You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

पुतिन ने बीबीसी को बताया, पश्चिमी देशों ने रूस को धोखा दिया

पुतिन ने कहा कि यूक्रेन शांतिपूर्ण तरीके से इस संघर्ष को ख़त्म करने से इनकार कर रहा है.

सारांश

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली और दीपक मंडल

  1. अब इस लाइव ब्लॉग को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर मिलेंगे. तब तक के लिए बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर कुछ अहम ख़बरों को उनके साथ दिए लिंक पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.

    बांग्लादेश में चीन-पाकिस्तान के बढ़ते कदम और भारत संग रिश्तों पर संसदीय समिति की रिपोर्ट में इन चुनौतियों का ज़िक्र

    बांग्लादेश के मीडिया को प्रदर्शनकारियों ने कैसे और क्यों निशाने पर लिया

    भीख मांगने का इल्ज़ाम और उमरे के नाम पर यात्रा: इस साल हज़ारों पाकिस्तानियों को डिपोर्ट क्यों किया गया?

    पाकिस्तान का कबड्डी प्लेयर 'भारत' की तरफ़ से खेला और झंडा भी लहराया, अब करियर पर लटकी तलवार

  2. पुतिन ने बीबीसी को बताया, पश्चिमी देशों ने रूस को धोखा दिया

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूक्रेन पर युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन शांतिपूर्ण तरीके से इस संघर्ष को ख़त्म करने से इनकार कर रहा है.

    बीबीसी के रूस संपादक स्टीव रोसेनबर्ग को व्लादिमीर पुतिन से देश के भविष्य के बारे में पूछने का अवसर मिला.

    उनके सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा, "अगर आप हमारे साथ इज़्ज़त से पेश आएंगे तो ऑपरेशन नहीं होंगे. अगर आप हमारे हितों का ख़्याल रखेंगे तो हम हमेशा आपके हितों का सम्मान करेंगे."

    "अगर आप नेटो के पूर्वी दिशा में विस्तार जैसे दांव नहीं खेलेंगे...ये कहने के बाद कि 'एक इंच भी विस्तार नहीं होगा'...पश्चिमी देशों ने बिल्कुल यही कहा था. ये कहने के बाद उन्होंने हमें धोखा दिया. हमारी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. हमें धोखा दिया."

    लड़ाई हमने शुरू नहीं की

    पुतिन ने ब्रॉडकास्टर एनबीसी के एक सवाल के जवाब में कहा, ''हमने यह युद्ध शुरू नहीं किया''.

    उनसे पूछा गया था कि अगर वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना के प्रस्ताव को ख़ारिज करते हैं तो क्या वे यूक्रेनी और रूसी नागरिकों की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार मानेंगे.

    बीबीसी के रूस संपादक संपादक स्टीव रोजेनबर्ग ने पूछा कि क्या कोई नया ''विशेष सैन्य अभियान'' शुरू किया जाएगा.

    इस पर पुतिन ने लंबा जवाब दिया, जिसमें उन्होंने रूस की राजनीतिक व्यवस्था का बचाव किया और 'फ़र्जी खबरों' की समस्या का ज़िक्र किया.

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्क्रीन पर दिखाए गए आम लोगों के कुछ सवाल- टिप्पणियां रूसी नेता की आलोचना करने वाली थीं. एक टिप्पणी में सवाल-जवाब सत्र को 'तमाशा' बताया गया, जबकि एक अन्य में 'बेलगाम कीमतों में बढ़ोतरी' को ख़त्म करने की मांग की गई.

    पुतिन हर साल के अंत में रूसी और विदेशी मीडिया के सवालों का जवाब देते हैं और कुछ मामलों में आम लोगों के सवाल भी लेते हैं.

  3. बांग्लादेश: हादी की हत्या के ख़िलाफ़ धरना थमा, कल पढ़ी जाएगी नमाज़-ए-जनाज़ा

    बांग्लादेश की राजधानी ढाका के शाहबाग में शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मामले में न्याय की मांग करने वाला धरना शुक्रवार के लिए ख़त्म कर दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने एलान किया कि वो शनिवार को दोपहर दो बजे हादी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे.

