दक्षिण कोरिया की लेखिका हान कांग को इस साल का साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया है.
बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने शेख़ हसीना सरकार के ख़िलाफ़ देशभर में हुए प्रदर्शन के दौरान अपनी चुप्पी पर बिना शर्त माफी मांगी.
जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्लाह को नेशनल कॉन्फ़्रेंस के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
लाइव कवरेज
दीपक मंडल और अश्वनी पासवान
नमस्कार!
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. हमने इसके माध्यम से भारत समेत देश दुनिया की अहम ख़बरें आप तक पहुंचाने की कोशिश की. इसके अलावा बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर भी कुछ ख़ास रिपोर्ट्स छापी गई हैं.
जम्मू-कश्मीर: 29 साल की शगुन परिहार बीजेपी की एकमात्र महिला विधायक, कैसे एनसी पर पड़ीं भारी. इस रिपोर्ट को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
भारत की जेलों में जातिगत भेदभाव के ख़िलाफ़ जंग लड़ने वाली ये लड़कियां, सुप्रीम कोर्ट ने भी दी शाबाशी. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
हरियाणा में केजरीवाल की इतनी बुरी हार क्यों हुई, क्या दिल्ली के चुनाव पर भी होगा असर? इस रिपोर्ट को यहां पढ़ें.
रतन टाटा के वो पाँच फ़ैसले, जिनका असर भारतीयों पर सीधा पड़ा. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की पत्नी के भाई से सात घंटे तक हुई पूछताछ, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरू से, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कथित मुडा ज़मीन घोटाला मामले में सिद्धारमैया को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है.
कर्नाटक
में कथित मुडा ज़मीन मामले में लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री की पत्नी
के भाई और जे देवाराजु से सात घंटों तक पूछताछ की है.
सीएम सिद्धारमैया की पत्नी के भाई बीएम मल्लिकार्जुन
स्वामी ने मैसूर के एक गांव में देवराजू से 3.16 एकड़ ज़मीन खरीदी थी. बाद में
उन्होंने यह ज़मीन अपनी बहन बीएम पार्वती को उपहार में दे दी.
सोशल वर्कर श्रीमई कृष्णा की ओर से की गई शिकायत
के अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने जो एफ़आईआर दर्ज की है उसमें पार्वती अभियुक्त नंबर
दो हैं जबकि सीएम सिद्धारमैया को अभियुक्त नंबर एक बनाया गया है.
यह एफ़आईआर तब दर्ज की गई जब कर्नाटक हाईकोर्ट ने
सिद्धारमैया की उस याचिका का ख़ारिज़ कर दिया जिसमें उन्होंने राज्यपाल थंवरचंद
गहलोत की ओर से जांच की अनुमति दिए जाने को ख़ारिज करने की अपील की थी.
देवराजू और मल्लिकार्जुन स्वामी को इस मामल में
तीसरे और चौथे नंबर का अभियुक्त बनाया गया है.
इस मामले में सबसे बड़ा विवाद यह है कि जिस ज़मीन
को देवराजू ने मल्लिकार्जुन स्वामी को बेचा वो पहले से ही मैसूर शहरी विकास
प्राधिकरण (मुडा) थी. इस पर मुडा ने प्लॉट भी आवंटित किए थे.
जबकि कोर्ट में सिद्धारमैया के वकील ने दलील दी
थी कि इस पर मुडा ने अनधिकृत कब्ज़ा किया हुआ था. इसके बदले पार्वती ने दूसरी जगह
की मांग की थी.
शिकायत के बाद पार्वती ने उन 14 प्लॉट को वापस कर
दिया है, जो उन्हें मुआवज़े के तौर पर दी गई थी.
कर्नाटक के स्कूटर मैकेनिक को केरल में मिली 25 करोड़ की लाटरी, ऐसे चमकी क़िस्मत, इमरान क़ुरैशी पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, अल्ताफ़ पाशा
इमेज कैप्शन, अल्ताफ़ पाशा ने जीती लॉटरी
अल्ताफ़ पाशा ने अपने दो दोस्तों को लॉटरी खरीदने के लिए 500 रुपये के खर्च को साझा करने की पेशकश की थी.
एक ने उनके प्रस्ताव को नज़रअंदाज़ कर दिया और दूसरे ने सीधा मना कर दिया.
