ईरान ने इसराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की पुष्टि की
इमेज स्रोत, ANADOLU VIA GETTY IMAGES
इमेज कैप्शन, आयरन डोम ईरान की मिसाइलों को रोकने की कोशिश करता हुआ (तेल अवीव)
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनकी तरफ़ से इसराइल में "दर्जनों ठिकानों, सैन्य केंद्रों और एयरबेस" पर हमले किए गए हैं.
बयान के अनुसार, ईरान ने इस ऑपरेशन को "ट्रू प्रॉमिस 3" नाम दिया है.
बयान में यह भी कहा गया है कि इस ऑपरेशन के और विवरण बाद में साझा किए जाएंगे.
इस बीच इसराइली नेशनल एंबुलेंस सर्विस की तरफ़ से बताया गया है कि तेल अवीव मेट्रोपॉलिटन इलाक़े में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़, इसराइली सेना ने कहा, ईरान ने इसराइल पर मिसाइल से किया हमला
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ईरान के सर्वोच्च नेता अली ख़ामेनेई (फ़ाइल फ़ोटो)
इसराइली सेना ने कहा है कि ईरान ने कुछ देर पहले इसराइल पर मिसाइल से हमला किया है. इसका डिफेंस सिस्टम ईरान से आ रहे इस ख़तरे को रोकने की कोशिश कर रहा है.
इसराइली सेना ने कहा है कि लोगों को अगली सूचना तक घरों में रहने को कहा है.
ईरान के सर्वोच्च नेता अली ख़ामेनेई ने कहा है कि ईरान इसराइल को भारी चोट पहुंचाएगा.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ अब से थोड़ी देर पहले यरुशलम के आसमान में तेज रोशनी दिखाई दी थी और धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी थी.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, यरुशलम के आसमान में तेज रोशनी और धमाका
इससे पहले इसराइल ने ईरान पर हमले कर ईरानी रिवोल्यूशन गार्ड के कमांडर हुसैन सलामी समेत कई परमाणु वैज्ञानिकों को मार दिया था.
यरुशलम से रिपोर्टिंग कर रहे बीबीसी संवाददाता टॉम बेनेट के अनुसारइसराइल ने इस सैन्य हमले को 'ऑपरेशन राइज़िंग लॉयन' का नाम दिया है और पिछले कुछ घंटों में ईरान के अंदर कई जगहों पर हमले की ख़बरें हैं.
ईरान के रिवोल्यूशनरी गॉर्ड्स से जुड़ी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, ईरान के उत्तरी पश्चिमी शहर तबरिज़ में एक मिलिटरी एयर बेस पर भी हुमले हुए हैं.
बीबीसी ने एक वीडियो को असली पाया है जिसमें दिखता है कि इस एयर बेस से काले धुएं का गुबार उठ रहा है. ये साफ़ नहीं है कि पूरे शहर से दिखने वाले इस धुएं के पीछे क्या वजह है.
ऐसी भी ख़बरें हैं कि ईरान के सबसे बड़े यूरेनियम एनरिचमेंट केंद्र नातांज़ पर इसराइल ने दोबारा हमला किया है. शुक्रवार को तड़के भी इस पर हमला हुआ था.
ईरान पर इसराइल ने फिर किए हमले, कई मिसाइल लॉन्चर और सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
इमेज स्रोत, Reuters
बीबीसी को जानकारी मिली है कि इसराइल ने ईरान पर फिर से कई हमले किए हैं.
इसराइली एयर फ़ोर्स ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, "ईरान के कई मिसाइल लॉन्चर्स और सैन्य ठिकानों पर हमला जारी है."
इसराइली एयर फ़ोर्स ने ईरान को 'दुनिया के लिए ख़तरा' बताया है.
इससे पहले इसराइल ने शुक्रवार को ईरान में अलग-अलग जगहों पर हमले किए और कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम का केंद्र इनके निशाने पर है.
ईरान की तरफ़ से तुरंत प्रतिक्रियात्मक हमलों की आशंका के बीच इसराइल ने समूचे देश में आपातकाल घोषित कर दिया है.