    ढाका यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के जनरल सेक्रेट्री एस एम फरहाद के एलान के बाद मंच पर मौजूद दूसरे छात्र नेता वहां से चले गए. हालांकि कुछ छात्र नेताओं के अब भी वहीं बने रहने की ख़बर है.

    शनिवार को दोपहर दो बजे बांग्लादेश की संसद के साउथ प्लाजा में हादी की नमाज़-ए-जनाज़ा पढ़ी जाएगी.

    इससे पहले सांस्कृतिक संगठन उदिची शिल्पी गोष्ठी के दफ़्तर में आग लग गई थी जिसे बाद में काबू पा लिया गया.

  4. हार्दिक ने 16 गेंदों में लगाई हाफ़ सेंचुरी, साउथ अफ़्रीका के सामने 232 का लक्ष्य

    अहमदाबाद में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए हैं.

    भारत की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. लेकिन भारतीय पारी हाईलाइट हार्दिक पांड्या की आतिशी पारी रही.

    हार्दिक ने 16 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक जमाया है. हार्दिक 25 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए.

    सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड अब भी युवराज सिंह के पास है. उन्होंने साल 2007 में डर्बन में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.

    तिलक वर्मा ने भी ज़बरदस्त हाथ दिखाए. उन्होंने 42 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली.

    इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव पांच रन बनाकर आउट हो गए. संजू सैमसन भी 37 रन पर आउट हो गए. अभिषेक शर्मा 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए.

    अहमदाबाद में हो रहे मैच में दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया.

    पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता, दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ़्रीका ने अपने नाम किया. तीसरे मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल कर ली.

    लेकिन चौथा टी20 मैच लखनऊ में घने कोहरे के कारण नहीं हो सका, जिसकी वजह से अब अंतिम टी20 मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.

  5. कर्नाटक विधान परिषद से हेट स्पीच और हेट क्राइम विधेयक पारित, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    कर्नाटक विधान परिषद ने आज विपक्षी बीजेपी और जनता दल (सेकुलर) के जोरदार विरोध के बीच साढ़े पांच घंटे से अधिक की बहस के बाद कर्नाटक हेट स्पीच एंड हेट क्राइम (प्रिवेंशन) विधेयक पारित कर दिया.

    कर्नाटक के उच्च सदन के सदस्यों की प्रतिक्रिया विधानसभा के सदस्यों से अलग नहीं थी. वहां यह विधेयक कल ही पारित हो गया था.

    लेकिन इस पर ज्यादा बहस नहीं हुई क्योंकि विरोध करने वाले सदस्य सदन के वेल में चले गए और विपक्ष के नेता आर अशोक ने विधेयक को फाड़ दिया.

    विपक्ष का तर्क था कि विधेयक के प्रावधान पहले से ही भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) का हिस्सा हैं और इसके लिए अलग से विधेयक बनाने की कोई जरूरत नहीं है.

    आर अशोक और राज्य भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजेंद्र ने तर्क दिया कि यह विधेयक विपक्ष और मीडिया को परेशान करने के लिए लाया गया था.

    लेकिन कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि यह कानून केवल इसलिए लाया गया क्योंकि विशाल तिवारी बनाम भारत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि "हमें ऐसा कानून लाना चाहिए."

    यह आदेश मई 2025 में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिया था.

    परमेश्वर ने अदालत के आदेश का हवाला देते हुए कहा, “हम यह स्पष्ट करते हैं कि सांप्रदायिक नफ़रत फैलाने या हेट स्पीच से सख्ती से निपटा जाना चाहिए. हेट स्पीच को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता क्योंकि जिन लोगों के ख़िलाफ़ इसका इस्तेमाल होता है, उनकी गरिमा और आत्मसम्मान को ठेस पहुँचती है. जिन्हें इसका निशाना बनाया जाता है, उन्हें अलग-थलग करने या अपमानित करने का कोई भी प्रयास अपराध है और उससे उचित रूप से निपटा जाना चाहिए.”

    हालांकि, विधान परिषद में विपक्ष के नेता चालवादी नारायणस्वामी ने तर्क दिया कि बीएनएस के प्रावधानों का खुद पुलिस अधिकारी दुरुपयोग कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, “आपको यह एहसास नहीं है कि आप सरकार में स्थायी रूप से नहीं बैठेंगे और विपक्ष में बैठने पर वही प्रावधान आपको भी नुकसान पहुंचा सकते हैं."

