ज़ेलेंस्की से मिले ट्रम्प, रूस यूक्रेन जंग को रोकने के बारे में क्या कहा
ट्रंप ने कहा कि अब समय आ गया है कि यूक्रेन में रूस का युद्ध समाप्त कर दिया जाए.
सारांश
प्लॉट आवंटन मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और उनकी पत्नी पर एफ़आईआर दर्ज
शिगेरू इशिबा होंगे जापान के नए प्रधानमंत्री
बिन्यामिन नेतन्याहू ने इसराइली सेना से कहा- पूरी ताकत से करें हिज़्बुल्लाह पर हमला
विपक्ष के नेता राहुल गांधी बने रक्षा समिति के सदस्य
ममता बनर्जी का एलान, पश्चिम बंगाल पुलिस में जल्द निकलेंगी 12 हज़ार भर्तियां
लाइव कवरेज
अदिति शर्मा और अभिषेक पोद्दार
इसराइली सेना ने हिज़्बुल्लाह के ‘सेंट्रल हेडक्वार्टर’ पर हमला किया
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, इसराइली सेना के हमलों के बाद बेरूत के ऊपर धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया है
इसराइल की सेना ने दावा किया है कि
उसने लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित हिज़्बुल्लाह के ‘सेंट्रल हेडक्वार्टर’ पर हमला किया है.
हमले के बाद
इसराइली मीडिया में दावा किया जा रहा है कि हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह इस
हमले का टारगेट थे.
लेकिन,
हिज़्बुल्लाह के सूत्रों ने एएफपी, रॉयटर्स और लेबनान और ईरान के स्थानीय मीडिया
समेत विभिन्न समाचार एजेंसीज़ से कहा है कि नसरल्लाह जिंदा हैं और वो सुरक्षित हैं.
हालांकि,
अभी तक न तो इसराइल की ओर से यह की गई है कि इस हमले का टारगेट नसरल्लाह
थे और न ही हिज़्बुल्लाह की ओर से आधिकारिक तौर पर नसरल्लाह को लेकर कोई जानकारी
दी गई है.
आईडीएफ ने
कहा कि हिज़्बुल्लाह का हेडक्वार्टर शहर के दक्षिण में दहिएह में "रिहायशी इमारतों
के नीचे" स्थित है.
इसराइली
सेना का कहना है कि उसने हेडक्वार्टर पर ‘सटीक हमला’ किया है.
आईडीएफ के
प्रवक्ता एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, “हेडक्वार्टर को
जानबूझकर रिहायशी इमारतों के नीचे बनाया गया था. यह लेबनान के लोगों को ‘ह्यूमन शील्ड’ के रूप में इस्तेमाल करने की हिज़्बुल्लाह की रणनीति का हिस्सा है.”
इसराइली सेना
के हमलों के बाद बेरूत के ऊपर धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया.
रात के दस बज रहे हैं, अब इस लाइव पेज को यहीं रोकते हैं.
कल सुबह फिर लौटेंगे देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ. फ़िलहाल मुझे अदिति
शर्मा को अनुमति दीजिए.
लेकिन
जाते-जाते आपके लिए छोड़ जाते हैं आज की कुछ बड़ी ख़बरें –
बीते
अगस्त में बांग्लादेश में हुई राजनीतिक उथल पुथल के बीच भारत और बांग्लादेश में
तनाव के कारण हिलसा के निर्यात पर संकट के बादल घिर गए थे. अब दुर्गा पूजा से पहले
हिलसा मछली की पहली खेप भारत पहुँची है. हिलसा कूटनीति क्या असर होगा? इस ख़बर
को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
बांग्लादेश
सरकार के चीफ़ एडवाइज़र मोहम्मद यूनुस न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की जनरल
असेंबली के सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिले हैं. जो बाइडन के
कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस नोट में दोनों नेताओं के बीच दिखी गर्मजोशी पर
रोशनी डाली है. पड़ोसी देशों में बदलती सरकारों का भारत की विदेश नीति पर
क्या असर होगा? पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
बेंगलुरू में महालक्ष्मी की जघन्य हत्या के मामले में पुलिस के सामने कई नए तथ्य सामने आए हैं. बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि आपसी भरोसा कम होने के चलते मुक्ति रंजन रे ने गुस्से में उठाया गया कदम है. बेंगलुरु महालक्ष्मी मर्डर मामले में अब तक क्या-क्या पता है? पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
ज़ेलेंस्की से मिले ट्रम्प, रूस यूक्रेन जंग को रोकने के बारे में क्या कहा, जॉर्ज राइट और लूसी क्लार्क बिलिंग्स, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रम्प और राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की
ट्रंप ने कहा कि अब समय आ गया है कि यूक्रेन में रूस का युद्ध समाप्त कर दिया जाए.
डोनाल्ड
ट्रम्प ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से न्यूयॉर्क
के ट्रंप कैम्प में मुलाकात की.
अमेरिका
में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प अपने चुनावी अभियानों में लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की आलोचना करते आए हैं.