ईरान ने कहा है कि इसराइल और अमेरिका को इन हमलों की 'क़ीमत चुकानी होगी.'
ईरान-इसराइल तनाव: नेतन्याहू और पीएम मोदी की फ़ोन पर क्या बातें हुईं?
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो ईरान और इसराइल के बीच तनाव की ख़बरों से 'चिंतित हैं.'
उन्होंने बताया कि इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने उन्हें फ़ोन किया था.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, "इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने फ़ोन पर मुझे ताज़ा घटनाक्रम से अवगत कराया. मैंने उन्हें इस मसले पर भारत की चिंताओं के बारे में बताया और ज़ोर दिया कि इलाक़े में जल्द शांति और स्थिरता ज़रूरी है."
इससे पहले इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पिछली रात से अब तक कई प्रमुख वर्ल्ड लीडर्स से बात करके मध्य पूर्व की स्थिति की जानकारी दी. इसमें जर्मन चांसलर, भारत के प्रधानमंत्री और फ़्रांस के राष्ट्रपति शामिल हैं. वो जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से भी बात करेंगे."
इसराइल ने शुक्रवार को ईरान में अलग-अलग जगहों पर हमले किए और कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम का केंद्र इनके निशाने पर है.
ईरान की तरफ़ से तुरंत प्रतिक्रियात्मक हमलों की आशंका के बीच इसराइल ने समूचे देश में आपातकाल घोषित कर दिया है.
ट्रंप ने कहा- 'ईरान को दिया था 60 दिन का अल्टीमेटम, आज 61वां दिन...'
इमेज स्रोत, WANA/Reuters
इमेज कैप्शन, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई ने अक्तूबर 2024 में आईआरजीसी के एयरोस्पेस फ़ोर्स के कमांडर अमीर अली हाजीजादेह को सम्मानित किया था. आज हुए हमले में हाजीजादेह की मौत हो गई है
ईरान पर इसराइली हमले को लेकर अमेरिकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर रहे हैं.
ताज़ा पोस्ट में
उन्होंने कहा है कि ईरान के पास परमाणु समझौता करने का अभी ‘दूसरा मौका’ हो सकता
है.
उन्होंने लिखा, "दो महीने पहले
मैंने ईरान को 'समझौता करने' के लिए 60 दिन का अल्टीमेटम दिया था. उन्हें यह
कर लेना चाहिए था. आज 61वां दिन है. मैंने उन्हें बताया कि क्या करना है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. अब उनके पास शायद
दूसरा मौका है!"
अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु
समझौते पर बातचीत रविवार को ओमान में अपने छठे दौर में प्रवेश करने वाली है.
इससे पहले, ईरान ने अमेरिका पर इसराइल के हमलों का समर्थन
करने का आरोप लगाया था जिसका अमेरिका ने खंडन किया था.
ईरान पर इसराइली हवाई हमले जारी, नातांज़ परमाणु केंद्र को फिर बनाया निशाना
यरूशलम से रिपोर्टिंग कर रहे बीबीसी
संवाददाता टॉम बेनेट के अनुसार, ईरान पर पिछली रात से शुरू हुए हमले जारी हैं.
इसराइल ने इस सैन्य हमले को 'ऑपरेशन
राइज़िंग लॉयन' का नाम दिया है और पिछले कुछ घंटों में ईरान के अंदर कई जगहों पर
हमले की ख़बरें हैं.
ईरान के रिवोल्यूशनरी गॉर्ड्स से
जुड़ी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, ईरान के उत्तरी पश्चिमी शहर तबरिज़ में एक
मिलिटरी एयर बेस पर भी हुमले हुए हैं.
बीबीसी ने एक वीडियो को असली पाया है
जिसमें दिखता है कि इस एयर बेस से काले धुएं का गुबार उठ रहा है. ये साफ़ नहीं है
कि पूरे शहर से दिखने वाले इस धुएं के पीछे क्या वजह है.
