You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रंप ने अपनी भतीजी पर किया मुक़दमा, मैरी ट्रंप बोलीं- हताशा की निशानी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपनी भतीजी और न्यूयॉर्क टाइम्स के ख़िलाफ़ 2018 में आई एक रिपोर्ट को लेकर मुक़दमा कर दिया है. इसमें आरोप लगाया गया था कि वो टैक्स से जुड़ी संदिग्ध योजनाओं से जुड़े थे.
ट्रंप ने न्यूयॉर्क की एक अदालत में दायर मामले में आरोप लगाया है कि उनकी भतीजी मैरी ट्रंप और समाचार पत्र के संवाददाताओं ने धोखे से गोपनीय दस्तावेज़ हासिल करने की कोशिश की.
इसमें आरोप लगाया गया है कि 56 वर्षीया मैरी ट्रंप ने एक समझौते को तोड़ा है, जिसके तहत वो दस्तावेजों को प्रकट नहीं कर सकती थीं.
इसके जवाब में मैरी ट्रंप ने कहा है कि ये मुक़दमा ट्रंप की "हताशा" का संकेत है.
मैरी ट्रंप ने कहा, "वो घिरते जा रहे हैं और वो बाहर आने के लिए जो कर सकते हैं, कर रहे हैं. जैसा कि वो हमेशा करते रहे हैं, वो विषय को बदलने की कोशिश करेंगे."
पिछले साल ट्रंप की भतीजी की किताब 'टू मच एंड नेवर इनफ़: हाऊ माई फ़ैमिली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस मैन' छपी थी.
मैरी ने इस किताब में दावा किया था कि ट्रंप एक ऐसे आत्ममुग्ध व्यक्ति हैं, जिन्होंने आम अमरीकी लोगों की ज़िंदगी को ख़तरे में डाल दिया है. उन्होंने इसमें ट्रंप को 'धोखेबाज़ और दबंग' तक करार दिया था.
ट्रंप लगातार अपनी भतीजी की किताब में किए गए दावों का खंडन करते रहे हैं. उन्होंने किताब का प्रकाशन रुकवाने की भी नाक़ाम कोशिश की थी.
ट्रंप के आरोप और जवाब
डोनल्ड ट्रंप ने इस सप्ताह जो मुक़दमा किया है, उसमें आरोप लगाया गया है कि न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकार सुज़ैन क्रेग, डेविड बार्स्टो और रसेल बुएटनर ने उनके ख़िलाफ़ व्यक्तिगत बदले की भावना से उनकी भतीजी के साथ संपर्क किया और काम किया.
आरोप पत्र में कहा गया है, "न्यूयॉर्क टाइम्स के कुछ पत्रकारों ने डोनल्ड ट्रंप के गोपनीय टैक्स रिकॉर्ड्स को हासिल करने के इरादे से उनकी भतीजी से संपर्क किया और उन्हें उनके वकील के दफ़्तर से दस्तावेज़ों को स्मगल करने के लिए तैयार करवा लिया."
इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए रिपोर्टर क्रेग ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है - मैंने मेरी ट्रंप का दरवाज़ा खटखटाया. उन्होंने खोल दिया. मेरी समझ से इसी को पत्रकारिता कहते हैं.
वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स की एक प्रवक्ता डेनियल रोड्स हा ने कहा कि ट्रंप के बारे में छपी रिपोर्टों से "ऐसे विषय को समझने में लोगों को मदद मिली जो जनहित से जुड़ा है".
साथ ही अख़बार ने इस मुक़दमे को "स्वतंत्र समाचार संगठनों को ख़ामोश करवाने की एक कोशिश बताया".
ट्रंप की दौलत के बारे में खोजी रिपोर्ट
अपनी जीवनी में मैरी ट्रंप ने ने बताया था कि उन्होंने किस तरह से 'न्यूयॉर्क टाइम्स' को टैक्स से जुड़े दस्तावेज़ मुहैया कराए थे जिनका इस्तेमाल 14 हज़ार शब्दों की खोजी रिपोर्ट लिखने के लिए किया गया था.
इस रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि "नब्बे के दशक में ट्रंप ने टैक्स पेपर्स में कथित रूप से गड़बड़ियां करके अपने पिता से मिली दौलत में बहुत बड़ा इजाफा कर लिया था."
रिपोर्ट में कुछ ऐसी घटनाओं का भी हवाला दिया गया था जो सीधे तौर पर धोखाधड़ी के मामले लगते थे.
मैरी ने बताया कि पत्रकारों ने साल 2017 में उनके घर आकर संपर्क किया था. शुरू में वो पत्रकारों की मदद करने से हिचकिचाई थीं.
लेकिन मैरी ने महीने भर इंतज़ार किया ये देखा कि "डोनाल्ड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, संबंधों को ख़तरे में डाल रहे हैं और कमज़ोर लोगों को कुचल रहे हैं."
इस कथित घपले से जुड़े क़ानूनी दस्तावेज़ों के 19 बक्से किसी लॉ फर्म के पास रखे थे, जहाँ से मैरी ने चुपचाप उन्हें पत्रकारों के पास पहुँचा दिया.
पिछले साल मैरी ट्रंप ने भी डोनल्ड ट्रंप और परिवार को दो सदस्यों के ख़िलाफ़ धोखेबाज़ी और षडयंत्र का मामला दायर किया था.
इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि तत्कालीन राष्ट्रपत, उनकी बहन मैरिएन ट्रंप बैरी और भाई रॉबर्ट ट्रंप ने उनके साथ एक उत्तराधिकार के मामले में धोखा किया. रॉबर्ट ट्रंप की पिछले साल अगस्त में मृत्यु हो गई.
मैरी ट्रंप ने अपनी किताब में अपनी आंटी और डोनल्ड ट्रंप की बड़ी बहन मैरिएन ट्रंप बैरी का भी एक वाक़या दर्ज किया था जिसमें वो अपने भाई को झूठा बताती हैं.
मैरी ट्रंप ने एक ख़ुफ़िया रिकॉर्डिंग की थी जिसमें ट्रंप की बड़ी बहन और पूर्व फ़ेडरल जज मैरिएन ट्रंप बैरी कह रही हैं कि उनके भाई का 'कोई सिद्धांत नहीं है.'
ट्रंप की बहन मैरिएन को यह कहते हुए सुना जा सकता था कि 'उसके बकवास ट्वीट और झूठ से, ईश्वर ही बचाए. यह धोखेबाज़ी और क्रूरता है.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)