कुछ
घंटों पहले तक इस मुलाक़ात की किसी को उम्मीद नहीं थी.
वोलोदिमीर
ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हीं की तरह डोनाल्ड ट्रम्प का भी ये विचार
है कि युद्ध ख़त्म करना होगा और पुतिन जीत नहीं सकते.
हालांकि
काफ़ी लम्बे समय से ट्रम्प और ज़ेलेंस्की के विचारों में काफ़ी विरोध रहा है.
लेकिन
ट्रम्प ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनके ज़ेलेंस्की से काफी अच्छे रिश्ते हैं.
ट्रम्प ने कहा, “मेरे राष्ट्रपति पुतिन से भी बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं और
मुझे लगता है कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो हम बहुत जल्दी सब ठीक कर लेंगे.”
पत्रकारों
से बातचीत में ट्रम्प ने कहा कि ज़ेलेंस्की और उनका देश बहुत मुश्किल दौर से गुज़र
रहा है.
ट्रम्प ने ज़ेलेंस्की की तारीफ़ की कि उन्होंने इस स्थिति को बहुत अच्छे
से संभाला है.
हालांकि ज़ेलेंस्की
रविवार से अमेरिकी दौरे पर हैं लेकिन ट्रम्प के साथ उनकी मुलाक़ात गुरुवार रात को तय
हुई थी.
ट्रम्प ने एक्स पर राष्ट्रपति के संदेश का स्क्रीनशॉट साझा कर लिखा था, “हमारे लिए
एक दूसरे के संपर्क में रहना और एक दूसरे को 100 प्रतिशत समझना बहुत ज़रूरी है.”
देहरादून में अंतरधार्मिक जोड़े पर भिड़े लोग, मुख्य बाज़ार बंद, आसिफ़ अली, देहरादून, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज कैप्शन, हिंदू संगठनों ने देहरादून के मुख्य घंटाघर मार्ग को जाम कर दिया
शुक्रवार को बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हिंदू संगठनों ने देहरादून के मुख्य घंटाघर मार्ग को जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गुरुवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पर हिंसा के मामला में गिरफ़्तार किया था.
शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने पलटन बाजार को बंद करवाकर घंटाघर पर मुख्य सड़क को जाम कर दिया था.
बाद में बजरंग दल के नेताओं और उनके समर्थकों को रिहा कर दिया गया.
क्या है मामला?
गुरुवार शाम रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर एक नाबालिग लड़की को एक लड़के के साथ रोका था. पूछताछ में पता चला कि उत्तर प्रदेश के बदायूँ की नाबालिग लड़की, घर पर बग़ैर बताये अपने प्रेमी युवक से मिलने देहरादून आई थी.
ये खबर फैलते ही हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे. इसके कारण दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई और बाद में झड़प हुई.
इमेज कैप्शन, पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया, “बीती रात के मामले में पुलिस के पास कुछ फुटेज थी जिसके बाद कुछ लोगों की पहचान की गई थी, जो लोग उस समय वहाँ मौजूद थे. इसके बाद दोनो तरफ़ के लोगों को पकड़कर पूछताछ की गई है.पुलिस को अब भी कुछ लोगों की तलाश है."
उन्होंने कहा कि गुरुवार को पकड़े गए लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर की धाराएं जमानती होने के कारण उन्हें थाने से जमानत दे दी गई है.
प्लॉट आवंटन मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और उनकी पत्नी पर एफ़आईआर दर्ज, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए, बेंगलुरु से
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
मूडा
(मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) के कथित घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
के खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हो गई है.
मैसूर लोकायुक्त पुलिस ने एफ़आईआर में सीएम
सिद्धारमैया का नाम मुख्य अभियुक्त के तौर पर दर्ज किया है.
इस मामले में सिद्धारमैया
की पत्नी बीएम पार्वती
को दूसरे आरोपी के तौर पर नामित किया गया है, जबकि उनकी पत्नी के भाई मल्लिकार्जुन स्वामी
तीसरे आरोपी हैं.
मल्लिकार्जुन स्वामी को ज़मीन बेचने वाले व्यक्ति देवराजू को चौथे नंबर का
आरोपी बनाया गया है.
बुधवार को एमपीएमएलए कोर्ट ने मैसूर लोकायुक्त पुलिस को
मूडा से जुड़े कथित ज़मीन घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ एफ़आईआर
दर्ज कर जांच शुरू करने का निर्देश दिया था.
इसके पहले मंगलवार को कर्नाटक हाई
कोर्ट ने सिद्धारमैया की राहत के लिए दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया था.
मैसूर
शहरी विकास प्राधिकरण ने सीएम सिद्धारमैया की पत्नी को 14 प्लॉट आवंटित किए गए थे. इसी आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लग रहा था.
कर्नाटक के राज्यपाल थवरचंद गहलोत ने इस मामले में
सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ जांच के आदेश दिए थे जिसे सीएम सिद्धारमैया ने हाईकोर्ट में चुनौती
दी थी.
