दिल्ली दंगा मामले में अभियुक्त उमर ख़ालिद, शरजील इमाम, गुलफ़िशां फ़ातिमा और मीरान हैदर की ज़मानत याचिकाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट में 19 सितंबर को सुनवाई होगी
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ की वजह से 20 लाख से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में बाढ़ का असर सबसे ज़्यादा है
टू स्टेट सॉल्यूशन पर यूएन में मतदान, भारत ने समर्थन में किया वोट
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुई वोटिंग के दौरान टू स्टेट सॉल्यूशन को लेकर 142 देशों ने समर्थन किया है
संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को टू स्टेट सॉल्यूशन पर मतदान हुआ. भारत ने इस प्रस्ताव के समर्थन में वोट दिया.
‘न्यूयॉर्क घोषणा’ नामक प्रस्ताव के पक्ष में 142 देशों ने मतदान किया, 10 देशों ने विरोध किया और 12 देशों ने मतदान से दूरी बनाई.
घोषणा में इसराइल और फ़लस्तीन के बीच स्थायी समाधान की दिशा में काम करने के लिए समयबद्ध और ठोस कदम उठाने की मांग की गई है.
भारत ने पहले भी संयुक्त राष्ट्र और द्विपक्षीय मंचों पर स्पष्ट किया है कि वह टू स्टेट सॉल्यूशन का समर्थन करता है.
विदेश मंत्रालय के कई बार कह चुका है, “भारत हमेशा से फ़लस्तीन के लोगों के लिए एक संप्रभु, स्वतंत्र देश फ़लस्तीन की स्थापना के लिए सीधी बातचीत करने की वकालत करता रहा है. एक ऐसा देश बने जिसकी अपनी सीमा हो और फ़लस्तीनी वहां सुरक्षित रह सके. जो इसराइल के साथ भी शांति के साथ रहे.”
रात के दस बज रहे हैं. अब इस लाइव ब्लॉग को विराम देने का वक़्त आ गया है. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल को दीजिए अब इजाज़त.तब तक आप बीबीसी हिन्दी पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को उनके साथ दिए गए लिंक पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.
यूएन ने की क़तर में इसराइली हमले की निंदा, अमेरिका ने भी मिलाया सुर
इमेज स्रोत, Getty Images
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने क़तर की राजधानी दोहा में एक आवासीय परिसर पर इसराइल के हमले की निंदा की है. इसका निशाना हमास के सीनियर मेंबर थे.
इस बयान में सीधे तौर पर इसराइल का नाम नहीं लिया गया, लेकिन परिषद के सभी 15 सदस्य देशों ने इसका समर्थन किया, जिनमें अमेरिका भी शामिल था.
अमेरिका परंपरागत तौर पर अपने करीबी सहयोगी इसराइल के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में किसी भी कार्रवाई पर वीटो करता रहा है.
ब्रिटेन और फ़्रांस की ओर से तैयार किए गए इस बयान में कहा गया, "परिषद के सदस्यों ने तनाव कम करने के महत्व पर ज़ोर दिया और क़तर के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की. इसराइल ने इस हमले का बचाव किया है.
क़तर ने इसराइल-ग़ज़ा युद्ध को समाप्त करने के लिए कूटनीतिक कोशिशों में अहम भूमिका निभाई है. वो और हमास और इसराइल के बीच कई अप्रत्यक्ष बातचीत का मध्यस्थ भी रहा है,
अमेरिका: चार्ली कर्क की हत्या का संदिग्ध गिरफ़्तार
इमेज कैप्शन, चार्ली कर्क की हत्या का संदिग्ध (फ़ाइल फ़ोटो)
अमेरिका के हाई-प्रोफाइल कंज़र्वेटिव कार्यकर्ता और मीडिया हस्ती चार्ली कर्क की हत्या के संदिग्ध को पकड़ लिया गया गया है. यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने ये जानकारी दी है.
बुधवार को यूटा के एक कॉलेज में कर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
31 साल के कर्क देश भर के कॉलेज कैंपसों में ओपन-एयर डिबेट्स आयोजित करने के लिए जाने जाते थे.
चार्ली कर्क अमेरिका के हाई-प्रोफाइल कंज़र्वेटिव कार्यकर्ताओं और मीडिया हस्तियों में से एक थे.
कर्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद सहयोगी भी थे.
