अमरीका ने क्यूबा के लिए नए यात्रा प्रतिबंध लगाए

अमरीका ने अपने नागरिकों पर क्यूबा को लेकर नए प्रतिबंध लगाए हैं.

अब अमरीकी नागरिक क्यूबा की सरकारी कंपनियों या संस्थानों के साथ व्यापार नहीं कर सकेंगे. इसमें सरकार संचालित होटल और दुकानें भी शामिल हैं.

अब अमरीकी नागरिक सिर्फ़ व्यवस्थित पर्यटक समूहों में ही क्यूबा जा सकेंगे.

ये नए क़दम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की क्यूबा के साथ संबंधों को बढ़ावा देने की नीति को वापस लेने के लिए उठाए गए हैं.

जून में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि वो क्यूबा को लेकर ओबामा प्रशासन की नीतियों को समाप्त कर देंगे.

अधिकारियों का कहना है कि नए प्रतिबंधों का हवाना में अमरीकी दूतावास अधिकारियों पर हुए कथित 'सैनिक हमलों' से कोई संबंध नहीं है.

बीबीसी के मध्य अमरीका संवाददाता विल ग्रांट का कहना है कि अमरीका और क्यूबा के रिश्ते जॉर्ज बुश के कार्यकाल के बाद से अपने सबसे ख़राब दौर में पहुंच गए हैं.

अमरीकी प्रशासन की ओर से ज़ारी नए नियम गुरुवार से प्रभावी हो जाएंगे.

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन प्रतिबंधों का उद्देश्य "अमरीकियों को क्यूबा जाने के लिए अधिकारिक यात्राएं करने के लिए प्रोत्साहित करना और क्यूबा के निजी क्षेत्र और छोटे उद्योगों की मदद करना है."

नए नियमों के तहत अमरीकी नागरिक क्यूबा की 180 सरकारी और सैन्य स्वामित्व वाली कंपनियों के साथ व्यापार नहीं कर सकेंगे.

इनमें कई बड़े होटल, बूटीक, ट्रेवल एजेंसिया और दो बड़ी रम डिस्टीलरी शामिल हैं.

अब क्यूबा घूमने आए अमरीकी नागरिक क्यूबा के परिवारों के साथ नहीं रुक सकेंगे.

ऐसा सिर्फ़ किसी अमरीकी न्यायक्षेत्र में आने वाले संस्थान की ओर से आयोजित टूर के अंतर्गत संस्थान के सदस्य के साथ ही किया जा सकेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)