    इस विधेयक के प्रावधान संज्ञेय हैं और जमानती नहीं हैं. इसमें हेट स्पीच के लिए एक से सात वर्ष तक की कैद और 50,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.

    हेट क्राइम के लिए न्यूनतम एक वर्ष की कैद और 50,000 रुपये के जुर्माने का प्रस्ताव है.

    बार-बार अपराध करने वाले को दो से सात वर्ष तक की कैद और एक लाख रुपये का जुर्माना देना होगा.

    इस विधेयक में हेट स्पीच को किसी भी ऐसी अभिव्यक्ति के रूप में परिभाषित किया गया है जो मौखिक, लिखित, सांकेतिक, दृश्य रूप से प्रस्तुत या सार्वजनिक रूप से इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रसारित की गई हो और जिसका उद्देश्य किसी व्यक्ति (जीवित या मृत), समूह, वर्ग या समुदाय के विरुद्ध चोट, शत्रुता, घृणा या दुर्भावना की भावना उत्पन्न करना हो.

    धर्म, जाति, समुदाय, लिंग, यौन अभिविन्यास, जन्म स्थान, निवास स्थान, भाषा, विकलांगता या जनजाति से संबंधित पूर्वाग्रही हितों की पूर्ति के लिए की गई ऐसी अभिव्यक्तियां इस श्रेणी में आएंगी.

    घृणा अपराध को एक ऐसे कृत्य के रूप में परिभाषित किया गया है जिसमें "घृणास्पद भाषण का संचार, प्रचार, प्रसार, उकसाना, सहायता करना या प्रयास करना शामिल है, जो किसी व्यक्ति (जीवित या मृत), समूह या संगठन के प्रति असामंजस्य या शत्रुता, घृणा या दुर्भावना की भावना पैदा करता है."

  6. युवराज सिंह और उर्वशी रौतेला समेत कई लोगों की संपत्ति ज़ब्त, सट्टेबाज़ी से जुड़ा है मामला

    ईडी ने सट्टेबाजी से जुड़े एक मामले में क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और एक्टर उर्वशी रौतेला, सोनू सूद और मिमी चक्रवर्ती की 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रॉविजनल तौर पर जब्त कर ली है.

    इन लोगों के अलावा अंकुश हाज़रा और नेहा शर्मा की संपत्ति के ख़िलाफ़ भी यही कार्रवाई हुई है.

    गैरक़ानूनी बेटिंग प्लेटफॉर्म 1XBet के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत इन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई गई है.

    अब तक इस मामले में कुल 19.07 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

    ईडी के मुताबिक़ इससे पहले क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

    ईडी ने चेतावनी दी है कि सट्टेबाजी और जुए से जुड़े प्लेटफॉर्म देश को आर्थिक नुक़सान पहुंचाते हैं. इनका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और दूसरी गैर क़ानूनी गतिविधियों के लिए होता है. इसलिए इनसे बच कर रहें.

  7. पूरा दिन, पूरी ख़बर : बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, मीडिया संस्थानों पर हमले क्यों?

  8. अंडर-19 एशिया कप: श्रीलंका को आठ विकेट से हरा कर फाइनल में पहुंचा भारत

    भारत ने दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया है.

    फाइनल में भारत का मुक़ाबला पाकिस्तान से होगा.

    भारत की जीत में ऐरन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा की नाबाद हाफ सेंचुरी ने अहम भूमिका निभाई.

    सेमीफाइनल में भारत के लिए ऐरन जॉर्ज ने 49 गेंदों में 58 रन बनाए और नॉट आउट रहे. वहीं विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली.

    इससे पहले बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से मैच का टॉस 5 घंटे की देरी से शुरू हुआ.

    इसकी वजह से मैच को 20-20 ओवरों का किया गया.

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 12 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया

    हालांकि भारत की शुरुआत खराब रही थी. भारत ने 25 के स्कोर पर ही आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के विकेट गंवा दिए थे.

  9. बांग्लादेश : उस्मान हादी का शव सिंगापुर से ढाका लाया गया

    बांग्लादेश में इंक़लाब मंच के प्रवक्ता शरीफ़ उस्मान हादी का शव एक विमान से ढाका के हज़रत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट ले आया गया है.