अल्ताफ़ ने बीबीसी हिंदी से कहा, "इसके बाद मेरे मन में आया कि शायद इस बार क़िस्मत मेरे साथ है." उनकी क़िस्मत चमक गई और वो केरल की ओणम लॉटरी में बुधवार को 25 करोड़ रुपये जीत गए.
कर्नाटक के मैसूर के पांडवपुरा के स्कूटर मैकेनिक अल्ताफ़ ने कहा, "मेरे पास अपना कुछ नहीं है. मैं किराए के घर पर रहता हूं और मेरी दुकान भी किराए की है."
उनकी पत्नी सीमा ने बीबीसी हिंदी से कहा, "वो पैसों के हिसाब से पिछले 15 साल से लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं. जब उनके पास पैसे नहीं होते तो वो नहीं खरीदते थे."
इमेज स्रोत, Imran Qureshi/ BBC
इमेज कैप्शन, लॉटरी
अल्ताफ़ की पत्नी सीमा ने कहा, "दोस्तों के ऑफ़र ठुकराने के बाद मैंने उनसे कहा कि वो ऐसा न करें. अब टिकट नहीं खरीदें. इतने सालों में वो एक हज़ार रुपये भी नहीं जीत पाए और अब लॉटरी जीत गए."
सीमा पांडवपुरा में हैं और अल्ताफ़ केरल के सुल्तान बाथरी में अपनी लॉटरी टिकट खरीदने वाली जगह पर गए हैं. उन्हें अधिकारियों ने सरकारी बैंक में चालू खाता खोलने को कहा है.
अल्ताफ़ ने बताया, "मैंने काफ़ी सपने देखे थे कि लॉटरी जीतने पर मैं क्या करूंगा. अल्लाह ने मेरी सुनी और आज ये हो गया. मैं घर खरीदना चाहता हूं, लेकिन ये धीरे-धीरे होगा."
यूपी उप चुनाव: कांग्रेस को देंगे सीट या नहीं, अखिलेश यादव ने बताया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर दिया बयान
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बयान दिया है.
अखिलेश यादव ने कहा, "सभी विधानसभा 'इंडिया' गठबंधन और समाजवादी जीतेंगे." कांग्रेस को बची हुई सीटें देने के सवाल पर उन्होंने कहा, "बची हुई सीटों पर बातचीत करके विचार करेंगे."
दरअसल, यूपी में दस सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें से समाजवादी पार्टी छह पर उम्मीदवार उतार चुकी है.
इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उपचुनाव में अलग-अलग लड़ेगी.
हालांकि अभी उप चुनावों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन चर्चा है कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के साथ ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.
इमेज स्रोत, @samajwadiparty
इमेज कैप्शन, समाजवादी की लिस्ट
समाजवादी पार्टी ने किन सीटों पर उम्मीदवार उतारे?
करहल- तेज प्रताप यादव
सीसामऊ- नसीम सोलंकी
फूलपुर- मुस्तफा सिद्दीकी
मिल्कीपुर- अजीत प्रसाद
मंझवा- ज्योति बिंद
कटेहरी- शोभावती वर्मा
एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत ने जीता ब्रॉन्ज
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अंचता शरत कमल हारे (फाइल फोटो)
भारत गुरुवार को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से 0-3 से हार गया.
कज़ाख़्स्तान के अस्ताना में चल रही एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. भारत के अंचता शरत कमल को लिन युन जू ने 11-7, 12-10, 11-9 से हरा दिया.
इसके बाद मानव ठाकुर को काओ चेंग जुई से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे मैच में हरमीत देसाई को हुआंग यान-चेंग से शिकस्त झेलनी पड़ी.
भारतीय महिला टीम ने भी बुधवार को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: बिजनेस की दुनिया में 'रतन टाटा' अलग क्यों
इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर: मोहन लाल शर्मा और सुमिरन प्रीत कौर के साथ यहां क्लिक करके सुनिए.
मिल्टन तूफ़ान से अमेरिका के फ्लोरिडा में अब तक चार मौतें, 30 लाख घर अंधेरे में डूबे और पानी भी नहीं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका में मिल्टन तूफ़ान के फ़्लोरिडा में दस्तक देने से 30 लाख से अधिक घरों और दुकानों की बिजली गायब हो गई. राज्य के सेंट लूसिया में चार लोगों की मौत हो गई.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में पीने का पानी नहीं आ रहा है. अधिकारियों को मिल्टन तूफ़ान से मची तबाही के बाद पानी की सप्लाई को रोकना पड़ा है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, टैम्पा के पूर्व में 35 लोगों का रेस्कयू किया गया है. अधिकारियों ने लोगों की सलाह दी कि वो दूषित पानी से दूर रहें.
