ऑस्ट्रेलिया को छू गई अंटार्कटिक की हवा, हुई बर्फबारी: तस्वीरें

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण पूर्वी राज्यों के कुछ इलाक़ों में अंटार्कटिक हवा के कारण बर्फबारी हुई है.

यहां के न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया के कुछ इलाक़ों और तस्मानिया द्वीप के बर्फ की चादर से पटी सड़कें और मैदान देखने को मिल रहे हैं.

कई लोग इस दुर्लभ बर्फबारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं.

यहां तेज़ हवाओं के साथ बर्फ पड़ी है जिस कारण कई सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं, लेकिन स्थानीय निवासी इससे परेशान होने की बजाय खुश हैं.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सप्ताहांत के दौरान बर्फबारी जारी रहेगी और इस कारण कुछ इलाक़ों में एक मीटर तक बर्फ जमा हो सकती है.

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि राजधानी केनबैरा में तेज़ सर्द हवाएं चल सकती हैं और तापमान और कम हो सकता है.

सिडनी में मौजूद बीबीसी संवाददाता साइमन एट्किनसन कहते हैं, "दक्षिण पूर्वी राज्यों के कुछ इलाक़ों में हर साल बर्फ पड़ती है लेकिन इस बार निचले इलाक़ों में भी अच्छी बर्फबारी हो रही है जो अश्चर्यचकित करने वाली है."

सिडनी से बाहर जाने वाली सड़कें ऐसे लोगों से भरी हुई हैं जो बर्फ से भरे मैदान देखने के लिए निकले हैं.

जॉन लॉर्ड लंबी यात्रा कर बर्फबारी देखने के लिए न्यू साउथ वेल्स पहुंचे हैं. उनका कहना है कि जो लोग बर्फ देखने के लिए यात्रा कर नहीं सकते और अधिक पैसे खर्च नहीं कर सकते उनके लिए ये अच्छा मौक़ा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)