ऐसी भी ख़बरें हैं कि ईरान के सबसे
बड़े यूरेनियम एनरिचमेंट केंद्र नातांज़ पर इसराइल ने दोबारा हमला किया है.
शुक्रवार को तड़के भी इस पर हमला हुआ था.
नातांज़ में दसियों हज़ार
सेंट्रीफ़्यूज हैं और ईरान के उच्च संवर्द्धन यूरेनियम के जखीरे का सबसे बड़ा
स्रोत है.
शुक्रवार को दिन में हुए ताज़ा हमलों
से पहले इसराइली हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गॉर्ड्स कोर के प्रमुख हुसैन सलामी
समेत मिलिटरी के कई शीर्ष कमांडर और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई थी.
आईडीएफ़ ने कहा है कि ईरान का नातांज़
न्यूक्लियर साइट को भारी नुकसान पहुंचा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा - ईरान को बहुत तगड़ी चोट पहुंची है, आगे भी पहुंचेगी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान को तुरंत न्यूक्लियर डील कर लेनी चाहिए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने
ईरान पर इसराइली हमले को 'एक्सीलेंट' बताया है.
एबीसी न्यूज़ वॉशिंगटन के मुख्य संवाददाता जोनाथन कार्ल से फ़ोन पर ट्रंप ने इस हमले के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि यह एक्सीलेंट रहा है. हमने उन्हें एक मौका दिया था और
उन्होंने इसे लिया नहीं. उन्हें तगड़ी चोट पहुंची है, बहुत तगड़ी. आगे भी उन्हें चोट
पहुंचेगी. बहुत अधिक.”
इससे पहले ट्रंप ने
कहा था कि उन्होंने ईरान को 'मौके पर मौके दिए' और अब उसे परमाणु कार्यक्रम पर 'समझौता
करना चाहिए.'
ट्रंप ने ये बात इसराइल के ईरान पर हमला करने के बाद ट्रुथ सोशल पर लिखी.
उन्होंने लिखा, “मैंने उनसे बहुत कड़े शब्दों में कहा था इसे (न्यूक्लियर डील) तुरंत करें, लेकिन इससे
फ़र्क नहीं पड़ता कि उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की या इसके कितने क़रीब पहुंचे, वे
बस इसे पूरा नहीं कर सके.”
वो कहते हैं, “बड़ी संख्या में मौतें और बड़े पैमाने पर विनाश
होता रहा है, लेकिन अभी भी समय है कि इस जनसंहार को और आगे और तीखे हमलों को ख़त्म किया जाए.”
“सबकुछ नष्ट होने से बचाने के लिए और जिसे
कभी ईरानी साम्राज्य कहा जाता था उसे सुरक्षित करने के लिए ईरान को डील करनी ही
होगी. और अधिक मौतें, विनाश नहीं. बहुत देर हो जाए, उससे पहले इसे करिए.”
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें
रात में हुए इसराइली हमले के बारे में पता था, लेकिन साफ़ तौर पर कहा कि इसमें
अमेरिकी सेना ने कोई भूमिका नहीं निभाई.
उधर, ईरान ने कहा है कि इसराइली हमला
‘जंग का एलान’ है.
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास
अरागची ने संयुक्त राष्ट्र को लिखे एक ख़त में कहा है कि इसराइली हमला जंग का
एलान है. उन्होंने यह चिट्ठी टेलीग्राम चैनल पर साझा की है.
ईरानी विदेशी मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र
सुरक्षा परिषद से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है और कहा है कि
यह ईरान की संप्रभुता का ‘घोर
उल्लंघन’ है.
इसराइल ने ईरान के ख़िलाफ़ क्या लेबनान जैसी रणनीति अपनाई?, सेबेस्टियन, उशर मध्य पूर्व विश्लेषक
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइल ने ईरान में तेहरान और अन्य जगहों पर टार्गेटेड हमले किए
इसराइल का ईरान पर ताज़ा हमला बीते
साल के हमलों की तुलना में ज्यादा व्यापक है.
