You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टेक्सस और ओहायो गोलीबारी के बाद ट्रंप ने ये कहा
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमरीका में गोलीबारी की दो घटनाओं में 29 लोगों की मौत के बाद कहा है कि अमरीका में नफ़रत के लिए कोई जगह नहीं है.
अमरीका में टेक्सस प्रांत के अल-पासो शहर में वॉल्मार्ट के एक सुपरस्टोर में हुई गोलीबारी में 20 लोग मारे गए जबकि ओहायो प्रांत के डेटन शहर में हुई गोलीबारी में नौ लोग मारे गए.
गोलीबारी की इन दोनों घटनाओं के बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसी गोलीबारियों को रोकने के लिए शायद और ज़्यादा क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है.
उन्होंने कहा, "हमारे देश में नफ़रत के लिए कोई जगह नहीं है और हम इस बारे में देखेंगे. ये बरसों से चल रहा है और हमें इसे रोकना ही होगा. "
ट्रंप ने दोनों ही घटनाओं को मानसिक समस्याओं से जोड़ा और कहा, "अगर आप दोनों मामलों को देखें, तो ये एक मानसिक बीमारी है. ये ऐसे लोग हैं जो गंभीर रूप से मानसिक बीमार हैं. "
हालाँकि आलोचकों की दलील है कि इन दोनों नरसंहारों की असल जड़ आप्रवासियों को लेकर राष्ट्रपति की भाषा और बंदूकों को लेकर उनका विरोधी रवैया है.
घरेलू आतंकवाद
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि टेक्सस में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी की घटना की जाँच इसे घरेलू आतंकवाद मानकर की जा रही है.
अमरीका-मेक्सिको सीमा पर स्थित शहर अल-पासो में हुई गोलीबारी की इस घटना में 20 लोग मारे गए थे. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को घटनास्थल से गिरफ़्तार किया जो 21 साल का एक गोरा युवक है.
टेक्सस के एक अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम इसे एक घरेलू आतंकवादी घटना मान रहे हैं...इसका मक़सद एक बड़ी आबादी को डराना था. "
संदिग्ध हमलावर का नाम पैट्रिक क्रूसियस बताया गया है जो अल-पासो से लगभग 1000 किलोमीटर दूर डलास के एक इलाक़े का निवासी है. अभी ये पता नहीं है कि वो अल-पासो कब गया.
अमरीका के आधुनिक इतिहास में ये गोलीबारी की आठवीं सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है.
माना जा रहा है कि इस युवक ने इंटरनेट पर एक दस्तावेज़ पोस्ट किया था जिसमें उसने इस हमले को टेक्सस में "हिस्पैनिक समुदाय के लोगों के हमले का जवाब" बताया.
पुलिस का कहना है कि उसपर हत्या का आरोप लगाया गया है जिसके लिए उसे मौत की सज़ा हो सकती है.
टेक्सस गोलीबारी के 13 घंटे बाद ओहायो में भी गोलीबारी की एक घटना हुई जिसमें नौ लोग मारे गए जिनमें बंदूकधारी की बहन भी शामिल थी. पुलिस ने हमलावर को मार गिराया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)