भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, दूसरे वनडे में रोहित, शुभमन गिल ने जोड़े 179 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दे दी है.

सारांश

लाइव कवरेज

हिमांशु दुबे, इफ़्तेख़ार अली

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, दूसरे वनडे में रोहित, शुभमन गिल ने जोड़े 179 रन

    रोहित शर्मा और शुभमन गिल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने 119 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से ये शतक ऐसे वक्त आया है जब वह ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं.

    भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दे दी है.

    कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया था.

    भारतीय टीम ने 5.3 ओवर बाक़ी रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

    भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जमाते हुए 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 90 गेंदों पर कुल 119 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 रन और अक्षर पटेल ने 41 बनाए.

    वहीं इस मैच में यशस्वी जायसवाल की जगह लाए गए विराट कोहली अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

    इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा रन जो रूट और बेन डकेट ने बनाए हैं. जो रूट ने ने 69 और बेन डकेट ने 65 रन बनाए.

    भारत की तरफ़ से गेंदबाज़ी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट चटकाए हैं.

    वहीं इंग्लैंड की तरफ़ से जेमी ओवरटन ने दो विकेट लिए हैं.

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज़ खेली जा रही है. इस जीत के बाद भारत सिरीज़ में 2-0 से आगे है.

    सिरीज़ का अगला मैच 12 फ़रवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.

  3. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफ़े पर राहुल क्या बोले?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया है

    रविवार की शाम मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    उनके इस्तीफ़े पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

    साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर जाकर वहां के लोगों की बात सुनने को कहा है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "बीजेपी के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने क़रीब दो साल तक मणिपुर में विभाजन को उकसाया. पीएम मोदी ने मणिपुर में हिंसा, जान की हानि और ‘भारत के विचार’ के विनाश के बावजूद उन्हें पद पर बने रहने की अनुमति दी."

    "मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के इस्तीफे़ से पता चलता है कि बढ़ते सार्वजनिक दबाव, सुप्रीम कोर्ट की जांच और कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव ने उन्हें मजबूर किया है."

    उन्होंने कहा, "पीएम मोदी को एक बार मणिपुर जाना चाहिए, लोगों की बात सुननी चाहिए. उन्हें राज्य में हालात सुधारने के लिए अपनी योजना को समझाना चाहिए."

    साथ ही उन्होंने लिखा कि मणिपुर में शांति बहाल करना और वहां के लोगों के घावों को भरने के लिए काम करना, सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, रोहित शर्मा के शतक के साथ जीत के क़रीब पहुंचा भारत

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Gett

    इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा अपने खराब फ़ॉर्म से जूझ रहे थे

    रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जमाया है.

    रोहित शर्मा के बल्ले से ये शतक तब आया है जब वह ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं.

    रोहित ने 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 90 गेंदों पर कुल 119 रन बनाए हैं.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम भारत को 305 रनों लक्ष्य दिया है. हालांकि भारत अब जीत के बेहद क़रीब है और उसे 20 ओवर में 86 रनों की दरकार है.

    भारत की ओर से शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 60 रन बनए हैं. वहीं भारत की तरफ़ से गेंदबाज़ी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट चटकाए हैं.

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज़ खेली जा रही है. इसमें अब तक भारत 1-0 से आगे है.

  5. मुस्तफ़ाबाद का नाम बदलने को लेकर क्या बोले बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक मोहन बिष्ट?

    दिल्ली विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुस्तफ़ाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट

    मुस्तफ़ाबाद से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक मोहन बिष्ट ने रविवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के इस निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है.

    उन्होंने मुस्तफ़ाबाद का नाम शिव विहार या शिवपुरी रखने की बात कही है.

    उन्होंने यह दावा करते हुए अपने प्रस्ताव को उचित ठहराया कि निर्वाचन क्षेत्र में हिंदू आबादी ज़्यादा है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के बात करते हुए उन्होंने कहा, "एक तरफ़ 58 फ़ीसदी लोग हैं, तो दूसरी तरफ 42 फ़ीसदी हैं, तो 58 फीसदी लोगों का सम्मान करना तो बनता है."