इससे पहले अमेरिका में चार्ली कर्क की मौत मामले में गुरुवार रात एफ़बीआई ने एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीरें जारी की गई थी. एफ़बीआई ने इस मामले से जुड़ी जानकारी देने पर एक लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था.
जहां गोलीबारी हुई उसके पास वाले जंगल में एक राइफल मिली थी.
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: मीनाक्षी हुड्डा सेमीफ़ाइनल में, भारत का एक और पदक पक्का
इमेज स्रोत, INSTAGRAM/ menakshi3090
इमेज कैप्शन, मीनाक्षी हुड्डा (फ़ाइल फ़ोटो)
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की मीनाक्षी हुड्डा ने देश के लिए चौथा पदक पक्का कर लिया है.
वो 48 किलो वेट कैटेगरी के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं.
इससे पहले शुक्रवार को जदुमणि सिंह मंडेंगबाम की क्वार्टर फाइनल में हार के बाद पुरुषों का अभियान 12 साल में पहली बार बिना किसी पदक के समाप्त हो गया.
नॉन ओलंपिक 48 किलोग्राम कैटेगरी में खेलते हुए लंबी कद-काठी वाली मीनाक्षी ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन एलिस पम्फ्री को मात दी.
पीछे हटकर खेलना पसंद करने वाली मीनाक्षी ने अपनी लंबी पहुंच का भरपूर फ़ायदा उठाया और शुरुआत से ही दबदबा बना कर रखा. उन्होंने आसानी से सीधे पंच जड़े और जोरदार काउंटर अटैक किया.
चुनाव सुधारों के पैरोकार एडीआर के जगदीप छोकर का निधन
इमेज स्रोत, @JagdeepChhokar
इमेज कैप्शन, जगदीप छोकर (फ़ाइल फ़ोटो)
चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के संस्थापक सदस्यों में से एक जगदीप छोकर का शुक्रवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वो 81 साल के थे.
जगदीप छोकर को राजनीति में पारदर्शिता के पैरोकार के तौर पर जाना जाता है.
आईआईएम-अहमदाबाद के रिटायर प्रोफ़ेसर छोकर ने 1999 में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एडीआर की स्थापना की थी और राजनीति में पारदर्शिता बढ़ाने की इसकी कोशिशों का नेतृत्व किया था.
एडीआर ने कहा, “एक सम्मानित शिक्षाविद, नागरिक कार्यकर्ता, वकील, इंजीनियर और संरक्षणवादी के रूप में प्रोफ़ेसर छोकर का जीवन लोकतांत्रिक शासन को मजबूत करने में समर्पित रहा. भारत के सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता ख़ास रही. जो लोग उन्हें जानते थे, उनके लिए वे सिर्फ स्वच्छ राजनीति के पैरोकार ही नहीं, बल्कि एक उदार मार्गदर्शक, गहन चिंतक और गर्मजोशी वाले दोस्त थे.’’
फरवरी 2024 में, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को असंवैधानिक करार दिया था. इस मामले में एडीआर भी एक याचिकाकर्ता था.
अप्रैल 2024 में एडीआर की एक याचिका पर आए एक अन्य फ़ैसले के तहत, चुनाव में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की जांच और सत्यापन के लिए एक नया सिस्टम लागू किया गया.
NEPAL TENSIONS: राजनीतिक शून्य कब और कैसे भरेगा?, दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए मोहन लाल शर्मा और सुमिरन से
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
नेपाल में राजनीतिक गतिरोध जारी, प्रदर्शनकारी किस मांग पर अड़े
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, नेपाल में प्रदर्शनकारियों और सेना के जवानों के बीच कहा-सुनी
नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता ख़त्म होती नज़र नहीं आ रही है. 'जेन जी' प्रदर्शकारियों ने कहा है कि वो संसद भंग करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
‘जेन जी’ आंदोलनकारियों का कहना है कि वो सभी बैठकों में अपनी अनिवार्य भागीदारी चाहते हैं.
बीबीसी की नेपाली सेवा के मुताबिक़ इस आंदोलन को को-ऑर्डिनेट कर रहे संगठन ‘हामी नेपाल’ ने इस बारे में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिये ये जानकारी दी है.
संगठन का कहना है कि इसके अध्यक्ष सुदान गुरुंग शुक्रवार को एक बैठक के लिए औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति भवन गए थे.
प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम का प्रस्ताव रखा है.