    बांग्लादेश की विमान सेवा बांग्लादेश विमान की एक उड़ान से शुक्रवार शाम को उनका शव सिंगापुर से स्वदेश लाया गया.

    12 दिसंबर को इंक़लाब मंच के प्रवक्ता और संसदीय चुनाव के लिए ढाका-आठ सीट के संभावित उम्मीदवार उस्मान हादी उपद्रवियों की गोलीबारी में बुरी तरह घायल हो गए थे.

    ये घटना राजधानी ढाका विजयनगर वाटर टैंक इलाके के बॉक्स कलवर्ट रोड पर हुई थी.

    पहले उन्हें इलाज के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

    इसके बाद ढाका एवरकेयर अस्पताल में तीन दिन इलाज के बाद उन्हें सिंगापुर ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

    उस्मान हादी को गोली मारने के ख़िलाफ़ गुरुवार को प्रदर्शकारियों ने हिंसा की. उन्होंने दो अख़बारों प्रोथोम आलो और डेली स्टार के दफ़्तरों में आगजनी और तोड़फोड़ की.

  10. बांग्लादेश में प्रदर्शन और आगजनी पर आज का कार्टून

  11. बांग्लादेश की इस अहम पार्टी ने क्यों कहा- 'हिंसा देश को अस्थिर करने का ब्लूप्रिंट'

    बांग्लादेश के प्रमुख राजनीतिक दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव जनरल मिर्ज़ा फख़रुल इस्लाम आलमगीर ने हालिया उपद्रव को देश को अस्थिर करने का ब्लूप्रिंट करार दिया है.

    बीबीसी बांग्ला से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''प्रोथोम आलो, डेली स्टार और छायानट समेत देश के कई जगहों पर हमले, तोड़फोड़ और भीड़ की ओर से आगजनी देश को अस्थिर करने की साजिश का हिस्सा है.''

    उन्होंने कहा, ''बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने कड़े शब्दों में उस्मान हादी की हत्या की निंदा की है लेकिन हमारा मानना है ये हमले एक ‘ब्लू प्रिंट’ का हिस्सा हैं.''

    उन्होंने ये भी कहा कि ये हिंसक गतिविधियां देश में 'अतिवाद को स्थापित करने' कोशिश का नतीजा हैं.

    मिर्ज़ा फख़रुल ने ये भी कहा, ''हालांकि इस तरह के उपद्रव फैला कर बांग्लादेश में कुछ भी नहीं किया जा सकता. बांग्लादेश की उदारवादी संस्कृति में ये सब संभव नहीं है.''

    मिर्ज़ा फख़रुल ने कहा कि उनकी पार्टी मानती है कि इस तरह की हिंसक घटनाओं को अंजाम देना देश में चुनाव रोकने की कोशिश है.

    बांग्लादेश के छात्र नेता शरीफ़ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका के कई इलाक़ों में हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है.

    गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने ढाका में दैनिक अख़बार 'प्रोथोम आलो'और 'डेली स्टार' की बिल्डिंग पर हमला किया और तोड़फोड़ की है.

  12. ‘सेवन सिस्टर्स’ को अलग करने की धमकी के ख़िलाफ़ त्रिपुरा में प्रदर्शन

    त्रिपुरा में इंडिजीनस प्रोग्रेसिव रीजनल अलायन्स यानी 'टिपरा मोथा की युवा इकाई यूथ टिपरा फेडरेशन ने भारत के 'सेवन सिस्टर्स' (पूर्वोत्तर भारत के राज्यों) को भारत से अलग करने की धमकी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया.

    शुक्रवार को अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त कार्यालय के सामने इस प्रदर्शन के दौरान संगठन के नेताओं ने कहा, “बांग्लादेश की नेशनल सिटिज़न्स पार्टी (एनसीपी) के नेता हसनत अब्दुल्ला और कई अन्य छोटे-बड़े नेताओं की ओर से पूर्वोत्तर भारत को भारत से अलग करने की हालिया धमकियां बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और उकसाने वाली हैं.”

