अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा पर बीजेपी ने कराया हमला- आतिशी

अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा पर बीजेपी ने कराया हमला- आतिशी

सारांश

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और अश्वनी पासवान

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इज़ाज़त.

    कल कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ फिर आपसे जुड़ेंगे. लेकिन जाने से पहले आप आज की महत्वपूर्ण ख़बरें नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी के बयान पर लोग दे रहे हैं तीखी प्रतिक्रिया. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    टीवी न्यूज़रीडर की आपबीती- पति को कहना शुरू कर दिया था कि दूसरी जीवनसाथी खोज लो. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    मालदीव के लिए भारत क्या चीन के कारण अहम हो गया है? इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  2. अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा पर बीजेपी ने कराया हमला- आतिशी

    अरविंद केजरीवाल की

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की विकासपुरी में हुई पदयात्रा पर शुक्रवार को हमला हुआ है.

    आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "बीजेपी ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की विकासपुरी की पद यात्रा पर हमला करवाया."

    आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा, "पहले अरविंद केजरीवाल पर फ़र्ज़ी केस किया, उनको गिरफ़्तार किया, उनकी इन्सुलिन रोक कर उनको मारने की साजिश रची और जब कोर्ट ने रिहा कर दिया तो बीजेपी अपने गुंडों से हमला करवा रही है.''

    उन्होंने कहा, "बीजेपी वालो: दिल्ली वाले अपने बेटे, अपने भाई पर इस हमले का बदला आने वाले चुनाव में ज़रूर लेंगे."

    वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमले की निंदा करते हुए सवाल किया, "ये हमला किसने करवाया होगा, कहने की आवश्यकता नहीं.सब जानते हैं कि भारत की राजनीति में हिंसा और नफ़रत किसकी राजनीति के सिद्धांत रहे हैं.

    "हिंसक होना हारने की निशानी है."

    दरअसल, दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विकासपुरी में पदयात्रा की थी.

  3. मध्य पूर्व संघर्ष: युद्धविराम के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री ने अरब देशों के नेताओं से की मुलाक़ात

    एंटनी ब्लिंकन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (फ़ाइल फ़ोटो)

    मध्य-पूर्व का दौरा ख़त्म कर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अब लंदन पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने मध्य-पूर्व में युद्धविराम को लेकर अरब देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की.

    इससे पहले उन्होंने कहा कि इसराइल-ग़ज़ा युद्धविराम को लेकर कई सप्ताह से रुकी बातचीत फिर से शुरू होने वाली है.

    ब्लिंकन ने क़तर में कहा कि कई हफ़्तों बाद पहली बार मध्यस्थ फिर से मिलेंगे ताकि ग़ज़ा में युद्धविराम के लिए रुकी हुई बातचीत को फिर से शुरू करने की कोशिश की जा सके.

    हालांकि हमास इसमें हिस्सा लेगा या नहीं इसे लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है. हमास के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा है कि अगर इसराइल शर्तों पर सहमत हो जाता है तो, वो भी युद्ध रोकने के लिए तैयार है.

    इसके बाद अब ये ख़बर आ रही है कि इसके लिए इसराइल की तरफ से वहां की खुफिय़ा एजेंसी मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया रविवार को दोहा पहुंच रहे हैं.

    इंडियन काउंसिल ऑफ़ वर्ल्ड फ़ेयर्स में वरिष्ठ रीसर्च फेलो फ़ज़्ज़ुर रहमान सिद्दीक़ी ने बीबीसी दिनभर कार्यक्रम में कहा, “एक साल से बातचीत चल रही है और कुछ नया नहीं हुआ है. इस बार एक बात जो अलग है वो ये है कि ये वार्ता याह्या सिनवार की मौत के बाद हो रही हैं.”

    “हमास के ऊपर एक अलग तरह का दबाव है कि उसके नेता की मौत के बाद उसे कमज़ोर माना जा रहा है. लेकिन हमास ने कोई नया नेता नहीं चुना है. उसके पास मज़बूत नेता नहीं हैं. पर युद्ध को लेकर न इसराइल की स्थिति में बदलाव है और न हमास की शर्तों में बदलाव है. हमास का सहायक समूह हिज़बुल्लाह भी अलग मोर्चे पर लड़ रहा है.”