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया 'अच्छा इंसान', भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर क्या बोले?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की फरवरी 2020 की मुलाकात
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है. उन्होंने पीएम मोदी को अपना 'दोस्त' बताते हुए उन्हें सबसे अच्छा इंसान बताया है.
ट्रंप ने फ्लैगरेंट पॉडकास्ट पर एंड्रयू शुल्ज के साथ बातचीत में पीएम मोदी के लिए ये शब्द कहे हैं.
उन्होंने कहा, "मोदी, मेरे दोस्त हैं और सबसे अच्छे इंसान भी हैं. उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले, भारत बहुत अस्थिर था. बाहर से वह आपके पिता समान दिखते हैं. वह सबसे अच्छे और प्रभावशाली व्यक्ति हैं.''
भारतीय जनता पार्टी ने भी ट्रंप का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल का एक किस्सा भी सुनाया और बताया कि कैसे उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान मोदी को मदद की पेशकश की थी.
ट्रंप ने कहा, "हमारे पास कुछ ऐसे मौके आए जब कोई भारत को धमकी दे रहा था.'' मैंने कहा, मुझे मदद करने दीजिए' मैं उन लोगों के साथ अच्छे से डील करता हूं. मुझे मदद करने दीजिए.''
इसके बाद ट्रंप ने पीएम मोदी की आवाज़ की नकल करते हुए उनकी प्रतिक्रिया के बारे में कहा, "मैं यह करूंगा. और मैं जो भी ज़रूरी होगा वो करूंगा. हमने उन्हें सैकड़ों सालों से हराया है."
पहले भी पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ़ कर चुके हैं
हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने खुले तौर पर पीएम मोदी की तारीफ़ की है.
2018 में ट्रंप ने पीएम मोदी को 'प्रभावशाली और शानदार इंसान' कहा था. दोनों नेताओं के बीच घनिष्ठ संबंध हैं. दोनों मीडिया के सामने और आम लोगों के बीच एक-दूसरे को दोस्त कहने से नहीं कतराते हैं.
रफ़ाएल नडाल ने संन्यास के एलान के बाद कहा- निश्चित तौर पर ये कठिन फ़ैसला है...
इसराइली सेना ने ग़ज़ा में स्कूल पर हवाई हमले को लेकर दिया ये बयान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइल डिफेंस फ़ोर्स के सैनिक (फाइल फोटो)
इसराइल डिफेंस फ़ोर्स यानी आईडीएफ़ ने ग़ज़ा में स्कूल पर किए गए हवाई हमले पर गुरुवार को बयान जारी किया.
इसराइल डिफेंस फ़ोर्स ने कहा, "दीर अल-बलाह में स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से ऑपरेट कर रहे आतंकवादियों पर सटीक हमला किया है."
''कमांड एंड एंड कंट्रोल सेंटर का इस्तेमाल आतंकवादी आईडीएफ सैनिकों पर हमलों करने के लिए करते हैं."
वहीं हमास कई बार इन आरोपों को ख़ारिज कर चुका है.
फ़लस्तीन रेड क्रेसेंट ने बताया था कि इसराइल के हवाई हमले में 28 लोगों की मौत हुई है.
इसराइल पर सात अक्तूबर को हमास ने हमला किया था. इस दौरान हमास ने 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों को बंधंक बना लिया था.
इसके जवाब में इसराइल ने ग़ज़ा में जमीनी और हवाले हमले किए. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसमें 41,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसके बाद से संघर्ष जारी है.
दक्षिण कोरिया की हान कांग को मिला साहित्य का नोबेल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, साहित्य का नोबेल दक्षिण कोरिया की हान कांग
साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता का एलान गुरुवार को कर दिया गया. ये पुरस्कार दक्षिण कोरिया की लेखक हान कांग दिया जा रहा है.
उन्हें मानव जीवन की त्रासदियों और उसमें आने वाले उतार-चढ़ाव को अपने लेखन के ज़रिए उजागर करने के लिए ये पुरस्कार दिया गया है.
53 साल की फिक्शन राइटर हान कांग साल 2007 में अपने उपन्यास 'द वेजीटेरियन' के लिए मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार भी जीत चुकी हैं.