    संगठन के नेताओं ने कहा, “इस तरह के बयान न सिर्फ भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों के लिए नुकसानदेह हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए भी खतरा पैदा करते हैं.”

    विरोध कार्यक्रम को देखते हुए अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त कार्यालय में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. मौके पर पुलिस अधीक्षक नमित पाठक भी मौजूद थे.

    पिछले साल कुछ संगठनों ने इसी सहायक उच्चायुक्त कार्यालय पर हमला किया था.

  13. पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते को लेकर भारत पर लगाया नया आरोप

    पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने भारत पर सिंधु नदी जल समझौते के 'गंभीर' उल्लंघन का आरोप लगाया है.

    शुक्रवार को इस्लामाबाद में राजनयिकों के साथ एक मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, "हमने इस साल अप्रैल में भारत की ओर से सिंधु जल संधि को एकतरफा रूप से निलंबित करते हुए देखा, लेकिन अब हम भारत को इसका गंभीर उल्लंघन करते हुए देख रहे हैं.''

    डार ने कहा कि इस साल चेनाब नदी के प्रवाह में दो बार असामान्य और अचानक बदलाव देखे गए. ऐसा 30 अप्रैल से 21 मई और 7 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच हुआ.

    उन्होंने कहा, "जल प्रवाह में ये बदलाव पाकिस्तान के लिए गहरी चिंता का विषय हैं क्योंकि ये भारत की ओर से चिनाब नदी में एकतरफा जल निकासी का संकेत देते हैं. भारत ने सिंधु जल संधि के तहत जरूरी तौर पर पहले सूचना नहीं दी है और न ही डेटा या सूचना का आदान-प्रदान किया है.''

    डार ने कहा, "भारत का हालिया कदम पानी को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का एक साफ उदाहरण है. पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इस ओर दिलाता रहा है."

    उन्होंने कहा कि भारत का यह अवैध और ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार पाकिस्तान में मानवीय संकट का कारण बन सकता है.

    इस साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को रोक दिया था.

    तब इस संधि के मुताबिक़ भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई जानकारी साझा नहीं करने का फ़ैसला किया था.

    उसने ये भी कहा था कि वो इससे जुड़ी किसी बैठक में भी हिस्सा नहीं लेगा.

  14. हिजाब मामले में इल्तिजा मुफ़्ती ने नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ दर्ज कराई शिकायत

    जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती ने हिजाब मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है.

    एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए की गई शिकायत में उन्होंने कहा है कि एक मुस्लिम महिला का 'जबरदस्ती नक़ाब खींच कर उनकी गरिमा भंग करने के आरोप में ये शिकायत दर्ज कराई जा रही है.'

    इसमें लिखा है, "एक हफ़्ते पहले हमने सदमे, डर और चिंता के साथ ये देखा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक युवा डॉक्टर नुसरत परवीन का नक़ाब एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के सामने खींच दिया. मुख्यमंत्री की इस हरकत पर वहां मौजूद लोगोंं की प्रतिक्रिया भी चौंकाने वाली थी. उप मुख्यमंत्री और वहां मौजूद लोग हंस रहे थे.''

    उन्होंने लिखा, ''एक युवा मुस्लिम महिला होने के नाते मैं इस बात पर बेहद चिंतित हूं कि इस तरह की घटना को रोकने और आगे ऐसा न होने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. बीजेपी और सत्ता में बैठे लोग नीतीश कुमार अभद्रता का बचाव कर रहे हैं.''

    इस सप्ताह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखा कि नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देते हुए एक मुस्लिम महिला आयुष डॉक्टर के चेहरे से नक़ाब खींच रहे हैं.

    नीतीश कुमार के पीछे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खड़े हैं और वीडियो में वह मुख्यमंत्री को ऐसा करते वक़्त रोकते हुए दिखे.

    हालांकि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार को हँसते हुए देखा जा सकता है.

  15. बांग्लादेश : मोहम्मद यूनुस ने हमले के शिकार अख़बारों के संपादकों से बात की, क्या कहा?

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार रात दैनिक अख़बार 'प्रथम आलो' और 'द डेली स्टार' के दफ़्तरों पर हुए हमलों को लेकर दोनों अख़बारों के संपादकों से फोन पर बात की.

