इतने घंटों तक चलेगी ट्रंप और पुतिन की बातचीत, अब तक क्या-क्या पता है?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कुछ देर में अलास्का में मिलने वाले हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

आनंद मणि त्रिपाठी और सुरभि गुप्ता

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. इतने घंटों तक चलेगी ट्रंप और पुतिन की बातचीत, अब तक क्या-क्या पता है?

    ट्रंप-पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कुछ देर में अलास्का में मिलने वाले हैं.

    दोनों नेताओं की मुलाक़ात से पहले रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि ट्रंप और पुतिन की वार्ता छह-सात घंटे तक चल सकती है.

    उन्होंने कहा कि इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा अमेरिका-रूस संबंधों में 'अड़चन' और संभावित आर्थिक परियोजनाओं सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

    वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात के पहले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा- 'बहुत कुछ दांव पर है!'

    ट्रंप ने अलास्का जा रहे एयर फ़ोर्स वन विमान में साथ सफ़र कर रहे पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुतिन के साथ बैठक में इलाक़ों की अदला-बदली पर चर्चा की जाएगी, लेकिन आख़िर में ये यूक्रेन का फ़ैसला होगा.

    यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि 'यूक्रेन अमेरिका पर भरोसा कर रहा है'.

  3. इसराइली मंत्री का फ़लस्तीनी क़ैदी को चिढ़ाते हुए वीडियो वायरल, फ़लस्तीनी अथॉरिटी ने की निंदा

    बेन-ग्वेर

    इमेज स्रोत, X/Itamar Ben Gvir

    इमेज कैप्शन, बेन-ग्वेर के एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई बातचीत के वीडियो का स्क्रीनशॉट

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इसराइल के धुर दक्षिणपंथी मंत्री इतेमार बेन-ग्वेर एक जाने-माने फ़लस्तीनी क़ैदी मारवान बरग़ूती को जेल में चिढ़ाते हुए दिख रहे हैं.

    इस वीडियो की फ़लस्तीनी अथॉरिटी (पीए) ने कड़ी निंदा की है. पीए के उप-राष्ट्रपति हुसैन अल-शेख ने इसे 'मानसिक, नैतिक और शारीरिक आतंकवाद की चरम सीमा' बताया है.

    यह वीडियो सिर्फ़ 13 सेकंड का है, लेकिन कई सालों बाद पहली बार मारवान बरग़ूती को सार्वजनिक रूप से देखा गया है. वीडियो में वह बूढ़े और कमज़ोर नज़र आ रहे हैं.

    बेन-ग्वेर वीडियो में बरग़ूती से कहते हैं, "तुम नहीं जीतोगे. जो इसराइली लोगों से टकराएगा, जो हमारे बच्चों और महिलाओं की हत्या करेगा- हम उसे मिटा देंगे."

    जब बरग़ूती ने बीच में बोलने की कोशिश की, तो बेन ग्वेर ने कहा: "तुम्हें पूरे इतिहास में यह देखने की ज़रूरत है."

    66 वर्षीय मारवान बरग़ूती को 20 साल से अधिक समय पहले इसराइल ने जेल में डाल दिया था. उन्हें उन हमलों की योजना बनाने का दोषी ठहराया गया था, जिसमें पांच लोग मारे गए थे. वह आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे हैं.

    इस वीडियो को इतेमार बेन-ग्वेर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखी है.

    बेन-ग्वेर ने पोस्ट में लिखा, "मैं बिना माफ़ी मांगे इसे बार-बार दोहराऊँगा. कोई भी जो इसराइल के लोगों से भिड़ेगा, जो हमारे बच्चों की हत्या करेगा, जो हमारी महिलाओं की हत्या करेगा, हम ईश्वर की मदद से उन्हें ख़त्म कर देंगे."

  4. किश्तवाड़ पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्लाह ने कहा, 'लगभग 60 शव मिले हैं, जांच करेंगे कि वॉर्निंग के बाद भी क्यों हुआ हादसा'

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह आज किश्तवाड़ पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि बादल फटने के बाद हुए हादसे में लगभग 60 लोगों के शव मिले हैं.

    सीएम उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "यह वाकई बहुत बड़ा और दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है, कई लोग घायल हुए हैं. लगभग 60 शव मिले हैं, हम लापता लोगों की सही संख्या का आकलन कर रहे हैं."

    उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य पूरा होने के बाद इसकी जांच की जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ और क्या इस हादसे को रोका जा सकता था.

    सीएम ने कहा, "जांच करनी होगी कि जब हमें मौसम के हालत के बारे में वॉर्निंग दी गई थी, यहां तक कि मौसम विभाग ने ये तक कहा था कि बेवजह की आवाजाही ना करें. उसके बाद क्या प्रशासन की ओर से कुछ कदम उठाए जा सकते थे, हमें इस पर ज़रूर बातचीत करनी होगी."

  5. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: ट्रंप-पुतिन की मुलाक़ात से जंग का गणित सुलझेगा या उलझेगा LIVE

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. दिल्ली: हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह में कमरे की छत गिरने से छह लोगों की मौत

    दरगाह शरीफ़ पत्ते शाह परिसर में हुआ हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीएम डॉ श्रवण बागरिया मुताबिक़ दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ़ पत्ते शाह परिसर में हुए हादसे में छह लोगों की मौत हुई है.

    दरगाह शरीफ़ पत्ते शाह परिसर में एक कमरे की छत गिर गई थी. डीएम का बयान आने से पहले पुलिस ने इस हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि होने की बात कही थी.

    मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी देते हुए साउथ रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस संजय कुमार ने कहा था, "नौ व्यक्ति एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजे गए थे और एक व्यक्ति को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया था. इस घटना में पांच व्यक्तियों की एम्स ट्रॉमा सेंटर में मौत हुई है. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है."

    पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. हालांकि, घटनास्थल पर एक और दीवार गिरने की आशंका है.

    संजय जैन ने बताया कि आज दोपहर में कुछ लोग शुक्रवार की नमाज़ के लिए दरगाह आए थे और बारिश से बचने के लिए उन्होंने दरगाह परिसर के एक कमरे में शरण ली थी.

    उन्होंने कहा, "इसके बाद एक कमरे की पीछे की दीवार गिरी, जो हुमायूं के मकबरे की ओर जाती है, वो दीवार गिरी और उसके बाद छत गिरने से कई लोग घायल हो गए.

    हुमायूं के मकबरे में काम करने वाले एक चश्मदीद विशाल कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "जब आवाज़ आई तो मैं और मेरे सुपरवाइज़र भाग कर गए. फिर हमने लोगों को आवाज़ दी. प्रशासन को सूचित किया. एक-एक कर लोगों को निकाला गया. घटनास्थल पर करीब 10-12 लोग थे."

    विशाल कुमार ने स्पष्ट किया कि ये हादसा हुमायूं के मकबरे में नहीं बल्कि मकबरे के बगल में स्थित दरगाह शरीफ़ पत्ते शाह परिसर में हुआ है.

  7. पुतिन से मुलाक़ात के पहले डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा, ज़ेलेंस्की बोले- निगाहें अमेरिका पर

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ट्रंप को उम्मीद है कि पुतिन से बातचीत के ज़रिए रूस-यूक्रेन युद्ध का स्थाई समाधान निकलेगा.

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात के पहले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा- 'बहुत कुछ दांव पर है!'

    उनकी पोस्ट ऐसे समय पर आई है जब वह वॉशिंगटन से अलास्का रवाना होने की तैयारी कर रहे थे. अलास्का में उनकी मुलाक़ात रूस के राष्ट्रपति पुतिन से होगी.

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का जा रहे एयर फ़ोर्स वन विमान में साथ सफ़र कर रहे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि व्लादिमीर पुतिन अपने साथ रूस से 'कई कारोबारी लोगों' को ला रहे हैं.

    ट्रंप ने कहा, "मुझे यह अच्छा लगता है, क्योंकि इसका मतलब है कि वे कारोबार करना चाहते हैं. लेकिन जब तक युद्ध ख़त्म नहीं होता, हम कारोबार नहीं करेंगे. युद्ध रुकना चाहिए."

    वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने मीटिंग से पहले कहा कि 'वह अमेरिका पर भरोसा कर रहे हैं.'

    एक्स पर एक बयान में, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप की बातों को दोहराते हुए कहा कि आज की बैठक 'वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण' है.

