You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
न्यूयॉर्क: ट्रक हमलावर ने ली 8 लोगों की जान
अमरीका में न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में एक ड्राइवर ने अपना ट्रक फ़ुटपाथ और साइकिल लेन पर चढ़ाते हुए आठ लोगों की जान ली और 11 को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुलिस का कहना है वो इसे चरमपंथी हमले के रूप में देख रही है. संदिग्ध को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.
ट्रक ड्राइवर जानबूझकर साइकिल सवार लोगों को टक्कर मारने लगा. इस ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने जल्दी ही काबू में कर लिया.
अमरीकी मीडिया के अनुसार 29 साल के इस ड्राइवर का नाम सेफ़ुलो साइपोव है. उसे प्रवासी बताया जा रहा है जो 2010 में अमरीका आया था.
न्यूयॉर्क के मेयर बिल दे ब्लाज़ियो ने कहा कि कम से कम आठ लोग मारे गए हैं और दर्जनों लोग ज़ख़्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने साइकिल सवारों को ट्रक से टक्कर मारी. ब्लाज़ियो ने इस हमले को कायरतापूर्ण आतंकी कार्रवाई बताया है.
उन्होंने कहा, ''यह एक कायरतापूर्ण आतंकी कार्रवाई है जिसमें बेगुनाहों को निशाना बनाया गया. यह उन लोगों पर हमला है जो अपना काम कर रहे थे और जिन्हें नहीं पता था कि ऐसा कुछ होने जा रहा है.
हम जानते हैं कि इस तरह के हमलों का इरादा हमारे धैर्य को तोड़ना होता है पर हमें पता है कि न्यूयॉर्क के लोग काफ़ी मजबूत हैं और वे अपने सब्र को बनाए रखेंगे.''
एक और चश्मदीद ने एबीसी चैनल 7 से कहा कि एक सफ़ेद ट्रक मोटरसाइकिल चलने वाली सड़क पर चल रहा था और उसने कई लोगों को टक्कर मारा.
मौक़े पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया, ''मैंने अपने पीछे से आते हुए एक शोर सुना. एक तेज़ आवाज़. एक महिला की तीखी चीख़ की आवाज़. यह कुछ अलग तरह की चीख़ है. फिर मैं पीछे की तरफ़ बढ़ा कि हुआ क्या है. मैं उस महिला की तरफ़ गया. मैंने देखा कि एक सफ़ेद पिक-अप ट्रक मोटरसाइकिल वाली लेन पर है. मैं सोच क्या रहा हूं? कुछ बुरा हुआ है...एक आतंकी कार्रवाई...मेरे बगल में और मैं महिला के पास गया. मैंने देखा कि एक सज्जन मोटरसाइकिल चलने वाली सड़क पर लेटे हैं. उस आदमी के ऊपर से वो पिक-अप ट्रक गुजरा था. मैंने देखा कि चारों तरफ़ हो क्या रहा है. वहां दो पुलिस वालों को देखा और गोलीबारी भी सुनी.''
ट्रक ने स्कूल बस को भी टक्कर मारी. इसमें दो वयस्क और दो बच्चे ज़ख़्मी हुए हैं.
ड्राइवर के पास से दो पिस्तौल मिली हैं.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि यह हमला एक बीमार और ख़तरनाक व्यक्ति ने किया है.