इस बीच प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा राष्ट्रपति भवन के बाहर दिखा है. हालांकि सेना ने उन्हें वहां रोका और कहा कि आगे बढ़ने पर कार्रवाई की जाएगी.
कर्नाटक की ‘जाति जनगणना’ में इस तकनीक की चर्चा क्यों?, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
कर्नाटक में सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक सर्वेक्षण में यूनिक हाउसहोल्ड आइडेंटिटी (यूएचआईडी) और जियो-टैगिंग तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है.
इस सर्वेक्षण के तहत राज्य की सात करोड़ आबादी को कवर किया जा रहा है. मोटे तौर पर इसे 'जाति जनगणना' कहा जा रहा है.
राज्य में जिन घरों में बिजली है, उनके डेटाबेस से यूएचआईडी लिया जा रहा है और उसी के आधार पर घरों को जियो-टैग किया जाएगा.
इन घरों की गणना सरकारी स्कूल के टीचर्स मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर करेंगे.
कर्नाटक में 98 फ़ीसदी घरों को बिजली मुहैया कराई गई है.
गणना प्रक्रिया 22 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच चलेगी. सरकारी स्कूलों के 1.75 लाख टीचर्स इसे अंज़ाम देंगे.
टीचर्स को इस काम में लगाने से पहले राज्य के निवासियों को उन 60 सवालों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जो उनसे पूछे जाएंगे. यह रिपोर्ट इस साल दिसंबर तक तैयार होने की उम्मीद है.
जिन घरों में अभी तक बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई है, उनकी गणना आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जोड़कर की जाएगी.
सीएम सिद्धारमैया ने क्या कहा
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा, "इस सर्वेक्षण का मक़सद समाज के सभी वर्गों को समान लाभ मुहैया कराने का है. सरकार की 24 योजनाओं में से किस योजना का लाभ निवासियों को मिला है, यह सवाल पूछने की वजह संविधान में निहित समानता की अवधारणा है."
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फ़ाइल फ़ोटो)
जनगणना में 1600 जातियों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें कुरुबा क्रिश्चियन, दलित क्रिश्चियन जैसी जातियां शामिल हैं.
सिद्धारमैया ने कहा, "क्योंकि इन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया है, इसलिए इनके ओबीसी स्टेटस का निर्धारण पिछड़ा वर्ग आयोग करेगा. यह धर्म तय करने का सर्वेक्षण नहीं है. यह केवल एक सामाजिक-आर्थिक शैक्षिक सर्वेक्षण है."
कर्नाटक 2015 में जाति जनगणना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य है. लेकिन 2018 में तकनीकी कारणों से इसकी पहली रिपोर्ट अटक गई थी. जब तकनीकी गड़बड़ी दूर हुई, तो वोक्कालिगा और लिंगायत जाति समूहों ने आंकड़ों पर आपत्ति जताई, जिसके चलते सरकार को दूसरी जनगणना करनी पड़ी.
इस बीच, बिहार और तेलंगाना ने सर्वेक्षण किया और उसे लागू भी किया.
प्रिंस हैरी अचानक यूक्रेन पहुंचे, जानिए क्या है एजेंडा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रिंस हैरी (फ़ाइल फ़ोटो)
प्रिंस हैरी ने अचानक यूक्रेन का दौरा किया है. हैरी उस संगठन के निमंत्रण पर यूक्रेन पहुंचे हैं, जो युद्ध की वजह से गंभीर चोटों से पीड़ित यूक्रेनी लोगों की मदद करता है.
ड्यूक ऑफ़ ससेक्स ने कहा कि वह घायल सैन्यकर्मियों के पुनर्वास में मदद के लिए ‘ हर संभव प्रयास’ करना चाहते हैं.
प्रिंस हैरी शुक्रवार को सुबह ट्रेन से कीएव पहुंचे. माना जा रहा है कि वह दिनभर कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे.
अख़बार ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान वह घायलों के पुनर्वास में मदद के लिए नई योजनाओं की रूपरेखा पेश करेंगे.
माना जा रहा है कि रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद हज़ारों-लाखों सैनिक और नागरिक विकलांग हुए हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. क्योंकि यूक्रेन सैन्य हताहतों के बारे में सटीक आंकड़े सार्वजनिक नहीं करता.
कार्टून: बी बोले तो?
इमेज कैप्शन, भारत - पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर जारी बहस पर आज का कार्टून.
पीएम मोदी कल पहुंचेंगे मणिपुर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी क्या बोले
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर का दौरा करेंगे.