    उनका कहना है कि इस मुलाक़ात से 'न्यायपूर्ण शांति की दिशा में एक रास्ता खुलेगा' और यूक्रेन, अमेरिका और रूस के बीच एक त्रिपक्षीय बैठक होगी.

    ज़ेलेंस्की ने कहा कि वो पूर्वी यूक्रेन में रूस की बढ़त को रोकने के लिए अतिरिक्त बल भेज रहे हैं. इस इलाके़ में दोनेत्स्क और ज़ापोरिज़िया क्षेत्र भी शामिल हैं- ये दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनके आज की बातचीत के केंद्र में रहने की संभावना है.

  8. कार्टून: सब याद है...

    कार्टून
    इमेज कैप्शन, स्वतंत्रता दिवस के भाषणों पर आज का कार्टून
  9. ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में बारिश और बाढ़

    इमेज स्रोत, Khyber Pakhtunkhwa Government

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत में बारिश और बाढ़ के कारण काफ़ी नुक़सान हुआ है.

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, गुरुवार को प्रांत के विभिन्न ज़िलों में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 200 से अधिक हो गई है.

    वहीं बाजौर में सहायता ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने बाढ़ और बारिश से हुई तबाही पर दुख जताते हुए शनिवार को पूरे प्रांत में शोक की घोषणा की है.

  10. दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पास मौजूद दरगाह में एक कमरे की छत गिरी

    निज़ामुद्दीन स्थित दरगाह शरीफ़ पत्ते शाह परिसर

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ़ पत्ते शाह परिसर में एक कमरे की छत गिर गई है.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, पुलिस और फ़ायर डिपार्टमेंट के कर्मी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.

    एएनआई के अनुसार, घटनास्थल से 11 लोगों को रेस्क्यू कर नज़दीकी अस्पताल भेजा गया है.

    हुमायूं के मकबरे में काम करने वाले एक चश्मदीद विशाल कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "जब आवाज़ आई तो मैं और मेरे सुपरवाइज़र भाग कर गए. फिर हमने लोगों को आवाज़ दी. प्रशासन को सूचित किया. एक-एक कर लोगों को निकाला गया. घटनास्थल पर करीब 10-12 लोग थे."

    विशाल कुमार ने स्पष्ट किया कि ये हादसा हुमायूं के मकबरे में नहीं बल्कि मकबरे के बगल में स्थित दरगाह शरीफ़ पत्ते शाह परिसर में हुआ है.

  11. किश्तवाड़ में तबाही का मंज़र, बचाव अभियान जारी

    किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद बचाव अभियान जारी
    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चाशोटी इलाक़े में 14 अगस्त को बादल फटने से भारी नुक़सान हुआ है.
    किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद बचाव अभियान जारी
    इमेज कैप्शन, इस आपदा में कम से कम 48 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
    किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद बचाव अभियान जारी
    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसडीआरएफ़, फ़ायर सर्विसेस, सीआईएसएफ़, सीआरपीएफ़ और सेना रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
    किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद बचाव अभियान जारी
    इमेज कैप्शन, किश्तवाड़ डीसी कार्यालय ने बीबीसी को बताया है कि कम से कम 70 लोगों को ब्लॉक और ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
    किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद बचाव अभियान जारी
    इमेज कैप्शन, इस आपदा में घायल शालू मेहरा बताती हैं कि एकदम से बम फटने की आवाज़ आई थी और सब धुआं-धुआं हो गया था.
  12. जम्मू-कश्मीर दोबारा राज्य बने या नहीं, क्या इसका फ़ैसला पहलगाम के क़ातिल करेंगे: उमर अब्दुल्लाह

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, Firdous Nazir/NurPhoto via Getty Images

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा दिए जाने का ज़िक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी पर अफ़सोस जताया.

    सीएम उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "कल हमने सुप्रीम कोर्ट की कुछ बातें सुनीं...अफ़सोस से कहना पड़ता है...जब (जम्मू-कश्मीर को) राज्य का दर्जा देने की बात आई, तो ये कहा गया कि पहलगाम (हमले) को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है."

    सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अगुआई वाली बेंच ने कल कहा था कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने का निर्णय लेते वक्त क्षेत्र की 'जमीनी स्थिति' पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

    बेंच ने कहा था कि 'पहलगाम जैसी घटनाएं' नज़रअंदाज नहीं की जा सकतीं.

