पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में गुरुवार को बादल फ़टने के बाद आई बाढ़ के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, बारिश और बादल फटने के कारण एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है.
बचावकर्मियों ने पति, पत्नी और तीन बच्चों के शव बरामद किए हैं. एक लड़की की तलाश अभी भी जारी है.
भारी बारिश के कारण मुज़फ़्फ़राबाद, नीलम बाग़, नीलम घाटी और झेलम घाटी जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. प्रभावित परिवारों को स्कूल भवनों में स्थानांतरित करने के आदेश जारी किया गया है.
कश्मीर को इस्लामाबाद से जोड़ने वाला कोहाला और एबटाबाद दर्रा भूस्खलन के कारण बंद हो गया है.
नीलम बाग़ ज़िला भी ज़मीनी रास्ते से कटा हुआ है.
पर्यटन स्थल नीलम घाटी के एक शिविर में महिलाओं और बच्चों समेत पांच सौ से ज़्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं.
बादल फटने से ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में 33 मौत
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के निचले दीर में बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण पांच की मौत हो चुकी है और 4 घायल हैं.
बाजौर जिले की सालारज़ई तहसील में बादल फटने और बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं.
बाजौर के उपायुक्त शाहिद अली ने मीडिया को बताया कि अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 3 घायलों को इलाज के लिए खार जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है.
ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के मनसेहरा इलाक़े में अचानक आई बाढ़ में एक कार बह गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है.