You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ब्रेग्ज़िट: ईयू की यूके के साथ कोई ट्रेड डील ना होने की ‘प्रबल संभावना’ – पीएम बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन ने इस बात की "प्रबल संभावन" जताई है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ के साथ पोस्ट-ब्रेग्ज़िट ट्रेड समझौता नहीं कर पाएगा.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस ने कहा कि बातचीत जारी रहेगी लेकिन अब कारोबारों और जनता को इस नतीजे के लिए तैयार रहना चाहिए.
ब्रिटेन 31 दिसंबर से ईयू के व्यापार नियमों का पालन करना बंद कर देगा. किसी भी समझौते पर पहुंचने के लिए वक़्त बहुत ही कम बचा है.
बोरिस जॉनसन का ये बयान उनकी यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वन के साथ ब्रसेल्स में बुधवार को बेनतीजा रही बैठक के बाद आया है.
अधिकारियों के बीच हफ़्तों तक चली गहन बातचीत के बावजूद प्रतिस्पर्धा नियमों और मछली पकड़ने के अधिकार जैसे प्रमुख मसलों पर कोई हल नहीं निकल सका है.
बुधवार की बैठक के बाद पहली बार बोलते हुए जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन के प्रतिनिधि पूरी कोशिश करने को तैयार हैं और ज़रूरत पड़ी तो बातचीत के लिए पेरिस या बर्लिन भी जा सकते हैं.
उन्होंने कहा, लेकिन ईयू चाहता है कि ब्रिटेन उसकी क़ानूनी व्यवस्था में "बंधा" रहे, नहीं तो आयात पर शुल्क जैसे दंड का सामना करे, "जिसने चीज़ों को और भी मुश्किल बना दिया है."
उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के प्रस्तावों का मतलब होगा कि इस साल की शुरुआत में बाहर निकलने के बावजूद, ब्रिटेन 27 देशों के संगठन से जुड़ा रहने के लिए मजबूर हो जाए.
उन्होंने कहा, "फिलहाल, मुझे आप सभी को साफ़ तौर पर बताना होगा कि ये संधि अभी तक नहीं हुई है और हमारी कैबिनेट का ये बहुत मज़बूत दृष्टिकोण है".
उन्होंने साथ ही कहा कि "अभी कि स्थिति को देखते हुए" ज़रूरी है कि ब्रिटेन ईयू के साथ मुक्त व्यापार संधि ना करने के "ऑस्ट्रेलिया की तरह के विकल्प" के लिए तैयार रहे.
उन्होंने कहा, "बहुत प्रबल संभावना है कि हम ईयू के साथ कनाडा जैसे रिश्तों के बजाए ऑस्ट्रेलिया के तरह के रिश्तों जैसा समाधान निकालें."
ईयू ने ट्रेड बातचीत विफल होने की सूरत में आपात योजनाएं बनाई
इस बीच यूरोपीय यूनियन ने ब्रिटेन के साथ ब्रेग्ज़िट ट्रेड बातचीत विफल होने की सूरत में आपात योजनाएं बनाई हैं जिन्हें उसने जारी कर दिया है.
इन योजनाओं का उद्देश्य ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के बीच बुनियादी हवाई और सड़क संपर्क सुनिश्चित करना है. इसमें एक-दूसरे के जल-क्षेत्र में मछली पकड़ने की संभावनाओं को सुनिश्चित करना भी शामिल है.
इन योजनाओं के मुकम्मल होने से पहले ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और यूरोपीय यूनियन की प्रमुख उर्सुला वन डेर लेयन ने गतिरोध ख़त्म करने के लिए बातचीत की थी.
ब्रिटेन 31 दिसंबर 2020 से यूरोपीय यूनियन के साथ कारोबार के नियम बदल रहा है.
ब्रिटेन जनवरी 2020 में यूरोपीय यूनियन से अलग हो गया था. लेकिन 11 महीने के ट्रांज़िशन पीरियड की वजह से दोनों पक्षों को समझौते के लिए बातचीत करने का समय मिला.
बातचीत का ये सिलसिला जारी है, लेकिन डाउनिंग स्ट्रीट का कहना है कि बुधवार को दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बावजूद 'गहरी खाई बनी हुई है'.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब का कहना है कि रविवार के बाद बातचीत जारी रहने की संभावना बहुत कम है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)