चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 सालों का जश्न

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शताब्दी समारोह को पूरी भव्यता के साथ मनाया गया.

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल
इमेज कैप्शन, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर एक जुलाई को शताब्दी समारोह मनाया गया.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर गुरुवार सुबह सेना के विमानों ने उड़ान भरी. साथ ही 56 चीनी जाति के समुदायों के सम्मान में 56 तोपों की सलामी दी गई. समारोह के दौरान चारों तरफ़ देशभक्ति के गीत गुंज रहे थे.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल
इमेज कैप्शन, समारोह देखने के लिए चीन की राजधानी बीज़िंग के तियानानमेन स्क्वायर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हुई, जिनमें से अधिकतर ने मास्क नहीं पहना हुआ था.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल
इमेज कैप्शन, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना वर्ष 1921 में हुई थी. एक लंबे गृह युद्ध के बाद पार्टी सत्ता में आई. इस दौरान चीन कई बदलावों से गुजरा.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल
इमेज कैप्शन, कम्युनिस्ट पर्टी के 100 साल पूरे होने के मौक़े पर 30 जुलाई को भी कार्यक्रम आयोजित किए गए.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इससे पहले सोमवार को बीज़िंग में बर्ड्स नेक्स्ट स्टेडियम में 'द ग्रेट जर्नी' नाम से एक कला प्रदर्शन किया गया जिसमें पार्टी और देश के इतिहास को दर्शाया गया.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल

इमेज स्रोत, NOEL CELIS/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, सोमवार को बर्ड्स नेक्स्ट स्टेडियम में शताब्दी समारोह के तहत ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हालांकि, ये कहा जा रहा है कि इसमें तियानानमेन स्क्वायर का विरोध और हॉन्ग-कॉन्ग में लोकतंत्र के समर्थन में हो रहे विरोध को जगह नहीं दी गई.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल

इमेज स्रोत, Zhao Qirui/VCG via Getty Images

इमेज कैप्शन, शताब्दी समारोह में चीन के कोरोना महामारी से लड़ने के प्रयासों को भी दिखाया गया.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल

इमेज स्रोत, Zhu Li/VCG via Getty Images

इमेज कैप्शन, इस दौरान शंघाई में इमारतें रोशनी से जगमगा गईं. यहां लाइट शो का आयोजन किया गया.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल

इमेज स्रोत, Sheldon Cooper/SOPA Images/LightRocket via Getty

इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर विदेशी ताकतों ने देश को धमकाने या प्रभावित करने की कोशिश की तो उन्हें चीन के लोगों की फौलादी शक्ति का सामना करना होगा.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल

इमेज स्रोत, VCG/VCG via Getty Images

इमेज कैप्शन, कई शहरों में अलग-अलग जगहों को फूलों से सजाया गया और कम्युनिस्ट पार्टी के 100 पूरे होने की झलक हर जगह नज़र आई.