    मोहन सिंह बिष्ट ने इस सीट पर आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद ख़ान को 17,578 वोट से हराया है.

    दिलचस्प बात ये है कि इस सीट पर ताहिर हुसैन 33,474 वोट हासिल करके तीसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के अली मेंहदी को सिर्फ़ 11,763 वोट मिले और वो चौथे नंबर पर रहे.

    शनिवार को आए दिल्ली विधानसभा के नतीजों में आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों पर जीत मिली है. 70 सीटों की दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद बीजेपी ने जीत हासिल की है.

  6. दिल्ली के चुनावी नतीजों पर आप नेता अमानतुल्लाह ख़ान ने लगाए ये आरोप

    अमानतुल्लाह खान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह ख़ान ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला सीट से जीत हासिल करने वाले आप नेता अमानतुल्लाह ख़ान ने कांग्रेस और एआईएमआईएम पर चुनाव में आम आदमी पार्टी को नुक़सान पहुंचाने का आरोप लगाया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे जीतने के बाद भी वो खुशी नहीं है क्योंकि हमारी पार्टी सरकार में नहीं है."

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस और एआईएमआईएम का मक़सद आम आदमी पार्टी को हराना था. हम आज हारे हैं तो इसमें कहीं न कहीं उनका भी योगदान है. इस चुनाव में कांग्रेस की ताक़त लगी थी कि आप को किस तरह हराएं."

    अमानतुल्लाह ख़ान ने आगे कहा, "हमने जो काम किए हैं उसको जारी रखें. बीजेपी हमसे बेहतर काम करके दिखाए और सारे समुदायों के लिए काम करे."

    शनिवार को आए दिल्ली विधानसभा के नतीजों में आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों पर जीत मिली है. 70 सीटों की दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद बीजेपी ने जीत हासिल की है.

    इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है लेकिन उसने क़रीब 14 सीटों पर आप उम्मीदवार को हराने में अहम भूमिका निभाई है.

  7. आतिशी बोलीं - 8 मार्च तक हर महिला को 2500 रुपये दिलवा कर रहेंगे

    आतिशी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की.

    बैठक के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "लोगों ने आम आदमी पार्टी के 22 विधायकों पर भरोसा दिखाया है और हमारी ज़िम्मेदारी है उनकी सेवा करना."

    उन्होंने कहा, "दिल्ली की हर महिला को भारतीय जनता पार्टी से 2500 रुपये 8 मार्च तक आम आदमी पार्टी दिलवा कर रहेगी."

    "हम सुनिश्चित करेंगे कि जो काम पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने किए हैं उन्हें बीजेपी रोक न पाए."

    पार्टी की हार पर उन्होंने कहा, "अभी विश्लेषण चल रहा है कि आम आदमी पार्टी क्यों हारी, लेकिन ये दिल्ली की जनता का जनादेश है, हम जनादेश का सम्मान करते हैं."

    उन्होंने कहा, "ये भी सच्चाई है कि जितनी गुंडागर्दी से ये चुनाव हुआ, दिल्ली के इतिहास में ऐसा चुनाव नहीं हुआ होगा. हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और भारतीय जनता पार्टी ने जो भी वादे किए हैं उन सारे वादों को आम आदमी पार्टी पूरी करवाएगी."

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, इंग्लैंड ने भारत को दिया 305 रनों का लक्ष्य, जडेजा ने चटकाए तीन विकेट

    रवींद्र जडेजा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी

    भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल रविवार को कटक के बाराबाटी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया है.

    बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम एक गेंद बाकी रहते 304 रनों पर ऑल आउट हो गई.

    इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा जो रूट ने 69 और बेन डकेट ने 65 रन बनाए हैं.

    भारत की तरफ़ से गेंदबाज़ी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट चटकाए हैं.

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज़ खेली जा रही है. इसमें अब तक भारत 1-0 से आगे है.

    दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं.

    यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की एंट्री हुई है जबकि कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है. वरुण चक्रवर्ती का यह पहला वनडे मैच है.

  9. छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में 31 माओवादियों के मारे जाने पर अमित शाह ने क्या कहा?

