अफ़ग़ानिस्तान में दो मस्जिदों पर आत्मघाती हमले, 60 की मौत

अफ़ग़ानिस्तान में दो मस्जिदों पर आत्मघाती हमले हुए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इनमें कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है.

पहली घटना में राजधानी काबुल में एक शिया मस्जिद में हमलावर घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी और इसके बाद ख़ुद को विस्फ़ोटकों से उड़ा लिया.

इस घटना में 40 लोग मारे गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

दूसरी घटना में एक आत्मघाती हमलावर ने ग़ोर प्रांत की एक मस्जिद में घुसकर ख़ुद को उड़ा लिया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई.

एक चश्मदीद ने बीबीसी को बताया कि इमाम ज़ामन मस्जिद युद्ध मैदान की तरह दिख रही है. शुक्रवार को मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ पढ़ने लोग बड़ी संख्या में जुटे थे.

कथित इस्लामिक स्टेट पूरे अफ़ग़ानिस्तान में शिया मस्जिदों पर हमला कर रहा है. अगस्त महीने में भी एक मस्जिद पर हमला हुआ था, जिसमें 20 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि जांचकर्ता हमले की प्रकृति की जांच कर रहे हैं. इससे पहले काबुल में आत्मघाती ट्रक बॉम्बर को गिरफ़्तार किया गया था. कहा जा रहा है कि इस गिरफ़्तारी से एक बड़े हमले को टालने में मदद मिली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)