से ओवल में शुरू हो रहा है. स्टोक्स की जगह इस टेस्ट में लेंगे जैकब बेथल.
इसके अलावा आख़िरी टेस्ट में जोफ़्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और लियम डॉसन भी नहीं खेलेंगे. उनकी जगह गस एटकिंसन, जोस टंग और जेमी ओवर्टन लेंगे.
पांच टेस्ट की इस सिरीज़ में मेज़बान इंग्लैंड 2-1 से आगे है. सिरीज़ का चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था.
केदारनाथ यात्रा मार्ग भारी बारिश से टूटा, दो से तीन दिन के लिए रोकी गई यात्रा, आसिफ़ अली, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, ASIF ALI
इमेज कैप्शन, बारिश के कारण केदारनाथ सड़क मार्ग टूटा
उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा को दो से तीन दिन के लिए रोक दिया गया है. इस क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ को जाने वाला सड़क मार्ग टूट गया है.
गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच सड़कों पर पहाड़ से टूटकर चट्टानें गिर गई हैं, इसके बाद केदारनाथ की तरफ जाने वाला रास्ता बाधित हो गया है.
इस मार्ग पर लगातार गिरती चट्टानों और मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले दो से तीन दिनों के लिए यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है.
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया,"इस सड़क मार्ग का वैकल्पिक पैदल मार्ग भी टूटा हुआ है. यहां मार्ग के सुचारू होने में कम से कम दो से तीन दिन लग सकते हैं."
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, "मुनकटिया और गौरीकुण्ड के बीच बीते सोमवार की शाम से बाधित हुए सड़क मार्ग का क़रीब 50 से 70 मीटर हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है."
अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने यह भी बताया, "गौरीकुंड की तरफ़ फंसे तीर्थयात्रियों को निकाले जाने का काम चल रहा है."
अमेरिका, जापान, रूस के बाद अब इन देशों में भी सुनामी की चेतावनी जारी
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास मंगलवार को 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया
फ़्रांस प्रेस के मुताबिक़, पेरू और इक्वाडोर के गैलापागोस द्वीप समूह में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इन इलाक़ों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
अधिकारियों ने कहा है कि भूकंप के केंद्र के क़रीब होने की वजह से पूर्वी चीन में भी सुनामी की आशंकाएं हैं.
इसके अलावा इंडोनेशिया और फिलीपींस में भी चेतावनी दी गई है. हालांकि, इंडोनेशिया और फिलीपींस में दूसरे इलाक़ों की तुलना में छोटी लहरें टकराने की आशंकाएं हैं.
फिलीपींस की ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान एजेंसी ने सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की है.
वहीं इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और जियोफिजिक्स एजेंसी ने पूर्वी इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.
ग़ौरतलब है कि रूस के पूर्वी कमचटका प्रायद्वीप के पास मंगलवार को 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. इसके बाद रूस, जापान और अमेरिका में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी.
ऑपरेशन सिंदूर पर एस जयशंकर के बयान पर प्रियंका गांधी बोलीं- 'विदेश मंत्री के शब्द गोलमोल हैं'
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री सीधे कहें अमेरिका के राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री गोलमोल जवाब दे रहे हैं.
संसद के बाहर पत्रकारों से प्रियंका गांधी ने कहा, "जिन शब्दों में प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने कहा है, उन शब्दों को आप ध्यान से सुनें तो ये गोलमोल शब्द हैं. सीधे कहें कि अमेरिका के राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं."
विदेश मंत्री जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में कहा, ''22 अप्रैल से 16 जून तक एक भी फ़ोन कॉल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच में नहीं हुई है.''
नमस्कार!
अभी तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
इमेज कैप्शन, अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर रवाना किया था
जम्मू-कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह यात्रा पहलगाम और बालटाल के बीच स्थगित हुई है.
विभाग ने एक्स पर बताया, "श्री अमरनाथजी यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों बेस कैंपों से 30 जुलाई 2025 तक स्थगित कर दी गई है. कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि 30 जुलाई 2025 को सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण, दोनों बेस कैंपों बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी से यात्रा शुरू नहीं हो पाई है."
सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया, "अब तक की श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं."
दो साल के अंतराल के बाद श्री अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हुई है. यह यात्रा 43 दिनों तक चलेगी.
राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री जयशंकर- 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता'
इमेज स्रोत, Sansad TV
इमेज कैप्शन, जयशंकर ने कहा कि 22 अप्रैल से 16 जून के बीच राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा है कि सिंधु जल समझौता तब तक स्थगित रहेगा, जब तक पाकिस्तान 'आतंकवाद को अपना समर्थन देना' बंद नहीं कर देता.
जयशंकर ने कहा, "ख़ून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं."
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर संसद में जारी बहस के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर राज्यसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सिंधु जल समझौते को लेकर यह बात कही.
जयशंकर ने कहा, "सिंधु जल समझौता कई मायनों में अलग है. मैं दुनिया में ऐसे किसी भी समझौते के बारे में नहीं सोच सकता, जिसमें किसी देश ने अपनी प्रमुख नदी में बिना किसी अधिकार के उसके पानी को दूसरे देश में बहने दिया हो."
इसके अलावा जयशंकर ने पहलगाम हमले, कूटनीति और भारत के रुख़ पर संसद को जानकारी दी.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सवाल किया था कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर में मध्यस्थता के बारे में झूठ बोल रहे हैं?
इस पर जयशंकर ने कहा, "मैं उनको (जयराम रमेश) कहना चाहता हूं वो काम खोलकर सुन लें कि 22 अप्रैल से 16 जून तक एक भी फ़ोन कॉल राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच में नहीं हुई है."
तस्वीरें: रूस में सुनामी की लहरें, हवाई छोड़कर जा रहे हैं लोग
रूस के शहर सेवेरो-कुरीलस्क में कम से कम तीन सुनामी लहरें टकराई हैं. वहां से सुनामी की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
रूस के सखालिन क्षेत्र में स्थित इस शहर में करीब दो हज़ार लोग रहते हैं.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, रूस के सेवेरो-कुरीलस्क में सुनामी की लहरें इमारतों से आगे निकल गईं
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, रूस के बंदरगाह शहर में सुनामी की कम से कम तीन लहरें आई हैं
उधर, अमेरिका के हवाई में सुनामी की चेतावनी जारी होने के बाद लोग राज्य छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. सड़कों पर भारी संख्या में वाहन देखने को मिल रहे हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वाइकिकी के समुद्र तट से कई कारें रवाना होती दिखीं
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, होनोलुलु के एडम जंग अपनी कार में पानी और अन्य ज़रूरी सामान भर रहे हैं
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, होनोलुलु के हाईवे पर भारी संख्या में वाहन दिख रहे हैं
जापान में सुनामी: करीब 20 लाख लोगों को घर छोड़ने के लिए कहा गया, शाइमा ख़लील, टोक्यो संवाददाता
इमेज स्रोत, PHILIP FONG/AFP via Getty
इमेज कैप्शन, जापान में लोग अपने घर छोड़कर ऊंची जगहों पर जा रहे हैं
रूस में तेज़ भूकंप के बाद आई सुनामी की वजह से जापान में 19 लाख से ज़्यादा लोगों को घर छोड़ने के लिए कहा गया है.
इनमें से लगभग 10,500 लोग होक्काइडो में हैं, जहां स्थानीय मीडिया फुटेज में लोगों को एक छत पर इकट्ठा होते हुए दिखाया गया है.
कुछ लोग टोक्यो के दक्षिण में चिबा के समुद्र तट पर स्थित एक ऑब्सरवेटरी में भी इकट्ठा हुए हैं.
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे जापान के उत्तरी तटीय इलाक़े को खाली कर किसी ऊंचे जगह पर चले जाएं.
जापान के प्रशांत तट से सुनामी की दर्जनों लहरें टकराई हैं. प्रशांत तट के अलावा उत्तर में होक्काइडो से लेकर दक्षिण में वाकायामा प्रांत तक घर खाली करने को लेकर चेतावनियां दी गई हैं.
मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि सुनामी की लहरें 3 मीटर तक ऊंची हो सकती हैं.