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इस मुठभेड़ में दो जवान मारे गए हैं और दो जवान घायल हुए हैं

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ की ख़बर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

    अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है."

    उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है.

    इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान भी मारे गए हैं. शाह ने उन जवानों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

    अमित शाह ने अपने संकल्प को दोहराते हुए लिखा, "31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े."

  10. दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट में लोग क्या बोल रहे हैं?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  11. दिल्ली विधानसभा चुनाव: 'आप' नेता बोलीं- हम सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी वादे पूरे करे

    दिल्ली विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने हार क़बूल कर उन पर काम करने की बात कही है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमने पूरी विनम्रता के साथ जनादेश को स्वीकार किया है. आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी हैं जो अपनी ग़लतियां समझती है और उन पर काम करती है."

    उन्होंने कहा, "हम निश्चित रूप से उन कारणों पर गौर करेंगे कि हमारा वोट प्रतिशत क्यों कम हुआ है. अब हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और भाजपा को उनके किए गए वादों के लिए जवाबदेह बनाना सुनिश्चित करेंगे."

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद जीत हासिल कर वापसी की है.

    पार्टी ने विधानसभा की 70 सीटों में से 48 पर जीत दर्ज की है और बाकी 22 सीटें आम आदमी पार्टी को मिलीं.

  12. कांग्रेस नेता का केजरीवाल पर तंज- '22 विधायक हैं, बचा सकते हैं तो बचा लीजिए'

    दिल्ली विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी है

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अल्का लांबा भी चुनाव हार गई हैं. उन्होंने दावा किया है कि इस चुनाव में सिर्फ़ आम आदमी पार्टी का नुक़सान हुआ है.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अल्का ने कहा, “कांग्रेस ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है और हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी और वह भ्रष्टाचार में घिरी थी, जो नुक़सान होना था उन्हें ही होना था.”

    उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया समेत इनके बड़े नेता चुनाव हार गए हैं, खोया उन्होंने है, हमने बस पाया है.”

    अल्का लांबा के मुताबिक़, “इस चुनाव में सभी का लाभ बीजेपी ने उठाया है, लेकिन सबसे बड़ा नुक़सान आम आदमी पार्टी का हुआ है.”

    उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, “केजरीवाल जी, आपके पास 22 विधायक हैं, अगर बचा सकते हैं तो बचा लीजिए.”

  13. दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उप-चुनाव के नतीजों पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?

    अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली चुनाव में अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में रोड शो भी किया था

    दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उप-चुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है और उप-चुनाव में ईमानदारी न बरतने के आरोप लगाए हैं.

    दिल्ली चुनाव पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा, "हम चाहते थे कि आम आदमी पार्टी चुनाव में जीते, लेकिन वह नहीं जीती."

    सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "वहीं उत्तर प्रदेश की हमने-आपने लूट देखी है. उन लोगों को लोकतंत्र में सम्मान देना चाहिए, जिन्होंने वोट नहीं देने दिया, उन लोगों को विशेष सम्मान देना चाहिए जिन्होंने 6 वोट डाले और उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए जो लोग दूसरे ज़िले से आकर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट डाला."

    उन्होंने आगे कहा, "जो लोग ये कह रहे हैं कि मिल्कीपुर जीतकर अयोध्या का बदला ले लिया, अयोध्या का बदला कोई नहीं हो सकता. ये चुनाव भी जीत जाते लेकिन इन्होंने बड़े पैमाने पर बेईमानी की है."

    कुंभ पर क्या बोले अखिलेश?

    कुंभ में हुए हादसे का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, "कुंभ में मरने वालों के आंकड़े ये इस लिए छिपा रहे हैं क्योंकि इन्हें मुआवज़ा न देना पड़े. न केवल कुंभ में लोगों ने जान गवांई हैं, बल्कि यात्रा करने के दौरान भी कई लोगों ने जान गवाई हैं."

    उन्होंने कहा, "अगर अपने मनोरंजन के लिए फिल्मों को टैक्स फ़्री कर सकते हैं, तो इतने बड़े पैमाने पर जो कुंभ में स्नान करने के लिए इतने दूर-दूर से आ रहे हैं, उनके लिए हाईवे पर लगने वाले टोल फ़्री किया जाना चाहिए."