    सुप्रीम कोर्ट की इसी टिप्पणी पर सीएम उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "जम्मू-कश्मीर दोबारा रियासत बने क्या इसका फ़ैसला पहलगाम के क़ातिलों के हाथ होगा? या उनके पीछे जो ताकत है, वो तय करेंगे कि जम्मू-कश्मीर रियासत कब बनेगा?"

    उन्होंने कहा, "हमें सजा दी जा रही है, उस जुर्म के लिए जिस जुर्म में हम शामिल नहीं हैं. पहलगाम हमले की सजा जम्मू-कश्मीर के उन लोगों को दी जा रही है, जिन्होंने इस हमले के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद की."

  13. ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बादल फटने और बाढ़ से 51 लोगों की मौत

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बादल फटा

    इमेज स्रोत, SDMA

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है.

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बादल फटा

    इमेज स्रोत, SDMA

    कई अन्य लापता बताए जा रहे हैं. अचानक आई बाढ़ के कारण भूस्खलन हुआ और कई लोग मलबे में दब गए हैं. कई लोग बाढ़ के पानी में बह गए हैं.

    कई इलाकों में इमरजेंसी उपाय अपनाते हुए तलाशी अभियान जारी है.

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बादल फटा

    इमेज स्रोत, SDMA

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की आपदा प्रबंधन एजेंसी का कहना है कि नीलम घाटी में फंसे 550 पर्यटकों को बचाया गया है. वहीं 300 से ज़्यादा पर्यटक अभी भी फंसे हैं.

    जून में मानसून का मौसम शुरू होने के बाद से पाकिस्तान में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.

  14. ट्रंप-पुतिन की मुलाक़ात से पहले भी रूस-यूक्रेन कर रहे हैं एक दूसरे पर हमले

    ट्रंप-पुतिन की मुलाक़ात

    इमेज स्रोत, EPA/Reuters

    रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर वार्ता को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज अलास्का में मिलने वाले हैं.

    हालांकि, दोनों नेताओं की इस मुलाक़ात से पहले भी रूस और यूक्रेन के बीच हमले जारी हैं.

    यूक्रेनी सेना का कहना है कि उसके विशेष बलों ने रूस पर रात भर कई हमले किए.

    टेलीग्राम पर जारी एक बयान में यूक्रेनी सेना ने कहा कि उसने रूस के समारा क्षेत्र में सिज़रान तेल रिफ़ाइनरी पर हमला किया.

    यूक्रेनी सेना के मुताबिक़ ये रिफ़ाइनरी रूसी सेना के लिए कई तरह के ईंधन सप्लाई करती है.

    वहीं यूक्रेनी इमरजेंसी सर्विसेज़ का कहना है कि रूस ने आज सुबह यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर सुमी पर हमला किया, जिसमें एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई.

    इस हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की ख़बर है.

    डोनाल्ड ट्रंप ने कल फॉक्स न्यूज़ रेडियो से बातचीत में कहा था कि अगर पुतिन के साथ उनकी मुलाक़ात 'अच्छी' रही, तो वे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को बुलाकर दूसरे दौर की बैठक की व्यवस्था करेंगे.

    हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि अगर चीजें ठीक रहीं तो क्या ज़ेलेंस्की आगे की बातचीत के लिए तैयार हैं, इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि वो इस बारे में कोई अनुमान नहीं लगाएंगे.

    यूक्रेनी और रूसी अधिकार क्षेत्रों को लेकर ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच सीमाओं को लेकर 'समझौता' होना ज़रूरी है.

  15. अभी तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  16. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में फ़टा बादल, कम से कम आठ लोगों की मौत

    बाढ़

    इमेज स्रोत, RESCUE 1122

    इमेज कैप्शन, बादल फटने से आई बाढ़

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में गुरुवार को बादल फ़टने के बाद आई बाढ़ के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं.

    बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, बारिश और बादल फटने के कारण एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है.

    बचावकर्मियों ने पति, पत्नी और तीन बच्चों के शव बरामद किए हैं. एक लड़की की तलाश अभी भी जारी है.

    भारी बारिश के कारण मुज़फ़्फ़राबाद, नीलम बाग़, नीलम घाटी और झेलम घाटी जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. प्रभावित परिवारों को स्कूल भवनों में स्थानांतरित करने के आदेश जारी किया गया है.

