You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेमी करना चाहता था सुसाइड, हिम्मत बढ़ाकर मुश्किल में फँसी गर्लफ्रेंड
फ़िल्मों में इश्क़ का सातवां मुक़ाम मौत को बताया गया है. लेकिन अमरीका में एक प्रेमिका प्रेमी के लिए ये सातवां मुक़ाम कुछ ज़्यादा जल्दी ले आई.
अमरीका के मैसाचुसेट्स प्रांत में एक जज ने अब इस प्रेमिका को ग़ैर इरादतन हत्या का दोषी क़रार दिया है.
20 साल की मिशेल कार्टर का जुवेनाइल कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. मिशेल पर तीन साल पहले अपने बॉयफ्रेंड कोनरेड रॉय की आत्महत्या के मामले में अनैच्छिक हत्या का आरोप है.
अभियोजन पक्ष का आरोप है कि मिशेल ने सहानुभूति बटोरने के लिए कोनरेड को आत्महत्या का रास्ता पूरे दबाव के साथ दिखाया था.
रॉय ने 3 जुलाई 2014 को आत्महत्या कर ली थी. फ़ैसले के बाद कार्टर अदालत में रोने लगीं. उन्हें बीस साल तक की सज़ा हो सकती है.
मिशेल ने क्या भेजे थे एसएमएस?
ब्रिस्टल काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, मिशेल ने कोनरेड को कई मैसेज भेजे. ये एसएमएस कुछ ऐसे हैंः
12 जुलाई 2014:
- कोनरेड, तुम्हें ये करने की ज़रूरत है. तुम इसके लिए एकदम तैयार हो. तुम्हें बस ये करना होगा कि तुम्हें बस जनरेटर ऑन करना होगा और तुम आज़ाद और खुश होगे.
- आखिरकार अब तुम जन्नत में खुश होने जा रहे हो. अब और कोई दर्द नहीं. तुम्हारा डरना नॉर्मल है. तुम बस मरने वाले ही हो.
इस बीच कोनरेड ने मिशेल की बातों पर संदेह जताया लेकिन वो दवाब बनाती रहीं.
- मुझे लगता है कि तुम ये करना चाहते हो. ये एकदम सही वक्त है, तुम सुसाइड के लिए तैयार हो बेबी.
- अब सुसाइड को और मत टालो. मत करो इंतजार.
अगली सुबह कोनरेड अपनी कार में मृत मिले. ये कार मैसाच्यूसेट्स के फ़ेयरहेव्नस में पार्किंग में खड़ी थी, जहां कार्बन मोनोक्साइड की वजह से कोनरेड की मौत हो गई.
एक मैसेज में कोनरेड के कार से निकलने पर मिशेल लौटने का दबाव बनाती नज़र आती हैं.
'मुझे लगा बेटा डिप्रेशन में है'
कोनरेड रॉय की मां ने मंगलवार को कोर्ट में बताया, ''मुझे लगा कि बस मेरा बेटा थोड़ा डिप्रेशन में है. मुझे कोनरेड के सुसाइड करने की जरा भी आशंका नहीं थी.''
इस घटना के बाद कार्टर ने कोनरेड की मां को मैसेज भेजा- मैं उससे प्यार करती थी. मैं जानती हूं कि मेरी उम्र अभी कम है लेकिन मैं अपनी ज़िंदगी सिर्फ उसके साथ देखी थी.
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेरीक्लेयर फ्लिन ने आरोप लगाया कि कार्टर ने कोनरेड को प्यादे की तरह इस्तेमाल किया, ताकि वो एक 'दुखी प्रेमिका' के तौर पर लोगों का ध्यान खींच सके.
कोनरेड के वकीलों ने अपील की है कि बोलने की आज़ादी के अधिकार के आधार पर इस केस को खारिज करना चाहिए.
लेकिन केस की सुनवाई कर रहे जज ने आदेश दिया कि अमरीकी संविधान के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने वालों को बचाव नहीं हो सकता.
सुसाइड करने के ऑनलाइन तरीके खोजता था कोनरेड
कार्टर के वकीलों ने ये दलील दी कि कोनरेड परिवारिक कलेशों और डिप्रेशन से छुटकारा पाने के लिए ख़ुद अपनी जान लेना चाहता था, जिसे न करने को लेकर कई बार कार्टर ने उसे समझाया.
कुछ ऐसे भी दस्तावेज हैं, जो इस बात को बताते हैं कि कोनरेड ने कई बार खुद की जान लेने की कोशिश की थी. वो ऑनलाइन सुसाइड करने के तरीकों के बारे में भी सर्च किया करता था.
कोनरेड को मिशेल के भेजे कुछ और मैसेज सुनवाई के दौरान पेश किए गए. ये कुछ यूं थे,
- तुमने मुझे बताया कि तुम्हारी मां ने कंप्यूटर में सुसाइड से जुड़ी चीजें देखीं और कुछ नहीं कहा. मुझे लगता है कि उन्हें मालूम है कि ये तुम्हारे दिमाग में है और वो भी इसके लिए तैयार हो रही हैं.
- कोनरेड तुम्हारी मां हमेशा तुम्हें अपने दिल में रखेंगी.
- जवाब में कोनरेड का मैसेज आता है- Awww. शुक्रिया मिशेल.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)