ब्रिटेन के नए पीएम किएर स्टार्मर की कैबिनेट में किन्हें मिली जगह
रेचल रीव्ज़ को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है. रेचल रीव्ज़ ब्रिटेन की पहली महिला वित्त मंत्री हैं.
सारांश
- ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने अपने मंत्रिमंडल का गठन किया
- ऋषि सुनक ने चुनाव में मानी हार, प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा
- पीएम मोदी ने स्टार्मर को दी बधाई और ऋषि सुनक को धन्यवाद कहा
- लालू यादव ने किया दावा- हो सकता है अगस्त तक मोदी सरकार गिर जाए
- एनबीईएसएम ने नीट-पीजी परीक्षा की नई तारीख़ का एलान किया, 11 अगस्त को होगी परीक्षा
लाइव कवरेज
दीपक मंडल और अरशद
ब्रिटेन के नए पीएम किएर स्टार्मर की कैबिनेट में किन्हें मिली जगह

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया है.
एंजेला रेनर को उप-प्रधानमंत्री बनाया गया है.

इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, एंजेला रेनर, डिप्टी प्राइम मिनिस्टर वहीं रेचल रीव्ज़ को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है. रेचल रीव्ज़ ब्रिटेन की पहली महिला वित्त मंत्री हैं.

इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, रेचल रीव्ज़, यूके की पहली महिला चांसलर. विदेश मंत्रालय का ज़िम्मा डेविड लैमी को सौंपा गया है, जबकि यिवेट कूपर को गृह मंत्री बनाया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, डेविड लैमी, ब्रिटेन के विदेश मंत्री जॉन हेली को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, जॉन हेली, ब्रिटेन के नए रक्षा मंत्रालय वहीं शबाना महमूद को न्याय मंत्री बनाया गया है.

इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, शबाना महमूद, ब्रिटेन की न्याय मंत्री ब्रिटेन में लेबर पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता में वापसी की है.
इस जीत के बाद किएर स्टार्मर ने कहा है, "हमने कर दिखाया है. आपने इसके लिए अभियान चलाया. आपने इसके लिए लड़ाई लड़ी. आपने इसके लिए वोटिंग की और अब वो घड़ी आ पहुंची है. बदलाव यहीं से शुरू होता है. और मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पार्टी बदलने के लिए साढ़े चार साल की गई मेहनत, इसी दिन के लिए थी. बदलावों के साथ तैयार लेबर पार्टी देश की सेवा के लिए तैयार है."
वहीं हार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने राष्ट्र को संबोधित किया और हार की ज़िम्मेदारी ली.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपनी अध्यक्ष रेखा शर्मा के ख़िलाफ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा,उत्तर प्रदेश के हाथरस में उस जगह पहुंची हैं, जहां भगदड़ मची थी. उसी वीडियो पर महुआ मोइत्रा ने कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा है,“ये बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी है, जो एक महिला के गरिमा के अधिकार का हनन है. आयोग को लगता है कि ये टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 का मामला है.”
राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना है कि इस टिप्पणी के लिए महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई होना चाहिए.
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने अपने पहले संबोधन में क्या कहा

इमेज स्रोत, PA
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर अपनी पत्नी के साथ ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपने पहले संबोधन में कहा है कि “बदलाव का काम फ़ौरन शुरू हो गया है.’’
अपने समर्थकों का उत्साह बढ़ाते हुए किएर स्टार्मर ने कहा, “हमारा काम बेहद ज़रूरी है और हम आज से शुरू कर रहे हैं.”
किएर स्टार्मर ने ज़ोर देकर कहा, “किसी देश में बदलाव करना स्विच दबाने जैसा नहीं होता, इसमें कुछ समय लगेगा.”
उन्होंने माना कि ‘दुनिया ज़्यादा अस्थिर’ है.
किएर स्टार्मर ने पहले ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री के तौर पर ऋषि सुनक के काम को भी सराहा.
ब्रिटेन में बीते 14 वर्ष से कंज़र्वेटिव पार्टी की सरकार थी, लेकिन इस बार के चुनाव में लेबर पार्टी ने ज़बर्दस्त जीत हासिल की है.
लालू यादव ने किया दावा- हो सकता है अगस्त तक मोदी सरकार गिर जाए

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, लालू यादव (फाइल फोटो राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी अपना 28वां स्थापना दिवस मना रही है.
इस दौरान शुक्रवार को पटना में हुए एक कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव ने बड़ा दावा किया.
लालू यादव ने कहा, ''आप सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं. दिल्ली की मोदी सरकार बिल्कुल कमज़ोर है. हो सकता है कि अगस्त में ही ये सरकार समाप्त हो जाए. आप लोग (कार्यकर्ता) एकजुट होकर पार्टी को मज़बूत करें.''
लोकसभा चुनाव में बिहार में आरजेडी सिर्फ़ चार सीटें जीत सकी थी. बिहार में आरजेडी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी.
बीजेपी और जेडीयू बिहार में 12-12 सीटें जीतने में सफल रही थीं.
ब्रिटेन चुनाव: ऋषि सुनक ने हार के बाद क्या कहा?

