न्यूयॉर्क नहीं अब चीन की राजधानी बीजिंग में हैं सबसे ज़्यादा अरबपति

चीन की राज़धानी बीजिंग में दुनिया के सबसे ज़्यादा अरबपति बसते हैं. फ़ोर्ब्स की हाल ही में आई अरबपतियों की सूची इस बात की तस्दीक़ करती है.

बिज़नेस मैग़ज़ीन के मुताबिक़ बीते साल बीज़िंग में 33 नए अरबपति जुड़े और अब वहाँ अरबपतियों की संख्या 100 हो चुकी है.

99 अरबपतियों के साथ न्यूयॉर्क दूसरे नंबर जा पहुंचा है जो इस लिस्ट में बीते सात सालों से नंबर एक पर था.

वैसे कुल अरबपतियों की संख्या के मामले में अमेरिका अभी भी पहले नंबर पर है जहाँ 724 लोग अरबों के मालिक हैं. चीन में अरबपतियों की संख्या 698 है.

चीन की अर्थव्यवस्था का कोविड-19 संकट के बाद जल्द पटरी पर आ जाना, टेक्नोलॉजी कंपनियों का फलना-फूलना और स्टॉक बाज़ार का आगे बढ़ना इसके पीछे की सबसे अहम वजहें हैं.

हालांकि बीजिंग भले ही अरबपतियों की संख्या में सबसे आगे निकल चुका हो लेकिन न्यूयॉर्क के कुल अरबपतियों की संपत्ति बीज़िंग के कुल अरबपतियों की संपत्ति से कई ज़्यादा है.

बीज़िंग में रहने वाले सारे अरबपतियों की संपत्ति मिलाकर 58 अरब डॉलर है वहीं न्यूयॉर्क के अरबपतियों की कुल संपत्ति 80 अरब डॉलर है.

बीजिंग के सबसे अमीर शख़्स ज़ांग यिमिंग है. यिमिंग वीडियो शेयरिंग एप टिक-टॉक के संस्थापक हैं और इसकी पेरेंट कंपनी बाइट डांस के मुख्य कार्यकारी हैं. उनकी आमदनी में दोगुना इज़ाफ़ा हुआ है और उनके पास 35.6 अरब डॉलर की संपत्ति हैं.

वहीं न्यूयॉर्क के सबसे अमीर शख़्स पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग हैं जिनकी संपत्ति 59 अरब डॉलर है.

हर 17 घंटे में एक अरबपति

493 नए लोगों ने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एंट्री ली है. फोर्ब्स के मुताबिक हर 17 घंटे में एक नया अरबपति इस वैश्विक सूची का हिस्सा बना है.

सबसे ज़्यादा अरबपतियों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है, जहां कुल 140 अरबपति हैं. एशिया प्रशांत क्षेत्र से कुल 1,149 अरबपति लिस्ट का हिस्सा हैं जिसकी कुल संपत्ति 4.7 ट्रिलियन डॉलर है. वहीं अकेले अमेरिका में कुल अरबपतियों की संपत्ति 4.4 ट्रिलियन डॉलर है.

एमेज़न के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी जेफ़ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. पिछले साल में उनकी संपत्ति 64 अरब डॉलर से बढ़कर 177 अरब डॉलर हो गई है.

तेज़ी से बढ़ता चीन का ई-कॉमर्स बाज़ार

चीन और अमेरिका की टेक कंपनियों को महामारी ने और भी बड़ा बना दिया है क्योंकि इस दौरान अधिकतर लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी की मनोरंजन के लिए भी इंटरनेट का ही सहारा लिया.

इसने इन टेक कंपनियों के संस्थापकों और शेयरधारकों को व्यक्तिगत रूप से ख़ूब फ़ायदा हुआ.

फोर्ब्स ने चीन के आंकड़ों में ही हांगकांग और मकाऊ के आंकड़ों में शामिल किया है, और इस तरह चीन की लिस्ट में 210 नए अरबपतियों का नाम आया है और चीन दूसरा सबसे ज़्यादा अरबपतियों वाला देश बन गया है.

चीन के आधे से ज़्यादा अरबपति या तो उत्पादन के क्षेत्र से जुड़े हैं या फिर टेक कंपनियो से ताल्लुक़ रखते हैं. इसमें महिला अरबपति केट वांग भी शामिल है जिनकी कमाई का ज़रिया ई-सिगरेट है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)