  14. मिल्कीपुर उप-चुनाव के नतीजों पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कही ये बात

    सांसद अवधेश प्रसाद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग पर टिप्पणी की.

    मिल्कीपुर उप-चुनाव के नतीजों पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को बयान दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अवधेश प्रसाद ने कहा, “जनता तो पूरी तरह से वोट देना चाहती थी. अगर स्वतंत्र मतदान हुआ होता, तो इस देश में एक इतिहास बनता. भारतीय जनता पार्टी की ज़मानत रसातल में चली जाती.”

    उन्होंने कहा, “चश्मा लगाकर देखा जाता कि ज़मानत कहां चली गई. लाखों-लाख वोट से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार अजीत प्रसाद जीतता. यह आज भी चर्चा है लोगों में, और हकीकत भी यही थी.”

    प्रसाद ने कहा, “लेकिन, जिस तरह से वोट की जो लूट हुई, यह लोकतंत्र की हत्या है. चुनाव आयोग इतना लाचार दिखाई पड़ा, इतना असहाय दिखाई पड़ा. यह हमने हमारी 50 साल की राजनीति में पहली बार देखा है.”

    दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश का मिल्कीपुर विधानसभा उप-चुनाव काफ़ी चर्चा में रहा. भारतीय जनता पार्टी ने यहां चंद्रभानु पासवान को उतारा था, जबकि समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया था.

    चुनाव आयोग के मुताबिक़, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने 61,710 वोट के अंतर से जीत हासिल की. चंद्रभानु को 1 लाख 46 हज़ार 397 वोट मिले, जबकि सपा उम्मीदवार को 84 हज़ार से अधिक वोट मिले.

    पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फ़ैज़ाबाद से चुनाव जीत गए थे. इस कारण यह विधानसभा सीट ख़ाली हो गई थी.

  15. नमस्कार!

    दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबेआप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

    दिल्ली की हार के बाद अरविंद केजरीवाल, पंजाब की राजनीति और विपक्षी एकता का क्या होगा?

    बीजेपी की जीत, आप की हार और आशंकाओं पर क्या लिख रहा है देश-दुनिया का मीडिया?

    दिल्ली की वो 14 सीटें जहां आम आदमी पार्टी की हार की वजह बनी कांग्रेस

    दिल्ली की हार के बाद अरविंद केजरीवाल, पंजाब की राजनीति और विपक्षी एकता का क्या होगा?

    धन्यवाद.

  16. दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने जीता टॉस, वरुण चक्रवर्ती कर रहे डेब्यू

    भारत-इंग्लैंड वनडे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है

    भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल रविवार को कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है. टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं.

    यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की एंट्री हुई है जबकि कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है. वरुण चक्रवर्ती का यह पहला वनडे मैच है.

    इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में फ़िलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटोन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद शामिल है.

    वहीं, इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयर अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती शामिल है.

  17. छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में 31 माओवादियों के मारे जाने का पुलिस ने किया दावा, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    छत्तीसगढ़

    इमेज स्रोत, Devendra Shukla

    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के माओवाद बीजापुर ज़िले में कथित माओवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है (सांकेतिक तस्वीर)

    छत्तीसगढ़ के माओवाद बीजापुर ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने 31 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान भी मारे गए हैं.

    बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है.

    पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में संदिग्ध माओवादियों की उपस्थिति की सूचना के बाद सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन के लिए निकली थी. जहां रविवार को संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ अभी भी जारी है."

    पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से अब तक 31 संदिग्ध माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी मिले हैं.

    इसमें एके 47, एसएलआर, आईएनएसएएस राइफल, 303, बीजीएल लॉन्चर हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

    इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो जवानों के मारे जाने की बात भी कही है. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें मौके़ से निकाल कर इलाज के लिए रवाना किया जा रहा है.

    लगातार हो रही है मुठभेड़

    माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़.

