You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लेनिन की पाँच ख़ास प्रतिमाएँ देखी हैं आपने?
त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा पांच मार्च, 2018 को जीसीबी मशीन से गिरा दी गई. प्रतिमा गिराए जाने के दौरान बीजेपी समर्थकों की भीड़ भी नज़र आई.
ये प्रतिमा त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के 48 घंटों बाद गिराई गई है. ऐसा नहीं है कि लेनिन की प्रतिमा पहली बार गिराई गई है.
साल 2013 में यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ में प्रदर्शनकारियों ने व्लादमिर ई लेनिन की प्रतिमा तोड़ दी थी.
साल 1917 की सोवियत क्रांति के नायक रहे लेनिन की कई दूसरी जगहों पर भी प्रतिमाएं हैं.
आइए आपको बताते हैं लेनिन की ऐसी ही पांच खास प्रतिमाओं के बारे में.
सिएटल, अमरीका
सिएटल के उपनगर फ्रीमोंट में स्थापित लेनिन की प्रतिमा 1990 के दशक की शुरुआत में लगाई गई थी.
अंग्रेजी के टीचर लुई कारपेंटर ने इस प्रतिमा को स्लोवाकिया से यहां लाने के लिए अपना घर तक गिरवी रख दिया था.
यह कई फास्ट फूड दुकानों के बाहर स्थापित है और विशेष अवसरों पर इसकी साज-सज्जा की जाती है.
अंटार्कटिका
सोवियत वैज्ञानिकों ने अमरीका के दक्षिणी ध्रुव पर एमंडसन-स्कॉट स्टेशन के निर्माण के जबाव में दिसंबर 1958 में अंटार्कटिका के सबसे दूरस्थ क्षेत्र में पोल ऑफ़ इनएक्सेसिबिलिटी में एक शोध केन्द्र की स्थापना की.
दो सप्ताह बाद वहां से जाने से पहले उन्होंने इस केन्द्र की छत पर प्लास्टिक से बने लेनिन की प्रतिमा को स्थापित किया.
आज इस केन्द्र में केवल लेनिन की प्रतिमा ही दिखाई देती है. बाक़ी हिस्सा बर्फ में दब चुका है.
इज़्लिंग्टन, लंदन
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाज़ी जर्मनी के ख़िलाफ़ ब्रिटेन और सोवियत संघ की दोस्ती के उपलक्ष्य में लेनिन की प्रतिमा को लंदन के फिंसबरी काउंसिल में स्थापित किया गया था.
इसे रूसी मूल के वास्तुकार बर्थोल्ड लुबेत्किन ने बनाया था. कुछ दिन तक इसे होल्फोर्ड चौक में भी स्थापित किया गया था.
लेनिन अपने लंदन प्रवास के दौरान होल्फोर्ड चौक के क़रीब ही रहा करते थे. इस प्रतिमा के साथ अक्सर तोड़फोड़ होती थी इसलिए इसे वहां से हटा दिया गया. अब यह प्रतिमा इस्लिंग्टन संग्रहालय में देखी जा सकती है.
तारहनकुट, यूक्रेन
यह जगह कीव से ज़्यादा दूर नहीं है लेकिन यहां तक पहुंचना सोवियत विरोधी प्रदर्शनकारियों के लिए आसान नहीं है.
लेनिन की ये प्रतिमा क्रीमिया के तारहनकुट में पानी के भीतर बने संग्रहालय में है. इस संग्रहालय में कई पूर्व सोवियत नेताओं से जुड़े स्मारक, मूर्तियां और बुत हैं.
कावरियागो, इटली
इटली का कावरियागो पश्चिमी यूरोप के उन चंद शहरों में शामिल है, जहां लेनिन की प्रतिमा को स्थापित किया गया है.
बोलोंगा के क़रीब स्थित इस शहर की नगर परिषद की वेबसाइट के मुताबिक़ साल 1918 में सोशलिस्ट पार्टी में उदारवादियों और रुढ़िवादियों के बीच तगड़ी बहस छिड़ी हुई थी.
आख़िरकार रुढ़िवादियों की जीत हुई और 1920 में लेनिन को शहर के पहले मानद नागरिक का दर्जा दिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)