    उन्होंने कहा, “जब तक दोनों पक्ष अपनी शर्तें थोड़ी नहीं बदलेंगे और दो कदम आगे नहीं बढ़ेंगे, ऐसा नहीं लगता कि बात बनेगी.”

    अमेरिका की भूमिका पर सवाल

    फ़ज़्ज़ुर रहमान सिद्दीक़ी कहते है, “जहां तक अमेरिका की बात है तो उसकी घरेलू नीति और मुद्दे हैं जो उसकी पोज़ीशन पर प्रभाव डालते हैं. अमेरिका अपने लोगों को बताना चाहता है कि अब भी मध्य-पूर्व में उसका वर्चस्व है. वो ये भी जताना चाहता है कि अगर हमने संघर्ष को चलने दिया है तो हम विराम भी लगा सकते हैं.”

    उन्होंने कहा, “उसका अपना इंटरेस्ट तो है साथ ही डर भी है कि कहीं वो मध्य-पूर्व से निकल गया तो चीन या रूस, उस क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाने की कोशिश कर सकते है.”

    “लेकिन अमेरिका की भूमिका को लेकर सवाल उठ सकते हैं. अमेरिका खुले आम इसराइल की मदद कर रहा हैं. दूसरी तरफ विश्वास की कमी भी बढ़ रही है क्योंकि कई फ़लस्तीनी कहते हैं कि अमेरिका इसराइल के साथ है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि वो अगर इसराइल के इतना क़रीब है, तो वो मध्यस्थ का किरदार कैसे निभा सकता है.”

    इसराइल के लिए चुनौती

    फ़ज़्ज़ुर रहमान सिद्दीक़ी कहते हैं, “इसराइल को ये लग रहा है कि उसका मिशन अब पूरा हो गया है क्योंकि हमास के बड़े नेताओं की मौत हो गई है.”

    “लेकिन वहां भी प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पर घरेलू दबाव है. सवाल उठ रहा है कि याह्या सिनवार की मौत के बाद उसका अब क्या लक्ष्य है, बंधक घर कब आएंगे. और फिर लोग भी यह पूछ रहे हैं कि अब लड़ाई का क्या होगा.”

    दिनभर की ख़बरों को जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर बीबीसी हिंदी के पॉडकास्ट को सुन सकते हैं.

  4. बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने की एक और गिरफ़्तारी, हरमनदीप सिंह, बीबीसी पंजाबी संवाददाता

    बाबा सिद्दीकी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बाबा सिद्दीकी

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस और लुधियाना पुलिस ने मिलकर एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

    पुलिस ने अभियुक्त को लुधियाना के जमालपुर से पकड़ा है. अभियुक्त की पहचान सुजीत कुमार (27) के रूप में हुई है.

    12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में जीशान सिद्दीक़ी के कार्यालय के बाहर बाबा सिद्दीक़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

  5. केजरीवाल दिल्ली की जनता से बोले- अगर बीजेपी को वोट दिया तो फिर से बिजली कटौती होगी

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल (फ़ाइल फ़ोटो)

    आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक जनसभा में कहा कि अगर दिल्ली की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देगी तो उन्हें फिर से बिजली की कटौती देखने को मिलेगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, “अगर आप बीजेपी को वोट देंगे तो आपको फिर से पावर कट से जूझना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार की जनता से पूछिए जहां लोगों को 8-10 घंटे तक बिजली की कटौती से जूझना पड़ रहा है.”

    उन्होंने कहा, “दिल्ली में मुफ़्त बिजली मिल रही है जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में यह बहुत महंगी है.”

    अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर भी पोस्ट करते हुए कहा, “याद करो वो दिन जब दिल्ली में कई कई घंटे बिजली गायब रहती थी. त्योहारों में भी बिजली नहीं रहती थी. पिछले दस साल में हमने खूब मेहनत करके दिल्ली में पावर कट खत्म किए हैं.”

    उन्होंने कहा, “अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. अगर गलती से बीजेपी को वोट दे दिया तो फिर से दिल्ली में लंबे लंबे पावर कट लगने लगेंगे.”

