चीन में कार ने 9 लोगों को कुचला

चीन में अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी हुनान प्रांत के हेंगयांग शहर के व्यस्त चौराहे पर एक व्यक्ति ने अपनी कार से कई लोगों को कुचल दिया है. घटना में कम से कम 9 लोग मारे गए हैं और 43 अन्य घायल हुए हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, स्थानीय समयानुसार शाम 7.40 बजे बिनजियांग चौक पर लाल रंग की एसयूवी कार से कई लोगों को टक्कर मारी गई. कुछ ख़बरों में कहा गया है कि लोगों को चाक़ू भी मारे गए हैं.

अधिकारियों का कहना है कि कार चला रहे व्यक्ति की पृष्ठभूमि आपराधिक रही है और उसे पकड़ लिया गया है. अधिकारियों ने अभी ये नहीं बताया है कि घटना चरमपंथ से संबंधित है या नहीं.

घटना के वीडियो फ़ुटेज में नज़र आ रहा है कि कार के हमलावर होने की वजह से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई.

पुलिस के मुताबिक़ हमलावर का नाम यांग ज़नयुन है, जिसकी उम्र 54 वर्ष है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)