You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमरीका में गन कंट्रोल को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में छात्र
फ़्लोरिडा के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद अमरीका में गन कंट्रोल कानून को लेकर बहस फिर से शुरू हो चुकी है.
इस घटना में बचे छात्र इस बहस को निर्णायक मोड़ तक ले जाना चाहते हैं. छात्रों ने गन कंट्रोल पर राजनीतिक कार्रवाई के लिए राजधानी वॉशिंगटन में राष्ट्रीय मार्च निकालने की घोषणा की है.
बुधवार को फ़्लोरिडा के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना में 17 छात्रों की जान गई थी. स्कूल के ही एक पूर्व छात्र निकोलस क्रूज़ को इस हमले के अभियुक्त के रूप में गिरफ़्तार किया गया है.
छात्रों की योजना 24 मार्च को राजधानी वॉशिंगटन में मार्च निकालने की है.
वहीं, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हमले के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में कहा है कि गन कंट्रोल कानून न पास करने के लिए डेमोक्रेट्स ज़िम्मेदार हैं
क्या है छात्रों का रुख़
प्रदर्शनकारी छात्रों ने अमरीकी मीडिया से कहा है कि वे बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना को बंदूक के लिए होने वाली राष्ट्रीय बहस में तब्दील करने के लिए दृढ़-संकल्प हैं.
गोलीबारी में बचे एक छात्र डेविड हॉग ने एक टीवी इंटरव्यू में सीधा राष्ट्रपति को निशाने पर लिया.
उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप, प्रतिनिधि सभा आपके नियंत्रण में है, आप सीनेट को नियंत्रिण करते हो और आपका शासन पर नियंत्रण है. आप मानसिक स्वास्थ्य संबंधित देखभाल या बंदूकों पर नियंत्रण पर न तो एक भी बिल लाते हैं और न पास करते हैं. यह दयनीय है."
हॉग ने कहा, "हमने सरकार का कामकाज ठप होते देखा है, हमने कर सुधार देखा है लेकिन बच्चों के जीवन को बचाते नहीं देखा. क्या आप मज़ाक कर रहे हैं? आप सोचते हैं कि यह अतीत के बारे में सोचने का समय है और भविष्य में हज़ारों बच्चों को मौत से बचाने का नहीं? मुझे आपसे चिढ़ है."
ऐसा कोई पहली दफ़ा नहीं है कि बंदूकों को रखने के लिए किसी कानून पर बहस हो रही है. फ़्लोरिडा की घटना के बाद छात्रों ने कल भी प्रदर्शन किया था और अमरीकी सांसदों और राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ नारे लगाए थे.
छात्रों के मारे जाने के ग़म को डेविड हॉग कुछ यूं बयां करते हैं.
वह कहते हैं, "बहुत से लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है. हमारे समुदाय और हमारे राष्ट्र ने अपने दिल पर कई गोलियां खाई हैं और अब खड़े होने का समय है. इसलिए मैं वापस स्कूल जाने को लेकर सुरक्षित महसूस नहीं करता हूं जब तक कि उचित मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और बंदूक नियंत्रण कानून पास नहीं हो जाता. क्योंकि इस समय यह अस्वीकार्य है."
एक छात्रा एमा गोंज़ालेज़ ने राष्ट्रपति ट्रंप और नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन (एनआरए) के संबंधों को लेकर भी आलोचना की थी. उन्होंने पूछा था कि एनआरए से ट्रंप ने कितने पैसे लिए हैं.
सेंटर फ़ॉर रेस्पॉन्सिव पॉलिटिक्स के अनुसार, एनआरए ने 2016 के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान ट्रंप के समर्थन में 1.14 करोड़ डॉलर ख़र्च किए थे.