  6. वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में अतिरिक्त सर्वे की मांग को ख़ारिज किया, सैयद मोज़िज़ इमाम,बीबीसी संवाददाता, लखनऊ

    ज्ञानवापी परिसर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ज्ञानवापी परिसर

    उत्तर प्रदेश में वाराणसी की एक अदालत ने शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में अतिरिक्त सर्वेक्षण की मांग वाली हिन्दू पक्ष की याचिका को ख़रिज कर दिया.

    वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिविजन के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एएसआई से अतिरिक्त सर्वे की मांग को नकार दिया है.

    हिन्दू पक्ष ज्ञानवापी परिसर में अतिरिक्त सर्वे की मांग कर रहा था. .

    हिन्दू पक्ष ने सेंट्रल डोम के नीचे 100 फिट के शिव लिंग होने का दावा किया था. सील वजूखाने एरिया के सर्वे कराने की भी मांग की थी. वहीं मुस्लिम पक्ष ने खुदाई के ज़रिए सर्वेक्षण कराने का विरोध किया था.

    फास्ट ट्रैक कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ हिंदू पक्ष हाई कोर्ट जाएगा.

    हिंदू पक्ष के वकील विजय शंकर रस्तोगी ने कहा, "अतिरिक्त सर्वे की जो अर्जी दी गई थी, उसको निरस्त कर दिया. अब हम लोग इस आदेश के ख़िलाफ़ उच्च न्यायालय जाएंगे."

    उन्होंने बताया, "जो पहले एएसआई ने सर्वे हुआ वो अधूरा था. वजूखाने और सेंट्रल डोम के नीचे का सर्वे नहीं हुआ. 8.4.2021 के आदेश के तहत नहीं हुआ है."

    "पहले का सर्वे एएसआई की टीम ने किया है. आदेश में उच्च न्यायालय ने पांच सदस्यों की टीम बनाने को कहा था. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक एक्सपर्ट के साथ मिलकर एएसआई को सर्वे करना था, लेकिन इस न्यायालय ने बात नहीं मानी."

  7. दिनभर: पूरा दिन पूरी ख़बर लाइव सुनिए

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर

    दिनभर: पूरा दिन पूरी ख़बर - मानसी दाश और सुमिरन प्रीत कौर से यहां क्लिक करके लाइव सुनिए,

  8. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और लालू यादव के बारे में क्या कहा?

    प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रशांत किशोर ने लालू यादव और नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया

    जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बिहार के भोजपुर में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव के राज में कोई अंतर नहीं है.

    प्रशांत किशोर ने कहा, "रामनगर में हम पैदल चल रहे थे. एक हजाम (सैलून चलाने) से लोगों ने मुलाकात करवाई. मैंने सवाल किया कि लालू यादव और नीतीश कुमार के राज में क्या फर्क है?"

    "इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं तो हजाम हूं. मैं अपनी भाषा में बताता हूं कि लालू और नीतीश के राज में कोई फर्क नहीं है."

    "फर्क सिर्फ इतना था कि लालू के राज में हजामत अपराधी बनाता था और नीतीश के राज में हजामत जनता का अधिकारी बना रहा है. लालू के राज में अपराधी गन लगाकर लूटता था. वहीं नीतीश कुमार के राज में अधिकारी कलम लगाकर लूट रहा है."

  9. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में कितने अरब डॉलर की गिरावट, आरबीआई ने बताया

    भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आरबीआई ने शुक्रवार को 18 अक्तूबर को खत्म हुए सप्ताह का डेटा जारी किया है

    भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को बताया है कि 18 अक्तूबर तक के सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में 2.163 अरब डॉलर की गिरावट हुई है. इसके बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 688.267 अरब डॉलर हो गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आरबीआई ने कहा है कि पिछले सप्ताह भी इसमें 10.746 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई थी और ये 690.43 अरब डॉलर था. लेकिन हालिया समय में ये सबसे बड़ी गिरावट मानी गई.

    सितंबर के आख़िर में ये भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचते हुए 704.885 अरब डॉलर तक आ गया था.

    शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 18 अक्तूबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत का गोल्ड रिज़र्व 17.86 लाख डॉलर बढ़कर 67.444 अरब डॉलर का हो गया है.