विशेष अदालत ने कहा था कि जांच धारा 120बी (आपराधिक
षड्यंत्र), 166 (किसी व्यक्ति
को चोट पहुंचाने के इरादे से लोक सेवक द्वारा क़ानून की अवहेलना), 403 (संपत्ति का गबन), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी और ग़ैरक़ानूनी रूप से संपत्ति
की डिलीवरी), 426 (शरारत), 465 (जालसाजी), 340 (गलत तरीक़े से बंधक बनाना), 351 (हमला) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के
तहत की जानी चाहिए.
लोकायुक्त पुलिस को इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण
अधिनियम 1988 की धारा 9 और धारा 13 को भी लागू करने का निर्देश दिया गया था.
साथ ही बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम, 1988 और
कर्नाटक भूमि अधिग्रहण निषेध अधिनियम, 2011 के प्रावधानों के तहत भी कार्यवाही करने
का आदेश दिया गया.
विशेष अदालत ने लोकायुक्त पुलिस को 24 दिसंबर तक इस केस में
रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
वहीं शिकायतकर्ता स्नेहमयी कृष्णा के वकील ने इस मामले
में सीबीआई जांच को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
स्नेहमयी कृष्णा के वकील वसंत कुमार ने बीबीसी हिंदी को
बताया, “हम विशेष अदालत का आदेश हाई कोर्ट लेकर गए हैं और हमने सीबीआई जांच की
मांग की है."
उन्होंने कहा, "लोकायुक्त
मुख्यमंत्री के अधीन काम करता है और इसलिए हम निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं कर
सकते. हमें उम्मीद है कि सोमवार को हाईकोर्ट के सामने ये याचिका आएगी.”
सिद्धारमैया
की क़ानूनी टीम के एक सदस्य के मुताबिक़, सोमवार को हाईकोर्ट के सामने एफ़आईआर को चुनौती
दी जाएगी.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोले नेतन्याहू- ईरान में कोई जगह नहीं जहां इसराइल न पहुंच पाए
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि इसराइल ने हमास के आधे सदस्यों को ख़त्म कर लिया है या पकड़ लिया है.
संयुक्त राष्ट्र में बोले नेतन्याहू-
ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं जहां इसराइल न पहुंच पाए
लेबनान पर हवाई बमबारी के बीच
न्यूयॉर्क पहुंचे इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी
है.
शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा
में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, “ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं जहां
इसराइल के लंबे हाथ न पहुंच पाएं. और यह बात पूरे मध्यपूर्व के लिए भी सच है.”
उन्होंने यमन के हूती विद्रोहियों के
हमले का ज़िक्र किया और कहा कि पिछले अप्रैल में ईरान ने इसराइल पर सीधा हमला किया
था.
नेतन्याहू ने कहा कि इसराइल शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के लिए समर्पित ग़जा पट्टी में किसी भी नागरिक प्रशासन का समर्थन करने वाले क्षेत्रीय और अन्य साझीदारों के साथ काम करने को तैयार है.
इस बीच शांति की अपीलों के बावजूद इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच संघर्ष जारी है. आईडीएफ़ (इसराइल डिफ़ेंस
फ़ोर्सेस) ने कहा है कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के दर्जनों ठिकानों
को निशाना बनाया है.
यहां से इसराइल की तरफ रॉकेट दागे गए थे.
वहीं
हिज़बुल्लाह ने कहा है कि वो उत्तरी इसराइल में लगातार हमले कर रहा है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच संघर्ष जारी
कई देशों ने जारी की एडवाइज़री
दुनिया के कई देश अपने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने को कह रहे हैं.
इस बीच ब्रिटिश सरकार ने एयरलाइन्स से बेरुत से फ्लाइट्स बढ़ाने को कहा है जिससे ब्रिटिश नागरिक लेबनान से निकल पाएं.
मिडिल ईस्टर्न एयरलाइन्स हफ्ते के अंत में लेबनान से फ्लाइट्स बढ़ाने वाली है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि बीते 72 घंटों में 30 हज़ार से ज़्यादा लोग लेबनान से सीरिया की ओर पलायन कर चुके हैं.
इसमें से लगभग 80 प्रतिशत सीरियाई नागरिक हैं और बाकी लेबनान के लोग हैं.
सीरिया में यूएनएचसीआर (यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजी) के प्रतिनिधि गोंज़ालो वर्गास लोसा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "वे एक ऐसे देश से आ रहे हैं जो युद्ध की स्थिति से गुज़र रहा है और एक ऐसे देश में जा रहे हैं जो 13 वर्षों से संघर्ष का सामना कर रहा है."
इसराइल और हिज़्बुल्लाह में बीते एक साल से चल रहे संघर्ष के चलते करीब 70 हज़ार इसराइली नागरिकों को देश के उत्तरी हिस्से से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़, लेबनान में सोमवार से लेकर अभी तक लगभग 90 हज़ार लोग विस्थापित हो चुके हैं.
बीते दिनों लेबनान में हिज़्बुल्ला से जुड़े सदस्यों को निशाना बनाते किए गए पेजर और वॉकीटॉकी विस्फ़ोटो के बाद इसराइल ने लेबनान पर हवाई हमले शुरू कर दिए थे.
नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल अब लेबनान पर कार्रवाई करने को तैयार है.
दिनभरः पूरा दिन, पूरी ख़बर, प्रियंका और सुमिरन के साथ
बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें.
हेलेन तूफ़ान से अमेरिका में तबाही, फ़्लोरिडा के कई इलाक़े पानी में डूबे
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हेलेन तूफान
अमेरिका
के फ़्लोरिडा में हेलेन तूफ़ान कहर बरपा रहा है. हेलेन ‘बहुत ख़तरनाक’ चक्रवातों
की श्रेणी में शामिल है.
अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक़ हेलेन तूफ़ानके दौरान हवाएं
225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही हैं.
फ़्लोरिडा के टैम्पा में गुरुवार रात हेलेन तूफ़ान की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
वहीं पास्को काउंटी में 65 लोगों को बचाया गया है.
हेलेन
तूफ़ान जब फ़्लोरिडा से जॉर्जिया की तरफ बढ़ा तो हवाएं 177 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार
से चल रही थीं.
जॉर्जिया के व्हीलर काउंटी में इस तूफ़ान के चलते 2 लोगों की मौत हो
गई है.
जैसे
जैसे तूफ़ान फ़्लोरिडा के अंदरूनी भाग की ओर बढ़ रहा है, हवाओं की गति घटकर 48
किलोमीटर प्रति घंटे हो गई है.
नेशनल हरिकेन सेंटर का कहना है कि हालांकि ये तूफ़ान
अब कमज़ोर पड़ गया है लेकिन तब भी ये ख़तरे की स्थिति पैदा कर सकता है.
हरिकेन सेंटर ने चेतावनी दी है कि इस तूफ़ान के कारण अमेरिका के अप्लेशियन
पर्वतमाला के दक्षिणी हिस्से में कई भूस्खलन की घटनाओं की संभावना है.
केंद्र ने
बताया कि हेलेन तूफ़ान के चलते 6 से 12 इंच बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ
क्षेत्रों में 20 इंच बारिश हो सकती है.
हाथरस में दूसरी क्लास के छात्र की हत्या, काला जादू का आरोप, स्कूल प्रबंधक समेत 5 गिरफ़्तार
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह
यूपी के हाथरस में प्राइवेट स्कूल के दूसरी
क्लास के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की ख़बर आई है.
घटना 23
सितंबर की है. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में स्कूल प्रबंधक सहित पांच लोगों
को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
छात्र के परिवार वालों का आरोप है कि
काला जादू के कारण छात्र की हत्या की गई है.
हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह
ने बताया, “23 सितंबर को डीएल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में एक छात्र की हत्या
कर दी गई. केस दर्ज कर लिया गया है. स्कूल प्रबंधक सहित पांच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.”
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा है, “ये जघन्य अपराध लापरवाही का नतीजा है और माफ़ी के काबिल नहीं
है."
उन्होंने कहा, "दिल्ली से राष्ट्रीय बाल आयोग
की एक टीम जाएगी जो राज्य बाल आयोग अध्यक्ष के नेतृत्व में इस घटना की जांच करेगी और
हमें इसकी एक रिपोर्ट सौंपेगी.”
उन्होंने राज्य सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहा, “शुरुआती तौर पर ये दिख रहा है कि नियमों की अवहेलना हुई है.
भारत सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है."
"भारत सरकार ने इसी प्रकार की
घटनाओं को रोकने के लिए जवाबदेही के दिशानिर्देश बनाए थे जो सभी राज्य सरकारों को
दी थी. राज्य सरकारें इसका पालन करने में गंभीर नहीं हैं.”
“जिन भी अधिकारियों ने नियमों की अवहेलना की है, उनके विरुद्ध
कार्यवाही होनी चाहिए. आयोग के साफ निर्देश हैं कि पुलिस वेरीफ़िकेशन रिपोर्ट के बिना
कोई भी स्कूल में नहीं आना चाहिए. ये घटना पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करती है.”
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो
उधर विपक्षी दलों ने प्रदेश में क़ानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "नाबालिग बच्चियों के साथ रेप, बलि, हत्याएं और फ़र्जी मुठभेड़ें- प्रदेश में जंगलराज हो गया है. यह क्रूर घटना है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. ये लोग जम्मू कश्मीर में क्या करेंगे जब उत्तर प्रदेश को ही संभाल नहीं पा रहे हैं."
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर) की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने कहा, "यह एक जघन्य घटना है. हम इस मामले में कार्रवाई करेंगे. मैं राज्य प्रशासन से इस स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफ़ारिश करूंगी."
पीड़ित छात्र के दादा ने कहा कि स्कूल में ही रहकर बच्चा पढ़ रहा था और जब उसकी तबीयत ख़राब होने को लेकर सूचना आई तब परिजन वहां पहुंचे थे.
उन्होंने मीडिया को बताया, "हमने वहां उसकी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला. फिर कुछ लोग आगरा की ओर जा रही एक कार का पीछा किया, जिसमें बच्चा था. जब गाड़ी रोकी गई तो उसमें मौजूद लोग भाग गए."