ऐसा मालूम चलता है कि इसराइल ने कुछ
वैसी ही रणनीति अपनाई है जैसी उसने बीते साल लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ इस्तेमाल की थी.
इसराइल का मकसद ना सिर्फ ईरान के
मिसाइल ठिकानों पर हमला करना रहा है बल्कि ईरान जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता को
भी नुकसान पहुंचाया गया है. ईरान की लीडरशिप के अहम सदस्यों को भी निशाना बनाया
गया है.
हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ भी इसराइल ने
इसी तरह की रणनीति अपनाई थी और उसके अहम सदस्यों को निशाना बनाया गया था.
ईरान की राजधानी तेहरान से जो
तस्वीरें सामने आई हैं वैसी ही तस्वीरें बीते साल लेबनान की राजधानी में भी देखने
को मिली थीं.
ऐसा जाहिर होता है कि ईरान को इसराइल
के ख़िलाफ़ पिछले दो हमलों की तुलना में ज्यादा उग्र प्रतिक्रिया देने की ज़रूरत
होगी. लेकिन सवाल यही है कि क्या ईरान के पास इतनी क्षमता है?
लेकिन आशंका है कि नेतन्याहू ने जो
फैसला लिया है उससे संघर्ष में बढ़ोतरी हो सकती है.
इसराइल: ईरान की जवाबी कार्रवाई की आशंका के बाद भोजन और पानी को स्टॉक कर रहे हैं लोग
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, इसराइल ने ईरान पर हमले किए हैं
इसराइल में लोगों ने ईरान की जवाबी
कार्रवाई की आशंका के कारण भोजन और पानी स्टॉक करना शुरू कर दिया है.
यरूशलम की सुपरमार्केट में सामान
तेजी से खाली हो रहा है. लोग सबसे ज्यादा स्टॉक भोजन और पानी का कर रहे हैं.
इसराइल के अधिकांश लोग स्थानीय
समयानुसार सुबह तीन बजे ही जाग गए. उस वक्त खतरे की चेतावनी देते हुए सायरन से
अलर्ट जारी किए गए.
इसराइल में इमरजेंसी सर्विस के लिए
ब्लड भी जमा किया जा रहा है. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती जिन लोगों की हालत घर
जाने लायक है उन्हें छुट्टी दी जा रही है.
वेस्ट बैंक में अगले आदेश तक सभी
फलस्तीनी शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है.
ईरान की जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर
ये सभी तैयारी की जा रही है. इसराइली सेना ने कहा है ईरान ने 100 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इसराइल के ईरान पर हमलों के बाद क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़
शरीफ़ ने इसराइल के ईरान पर किए गए हमलों की आलोचना की है.
शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं
इसराइल के आज ईरान पर बेवजह किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.
मैं इन हमलों में मारे गए ईरान के लोगों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता
हूं."
"यह गंभीर और बेहद गैर-जिम्मेदाराना
काम है और बेहद चिंताजनक भी है. इससे पहले से ही अस्थिर क्षेत्र में और अस्थिरता
पैदा होने का खतरा है."
शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, "हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र से अपील करते हैं
कि वे क्षेत्रीय और वैश्विक शांति को खतरे में डालने वाली किसी भी वजह को रोकने के
लिए तत्काल कदम उठाएं."
इसराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि
इसराइल ने ईरान के परमाणु हथियारों के सबसे बड़े केंद्र को निशाना बनाया है.
इसराइल के ईरान पर किए हमलों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप क्या बोले?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चैनल से बातचीत में ये कहा है कि उन्हें इसराइल के हमलों के बारे में पहले से पता था
इसराइल के ईरान पर हमलों के बारे में
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ से बात की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने
कहा है उन्हें इसराइल के हमलों के बारे में पहले से जानकारी थी. हालांकि उन्होंने
दोहराया है कि इसराइल के इस ऑपरेशन में अमेरिकी सेना शामिल नहीं है.
ट्रंप ने कहा, "ईरान के पास परमाणु बम नहीं हो सकता है. हमें वार्ता दोबारा
शुरू होने की उम्मीद है. हम देखते हैं क्या होता है."
