अमरीका में 9/11 के हमले की 12वीं बरसी के मौके पर कई स्थानों पर उस घटना के शिकार लोगों को याद किया गया.
इमेज कैप्शन, न्यूजर्सी के सनराइज़ में 9/11 स्काई मेमोरियल के पास से गुजरता हुआ एक व्यक्ति.
इमेज कैप्शन, 9/11 की घटना में मारे गए लोगों के लिए रखे गए मौन के दौरान एक पुलिसकर्मी.
इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, प्रथम महिला मिशेल ओबामा, उप राष्ट्रपति जे बिडेन और जिल बिडेन व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में मौन श्रद्धांजलि देते हुए.
इमेज कैप्शन, न्यूयार्क में 9/11 के मृतकों के नाम वाली मेटल प्लेट को स्पर्श करते हुए एक महिला.
इमेज कैप्शन, एक व्यक्ति वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की नई बिल्डिंग को देखता हुआ.