  10. जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शूल्त्ज़ ने पीएम मोदी से मुलाक़ात को हिंदी में कहा 'धन्यवाद'

    जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शूल्त्ज़ ने पीएम मोदी से की मुलाकात

    इमेज स्रोत, @narendramodi

    इमेज कैप्शन, जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शूल्त्ज़ ने पीएम मोदी से की मुलाकात

    जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शूल्त्ज़ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की.

    पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ओलाफ़ शूल्त्ज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी भाषा में पोस्ट करते हुए लिखा, "इस दुनिया में हमें मित्रों और सहयोगियों की आवश्यकता है - जैसे भारत और जर्मनी है."

    " प्रिय नरेंद्र मोदी, नई दिल्ली में स्नेहपूर्वक स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद!."

    ओलाफ़ शूल्त्ज़ की पोस्ट

    इमेज स्रोत, @Bundeskanzler

    वहीं पीएम मोदी ने कहा कि नई दिल्ली में ओलाफ़ शूल्त्ज़ से मिलकर उनसे उन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करके खुशी हुई जो कि भारत-जर्मनी मित्रता को गति प्रदान करेंगे.

    जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शूल्त्ज़ भारत दौरे पर हैं.

  11. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे के सामने होंगे मिलिंद देवरा

    मिलिंद देवरा और आदित्य ठाकरे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मिलिंद देवरा आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे

    राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के नेता मिलिंद देवरा पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ मुंबई की वर्ली सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

    मिलिंद देवरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

    इसी साल जनवरी में मिलिंद देवरा कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए थे. इसके बाद वो राज्यसभा सदस्य बन गए थे.

    महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम आएगा.

    राज्य में एक तरफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना, बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी वाला गठबंधन महायुति है.

    वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी वाला गठबंधन महाविकास अघाड़ी है.

  12. इसराइली हवाई हमले में तीन लेबनानी पत्रकारों की हुई मौत

    इसराइली हवाई हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, इसराइली हवाई हमला

    इसराइली हवाई हमले में शुक्रवार को तीन लेबनानी पत्रकारों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि दक्षिण-पूर्वी लेबनान में स्थित एक इमारत में इसराइल ने ये हवाई हमला किया है और इसमें पत्रकार रहते हैं.

    हसबाया में स्थित गेस्ट हाउस के परिसर में कम से कम सात मीडिया संस्थानों के दर्जनभर से ज्यादा पत्रकार हैं. यहां खड़ी कारों में प्रेस लिखा है.

    जिन तीन पुरुष पत्रकारों की मौत हुई है वो हिज़्बुल्लाह के टीवी चैनल अल मनार और अल मयादीन टीवी के लिए काम कर रहे थे. इसको लेकर अल मनार टीवी और अल मयादीन ने बयान जारी करते हुए जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

    लेबनान के सूचना मंत्री ने कहा कि इसराइल ने जानबूझकर हमला किया और उन्होंने इसे वॉर क्राइम यानी युद्ध अपराध करार दिया.

    लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमले में तीन पत्रकार घायल भी हुए हैं.

    वहीं इसराइली सेना ने इसको लेकर अभी तक कुछा नहीं कहा है. लेकिन इसराइल पहले ये कह चुका है कि उसकी सेना ने पत्रकारों को निशाना नहीं बनाया है.

  13. कार्टून: गरीब का कन्फ़्यूज़न

    दिल्ली में वायु प्रदूषण
  14. पुणे टेस्ट: दूसरे दिन का खेल ख़त्म, न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत पर हासिल की 301 रनों की बढ़त

    न्यूज़ीलैंड बनाम भारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड बनाम भारत

    पुणे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड 301 रनों से आगे है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने 5 विकेट खोकर 198 रन बनाए हैं.

    टॉम ब्लंडल 30 रन और ग्लेन फ़िलिप्स 9 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. वहीं दूसरी पारी में कप्तान टॉम लेथम ने न्यूज़ीलैंड के लिए 86 रनों की पारी खेली.

    न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर सिमटी गई थी. वहीं भारत पहली पारी में 156 रन ही बना सका था. टीम के लिए सबसे अधिक 38 रन रवींद्र जडेजा ने बनाए. लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ 30 से अधिक रन नहीं बना सका.