    इमेज स्रोत, Devendra Shukla

    इमेज कैप्शन, मुठभेड़ में पुलिस जवानों के घायल होने की भी ख़बर है. (सांकेतिक तस्वीर)

    इस महीने की एक तारीख़ को बीजापुर में ही सुरक्षाबलों ने 8 माओवादियों को एक मुठभेड़ में मारने का दावा किया था.

    इससे पहले, 20-21 जनवरी को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में लगभग 75 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद 16 माओवादियों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया था.

    इस मुठभेड़ में मारे जाने वालों में सीपीआई माओवादी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य और 90 लाख के इनामी चलपति के अलावा नुआपड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीज़न कमेटी प्रमुख सत्यम गावड़े जैसे माओवादी भी शामिल थे.

    इससे पहले, 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर पुजारी कांकेर में पुलिस ने 18 संदिग्ध माओवादियों को मारने का दावा किया था.

    इसके अलावा, 12 जनवरी को बीजापुर में 5 संदिग्ध माओवादी, 9 जनवरी को सुकमा-बीजापुर में 3 संदिग्ध माओवादी और 4 जनवरी को 5 संदिग्ध माओवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने का दावा पुलिस ने किया है.

    पिछले साल भर से छत्तीसगढ़ में माओवादियों के ख़िलाफ़ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है. अकेले 2024 में सुरक्षाबलों ने 223 माओवादियों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया है.

  18. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंपा इस्तीफ़ा

    आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी

    इमेज स्रोत, @RajNiwasDelhi

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सौंपा इस्तीफ़ा

    दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी रविवार सुबह दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के राज निवास जाकर उनको अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. राज निवास दिल्ली के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है.

    राज निवास की सोशल मीडिया पोस्ट में फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा गया, "सम्माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आदरणीय मुख्यमंत्री आतिशी का इस्तीफ़ा स्वीकार किया. उपराज्यपाल ने आतिशी से कहा कि नई सरकार के गठन तक वो पद पर बनी रहें."

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 8 फ़रवरी को घोषित हुए थे. इन नतीजों में भाजपा ने 48 सीटें जीतीं जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई.

    27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि कांग्रेस पार्टी इस बार एक भी सीट नहीं जीत पाई.

    ये भी पढ़ें :

  19. दिल्ली चुनाव के नतीजों और आगामी बिहार चुनाव पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बिहार के मामले में एक नसीहत दी है.

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा 48 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. क्या इन नतीजों का बिहार के चुनाव पर कोई असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने बीजेपी को नसीहत दी है.

    बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार, बिहार है. यह समझना पड़ेगा उनको (बीजेपी).”

    इससे पहले, दिल्ली चुनाव के नतीजों में भाजपा को मिली जीत पर तेजस्वी ने कहा, “जनता मालिक है लोकतंत्र में, जिसे जनता चुनती है, उसकी सरकार बनती है लोकतंत्र में. यही लोकतंत्र की ख़ूबसूरती है.”

    “आशा है कि भाजपा के लोगों ने जो वादे किए हैं, उन वादों को पूरा करे. उम्मीद है कि जुमलेबाज़ी तक ही सीमित न रहे.”

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने 48 सीटें जीतीं जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटें जीत पाई. 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है.

  20. दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर के नतीजों पर क्या बोलीं बसपा प्रमुख मायावती?

    बसपा प्रमुख मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि बीजेपी जनता से किए वादों को पूरा करे.

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने टिप्पणी की है.

    बसपा की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज़ में मायावती ने कहा, “दिल्ली की जनता ने ‘हवा चले जिधर की, चलो तुम उधर की’ के तर्ज़ पर विधानसभा चुनाव में वोट देकर भाजपा की सरकार 27 वर्षों बाद दिल्ली में बना दी है. केंद्र की भाजपा सरकार का दायित्व बनता है कि वह दिल्ली की जनता से किए गए वादों को जल्दी पूरा करे.”

    मायावती ने कहा, “समाजवादी पार्टी भी मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी करारी हार का जवाब जनता को दे, क्योंकि पिछली बार सपा ने अपनी हार के लिए बीएसपी को ज़िम्मेदार ठहराकर बचना चाहा था.”

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने 48 सीटें जीतीं जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटें जीत पाई.

    27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है.