बांग्लादेशी फ़ैन टाइगर से मारपीट की ख़बर पर कानपुर पुलिस ने क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बांग्लादेशी क्रिकेट फ़ैन
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत
और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बांग्लादेशी फ़ैन से
मारपीट की ख़बर पर पुलिस की प्रतिक्रिया आई है.
शुक्रवार सुबह एक वीडियो सामने आया था
जिसमें टाइगर के नाम से चर्चित बांग्लादेशी क्रिकेट फ़ैन को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में ले जाया जा
रहा है.
इसमें दावा किया गया कि मैच के दौरान उनके साथ मारपीट की गई थी.
क़ानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र के एसीपी अभिषेक पांडे ने मारपीट की ख़बरों को ख़ारिज किया है.
एसीपी पांडे ने कहा, “मैच के दौरान टाइगर नाम के एक व्यक्ति की
तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. मेडिकल टीम की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मार
पीट की घटना की ख़बर चल रही थी जो बिल्कुल ही निराधार है. ऐसी कोई घटना नहीं हुई
है.”
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बांग्लादेशी फ़ैन ने भी कहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
उधर, बांग्लादेशी फ़ैन का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है, “मेरी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया.”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने फिर कहा- ‘नहीं दूंगा इस्तीफ़ा’
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
ने मूडा केस में इस्तीफ़ा देने से साफ़ इंकार किया है.
मूडा (मैसूर अर्बन डेवलपमेंट
अथॉरिटी) मामले में बीजेपी सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफ़े की मांग कर रही है.
कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार
को मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं क्यों
इस्तीफा दूं? अगर मैंने कुछ ग़लत किया होगा तभी इस्तीफ़ा दूंगा ना? ”
इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन
खड़गे का भी बयान आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मल्लिकार्जुन खड़गे
ने कहा, “क़ानून अपना काम करेगा. मूडा एक स्वायत्त संस्था है. सरकार का उसपर टिप्पणी
करना या प्रतिक्रिया देना ज़रूरी नहीं है.”
“वो (बीजेपी) सिर्फ सिद्धारमैया को और उनके ज़रिये कांग्रेस
पार्टी को बदनाम करना चाहते हैं. अगर सिद्धारमैया ने व्यक्तिगत तौर पर कोई अपराध
किया है तो वो ज़िम्मेदार हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है. उनके इस्तीफ़े का सवाल ही नहीं उठता.”
बुधवार को एमपीएमएलए कोर्ट ने
मैसूर लोकायुक्त पुलिस को मूडा से जुड़े कथित ज़मीन घोटाले में कर्नाटक के
मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ जांच शुरू करने की अनुमति को मंज़ूरी दी थी.
दुर्गा पूजा के ठीक पहले बांग्लादेश से हिलसा मछलियों की पहली खेप प. बंगाल पहुंची
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हिलसा मछली (सांकेतिक तस्वीर)
बांग्लादेश
से हिलसा मछलियों की पहली खेप दुर्गा पूजा के ठीक पहले शुक्रवार को हावड़ा के थोक मछली बाज़ार पहुंची है.
हावड़ा थोक मछली बाजार एसोसिएशन के
सचिव सैयद अनवर मकसूद ने समाचार एजेंसी से कहा, “हर साल की
तरह इस साल भी हमने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को चिट्ठी लिखी कि दुर्गा पूजा के
अवसर पर हमें हिलसा मछली दें."
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में आंतरिक राजनीतिक उथल पुथल के बीच इस बार कुछ देर हुई है. "लेकिन कल
पेट्रापोल भूमि सीमा से 45 से 50 मीट्रिक टन हिलसा मछलियों की पहली खेप शुक्रवार सुबह से ही हावड़ा और
सिलीगुड़ी के मछली बाज़ारों में पहुंच गई है."
"यहां लोगों में बांग्लादेश की 'पद्मा' हिलसा मछलियों
के लिए एक अलग किस्म का उत्साह है. अभी इसकी क़ीमत थोक बाज़ार में 1400 से 1500 रुपये प्रति किलो है."
उन्होंने कहा कि शनिवार से हिलसा मछलियों का आना शुरू हो जाएगा तो जल्द ही क़ीमतों में कमी आएगी.
बांग्लादेश हिलसा मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
पांच अगस्त को देश में भारी राजनीतिक उथल पुथल के बीच वहां की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को इस्तीफ़ा देकर देश छोड़कर जाना पड़ा था.
उसके बाद बनी अंतरिम सरकार ने पहले से चले आ रहे प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया था.
बांग्लादेश में मत्स्य पालन मंत्रालय की सलाहकार फ़रीदा अख़्तर ने कहा था, ''सरकार की कोशिश है कि पसंदीदा मछली पहले स्थानीय लोगों को मिले.""प्रतिबंध के बावजूद अब भी बहुत सारी मछलियां भारत जा रही हैं. अब हम सीमा पार हिलसा मछली जाने की अनुमति नहीं देंगे.''