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन के आम चुनाव में कंज़र्वेटिव पार्टी की शिकस्त के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर राष्ट्र को संबोधित किया.
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बीते कई दशकों में पार्टी के सबसे खराब प्रदर्शन के लिए राष्ट्र से माफी मांगी. उन्होंने कहा,"मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं."
सुनक ने 14 वर्षों के शासन के दौरान कंज़र्वेटिव पार्टी की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि ब्रिटेन साल 2010 की तुलना में अधिक समृद्ध और निष्पक्ष है.
ऋषि सुनक ने अपने प्रतिद्वंदी और ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि स्टार्मर की सफलताओं को पूरा देश साझा करेगा.
ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है.
आम चुनाव में लेबर पार्टी को 412 सीटें मिली हैं. संसद में बहुमत के लिए 326 सीटों की ज़रूरत होती है.
ब्रिटेन चुनाव: पीएम मोदी ने स्टार्मर की जीत और ऋषि सुनक की हार पर क्या कहा?

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन आम चुनाव में शानदार जीत के लिए लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा," किएर स्टार्मर को ब्रिटेन के आम चुनावों में शानदार जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं."
उन्होंने लिखा, "मैं आपसी विकास, समृद्धि को बढ़ावा देने और सभी क्षेत्रों में भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए सकारात्मक सहयोग की आशा करता हूं."
पीएम मोदी ने ब्रिटेन चुनाव में शिकस्त पाने वाले मौजूदा पीएम ऋषि सुनक को भी धन्यवाद कहा है.
उन्होंने लिखा, "आपके सराहनीय नेतृत्व और आपके कार्यकाल के दौरान भारत- यूके के बीच संबंधों को गहरा करने में आपके सक्रिय योगदान के लिए आपको धन्यवाद. आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं."
ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है.
ब्रिटेन आम चुनाव में लेबर पार्टी को 412 सीटें मिली हैं. ब्रिटेन में बहुमत के लिए 326 सीटों की ज़रूरत होती है. शानदार जीत के बाद लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
एनबीईएसएम ने नीट-पीजी परीक्षा की नई तारीख़ का एलान किया

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रतिकात्मक फोटो नीट-पीजी परीक्षा की नई तारीख़ की घोषणा कर दी गई है.
साल 2024 नीट-पीजी परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्ज़ामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है.

इमेज स्रोत, NBEMS
नीट-पीजी परीक्षा पहले 23 जून को आयोजित होनी थी. उस समय नीट-यूजी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे.
इसलिए सरकार ने 22 जून को एहतियात बरतते हुए नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित करने का फ़ैसला लिया था.
ब्रिटेन चुनाव : वोटिंग और मतगणना के दौरान कैसा रहा माहौल-तस्वीरों में देखिए

इमेज स्रोत, AFP
इमेज कैप्शन, लंंदन में गुरुवार को रात दस बजे बीबीसी ब्रॉडकास्टिंग हाउस के चारों ओर एग्ज़िट पोल के नतीजों का प्रसारण होते ही लोगों की भीड़ लग गई. 
इमेज स्रोत, AFP
इमेज कैप्शन, शुरुआती नतीजे आने के साथ लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ने अपनी जीत की खुशी इस अंदाज़ में मनाई. 
इमेज स्रोत, AFP
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी हार मानते हुए कहा कि इससे पार्टी को सबक सीखना चाहिए. 
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, रिफॉर्म यूके पार्टी के नाइजल फराज पहली बार चुनाव जीत कर सांसद बने. उन्होंने कलेक्टन से जीत हासिल की. 
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, ग्रीन पार्टी को अब तक की सबसे शानदार जीत मिली है. पार्टी को चार सीटें मिली हैं. बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर तेजस्वी यादव क्या बोले?

