कोरोना के दौर में ऐसे मनाया गया विश्व युद्ध के ख़त्म होने का जश्न

द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी के सरेंडर करने की घटना को पूरे यूरोप में वीडे यानी 'विक्ट्री ऑफ़ यूरोप डे' के तौर पर मनाया जाता है. इस बार भी जश्न मनाया गया लेकिन तरीका बिल्कुल अलग था.