हिमाचल में दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के मामले में फिर क्या बोले विक्रमादित्य सिंह
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, विक्रमादित्य सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)
हिमाचल में रेहड़ी-पटरी की दुकानों पर नाम या पहचान उजागर करने के मुद्दे पर राज्य सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सफ़ाई दी है.
उन्होंने मीडिया को कहा, “यह आज का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह 2013 से चल रहा है. तब सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिया था कि नगरपालिका में टाउन वेंडिंग कमिटी बननी चाहिए. 2016 में हिमाचल प्रदेश में इस पर क़ानून
को बनाया गया, जिसमें सरकार ने टाउन
वेंडिंग कमिटी को बनाने का फ़ैसला किया था. मगर ये काफ़ी समय तक लागू नहीं हो पाया
था.”
उनके मुताबिक़, “साल 2023 में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस ने एक
जनहित याचिका के ज़रिए हिमाचल प्रदेश सरकार को यह निर्देश दिया कि तत्काल प्रभाव से
टाउन एंड वेडिंग कमिटी को बनाया जाए ताकि जितने प्रदेश के अंदर रेहड़ी-पटरी लगाने
वाले हैं, उनको बैठने के लिए एक अधिकृत स्थान मिल सके. हमने इस विषय को आगे ले जाने
का काम किया है.”
उन्होंने कहा कि 'साफ़-सफ़ाई से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के
लिए इस पहचान की प्रक्रिया को लागू कर रहे हैं, जो कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार है.'
दो दिन पहले जब विक्रमादित्य सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर प्रदेश में रेहड़ी पटरी वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य किए जाने का एलान किया था तो प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी कर रोक लगा दी थी.
बीते कुछ दिनों से विक्रमादित्य सिंह प्रदेश की कांग्रेस सरकार को असहज करने वाले बयान दे रहे हैं. इसी सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने वक्फ़ बोर्ड के बिल के समर्थन में एक पोस्ट लिखा था.
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च जब राज्य सभा चुनाव के लिए क्रॉस वोटिंग से सियासी तूफ़ान उठा तो उसमें भी विक्रमदित्य सिंह और उनकी मां प्रतिभा सिंह के बग़ावती तेवर दिखे थे.
नमस्कार
अभी तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक लाइव की ख़बरें पहुंचा रहे थे, लेकिन अब बीबीसी संवाददाता अदिति शर्मा आप तक लाइव पेज के जरिए ख़बरों को पहुंचाएंगीं.
बीबीसी पेज पर नीचे दी गई अभी तक मौजूद कुछ बड़ी ख़बरों को आप पढ़ सकते हैं.
सूडान गृहयुद्ध: लाचार माँएं कह रहीं- मेरे साथ जो करना है करो, बेटियों पर रहम करो- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
कश्मीर पर तुर्की के नए रुख़ को लेकर पाकिस्तान के लोगों की कैसी प्रतिक्रिया- पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
हरियाणा चुनाव में अग्निपथ स्कीम क्या बीजेपी को परेशान कर रही है?- पूरी ग्राउंड रिपोर्ट पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
भारत जो चाहता है, उसका फ़्रांस के राष्ट्रपति ने यूएन में किया खुलकर समर्थन- पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
बदलापुर एनकाउंटर पर बोले फडणवीस- ‘हमला होने पर क्या पुलिस ताली बजाएगी’
इमेज स्रोत, Twitter/@Dev_Fadnavis
इमेज कैप्शन, देवेंद्र फडणवीस (फ़ाइल फ़ोटो)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन शोषण के मुख्य अभियुक्त अक्षय शिंदे की कथित पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है.
उन्होंने कहा है कि अगर पुलिस पर हमला हुआ तो वो तालियां नहीं बजा सकती.
एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में फडणवीस से पूछा गया कि अदालत में बदलापुर एनकाउंटर के मामले में चल रही सुनवाई में जज काफ़ी नाराज़ दिखे. आप एनकाउंटर का समर्थन कैसे कर सकते हैं.
इस सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा, ''एनकाउंटर में हम लोगों का विश्वास ही नहीं है. मेरा मानना है कि किसी भी न्याय प्रक्रिया में क़ानून के नियमों का पालन होना चाहिए. उसी के मुताबिक़ अपराधी को दंड मिलना चाहिए.''
उन्होंने कहा, ''ये तो जांच में आएगा कि बंदूक क्यों निकाली गई. बंदूक कैसे हाथ में आई. लेकिन कोई अपराधी बंदूक छीन कर हमारी पुलिस पर गोली चलाता है तो पुलिस ताली नहीं बजा सकती. पुलिस गोली चलाएगी. उसने गोली चलाई. पुलिस ने अपनी सुरक्षा में गोली चलाई. उसे एनकाउंटर कहिए या अपनी सुरक्षा के लिए उठाया गया क़दम कहिए. ये सब जांच का मामला है.''
पिछले दिनों पुलिस उपायुक्त संजय जाधव ने बीबीसी मराठी को बताया था ,"अभियुक्त अक्षय शिंदे को पुलिस तलोजा जेल से ले जा रही थी, तभी गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें उसकी मौत हो गई."
