हैरी-मेगन इंटरव्यू: बकिंघम पैलेस का बयान, नस्लभेद के दावों पर गंभीर है शाही परिवार

ब्रिटेन के शाही निवास बकिंघम पैलेस ने कहा है कि ससेक्स के ड्यूक और डचेज़ ने शाही परिवार के भीतर नस्लभेद के जो मुद्दे उठाए हैं वो 'चिंताजनक' हैं और परिवार उन पर निजी रूप से चर्चा करेगा.

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने हाल ही में अमेरिकी टीवी प्रेजेंटर ओप्रा विन्फ़्रे को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शाही परिवार के एक सदस्य द्वारा नस्लभेदी टिप्पणी का ज़िक्र किया था.

इस इंटरव्यू के बाद अब बकिंघम पैलेस ने ब्रिटेन की महारानी की ओर से एक बयान जारी किया है.

इस बयान में कहा गया है, "पूरे शाही परिवार को यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि पिछले कुछ साल हैरी और मेगन के लिए कितने चुनौतीपूर्ण रहे."

बयान के मुताबिक़, "दोनों के उठाए मसले, ख़ासकर नस्ल से जुड़े मसले चिंताजनक हैं. हो सकता है कि लोगों को कुछ चीज़ें अलग तरीके से याद हों लेकिन उन्हें बहुत गंभीरता से लिया गया है और शाही परिवार में इस पर निजी रूप से बात की जाएगी."

बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया है कि शाही परिवार के सदस्य हैरी, मेगन और उनके बेटे आर्ची से हमेशा बहुत प्यार करेंगे.

ओप्रा विन्फ़्रे को दिए इंटरव्यू में हैरी और मेगन ने बताया था कि शाही परिवार के एक सदस्य ने हैरी से पूछा था कि उनके बेटे का रंग 'कितना काला' हो सकता है.

हालाँकि बाद में हैरी ने इंटरव्यू में यह भी स्पष्ट किया था कि नस्लभेदी टिप्पणी महारानी या प्रिंस फ़िलिप ने नहीं की थी.

अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मर्केल ब्रिटेन राजघराने में 'मिक्स्ड रेस' की पहली सदस्य हैं.

मेगन और हैरी के इस इंटरव्यू की मीडिया में बहुत चर्चा है और इसके बाद बकिंघम पैलेस पर नस्लभेद वाली बात का जवाब देने के लिए दबाव लगातार बढ़ रहा था.

बकिंघम पैलेस के इस बयान आने से पहले शाही परिवार के वरिष्ठ अधिकारियों की आपातकालीन बैठक भी हुई थी.

ओप्रा विन्फ़्रे को दिए इंटरव्यू में हैरी और मेगन ने शाही परिवार में नस्लभेद, अपने मानसिक स्वास्थ्य और मीडिया के प्रति उनके रवैये पर विस्तार से बात की थी.

मेगन पर टिप्पणी, ब्रितानी पत्रकार को छोड़ना पड़ा टीवी शो

इधर, ब्रिटेन के पत्रकार और टीवी प्रेजेंटर पियर्स मोर्गन को मेगन मर्केल के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद आईटीवी का शो 'गुड मॉर्निंग ब्रिटेन' छोड़ना पड़ा है.

मोर्गन साल 2015 से इस शो को होस्ट कर रहे थे.

पियर्स मोर्गन ने ट्वीट किया था, "इंटरव्यू के दौरान मेगन मर्केल ने अपने मानसिक स्वास्थ्य और ख़ुदकुशी के ख़याल को लेकर जो भी बातें कहीं, मुझे उनमें से एक भी शब्द पर भरोसा नहीं है."

मोर्गन की इस टिप्पणी को लेकर आईटीवी को 41 हज़ार शिकायतें मिली थीं.

आईटीवी के एक प्रवक्ता ने कहा, "आईटीवी से बातचीत के बाद मोर्गन ने शो छोड़ने का फ़ैसला किया है और आईटीवी ने उनके फ़ैसले को मंज़ूर कर लिया है. हमारे पास बताने के लिए इसके अलावा और कुछ नहीं है."