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बिहार में बीते क़रीब 15 दिनों में कम से कम 10 नए-पुराने पुल गिर चुके हैं. बिहार में लगातार गिर रहे पुलों पर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार की ‘डबल इंजन’ सरकार पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने कहा,'' जब से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं, उसके बाद से 18 महीने को छोड़कर बाक़ी समय से लिए जेडीयू के पास ही ग्रामीण विकास विभाग रहा है.''
उन्होंने कहा,'' जब हमारे पास यह मंत्रालय था तब विभाग के पास पैसे ही नहीं थे. हमें पैसे मिले तो हम केवल पुलों को मंज़ूरी दे पाए थे. पुलों का निर्माण उसके बाद शुरू हुआ होगा. बिहार में पेपर लीक हो रहे हैं, पुल गिर रहे हैं. यहाँ की डबल इंजन सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार और एक अपराध में लगा हुआ है.''
बिहार में नए पुल और निर्माणाधीन पुलों के गिरने का सिलसिला लगातार बना हुआ है.
राज्य में पिछले क़रीब 15 दिनों में 10 से ज़्यादा नए और पुराने पुल गिरे हैं. बिहार में पुलों के गिरने को लेकर राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोप भी लगातार जारी हैं.
बिहार सरकार पर इस तरह का हमला केवल विपक्ष ने ही नहीं बोला है बल्कि एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भी ऐसी घटनाओं पर सवाल खड़े किए हैं.
चिराग पासवान ने कहा है,''पुलों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता हुआ है जो एक गंभीर विषय है और मुझे यक़ीन है कि राज्य सरकार इसे गंभीरता से ले रही होगी.''
ब्रिटेन चुनाव : पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस हारने के बाद क्या बोलीं?

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री और कंज़र्वेटिव पार्टी की उम्मीदवार लिज़ ट्रस चुनाव हार गई हैं. साउथ वेस्ट नॉरफॉक सीट पर उन्हें टेरी जर्मी ने 630 वोटों से हरा दिया. टेरी जर्मी को 11,847 वोट मिले जबकि लिज़ ट्रस 11,217 वोट हासिल कर सकीं.
हार के बाद ट्रस ने कहा, ''कई नीतियों पर हम लोगों की उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर सके. हमारी पार्टी टैक्स की दरें कम करने और आप्रवासन घटाने में नाकाम रही.''
ट्रस से पूछा गया क्या वो कंज़र्वेटिव पार्टी की राजनीति में अग्रिम पंक्ति की नेताओं में शामिल रहेंगी. इस पर उन्होंने कहा,’’मुझे सोचने के लिए थोड़ा वक़्त चाहिए.’’
ट्रस की हार पर बीबीसी से बात करते हुए गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा, ''उनकी हार उदास करने वाली है. लिज़ हमारी दोस्त और शानदार सहयोगी हैं. हमें अपनी ग़लतियों से सीख कर जल्द से जल्द सरकार में लौटने की कोशिश करनी चाहिए.''
ब्रिटेन चुनावः स्टार्मर ने कहा 'लेबर पार्टी देश की सेवा के लिए तैयार है'

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, किएर स्टार्मर का ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है. ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है. लेबर पार्टी सरकार बनाने के लिए ज़रूरी 326 सीटों का आँकड़ा पार कर चुकी है.
किएर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी साल 1997 वाली ऐतिहासिक जीत की तरफ़ बढ़ रही है.
इस जीत के बाद किएर स्टार्मर ने कहा है,“हमने कर दिखाया है. आपने इसके लिए अभियान चलाया. आपने इसके लिए लड़ाई लड़ी. आपने इसके लिए वोटिंग की और अब वो घड़ी आ पहुंची है. बदलाव यहीं से शुरू होता है. और मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पार्टी बदलने के लिए साढ़े चार साल की गई मेहनत, इसी दिन के लिए थी. बदलावों के साथ तैयार लेबर पार्टी देश की सेवा के लिए तैयार है.''
स्टार्मर ने जीत पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा है कि कामकाजी लोगों की सेवा के लिए ब्रिटेन को दोबारा तैयार करने के लिए हम तैयार हैं और हमारे पूरे देश में लोग जब सोकर उठेंगे और उन्हें हमारी जीत की ख़बर मिलेगी तो उन्हें ऐसा महसूस होगा, जैसे कि हमारे महान देश के कंधों पर से कोई भारी बोझ आख़िरकार हट गया हो.
स्टार्मर ने कहा,“अब हम एक बार फिर आगे देख सकते हैं, सवेरे की तरफ़ बढ़ सकते हैं. उम्मीद से जुड़ी सूर्य की किरणें, जो शुरुआत में भले मद्धम दिख रही हों, दिन चढ़ने के साथ तेज़ होती जाएंगी और 14 साल बाद एक बार फिर तमाम अवसरों के साथ हमारे देश पर चमकेंगी, ताकि उज्ज्वल भविष्य की तरफ़ बढ़ा जा सके.''
असम में बाढ़ से छह और लोगों की मौत, 21 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित

इमेज स्रोत, Getty Images
असम में बाढ़ की स्थिति लगातार ख़राब होती जा रही है. पिछली रात से अब तक बाढ़ से छह और लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ से 29 ज़िलों में 21 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
राज्य में प्रमुख नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नालबाड़ी ज़िला सबसे अधिक प्रभावित इलाक़ों में है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( एएसडीएमए) ने कहा है कि बाढ़ के कारण गुरुवार रात से जिन छह लोगों की मौत हो गई उनमें से चार गोलाघाट ज़िले के थे. एक-एक व्यक्ति की मौत डिब्रूगढ़ और चिरायदेव इलाक़े में हुई है.
राहत एजेंसियों ने कई इलाक़ों में राहत कार्य शुरू कर दिया है. कई जगहों पर अनाज बाँटे जा रहे हैं और बाढ़ में फँसे लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी महानगर क्षेत्र में मालीगांव, पांडु बंदरगाह, मंदिर घाट और माजुली में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया,जबकि राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बाढ़ प्रभावित मोरीगांव ज़िले का दौरा किया और भूरागांव के प्रभावित लोगों से बातचीत की.
उन्होंने मौजूदा बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान राज्यपाल ने जिला प्रशासन को राहत के लिए पर्याप्त इंतज़ाम करने का निर्देश दिया.
हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, मिलने के बाद कही कई बातें

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, हाथरस में सत्संग हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मिलते राहुल गांधी राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मुलाक़ात की और उनके लिए ज़्यादा से ज़्यादा और जल्दी मुआवजा मांगा.
पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा,’’इस हादसे में बहुत से परिवारों को नुकसान हुआ है. काफी लोगों की मौत हुई है. लेकिन मैं इस घटना को राजनीतिक नज़रिये से नहीं देख रहा हूं. प्रशासन में कमी तो है. ग़लतियां हुई हैं. इसका पता लगाना चाहिए.’’
उन्होंने कहा,'' शायद सबसे ज़रूरी बात ये है कि मुआवजा सही मिलना चाहिए. ये ग़रीब परिवार हैं और मुश्किल समय है. मुआवजा ज़्यादा से ज़्यादा मिलना चाहिए.''
राहुल ने कहा,‘’मैं यूपी के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूँ कि मुआवजा दिल खोल कर मिलना चाहिए. इस समय इसकी ज़रूरत है. इसमें देर नहीं होनी चाहिए. छह महीने या एक साल बाद दिया तो किसी को फ़ायदा नहीं होगा.’’
राहुल गांधी ने कहा,’’ परिवार वालों से मेरी पर्सनल बात हुई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की कमी थी पुलिस का जो इंतजाम होना चाहिए था वो नहीं हुआ. बहुत दुख में हैं. सदमे में हैं. उनकी स्थिति समझने की कोशिश कर रहा हूं.''
दो जुलाई को यूपी के हाथरस में भोले बाबा नाम से चर्चित बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 123 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
ब्रिटेन चुनाव: हार पर ऋषि सुनक ने कहा- ‘सॉरी’, नतीजे से सीखने की ज़रूरत

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है. उन्होंने लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर को जीत के लिए बधाई दी है.
उन्होंने कहा, ''ब्रिटिश जनता ने गरिमापूर्ण फ़ैसला दिया है. इससे बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है. मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं.''
ऋषि सुनक ने यॉर्कशायर में रिचमंड सीट बरकरार रखी है. अपनी सीट जीतने के बाद उन्होंने अपनी स्पीच में कहा, ''लेबर पार्टी ने चुनाव जीत लिया है. मैंने किएर स्टार्मर को जीत की बधाई दी है.''
2019 के चुनाव में 650 सीटों वाली संसद में कंजर्वेटिव पार्टी को 364 सीटों पर जीत मिली थी और बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने थे.
उसे पिछली बार की तुलना में 47 सीटों का फ़ायदा हुआ था. लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल उलट है.
ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है.
अगर एग्ज़िट पोल्स के अनुमान ठीक साबित हुए तो किएर स्टार्मर 410 लेबर सांसदों के साथ प्रधानमंत्री बनेंगे. ये जीत टोनी ब्लेयर के 1997 की ऐतिहासिक जीत से थोड़ी ही कम है.
ब्रिटेन में लेबर पार्टी तेजी से बहुमत की ओर