    बीबीसी की बांग्ला सेवा के मुताबिक़ उनके प्रेस विंग ने यह जानकारी दी.

    मुख्य सलाहकार ने 'प्रथम आलो' के संपादक मतीउर रहमान और 'डेली स्टार' के संपादक महफूज अनाम के प्रति 'गहरी संवेदना' व्यक्त करते हुए कहा, ''आपके संगठन और पत्रकारों पर हुआ यह अवांछित और निंदनीय हमला मुझे गहराई से दुखी कर गया है.सरकार इस कठिन समय में आपके साथ खड़ी है.''

    उन्होंने कहा ''देश के दो प्रमुख मीडिया संस्थानों पर यह हमला स्वतंत्र मीडिया पर हमला है.''

    उन्होंने यह भी टिप्पणी की ''इस घटना ने देश की लोकतांत्रिक प्रगति और स्वतंत्र पत्रकारिता के रास्ते में एक बड़ी बाधा खड़ी कर दी है''

    प्रेस विंग के मुताबिक़ फोन पर बातचीत के दौरान मुख्य सलाहकार ने संपादकों और मीडिया संस्थानों को पूरी सुरक्षा और अन्य जरूरी सहयोग का भरोसा दिया.

    मुख्य सलाहकार ने यह भी कहा कि वह बहुत जल्द इन संपादकों से मुलाकात करेंगे.

    बांग्लादेश के छात्र नेता शरीफ़ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका के कई इलाक़ों में हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है.

    गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने ढाका में दैनिक अख़बार 'प्रथम आलो'और 'डेली स्टार' की बिल्डिंग पर हमला किया और तोड़फोड़ की.

  16. अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक इस लाइव ब्लॉग के ज़रिये ताज़ा ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल रात दस बजे तक आप तक ख़बरें पहुंचाएंगे.

    तब तक बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद अहम ख़बरों को उनके साथ दिए लिंक पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.

    भारत-बांग्लादेश संबंधों की सूरत दो दिनों में कैसे बदल गई?

    पाकिस्तान का कबड्डी प्लेयर 'भारत' की तरफ़ से खेला और झंडा भी लहराया, अब करियर पर लटकी तलवार

    शरीफ़ उस्मान हादी कौन थे, जिनकी मौत के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा

    नौ साल से फरार चल रहे एक हत्यारे को बिस्किट के एक पैकेट ने कैसे पकड़वाया?

  17. लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानिए अहम बातें

    शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इसके साथ ही संसद का 19 दिन चला शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया.

    इस सत्र में कई अहम विधेयक पारित किए गए. इनमें 20 साल पुरानी मनरेगा योजना को ख़त्म करने से जुड़ा 'वीबी- जी राम जी' विधेयक और निजी क्षेत्र के लिए न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में अवसर खोलने वाला 'शांति' विधेयक शामिल है.

    शुक्रवार को दिन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना संक्षिप्त समापन भाषण दिया.

    उन्होंने बताया कि अहम क़ानूनों पर चर्चा के लिए सांसद देर रात तक सदन में बैठे रहे. इसके बाद उन्होंने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

    यह शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू हुआ था.

  18. राहुल गांधी ने कहा- 'मोदी सरकार ने 20 साल की मनरेगा योजना को एक दिन में ढहा दिया'

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर 20 साल पुरानी मनरेगा योजना को एक ही दिन में ख़त्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने नए 'वीबी- जी राम जी' बिल को 'गांव विरोधी' बताया है.

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'वीबी- जी राम जी' बिल, मनरेगा का पुनर्गठन नहीं है.

    उन्होंने कहा, "कल रात मोदी सरकार ने 20 साल की मनरेगा को एक दिन में ढहा दिया."

    विपक्ष के नेता ने कहा कि मनरेगा ने ग्रामीण मज़दूरों को सौदेबाज़ी की ताक़त दी थी. इससे शोषण और मजबूरी में पलायन कम हुआ, मज़दूरी बढ़ी और काम की परिस्थितियों में सुधार हुआ.

    उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इसकी ताक़त को कमजोर करना चाहती है.