नोबेल प्राइज़ कमेटी साल 1901 से साहित्य के क्षेत्र में ये पुरस्कार दे रही हैं और हान कांग इसे जीतने वाली 18वीं महिला हैं. हान इस पुरस्कार को जीतने वाली पहली दक्षिण कोरियाई भी हैं.
नोबेल प्राइज़ बोर्ड ने हान का परिचय ऐसी शख्सियत के तौर पर दिया जिन्होंने खुदको संगीत और कला के प्रति समर्पित कर दिया है.
अब तक किन्हें मिला नोबेल पुरस्कार?
अभी तक केमिस्ट्री, फिज़िक्स और मेडिसन के क्षेत्र में नोबेल का एलान हो चुका है. रसायन विज्ञान में 2024 का नोबेल पुरस्कार डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन एम जंपर को देने का फैसला लिया है.
डेविड बेकर को कम्प्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन के लिए, जबकि डेमिस हसाबिस और जॉन जंपर को प्रोटीन स्ट्रक्चर की भविष्यवाणी के लिएनोबेल मिलेगा.
फिज़िक्स के क्षेत्र में जॉन जे हॉपफ़ील्ड और जेफ़री ई हिन्टन को नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी.
जॉन जे हॉप़फील्ड और जेफ़री ई हिन्टन को नोबेल पुरस्कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में उनके योगदान को लेकर देने का एलान हुआ था.
इससे पहले मेडिसिन के क्षेत्र में विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन को नोबेल देने का एलान हुआ था.
उमर अब्दुल्लाह को नेशनल कॉन्फ़्रेंस के विधायक दल का नेता चुना गया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, उमर अब्दुल्लाह ने विधायकों का किया शुक्रिया (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने गुरुवार को बताया कि उमर अब्दुल्लाह को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने मुख्यमंत्री चुनने और गठबंधन में शामिल दलों के साथ बैठक करने को लेकर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "कल बैठक होगी. सीएम पद को लेकर भी जल्द ही दावेदारी पेश होगी."
वहीं उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक हुई. मैं दिल की गहराई से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और एक मौका दिया कि मैं राजभवन जाकर हुकूमत बनाने का दावा पेश करूं. कांग्रेस से बातचीत चल रही है ताकि उनका समर्थन मिले."
उन्होंने कहा, "4 निर्दलीय विधायकों ने भी हमें समर्थन दिया है."
दस साल बाद हुए जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने जीत दर्ज की है.
जम्मू कश्मीर में किसे कितनी सीटें मिलीं?
नेशनल कॉन्फ्रेंस- 42
बीजेपी-29
कांग्रेस-6
पीडीपी-3
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम)- 1
जम्मू और कश्मीर पीपुल कॉन्फ़्रेंस (जेपीसी)-1
आम आदमी पार्टी-1
निर्दलीय- 7
दस साल पहले हुए चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था. इसके बाद पीडीपी और बीजेपी ने मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई. इसमें महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री बनीं, लेकिन ये सरकार पांच साल पूरे नहीं कर पाई.
इसके बाद पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को रद्द करते हुए जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा हटा दिया गया और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़, फ़लस्तीनी स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा- ग़ज़ा के स्कूल पर हवाई हमले में 28 की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइल ने स्कूल पर हवाई हमला (फाइल फोटो)
फ़लस्तीन रेड क्रेसेंट ने कहा है कि इसराइल के हवाई हमले में सेंट्रल ग़ज़ा के दीर अल-बलाह में स्थित स्कूल पर हमले में 28 लोगों की मौत हो गई.
अभी तक इसराइली सेना ने इस बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन हाल के महीनों में ग़ज़ा में स्थित कई स्कूलों पर हमला किया गया है. इसराइली सेना कहती रही है कि स्कूलों का इस्तेमाल हमास कर रहा है.
इसके अलावा इसराइल लेबनान की राजधानी बेरूत समेत दक्षिण लेबनान में हमला कर रहा है. इसमें पांच स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो गई. इसके जवाब में हिज़्बुल्लाह ने भी इसराइल पर रॉकेट पर हमला किया.
दरअसल, हमास ने इसराइल पर सात अक्तूबर 2023 को हमला किया था. इसके जवाब में इसराइली सेना ग़ज़ा में जमीनी और हवाई ऑपरेशन चला रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़, रफ़ाएल नडाल ने किया संन्यास का एलान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पेरिस ओलंपिक के दौरान रफ़ाएल नडाल
22 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है.
