You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इसराइल में 'दुनिया की सबसे पुरानी शराब की भट्टी' मिली
शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्हें इसराइल में हैफ़ा के नज़दीक प्रागैतिहासिक काल की एक गुफा से दुनिया की सबसे पुरानी शराब की भट्टी मिली है. साथ ही 13,000 साल पुरानी बीयर के अंश मिले हैं.
यह खोज तब हुई है जब एक कब्रिस्तान का अध्ययन चल रहा था. ऐसा अनुमान है कि यह कब्रिस्तान घुमंतू शिकारियों का है.
ऐसा माना जाता है कि बीयर बनाने की प्रक्रिया 5,000 साल पुरानी है, लेकिन नई खोज से बीयर का इतिहास बदल सकता है.
इस खोज से यह भी संकेत मिलता है कि बीयर केवल ब्रेड बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं की जाती थी जैसा कि पहले अनुमान लगाया गया था.
शोधकर्ताओं का कहना है कि वह यह नहीं कह सकते हैं कि किस चीज़ को बनाना पहले शुरू किया गया. अक्टूबर के जर्नल ऑफ़ आरक्योलॉजिकल साइंस की रिपोर्ट बताती है कि मृत आदमी के अनुष्ठान समारोह में सम्मान देने के लिए बीयर बनाई जाती थी.
शोध टीम का नेतृत्व करने वाली स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर ली लियू ने स्टैनफ़ोर्ड न्यूज़ से कहा, "यह दुनिया में मानव निर्मित शराब का सबसे पुराना रिकॉर्ड है."
24 इंच गहरे गड्ढे में रखी जाती थी
लियू कहती हैं कि वह इस चीज़ की खोज कर रहे थे कि उस समय लोग क्या खाते थे और किस तरह के पेड़-पौधे होते थे और इस शोध के दौरान उन्होंने गेहूं और जौ से बनने वाली शराब के अंश पाए.
यह अंश पत्थरों के गड्ढों में मिले हैं जो 24 इंच गहरे हैं और यह गड्ढे गुफा के धरातल पर घुमावदार बने हुए हैं. इनका इस्तेमाल सामान रखने और फली, जई के अलावा विभिन्न प्रकार के पौधों को पकाने के लिए होता था.
यह प्राचीन शराब कुछ-कुछ खिचड़ी या दलिए की तरह थी. लेकिन जिस तरह की बीयर आज हम देखते हैं यह उस तरह की नहीं थी.
बीयर के जिस तरह के अंश उन्हें मिले हैं उसकी तुलना के लिए शोधकर्ताओं की टीम ने वैसी बीयर भी बनाने का प्रयास किया.
विभिन्न अनाजों को मिलाकर बीयर बनाने की प्रकिया शुरू की गई तो वह आधुनिक बीयर से लगभग नीरस थी.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)