"हालांकि ईरान की लीडरशिप के कई
ऐसे नेता हैं जो वापस नहीं लौट पाएंगे."
अमेरिका ने इसराइली हमलों में ईरान
के कई शीर्ष नेताओं के मारे जाने की पुष्टि की है.
ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने
हमले से पहले एक प्रमुख मध्य पूर्वी सहयोगी देश से भी संपर्क कर उन्हें इस बारे
में सूचना दी थी.
लेकिन उन्होंने उस देश का नाम नहीं
बताया.
ईरान पर इसराइल के हमले में अब तक किसकी मौत?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चीफ़ हुसैन सलामी
इसराइल ने कहा है कि उसने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने के इरादे से उसपर हमले किए हैं. इसराइल ने इसे 'ऑपरेशन राइज़िंग लायन' नाम दिया है. इसराइल के हमलों में ईरानी सेना के कुछ सीनियर कमांडर और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत होने की ख़बर है.
ईरान की सरकारी मीडिया ने भी अपने कुछ शीर्ष अधिकारियों की मौत की पुष्टि की है:
हुसैन सलामी: इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) के कमांडर-इन-चीफ़
घोलामली राशिद: ख़तम-अल अनहिया सेंट्रल हेडक्वॉर्टर्स के कमांडर
फेरेदून अब्बासी: परमाणु वैज्ञानिक और ईरान के एटमिक एनर्जी ऑर्गनाइज़ेशन के पूर्व प्रमुख
मोहम्मद मेहदी तेहरांची: ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम में शामिल परमाणु वैज्ञानिक
मोहम्मद बघेरी: ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़
ईरान से आ रही ख़बरों के मुताबिक, देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली शमख़ानी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ईरान पर इसराइल के हमले के बारे में अब तक जो बातें मालूम हैं
इमेज स्रोत, Majid Asgaripour/WANA (West Asia News Agency) via Reuters
इमेज कैप्शन, इसराइल के हमलों से तेहरान में इमारतों को नुकसान पहुंचा है
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन
नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल ने हमले में "ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम
के मुख्य केंद्र पर हमला किया है."
ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चीफ़
हुसैन सलामी की इसराइली हमले में मौत हो गई है. ईरान के सरकारी मीडिया ने ये ख़बर
दी है.
ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चीफ़
हुसैन सलामी की इसराइली हमले में मौत बाद कुद्स फोर्स के पूर्व प्रमुख जनरल वाहिदी
को नया कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है.
इसराइल के ईरान पर हमले के बाद तेल
अवीव में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक
ईरान की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इसराइल और अमेरिका को इन हमलों की भारी
कीमत चुकानी होगी.
इसराइल डिफेंस फोर्सेस ने कहा है कि
ईरान ने यूएवी इसराइली क्षेत्र की ओर करीब 100 ड्रोन दागे हैं.
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने इसराइल के हमले पर कहा है कि उसे सज़ा भुगतनी होगी.
आई़डीएफ़ ने कहा- ईरान ने इसराइल की ओर दागे करीब 100 ड्रोन
इमेज स्रोत, Getty Images
इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) के प्रवक्ता ब्रिग एफ़ी डेफ़रिन का कहना है कि ईरान ने तकरीबन '100 यूएवी इसराइली क्षेत्र' की ओर दागे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इसराइल इन्हें इंटरसेप्ट करने की कोशिश कर रहा है.
डेफ़रिन ने बताया कि ईरानी सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ, ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) के कमांडर और ईरान के इमरजेंसी कमांड के कमांडर इसराइली हमले में मारे गए हैं.
ईरान की सरकारी मीडिया ने भी ये जानकारी दी है कि आईआरजीसी के प्रमुख हुसैन सलामी की इसराइली हमले में मौत हुई है.
इसराइल ने कहा है कि उसने ईरान के परमाणु ठिकानों सैन्य कमांडरों पर हमले किए हैं.
वहीं, हमले के बाद इसराइल ने देश में आपातकाल की घोषणा की है.