ये पहला मौका नहीं है जब पियर्स मोर्गन विवादों में हैं. इससे पहले भी वो कई बार अपने विवादास्पद ट्वीट्स और बयानों के लिए आलोचना का शिकार हो चुके हैं.

हैरी और मेगन ने इंटरव्यू में क्या कहा था?

शाही परिवार के साथ रहने के अपने अनुभव पर मेगन ने कहा था ''कई दिनों तक बेहद अकेलापन महसूस करती थी. इतना कि मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं किया. कई तरह के नियमों से बांध दिया गया था. मैं दोस्तों के साथ लंच के लिए बाहर नहीं जा सकती थी.''

उन्होंने कहा था, ''मैं हैरी के साथ अकेलापन महसूस नहीं करती थी, लेकिन जब उन्हें किसी काम से बाहर जाना पड़ता था तो कई बार आधी रात को ऐसे पल होते थे, जब मैं बहुत अकेला महसूस करती थी. मुझे बहुत सी चीज़ें करने की इजाज़त नहीं थी. इसीलिए शायद अकेलापन बढ़ता गया.''

ओप्रा ने पूछा कि मेगन ने अपने अनुभवों को लेकर जब पहले 'अनसर्वाइवेबल' शब्द का इस्तेमाल किया था तो इसका क्या मतलब था.

मेगन ने इसके जवाब में, ''मैं ज़िंदा ही नहीं रहना चाहती थी. मैं ये बात हैरी को बताने में शर्मिंदा महसूस कर रही थीं क्योंकि उसने ज़िंदगी में बहुत कुछ खोया है. ये डराने वाला ख़याल मेरे दिमाग़ में हमेशा चलता रहता था.''

मेगन बताया कि इसके लिए उन्होंने 'संस्था' से मदद के तौर पर इजाज़त मांगी कि क्या वह कहीं जा कर ज़रूरी मदद ले सकती हैं लेकिन उनकी इस माँग को ख़ारिज कर दिया गया.

ओप्रा ने पूछा कि क्या उन्हें आत्महत्या का ख़याल आ रहा था? इसके जवाब में मेगन कहती हैं, ''हाँ, क्योंकि मुझे लग रहा था कि इससे सबके लिए सब कुछ ठीक हो जाएगा.''

प्रिंस हैरी ने कहा कि उन्हें बहुत दुख हुआ कि उनका परिवार नस्लीय भेदभाव के विरोध में खड़ा नहीं हुआ.

हैरी और मेगन ने अपने बेटे अर्ची को सुरक्षा और राजकुमार की उपाधि न मिलने पर भी बात की.

मेगन ने कहा, ''वो नियम जिसके तहत मेरे बच्चे को 'प्रिंस या प्रिंसेज' की उपाधि मिलती वह नियम तब बदले गए, जब मैं प्रेग्नेंट थी. ये हक़ वो नहीं ले सकते थे. जब मैं प्रेग्नेंट थी तो उन लोगों ने कहा कि ये नियम आर्ची के लिए बदल चुका है, मेरा सवाल है क्यों? ''

उन्होंने बताया ''जब मैं प्रेग्नेंट थी तो ये तय हुआ था कि कि उसे सुरक्षा मिलेगी या नहीं, उसे उपाधि नहीं मिलेगी और इसके अलावा इस बात को लेकर चिंताएं और बातचीत होती थीं कि जब वह पैदा होगा तो उसकी त्वचा का रंग कितना काला होगा.''

शाही परिवार से अलग उत्तरी अमेरिका में रह रहे हैं हैरी और मेगन

पिछले साल की शुरुआत में ही प्रिंस हैरी ने एलान किया था कि वो और उनकी पत्नी मेगन राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य की भूमिका से ख़ुद को अलग कर रहे हैं और वो अब ख़ुद को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए काम करेंगे.

ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ ससेक्स के बारे में इस एलान से ब्रिटेन का राजपरिवार सकते में आ गया था.

प्रिंस हैरी और मेगन ने एक बयान जारी कर कहा था कि वे दोनों अब ब्रिटेन और उत्तरी अमरीका में अपना समय व्यतीत करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)