38 साल के स्पेनिश खिलाड़ी नडाल इस साल नवंबर में होने वाले डेविस कप फ़ाइनल्स में आख़िरी मुक़ाबला खेलेंगे.
एक वीडियो संदेश में नडाल ने कहा, "मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि मैं प्रोफ़ेशनल टेनिस से संन्यास लेने जा रहा हूं."
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रफ़ाएल नडाल ने किया संन्यास का एलान
रफ़ाएल नडाल ने क्या कहा?
रफ़ाएल नडाल ने कहा, "सच्चाई ये है कि बीते कुछ साल, ख़ासतौर पर पिछले दो साल बेहद मुश्किलों से भरे रहे."
"मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ सीमाओं को पार कर के अब खेल पाऊंगा."
कांग्रेस से गठबंधन जारी रहेगा या नहीं, अखिलेश यादव ने बताया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव (फ़ाइल फ़ोटो)
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा.
उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी ने बुधवार को इनमें से छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे.
इसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थीं.
लेकिन गुरुवार को अखिलेश यादव ने गठबंधन जारी रहने की बात कह कर इन आशंकाओं को खारिज करने की कोशिश की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अखिलेश यादव ने इटावा के सैफई में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मीडिया ने उनसे उपचुनाव में पार्टी की ओर से टिकट बंटवारे पर सवाल पूछे.
इस पर उन्होंने कहा, ''मैं सिर्फ़ ये कहना चाहता हूं कि उप चुनाव में इंडिया गठबंधन मौजूद होगा.समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन बरकरार रहेगा.''
हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से बात नहीं की और कहा कि आज का माहौल इस पर बात करने का नहीं है.
हरियाणा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद समाजवादी पार्टी ने यूपी में उप चुनावों के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे.
दरअसल कांग्रेस उपचुनाव में अपने लिए पांच सीटें मांगी थी. इसके बाद से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक, क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मनमोहन सिंह और रतन टाटा की करीब दो दशक पुरानी तस्वीर
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है.
रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने लिखा, '' भारतीय उद्योग के दिग्गज श्री रतन टाटा जी के निधन से बेहद दुखी हूं. वो एक बिजनेस आइकन से कहीं ज्यादा बढ़ कर थे. उन्होंने जिन चैरिटीज की स्थापना की और उन्हें आगे बढ़ाया उनके काम में उनकी दूरदृष्टि और मानवीयता झलकती है. उनमें सत्ता में बैठे लोगों के सामने सच बोलने का साहस था. कई मौकों पर उनके साथ मिलकर काम करने की यादें अब भी मेरे दिलोदिमाग में छाई हुई हैं.''
इमेज स्रोत, MANMOHAN SINGH
रतन टाटा का बुधवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. वो 86 वर्ष के थे.
गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, मुंबई में रखा गया. आम लोग उनका अंतिम दर्शन कर रह हैं.
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. अभी तक की कुछ महत्वपूर्ण खबरें आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
रतन टाटा: सादगी की मिसाल और दिखावे से दूर रहने वाले शख़्स की पूरी कहानी. ये रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
रेखा का 70वां जन्मदिन: माँ से शुरू होती कहानी जो 'मंदिर जैसे बंगले' तक पहुँची. पूरी ख़बर यहां पढ़ें.
हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कैसे पलटी बाज़ी? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.
लेबनान का बेरूत शहर जिसे एक ज़माने में कहा जाता था अरब जगत का पेरिस. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
तस्वीरें: अमेरिका के फ्लोरिडा में मिल्टन तूफ़ान से भारी नुक़सान, तेज़ हवाएं और 20 लाख घरों में बिजली गुल
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के फ्लोरिडा में मिल्टन तूफ़ान की वजह से स्थितियां नाज़ुक बनी हुई हैं.
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ये तूफ़ान जानलेवा साबित हो सकता है और तेज़ हवाओं के साथ अचानक बाढ़ आ सकती है.
यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार हालिया सालों में उत्तरी अटलांटिक में ये सबसे शक्तिशाली तूफ़ान है.
इमेज स्रोत, EPA
तूफ़ान की वजह से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं. फ्लोरिडा में 20 लाख से अधिक घरों और दुकानों में बिजली नहीं है.
इमेज स्रोत, Reuters
तूफ़ान के तट से टकराने के पहले ही करीब 125 घर क्षतिग्रस्त हो गए थे. हालांकि, इनमें से अधिकांश अस्थायी घर थे.