केंद्र सरकार के प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुराचांदपुर में 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
यह राज्य में मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद उनकी पहली यात्रा होगी.
पिछले कई दिनों से इस यात्रा को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी.
चुराचांदपुर का दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि यह ज़िला हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में रहा, जिसमें कम से कम 250 लोगों को जान गई थी और हजारों लोग विस्थापित हो गए थे.
नेपाल में आर्मी चीफ़ ने की राष्ट्रपति से मुलाक़ात, जल्द हो सकता है बड़ा एलान
इमेज स्रोत, EPA
नेपाल में 'जेन जी' के आंदोलन के बाद पैदा हुए राजनीतिक शून्य को भरने की कोशिश जारी है.
अब से थोड़ी देर पहले नेपाल आर्मी के चीफ़ जनरल अशोक राज सिगडेल ने राष्ट्रपति राम चंद्र पोडैल से उनके आधिकारिक निवास पर बात की. सिगडेल वहां 15 मिनट रहे. ये बैठक नई सरकार के बनाने की चर्चाओं के बीच हुई है.
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवराज घिमिरे और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष नारायण प्रसाद दहल ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वे इस बात पर दृढ़ हैं कि क़ानून के शासन और संवैधानिकता से विचलित नहीं होना चाहिए.
नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तोड़-फोड़ और आगजनी की घटनाओं में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं.
मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने किया नज़रबंद किए जाने का दावा, सरकार पर लगाया ये आरोप
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ (फ़ाइल फ़ोटो)
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज़ उमर फारूक़ ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें नज़रबंद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जामिया मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका गया.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,’’ एकबार फिर मुझे अधिकारियों ने नज़रबंद कर लिया है. मुझे मजलिस-ए-रहमत-उल-लिल-अलामीन के मौके पर नज़रबंद कर लिया गया है. जबकि जामिया मस्जिद में सम्मानित उलेमा मौजूद हैं.’’
मीरवाइज़ कश्मीर के प्रमुख इमाम हैं. उनका कहना है कि प्रशासन लगातार हमारे धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है.
उन्होंने लिखा, ‘’हमारे मानवाधिकार और राजनीतिक अधिकार पहले ही छीन लिए गए हैं. और उसके बाद हमारे धार्मिक मामलों में लगातार दख़लअंदाज़ी की जा रही है. कभी हमें कैद करके, तो कभी हमारी आवाज़ दबाकर. ये दख़ल अशोक स्तंभ की पट्टिका को हटाने से लेकर मुस्लिम कैलेंडर की छुट्टियों में हस्तक्षेप करने और मस्जिदों में धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने तक फैला हुआ है.’’
पिछले शुक्रवार को श्रीनगर में मौजूद हज़रतबल दरगाह में लगे फाउंडेशन स्टोन पर अशोक चिह्न को लेकर विवाद छिड़ गया था.
कुछ लोगों ने इसे लेकर जम्मू-कश्मीर वक़्फ़ बोर्ड के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया था. जबकि सोशल मीडिया पर इस स्टोन पर बने अशोक चिह्न को तोड़ने के वीडियो वायरल हुए थे.
पीएम मोदी के एआई-जेनरेटेड वीडियो पर बढ़ा विवाद, बीजेपी ने किया हमला
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी के एआई-जेनरेटेड वीडियो पर कांग्रेस को घेरा
बिहार कांग्रेस ने बुधवार को एक एआई-जनरेटेड वीडियो शेयर किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े इस वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने आपत्ति जताई है.
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "राजनीति का स्तर कितना हल्का हो सकता है ये आरजेडी और कांग्रेस ने बता दिया है. किसी की मां पर तंज़ कसना और जब ये बिहार की धरती से होता है तो बिहार की जनता भी जानती है कि अभद्र भाषा बोलने वालों का रिश्ता आरजेडी और कांग्रेस से ही हो सकता है."
अनुराग ठाकुर ने कहा, "लेकिन मैं इनके नेताओं को बस ये कहना चाहता हूं कि बिहार की धरती से गणतंत्र को एक तरह से जन्म भी मिला और कांग्रेस की इमरजेंसी के ख़िलाफ़ भी यहीं से आवाज़ उठी थी."
उन्होंने कहा, "इस धरती से प्रधानमंत्री की मां के बारे में जब कोई अपशब्द कहता है, तो बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब कांग्रेस और आरजेडी को देगी."