    न्यूज़ीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने सात विकेट लिए थे और भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने भी एक पारी में सात विकेट लिए थे.

  15. बारामूला हमले के बाद फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने क्यों कहा- हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले

    फ़ारुक़ अब्दुल्लाह (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़ारुक़ अब्दुल्लाह (फ़ाइल फ़ोटो)

    जम्मू कश्मीर के बारामूला के बूटापथरी में हुए एक चरमपंथी हमले में दो सैनिकों की मौत पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने पाकिस्तान को निशाने पर लिया है.

    उन्होंने कहा, “ये तब तक बंद नहीं होगा जब तक कि इस मुसीबत से निकलने का रास्ता ना खोजा जाए. मैं 30 साल से यह देख रहा हूं. बेग़ुनाह मारे जाते हैं. हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं. तो ये ऐसा क्यों कर रहे हैं. हमारे भविष्य को बर्बाद करने के लिए.”

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, "इससे अच्छा वे अपने देश को देखें और उसे अच्छा बनाएं. वे खुद भी बर्बाद हो रहे हैं और हमें भी बर्बाद कर रहे हैं. जो भी लोग इस घटना में घायल और शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनसे माफ़ी मांगता हूं कि ऐसा हो रहा है."

    गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला के बूटापथरी में सेना के एक वाहन पर हमला हुआ था. भारतीय सेना ने जानकारी दी थी कि इसमें दो सैनिक और दो पोर्टर घायल हुए थे.

    जबकि शुक्रवार की सुबह भारतीय सेना ने जानकारी दी कि हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई है.

  16. बारामूला में चरमपंथी हमले के लिए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा, प्रियंका गांधी भी बोलीं

    राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भारतीय सेना के वाहन पर हुए चरमपंथी हमले की निंदा की (फाइल फोटो)

    जम्मू कश्मीर में बारामूला के बूटापथरी सेक्टर में भारतीय सेना के वाहन पर किए चरमपंथी हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई. अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी है.

    राहुल गांधी ने कहा, " शहीदों को नमन करता हूं और सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."

    उन्होंने कहा, " केंद्र की एनडीए सरकार की नीतियां जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और शांति स्थापित करने में पूरी तरह से विफल रही हैं. उनके दावों के विपरीत हकीकत यह है कि प्रदेश निरंतर आतंकी गतिविधियों, हमारे जवानों पर हमलों और नागरिकों की लक्षित हत्याओं के कारण खतरे के साए में जी रहा है."

    "सरकार को तुरंत जवाबदेही लेनी चाहिए और जल्द से जल्द वादी में अमन बहाल कर सेना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए."

    वहीं प्रियंका गांधी ने हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. सभ्य समाज में हिंसा और आतंकवाद अस्वीकार्य है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है.”

    राहुल गांधी

    गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला में भारतीय सेना के एक वाहन पर चरमपंथी हमला हुआ था.

    भारतीय सेना ने इस बारे में कहा था कि हमले में दो सैनिक और दो पोर्टर घायल हुए थे और उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया था.

    इसके बाद भारतीय सेना की शाखा चिनार कोर ने शुक्रवार को एक ‘एक्स’ पोस्ट में दोनों जवानों के मौत की जानकारी दी थी.

  17. सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के ख़िलाफ़ सीबीआई की याचिका ख़ारिज की

    अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (फ़ाइल फ़ोटो)

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सीबीआई, महाराष्ट्र सरकार और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की ओर से दायर उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और माता-पिता के ख़िलाफ़ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए कहा गया था.

    दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इन चारों लोगों के ख़िलाफ़ जारी लुक आउट सर्कुलर रद्द कर दिए थे. हाईकोर्ट के इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

    रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शॉविक, पिता (पूर्व सैन्यकर्मी) और मां (आर्मी स्कूल टीचर) के ख़िलाफ़ अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले में साल 2020 में ये सर्कुलर जारी हुए थे. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत की जाँच के लिए पटना में एक एफ़आईआर करवाई थी. इसके बाद ये मामला सीबीआई को सौंपा गया था.