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में मतदान के बाद वोटों की गिनती ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी तेजी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही है.
अब तक की मतगणना में लेबर पार्टी 210 सीटें जीत चुकी हैं जबकि कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ़ 34 सीटें जीत पाई है. लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को 24 सीटें मिली हैं. एसएनपी को चार रिफॉर्म यूके पार्टी को तीन सीटें मिली हैं.
रिफॉर्म यूके के नाइजल फराज को पहली बार जीत मिली है. वो क्लेक्टोन से सांसद का चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. रिफॉर्म पार्टी के ली एंडरसन को एशफील्ड से जीत मिली है.
अब तक के रुझानों के मुताबिक़ लेबर पार्टी को 405 सीटें मिलने की उम्मीद है जबकि बहुमत के लिए 326 सीटें पर्याप्त हैं.
इन रुझानों में कंजर्वेटिव पार्टी को 154 और लिबर डेमोक्रेटिक पार्टी को 56 सीटें मिलने की उम्मीद है.
किएर स्टार्मर ने लेबर पार्टी की बड़ी जीत की ओर होने पर क्या कहा

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पत्नी विक्टोरिया स्टार्मर के साथ किएर स्टार्मर लेबर पार्टी नेता किएर स्टार्मर ने कहा कि वो उन लोगों के लिए भी काम करेंगे जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया है.
उन्होंने कहा, ''मैं हर शख़्स के हितों के लिए काम करूंगा.''
स्टार्मर ने मतदाताओं से कहा, ''मैं आपके लिए बोलूंगा. हर दिन आपके लिए लड़ूंगा. बदलाव के लिए तैयार हूं.''
उन्होंने कहा, ''बदलाव अब शुरू हो रहा है. ये आपका लोकतंत्र है. आपका समुदाय और आपका भविष्य है. आपने वोट दिया है और अब नतीजे देने का समय हमारा है.''
किएर स्टार्मर विपक्ष के नेता बनने से पहले 2008 से 2013 के बीच इंग्लैंड और वेल्स में वकील रह चुके हैं.
61 साल के किएर स्टार्मर स्टार्मर चार साल से विपक्ष के नेता हैं और उन्हें अपनी लेबर पार्टी को वामपंथी रुझान से राजनीतिक रूप से मध्य मार्ग पर लाने का श्रेय दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में ऋषि सुनक की पार्टी बुरी तरह से हार की ओर लेबर पार्टी बड़ी जीत की ओर

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं ब्रिटेन में लेबर पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी बुरी तरह हार की ओर है. लेबर पार्टी ब्रिटेन की सत्ता में 14 साल बाद वापसी कर रही है.
लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. लेबर पार्टी को अब तक 60 सीटें मिल चुकी है जबकि कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ़ तीन सीट जीत सकी है. एग्जिट पोल के मुताबिक़ लेबर पार्टी को 410 सीटें मिलने की उम्मीद है.
वहीं कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 131 सीटें मिलती दिख रही हैं. किएर स्टार्मर ने सोशल मीडिया पर वोटरों का शुक्रिया अदा किया है. 2010 में हुए आम चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी को जीत मिली थी और डेविड कैमरन प्रधानमंत्री बने थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ऋषि सुनक उस वक़्त प्रधानमंत्री बने थे जब कंजर्वेटिव पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही थी कौन हैं किएर स्टार्मर
सर किएर स्टार्मर को अप्रैल 2020 में लेबर पार्टी का नया नेता चुना गया था. स्टर्मर 61 साल के हैं.इससे पहले ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी का नेतृत्व जर्मी कोर्बिन कर रहे थे. पेशे से वकील स्टार्मर पहली बार 2015 में सांसद बने थे.
लेबर पार्टी के नेता के चुनाव में स्टार्मर पहले ही राउंड में वोटों की गिनती में 50 फ़ीसदी से अधिक वोटों से आगे थे.
लेबर पार्टी के नेता बनने पर स्टार्मर ने कहा था, "उनका मक़सद था कि वो इस महान पार्टी को एक नई उम्मीद और विश्वास के साथ एक नए युग में लेकर जाएं."
पार्टी की ओर से जारी किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा था, "यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात की बात है कि मुझे चुना गया और मैं उम्मीद करता हूं कि समय आने पर लेबर पार्टी एक बार फिर देश की सेवा कर सकेगी- सरकार बनाकर."
बीबीसी हिंदी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है.
4 जुलाई की खब़रों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
