You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
11000 फुट की ऊंचाई पर विमान और पायलट को कॉकपिट में दिखा कोबरा
- Author, सीसीलिया मैकॉले
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
दक्षिण अफ़्रीका के पायलट रुडोल्फ़ एरसमस के लिए ये एक आम उड़ान थी लेकिन तभी तक जब तक उन्होंने ये महसूस नहीं किया था कि विमान में एक यात्री ज़्यादा है.
ये यात्री कोई इंसान नहीं था बल्कि ये एक कोबरा सांप था जो उनकी सीट के नीचे रेंग रहा था. रुडोल्फ़ का विमान उस वक़्त 11 हज़ार फुट की ऊंचाई पर था.
रुडोल्फ़ ने बीबीसी को बताया, "सच कहूं तो मेरा दिमाग समझ ही नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है."
उन्होंने कहा, "ये डरा देने वाला लम्हा था."
पायलट रुडोल्फ़ ने बताया कि पीठ पर किसी ठंडी चीज के छूने का अहसास हुआ तो शुरू में उहोंने समझा कि ये उनकी पानी की बोतल है.
"मुझे ठंडेपन का अहसास हुआ. ऐसा लगा कि कुछ रेंग सा रहा है."
रुडोल्फ़ ने बताया कि उन्होंने सोचा कि वो अपनी पानी की बोतल को ठीक तरह से बंद नहीं कर पाए हैं और पानी उनकी शर्ट पर बह गया है.
उन्होंने बताया, "जब मैं बाईं तरफ मुड़ा और नीचे देखा तो वहां कोबरा था. वो सीट के अंदर सिर डालने की कोशिश में था."
रुडोल्फ़ विमान को ब्लूमफ़ोंटीन से प्रिटोरिया ले जा रहे थे. उस विमान में चार और यात्री थे. कोबरा होने की जानकारी मिलने के बाद उन्हें इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
पायलट रुडोल्फ़ एरसमस ने बताया कि कोबरा अगर डस ले तो अगले 30 मिनट में मौत हो सकती है. उन्होंने कहा कि वो विमान में घबराहट की स्थिति नहीं बनाना चाहते थे.
इमर्जेंसी लैंडिंग
रुडोल्फ़ ने कहा कि पहले उन्होंने तसल्ली से सोचा और फिर सधे अंदाज़ में बाकी लोगों को बताया कि विमान में एक अतिरिक्त यात्री है.
इस बीच वो काफी डरे हुए थे. उन्हें आशंका थी 'कहीं सांप पीछे की तरफ न चला जाए और बाकी लोगों में घबराहट न फैल जाए.'
आखिर में उन्होंने तय किया कि वो यात्रियों को इसके बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने यात्रियों से कहा, "सुनिए, विमान के अंदर सांप है. ये मेरी सीट के नीचे है. इसलिए विमान को जल्दी से जल्दी उतारने की कोशिश करते हैं."
इसके बाद यात्रियों की प्रतिक्रिया कैसी थी, इस सवाल पर रुडोल्फ़ ने बताया कि विमान में पूरी तरह खामोशी छा गई.
उन्होंने बताया, "एक सुई भी गिराई जाती तो आप उसकी आवाज़ सुन लेते. मुझे लगता है कि एक दो पल के लिए सब जड़ से हो गए."
उन्होंने बताया कि पायलटों को कई तरह के हालात के लिए ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन इनमें कॉकपिट में मौजूद सांप से निपटना शामिल नहीं है.
रुडोल्फ़ ने कहा कि अगर वो घबराहट दिखाते तो हालात और ख़राब हो सकते थे.
उन्होंने वेल्कोम शहर में प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग की.
नहीं मिला सांप
इस विमान में सांप की मौजूदगी से पायलट सदमे की स्थिति में भले आ गए हों लेकिन कुछ लोगों के लिए ये हैरान करने वाली बात नहीं थी.
इस विमान ने दिन में पहली उड़ान वुस्टर फ्लाइंग क्लब से भरी थी. वहां काम करने वाले दो लोगों ने बताया कि उन्होंने सांप को विमान के नीचे देखा था. उन्हें इसे 'पकड़ने' की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.
पायलट रुडोल्फ़ ने बताया विमान में सवार होने के पहले उन्होंने सांप को खोजने की कोशिश की. उन्होंने बताया, "दुर्भाग्य से वो नहीं मिला. इसके बाद हम सबने मान लिया कि वो बाहर निकल गया होगा."
विमान में सवार सांप का अब भी कुछ पता नहीं है. विमान की जांच करने वाले इंजीनियर सांप को तलाशन में नाकाम रहे.
पायलट रुडोल्फ़ की दक्षिण अफ़्रीका के नागरिक उड्डयन विभाग के कमिश्नर पॉपी खोसा ने जमकर तारीफ की.
न्यूज़ 24 वेबसाइट के मुताबिक़, खोसा ने कहा, "उन्होंने कमाल कर दिखाया और विमान में सवार रहे सभी लोगों की जान बचा ली."
लेकिन पायलट रुडोल्फ़ कहते हैं कि उन्होंने जो किया वो कोई ख़ास बात नहीं है.
उन्होंने कहा, "मेरे यात्रियों की भी तारीफ़ है जो शांत बने रहे."
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)