You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
खरबपति अमेज़ॉन की नज़र अब हिंदी बाज़ार पर
ऑनलाइन शॉपिंग की बड़ी कंपनी अमेज़ॉन ने अब अपनी वेबसाइट का हिंदी वर्ज़न बाज़ार में उतारा है.
अमेज़ॉन की हिंदी वेबसाइट का यह वर्जन मोबाइल और स्मार्टफ़ोन ऐप के लिए बनाया गया है.
इसके ज़रिए अमेज़ॉन भारतीय ग्राहकों के और ज़्यादा करीब पहुंचना चाहती है.
केपीएमजी-गूगल की एक स्टडी ने बताया है कि साल 2021 तक हिंदी भाषी इंटरनेट यूज़र की संख्या अंग्रेजी भाषी लोगों से ज़्यादा हो जाएगी.
फ़्लिपकार्ट को चुनौती
अमेज़ॉन के इस कदम को फ़्लिपकार्ट के लिए एक चुनौती के तौर पर माना जा रहा है. फ़्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी है जिसका स्वामित्व वॉलमार्ट के पास है.
भारत में ई-कॉमर्स का बाज़ार लगभग 3300 करोड़ डॉलर का है.
अमेज़ॉन इंडिया में कैटेगरी मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने समाचार वेबसाइट रायटर्स से कहा है, ''अमेज़ॉन की हिंदी वेबसाइट बनाना एक बेहद अहम कदम है जिससे हम 10 करोड़ और ग्राहकों तक अपनी पहुंच बना पाएंगे.''
भारत में बहुत से ग्राहक छोटे शहरों और गांवों से ताल्लुक रखते हैं जिनके लिए अंग्रेज़ी एक मुश्किल माध्यम है.
माना जा रहा है कि अमेज़ॉन ने यह कदम तब उठाया जब उसे भारत में वॉलमार्ट की तरफ़ से लगातार चुनौती मिल रही थी.
हाल ही में वॉलमार्ट ने ई-कॉमर्स की दुनिया का सबसे बड़ा अधिग्रहण करते हुए 1600 करोड़ डॉलर में फ़्लिपकार्ट को खरीदा था.
स्नैपडील ने भी बनाई थी स्थानीय भाषाओं में वेबसाइट
मंगलवार को ही अमेज़ॉन अमरीका की दूसरी कंपनी बनी है जिसकी मार्केट वैल्यू 1 खरब डॉलर से ज़्यादा है.
अमेज़ॉन से पहले अगस्त महीने में एप्पल ने यह मुकाम हासिल किया था.
जहां तक स्थानीय भाषाओं में वेबसाइट होने की बात है तो स्नैपडील ने भी साल 2015 में इस ओर कदम बढ़ाए थे.
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्नैपडील ने अपने इस कदम को वापस खींच लिया क्योंकि उन्होंने दूसरी भाषाओं में उन्हें बहुत अच्छे नतीजे देखने को नहीं मिले थे.
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अगर अमेज़ॉन की हिंदी वेबसाइट सफल होती है तो वह इसे अन्य भारतीय भाषाओं में भी लाएंगे जिसमें बंगाली और तमिल भाषाएं अहम हैं.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)