    कश्मीर को इस्लामाबाद से जोड़ने वाला कोहाला और एबटाबाद दर्रा भूस्खलन के कारण बंद हो गया है.

    नीलम बाग़ ज़िला भी ज़मीनी रास्ते से कटा हुआ है.

    पर्यटन स्थल नीलम घाटी के एक शिविर में महिलाओं और बच्चों समेत पांच सौ से ज़्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं.

    कार बह गई

    इमेज स्रोत, RESCUE 1122

    इमेज कैप्शन, सालारज़ई तहसील में भी हालात ठीक नहीं हैं

    बादल फटने से ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में 33 मौत

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के निचले दीर में बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण पांच की मौत हो चुकी है और 4 घायल हैं.

    बाजौर जिले की सालारज़ई तहसील में बादल फटने और बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं.

    बाजौर के उपायुक्त शाहिद अली ने मीडिया को बताया कि अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 3 घायलों को इलाज के लिए खार जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है.

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के मनसेहरा इलाक़े में अचानक आई बाढ़ में एक कार बह गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है.

  17. पश्चिम बंगाल: सड़क दुर्घटना में 10 की मौत, 35 तीर्थयात्री घायल

    पश्चिम बंगाल: सड़क दुर्घटना में 10 की मौत, 35 तीर्थयात्री घायल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत और 35 लोग घायल हो गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से एक अधिकारी ने बताया, "शुक्रवार सुबह एक निजी बस तीर्थयात्रियों को लेकर पूर्व बर्धमान से दुर्गापुर जा रही थी, तभी वह सड़क पर खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई."

    बस और ट्रक के बीच हुई इस टक्कर में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

    सभी घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार हुए सभी तीर्थयात्री बिहार के रहने वाले हैं.

  18. तेलंगाना: सीएम रेवंत रेड्डी की केंद्र से मांग, 42% पिछड़ा वर्ग आरक्षण को मंजूरी दें

    रेवंत रेड्डी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को केंद्र से राज्य विधानसभा द्वारा पारित पिछड़ा वर्ग (बीसी) आरक्षण विधेयकों को मंजूरी देने की मांग की.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गोलकुंडा किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने भाषण के दौरान यह बात कही.

    एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा, "विधानसभा ने स्थानीय निकायों, शिक्षा और नौकरियों में पिछड़े वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले दो विधेयक पारित कर राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेज दिए हैं."

    मुख्यमंत्री ने कहा, "इस अवसर पर, मैं एक बार फिर केंद्र सरकार से लंबित विधेयकों पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग करता हूं."

    उन्होंने कहा कि राज्य में कराया गया जाति सर्वेक्षण और अनुसूचित जाति का वर्गीकरण, राज्य सरकार के इतिहास में साहसिक निर्णय है.

    रेवंत रेड्डी ने यह भी कहा कि राज्य को 2035 तक एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर और 2047 तक तीन ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना उनका संकल्प है.

  19. बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की फ़ीस ₹100 करने की घोषणा की है.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य स्तरीय सरकारी नौकरी के आवेदन के लिए मात्र ₹100 की फ़ीस रखने का निर्देश दिया है."

    "इसके साथ ही, प्रारंभिक परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. इससे लाखों युवाओं को लाभ मिलेगा."

    यह आदेश बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, केंद्रीय सिपाही चयन परिषद सहित राज्य के अन्य आयोगों की परीक्षाओं पर लागू होगा.

  20. तस्वीरें: ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पहले अलास्का में यूक्रेन समर्थकों का प्रदर्शन

    अलास्का यूक्रेन के साथ खड़ा है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शिखर वार्ता से पहले अलास्का के एंकोरेज में यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है.
    अलास्का यूक्रेन के साथ खड़ा है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारी अपने हाथों में 'अलास्का यूक्रेन के साथ खड़ा है' का बैनर लिए हैं.
    अलास्का यूक्रेन के साथ खड़ा है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार देर रात अमेरिका के अलास्का में मिलने वाले हैं.
    अलास्का यूक्रेन के साथ खड़ा है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, व्हाइट हाउस के मुताबिक़ बातचीत का मुख्य मुद्दा यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना होगा.