ठाणे पुलिस ने बताया था, "बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ़्तार अभियुक्त अक्षय शिंदे ने पुलिस से बंदूक छीन ली और पुलिस की गाड़ी के अंदर गोलियां चला दीं."
पुलिस ने बताया था कि मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी घायल हुए और पुलिस की जवाबी फायरिंग में अक्षय शिंदे की मौत हो गई.
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए उन इलाक़ों को
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मुंबई में भारी बारिश के दौरान सड़क पर भरा पानी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को देश
के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
इसके साथ ही विभाग ने कुछ हिस्सों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है. आईएमडी
ने महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम
बंगाल में भारी बारिश का अंदेशा जताया है.
इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश का अंदेशा जताया गया है. अपने
मौसम बुलेटिन में आईएमडी ने कहा है कि शुक्रवार को मुंबई सहित महाराष्ट्र कई और
दूसरे इलाक़ों में भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा आईएमडी ने कोंकण, गोवा और गुजरात
में भी तीन दिनों तक मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
हालांकि 27 सितंबर को इन
इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्र में भी
भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक़ अगले तीन दिनों तक मध्य
प्रदेश और इसके आस-पास के इलाक़ों में भी मध्यम बारिश हो सकती है.
वहीं शुक्रवार को जम्मू, उत्तराखंड और हिमाचल
प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
दक्षिण भारत के राज्यों में मौसम विभाग ने मध्यम
से भारी बारिश की आशंका जताई है. 28 और 29 सितंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल
के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.
वहीं पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाक़ों और सिक्किम
में भी शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
बिहार और झारखंड में भी भारी बारिश हो सकती है.
27 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, असम,
मेघालय और अरुणांचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
भारत बनाम बांग्लादेश: दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में लंच ब्रेक तक क्या है बांग्लादेश का हाल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट
मैच में लंच ब्रेक होने तक बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में दो विकेट के नुकसान
पर 74 रन बना लिये हैं.
दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन
पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता
और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
हालांकि हल्की बारिश और पिच के हल्का गीला होने की
वजह से टॉस देर से हुआ. बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत अच्छी
नहीं रही.
टीम का पहला विकेट केवल 26 रन पर ही गिर गया. ओपनर
ज़ाकिर हसन बिना खाता खोले ही आकाशदीप का शिकार बने. इसके बाद 29 रन के कुल स्कोर
पर ही टीम ने दूसरे ओपनर शादमन इस्लाम का विकेट भी गंवा दिया.
शादमन इस्लाम भी 24 रन बनाकर आकाशदीप की ही गेंद पर
एलबीडब्ल्यू आउट हुए. फ़िलहाल मोमिनुल हक़ 17 रन बना कर और कप्तान नजीमुल होसैन
शांटो 28 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए हैं.
इससे पहले चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में भारत और
बांग्लादेश के बीच सिरीज़ का पहला टेस्ट मैच खेला गया था. पहले टेस्ट मैच में भारत
ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था.
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के
शतक की बदौलत भारत ख़राब शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा
था. वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली थी.
गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन
के लिए रविचंद्नन अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था.
दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत पहले ही बढ़त बना
चुका है. अगर भारत यह टेस्ट मैच जीत जाता है या ड्रॉ भी होता है तो तो सिरीज़ भारत
के नाम होगा.
वहीं बांग्लादेश अगर यह टेस्ट मैच जीतता है तो सिरीज़
1-1 की बराबरी पर ख़त्म होगी.
भारत दौरे से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान का दौरा
भी किया था. जहां पर टीम ने मेज़बान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दोनों ही टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी.
शिगेरू इशिबा होंगे जापान के नए प्रधानमंत्री
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शिगेरू इशिबा (फ़ाइल फ़ोटो)
फुमियो किशिदा के बाद जापान के अगले
प्रधानमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ देश के पूर्व रक्षा
मंत्री शिगेरू इशिबा देश के नए प्रधानमंत्री होंगे.
शुक्रवार को जापान की सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक
पार्टी (एलडीपी) और देश का नेतृत्व करने के लिए शिगेरू इशिबा को चुना गया.
रॉयटर्स के मुताबिक़,मौजूदा सत्ताधारी एलडीपी के नेता शिगेरू इशिबा का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है. क्योंकि पार्टी का संसद के निचले
सदन पर पूरा नियंत्रण है.
जापान की लोकतांत्रिक व्यवस्था में संसद के निचले सदन को काफ़ी शक्तिशाली माना जाता है.
पहले और दूसरे दौर के मतदान में इशिबा ने आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची को
हराया था.
सिलीगुड़ी में बिहार के दो छात्रों के साथ मार-पीट का पूरा मामला जानिए, सलमान रावी बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सिलीगुड़ी पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
सिलीगुड़ी पुलिस ने बिहार के दो छात्रों के साथ मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है.
गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान रजत भट्टाचार्य के रूप
में हुई है जो ‘बंगला पोक्खो’ नाम के एक भाषाई संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि
दोनों छात्र एसएससी की परीक्षा देने के लिए सिलीगुड़ी पहुंचे थे.
जिस जगह ये दोनों छात्र रुके हुए थे, वहां मंगलवार की
रात को अचानक रजत भट्टाचार्य अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और दोनों ही छात्रों के
साथ मारपीट की. उन्हें धमकी भी दी कि भविष्य में
पश्चिम बंगाल में आयोजित किसी भी परिक्षा में शामिल न हों.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
पहले तो पता नहीं चल पा रहा था कि वीडियो कहाँ का है, मगर देर रात वीडियो का
सत्यापन हो गया कि ये सिलीगुड़ी का है.
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर के कार्यालय से बयान जारी कर
कहा गया कि वीडियो में दिखने वाले लोग ख़ुद का परिचय गुप्तचर विभाग के अधिकारियों
के रूप में दे रहे हैं.
बयान में कहा गया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ़्तार
कर लिया गया है और उनमें से कोई भी सरकारी अधिकारी नहीं है. एक की पहचान रजत
भट्टाचार्य के रूप में हुई है.
इस वीडियो को लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच
राजनीति भी गर्मा गई जब दो केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह और चिराग पासवान ने
इस तरह की घटना की निंदा करते हुए बिहार बंगाल जा रहे परीक्षार्थियों की सुरक्षा
की मांग की थी.
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले का
संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पुलिस महानिदेशक अलोक राज को
निर्देश दिया कि वो पश्चिम बंगाल की पुलिस और अधिकारियों से संपर्क कर बिहार से गए
परीक्षार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं साथ ही सिलीगुड़ी की घटना की जांच कर
दोषियों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाए.
बिहार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड आर्डर) ने
पश्चिम बंगाल पुलिस महानिदेशक को इस सिलसिले में एक पत्र भी भेजा है.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने एक्स हैंडल
पर घटना का ज़िक्र करते हुए लिखा था, “बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे
के साथ मारपीट? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग
नहीं हैं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ़ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?"
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष का कहना था कि
सरकार दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करेगी. नौकरी की परीक्षा देने के लिए छात्र
एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाते हैं. अगर कहीं पर भी इस तरह की घटनाएं होती हैं
तो वो नहीं होनी चाहिए.
सुप्रिया सुले ने कहा, पाँच बार पुणे मेट्रो का उद्घाटन कर चुके हैं पीएम मोदी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सुप्रिया सुले (फ़ाइल फ़ोटो)
एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने
गुरुवार को एक सुझाव देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअल तरीके
से पुणे मेट्रो के नए चरण का उद्घाटन करना चाहिए.
एनसीपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले भी
पाँच बार इसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर चुके हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के हालिया दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर भी निशाना साधा.
सुप्रिया सुले ने अमित शाह के बीजेपी और एनडीए
गठबंधन के नेताओं से मुलाक़ात को ‘अजीब और दिलचस्प’ कहा. एनसीपी नेता के मुताबिक़, इन नेताओं का ध्यान विकास की तरफ़ नहीं बल्कि
उनके पिता शरद पवार और शिव सेना (उद्धव गुट) नेता उद्धव ठाकरे को ख़त्म करने का है.
वहीं गुरुवार को पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की होने वाली रैली को भारी बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा.
प्रधानमंत्री को पुणे में मेट्रो ट्रेन को हरी
झंडी दिखाने के अलावा सोलापुर में हवाई अड्डे सहित 22,600 करोड़ रुपये से ज़्यादा की
कई परियोजनाओं का उद्घाटन करना था.
बारामती से चार बार की सांसद सुप्रिया सुले ने इस
बारे में कहा, “यह दुखद है कि प्रधानमंत्री का दौरा नहीं हो पाया. मेहमानों का गर्मजोशी से
स्वागत करना महाराष्ट्र की संस्कृति है. लेकिन मैं प्रधानमंत्री कार्यालय को याद
दिलाना चाहती हूं कि यह छठी बार होगा जब पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया
गया हो.”
उन्होंने कहा कि मैं
प्रधानमंत्री से निवेदन करती हूं कि पुणे मेट्रो का उद्घाटन ऑनलाइन किया जाए. वे
पहले भी पांच बार इसका उद्धाटन कर चुके हैं और हम छठे उद्घाटन का इंतज़ार नहीं कर
सकते.
अपने इससे पहले के पुणे
दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो के कई चरणों का उद्घाटन किया था.
अमित शाह के हालिया
महाराष्ट्र दौरे पर सुप्रिया सुले ने कहा कि ठीक पांच साल पहले मेरे पिता शरद पवार
को ईडी का नोटिस मिला था. उन्होंने कहा अब पांच साल बाद चुनाव आते हैं और वे हर
बार मेरे पिता और उद्धव ठाकरे को निशाना बनाते हैं. भाजपा में नेतृत्व क्षमता की कमी
है, यही
वजह है कि वे दूसरे दलों से नेताओं को ला रहे हैं.