    लाइव लॉ की ख़बर के अनुसार जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि ये अर्ज़ी गंभीर नहीं है और ये सिर्फ़ इसलिए दायर की गई है क्योंकि अभियुक्त 'हाई प्रोफ़ाइल' पृष्ठभूमि से आते हैं.

  18. अमेरिका को ये जहाज़ कंपनियां देंगी 10 करोड़ डॉलर का हर्जाना, लेकिन क्यों?

    अमेरिका के बाल्टीमोर में हुए हादसे की तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के बाल्टीमोर में हुए हादसे की तस्वीर

    अमेरिका के बाल्टीमोर में हादसे का शिकार हुए कंटेनर जहाज़ के मालिकों को अमेरिकी सरकार को 100 मिलियन यानी 10 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का हर्जाना देने का आदेश दिया गया है.

    अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की है. ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड और सिनर्जी मरीन प्राइवेट लिमिटेड ये दो कंपनियां कंटेनगर जहाज़ की मालिक और संचालक थीं.

    अब दोनों कंपनियां एक महीने से चल रहे दिवानी मुक़दमे का निपटारा करते हुए रकम का भुगतान करने को राज़ी हो गई हैं.

    घटना पर अमेरिकी न्याय मंत्रालय का कहना था कि यह हालिया दिनों में घटी सबसे भीषण दुर्घटनाओं में से एक है. इसमें छह लोगों की जान गई और नदी में भी कई टन मलबा गिरा.

    हर्जाने की रकम को अमेरिकी खज़ाने और इस हादसे में सीधे तौर पर प्रभावित दूसरी सरकारी (संघीय) एजेंसियों के खातों में जमा किया जाएगा.

    न्याय मंत्रालय के सिविल डिवीज़न के प्रमुख ब्रायन बॉयंटन ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में इस फ़ैसले पर कहा, “यह एक ज़बरदस्त फ़ैसला है. यह जहाज़ के मालिकों को जवाबदेह बनाता है और इस हादसे में हुए अमेरिकी नुकसानों की भरपाई भी करता है.”

  19. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिये आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक आगे की ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप इस वक़्त हमारी वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    जस्टिस संजीव खन्ना होंगे अगले चीफ़ जस्टिस, ये हैं उनके सुनाए पांच अहम फ़ैसले- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    ब्रिक्स में मोदी और शी के साथ मिलकर पुतिन ने पश्चिमी देशों को दिया क्या संदेश- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    उत्तर प्रदेश में महिला टीचर समझा रही थी 'गुड टच-बैड टच', सामने आई 'शर्मनाक हरकत'- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    चक्रवाती तूफ़ान दाना ने ओडिशा में दी दस्तक, पश्चिम बंगाल में भी हाई अलर्ट - जानें 10 बातें- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  20. चांसलर ओलाफ़ शूल्त्ज़ के भारत दौरे पर जर्मनी की ओर से भारतीयों के लिए वीज़ा कोटे के बारे में ये एलान

    पीएम मोदी और जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शूल्त्ज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शूल्त्ज़

    जर्मनी ने भारतीयों के लिए हर साल मिलने वाले वीज़ा कोटा को बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

    इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें एशिया-पैसेफ़िक कॉन्फ़्रेंस (जर्मन बिज़नेस) को संबोधित करते हुए कहा, “जर्मनी ने भारत के स्किल्ड मैनपावर पर अद्भुद भरोसा दिखाया है.”

    प्रधानमंत्री ने कहा कि जर्मनी ने स्किल्ड भारतीयों के लिए हर साल मिलने वाले वीज़ा की संख्या को 20 हज़ार से बढ़ा कर 90 हज़ार कर दिया है.

    उन्होंने कहा, “भारत और जर्मनी का आपसी व्यापार भी 30 अरब डॉलर से ज़्यादा पर पहुंच गया है. यूरोपियन यूनियन और एशिया-पैसेफ़िक क्षेत्र के बीच संबंधों को मज़बूत करने में एशिया-पैसेफ़िक कॉन्फ्रेंस का भी अहम रोल रहा है.”

    भारत में आयोजित हुए 18वें एशिया-पैसेफ़िक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शूल्त्ज़ भारत की राजधानी नई दिल्ली में ही मौजूद हैं.