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
ब्रेकिंग न्यूज़, उमर ख़ालिद समेत इन लोगों की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?, उमंग पोद्दार, क़ानूनी मामलों के बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दिल्ली दंगों की साज़िश के मामले में उमर ख़ालिद अभियुक्त हैं (फ़ाइल फ़ोटो)
दिल्ली दंगा मामले में अभियुक्तउमर ख़ालिद, शरजील इमाम, गुलफ़िशां फ़ातिमा और मीरान हैदर की ज़मानत याचिकाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट में 19 सितंबर को सुनवाई होगी.
यह मामला शुक्रवार यानी आज के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन जजों ने कहा कि फाइलें कल रात देर से आईं और वे उन्हें देख नहीं पाए.
उमर ख़ालिद समेत इन लोगों ने हाई कोर्ट की ओर से ज़मानत ख़ारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.
दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस शालिंदर कौर की बेंच ने 2 सितंबर को उमर ख़ालिद, शरजील इमाम और आठ अन्य अभियुक्तों की ज़मानत याचिकाएं ख़ारिज कर दी थीं.
इनमें गुलफ़िशां फ़ातिमा, अतहर ख़ान, अब्दुल ख़ालिद सैफ़ी, मोहम्मद सलीम ख़ान, शिफ़ा-उर-रहमान, मीरान हैदर और शादाब अहमद की ज़मानत याचिकाएं भी शामिल थीं.
दिल्ली पुलिस का आरोप है कि इन लोगों ने नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के विरोध के दौरान फ़रवरी 2020 में दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों की साज़िश रची थी.
ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली हाईकोर्ट को मेल के ज़रिए बम की धमकी, कुछ समय के लिए कार्यवाही रुकी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, धमकी मिलने के बाद कोर्ट को ख़ाली करा लिया गया था
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को मेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है.
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि धमकी मिलने के बाद जजों ने कुछ समय के लिए कार्यवाही रोक दी.
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मेल मिलते ही दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की और कोर्ट ख़ाली करा लिया.
हालांकि, अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि यह मेल किसकी ओर से भेजा गया है.
पाकिस्तान में बाढ़ से हालात ख़राब, अब तक 20 लाख से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया, कोह इवे, बीबीसी न्यूज़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में 40 फ़ीसदी निवासी ग़रीबी रेखा से नीचे हैं
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ की वजह से 20 लाख से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में बाढ़ का असर सबसे ज़्यादा है.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रमुख इनाम हैदर मलिक ने बताया कि सिंध प्रांत में भी 1.5 लाख लोगों को निकाला गया है. साथ ही उनका कहना है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है.
इंटरनेशनल मेडिकल कोर के शुक्रवार के अपडेट के मुताबिक़, जून के आख़िर से अब तक मानसूनी बारिश के कारण पूरे देश में 900 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
जलवायु परिवर्तन ने पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति और गंभीर बना दी है, क्योंकि तेज़ बारिश से नदियां उफ़ान पर आ जाती हैं. लेकिन आलोचकों का कहना है कि सरकार ने आपदा से निपटने के लिए समय रहते निवेश नहीं किया, जैसे बेहतर अलर्ट सिस्टम और मज़बूत ढांचा तैयार करना.
इन बाढ़ों ने बड़ी संख्या में खेतों और घरों को तबाह कर दिया है, जो पाकिस्तान की उस 40 फ़ीसदी आबादी के लिए बेहद विनाशकारी है जो ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन जीती है.
शहबाज़ शरीफ़ ने क़तर के अमीर से की मुलाक़ात, कहा- एक-दूसरे के साथ हैं दोनों देश
इमेज स्रोत, APP
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ का कहना है कि उनका देश क़तर के साथ खड़ा है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने गुरुवार को क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी से मुलाक़ात की.
उन्होंने क़तर को समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि मध्य पूर्व में इसराइल की 'आक्रामकता' को रोका जाना चाहिए.
क़तर की राजधानी दोहा में हमास के नेताओं पर हुए इसराइली हमलों के बाद कई देशों ने इसराइल की निंदा की है और क़तर को समर्थन दिया है.
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ गुरुवार को क़तर की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए थे.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, "दोनों देश एक-दूसरे के साथ खड़े हैं. भाईचारे की इसी भावना के साथ, पाकिस्तान इस कठिन समय में क़तर के अमीर, शाही परिवार और क़तर के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है."