    राहुल गांधी ने कहा कि काम की सीमा तय करके और काम से इनकार के नए रास्ते बनाकर यह बिल ग्रामीण ग़रीबों के इकलौते सहारे को कमज़ोर करता है. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान जब अर्थव्यवस्था ठप हो गई थी, तब मनरेगा ने करोड़ों लोगों को भूख और कर्ज में जाने से बचाया था.

    उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाओं को सबसे ज़्यादा फ़ायदा हुआ और हर साल आधे से ज्यादा कार्य-दिवस महिलाओं के नाम रहे.

    उन्होंने कहा कि इस बिल को बिना पर्याप्त जांच के संसद में जल्दबाज़ी में पारित किया गया. विपक्ष की मांग के बावजूद इसे स्थायी समिति के पास नहीं भेजा गया.

    राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ग्रामीण ग़रीबों की आख़िरी सुरक्षा को ख़त्म नहीं होने देगी और इस क़ानून को वापस लेने के लिए मज़दूरों, पंचायतों और राज्यों के साथ मिलकर देशभर में आंदोलन करेगी.

    संसद ने गुरुवार रात 'वीबी- जी राम जी' बिल पारित किया. यह बिल 20 साल पुरानी मनरेगा योजना की जगह लेगा.

    ये भी पढ़ें:

  19. भारत में 'शांति' बिल के पास होने पर पाकिस्तान ने जताई चिंता

    भारत की संसद के दोनों सदनों ने 'शांति' विधेयक को पास कर दिया है. जिस पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है.

    दावा है कि इस विधेयक से निजी क्षेत्रों को न्यूक्लियर एनर्जी में निवेश करने का मौक़ा मिलेगा. लेकिन पाकिस्तान ने इसे लेकर चिंता जताई है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान कहा, "भारत में परमाणु सुरक्षा से जुड़ी चिंताजनक घटनाओं के इतिहास को देखते हुए हम इन घटनाक्रमों पर क़रीबी नज़र रख रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "1990 के दशक से अब तक रेडियोएक्टिव सामग्री की चोरी और अवैध बिक्री की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं."

    हालांकि प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने यह नहीं बताया कि यह घटनाएं कहां हुई हैं.

    प्रवक्ता ने कहा कि संवेदनशील परमाणु सामग्री और उससे जुड़ी जानकारी के प्रबंधन में निजी क्षेत्र की भागीदारी चिंता का विषय हो सकती है.

    उन्होंने कहा, "इससे निजी व्यक्तियों की संवेदनशील परमाणु सामग्री तक पहुंच रोकने के लिए किए जा रहे वैश्विक प्रयासों को चुनौती मिल सकती है."

    ताहिर अंद्राबी ने कहा कि उम्मीद है कि ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे.

    वहीं इस बिल के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर गुरुवार को लिखा, "यह बिल एआई को सुरक्षित रूप से ऊर्जा देने से लेकर ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने तक, देश और दुनिया के लिए स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य को मज़बूती देता है."

    पीएम मोदी का कहना है कि इससे निजी क्षेत्र और हमारे युवाओं के लिए भी अनेक अवसर खुलते हैं.

    ये भी पढ़ें:

  20. जापान में बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने लिया बड़ा फ़ैसला

    जापान के सेंट्रल बैंक ने बढ़ती महंगाई और रोज़ी-रोटी की बढ़ती लागत के दबाव के बीच अपनी प्रमुख ब्याज दर को 30 साल के सबसे ऊंचे स्तर तक बढ़ा दिया है.

    शुक्रवार को लिए गए इस फै़सले में बैंक ऑफ़ जापान की पॉलिसी बोर्ड ने बेंचमार्क ब्याज दर में एक चौथाई फ़ीसदी की बढ़ोतरी की.

    इसके बाद ब्याज दर क़रीब 0.75 प्रतिशत हो गई है. बैंक के गवर्नर काज़ुओ उएडा ने इस बैठक की अगुवाई की.

    यह फै़सला ऐसे समय में आया है जब जापान की नई प्रधानमंत्री सनाई तकाइची महंगाई को काबू में लाना चाहती हैं.

    यह जनवरी के बाद पहली बार है जब बैंक ऑफ़ जापान ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसके अलावा सनाई तकाइची और काज़ुओ उएडा के मौजूदा पद संभालने के बाद यह पहली दर वृद्धि है.