You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ब्रिटेनः सितंबर में संसद होगी निलंबित, महारानी की मिली मंज़ूरी
ब्रिटेन की महारानी ने संसद निलंबित करने की सरकार की सिफ़ारिश को मंज़ूरी दे दी है. सितंबर में संसद निलंबित कर दी जाएगी.
सरकार ने सितंबर में सांसदों के लौटने के कुछ दिन बाद और ब्रेग्ज़िट डेडलाइन के कुछ दिन पहले संसद निलंबित करने की सिफ़ारिश की थी.
बोरिस जॉनसन ने कहा कि संसद निलंबित होने के बाद 14 अक्तूबर को महारानी का भाषण होगा. जिसमें वो एक बहुत ही रोमांचक एजेंडे की रूपरेखा तैयार करेंगी.
टोरी सांसद डोमिनिक ग्रिव ने सरकार के इस क़दम को 'अपमानजनक' बताया. उन्होंने चेतावनी दी है कि इससे बोरिस जॉनसन की सरकार गिर सकती है.
लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि ये साफ़ झूठ है कि उन्होंने डील पूरी न होने की इच्छा से प्रेरित होकर ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि वो ब्रेग्ज़िट तक इंतज़ार नहीं कर सकते. वो देश को आगे ले जाने की अपनी योजना के लिए इंतज़ार नहीं करना चाहते.
इसके अलावा उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि संसद के पास ब्रेग्ज़िट मुद्दे पर बहस करने के लिए 'पर्याप्त समय' है.
बोरिस जॉनसन के कहा, "हमें नए क़ानून की ज़रूरत है. हम नए और महत्वपूर्ण बिल आगे लेकर आ रहे हैं इसीलिए हम महारानी का भाषण रखने जा रहे हैं"
संसद को निलंबित करने के विचार ने विवाद पैदा कर दिया है. आलोचकों का कहना है कि ये ब्रेग्ज़िट मामले में सांसदों को उनकी लोकतांत्रिक भागदारी निभाने से रोक देगा.
पूर्व प्रधानमंत्री जॉन मेजर समेत कई बड़े चेहरों ने इसके ख़िलाफ़ अदालत में जाने की धमकी दी है. एसएनपी पार्टी की प्रवक्ता जोआना चेरी पहले ही इस मामले को चुनौती देने के लिए स्कॉटिश अदालतों में अपना काम शुरू कर चुकी हैं.
महारानी की भूमिका
बीबीसी के शाही संवाददाता जॉनी डायमंड का कहना है कि ये उदाहरण महारानी के भाषण से पहले संसद को निलंबित करने के लिए था और अब रानी के लिए सरकार के अनुरोध को ठुकराना असंभव होगा.
वो कहते हैं कि ये सभा महारानी के ऊपर से काफ़ी बोझ कम कर देगी और कुछ लोगों के अनुसार इसे ग़ैर-राजनीतिक रूप से चित्रित किया गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो एक डील के साथ 31 अक्तूबर को यूरोप संघ छोड़ना चाहते हैं लेकिन ये 'करो या मरो' की स्थिति होगी.
स्कॉटलैंड की मंत्री निकोला स्टर्जन ने कहा कि सांसदों को अगले सप्ताह इस योजना को रोकने के लिए एक साथ आना होगा या "आज का दिन ब्रिटेन के लोकतंत्र के लिए इतिहास में एक काला दिवस के रूप में याद किया जाएगा"
बोरिस जॉनसन ने सांसदों से अपील की कि वो 31 अक्तूबर तक संसद में "एकता और संकल्प" दिखाएं, ताकि सरकार को ब्रेग्ज़िट के लिए यूरोपीय संघ के साथ एक नया डील करने का मौक़ा मिल सके.
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)