You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
म्यांमार में खदान के पास ज़मीन खिसकी, 100 से ज़्यादा की मौत
म्यांमार में एक खदान स्थल पर ज़मीन खिसकने से कम-से-कम 113 लोगों की मौत हो गई है जबकि अभी भी कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश के लिए अभियान चल रहा है.
अधिकारियों के अनुसार हादसा उत्तरी म्यांमार के कचिन प्रदेश के पेकान इलाक़े में स्थित जेड खदान में हुआ और अब तक 113 शव बरामद किए गए हैं.
बचाव टीम की मुताबिक़, भारी बारिश के बाद कीचड़ का एक बड़ा सैलाब लहर की तरह आया जिसके नीचे पत्थर इकट्ठा कर रहे लोग दब गए.
म्यांमार में दुनिया में सबसे अधिक जेड पत्थर या हरिताश्म यानी हरे रंग के कीमती रत्न पाए जाते हैं.
म्यांमार हर साल जेड पत्थरों का लगभग 30 अरब डॉलर का कारोबार करता है.
लेकिन यहाँ खदानों में बहुत हादसे होते रहते हैं. पिछले साल वहाँ खदानों में साल 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी.
कैसे हुआ हादसा?
बैंकॉक स्थित बीबीसी संवाददाता जोनाथन हेड कहते हैं कि इस दुर्घटना के वीडियो में दिखता है कि नीचे एक विशाल गड्ढे में पानी भरा था और ऊपर से ज़मीन खिसककर गड्ढे में गिर जाती है.
इसके बाद उस गड्ढे के किनारे टूट जाते हैं और पानी तेज़ गति से नीचे घाटी में बहने लगता है.
अभी ये साफ़ नहीं है कि हादसे से प्रभावित लोग कौन थे.
इन खदानों के पास अक्सर सैकड़ों लोग आया करते हैं जो खदानों से ट्रकों से निकले मलबों में जेड पत्थर पाने की आस में मलबों को खोजते रहते हैं.
इन मलबों की वजह से इस इलाक़े में बड़ी ढलान बन जाती है जिसे ज़मीन खिसकने का ख़तरा होता है क्योंकि वहाँ पेड़ नहीं हैं.
बीबीसी संवाददाता के अनुसार पिछले साल वहाँ कीमती पत्थरों की खुदाई के लिए नए नियम लागू किए थे मगर आलोचकों का कहना है कि इसका पालन करवाने के लिए सरकार के पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)